बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2025 का प्रश्नपत्र उत्तर पुस्तिका OMR Sheet जारी- वार्षिक माध्यमिक (सैद्धान्तिक) परीक्षा, 2025 के प्रत्येक परीक्षा केन्द्र के उपयोग हेतु सभी सामग्रियों की आपूर्ति के संबंध में सभी केन्द्राधीक्षक, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (मा०) एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी के लिए आवश्यक सूचना
वार्षिक माध्यमिक (सैद्धान्तिक) परीक्षा
एतद् द्वारा वार्षिक माध्यमिक (सैद्धान्तिक) परीक्षा, 2025 के सभी केन्द्राधीक्षक, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (मा०शि०) तथा सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को सूचित किया जाता है कि वार्षिक माध्यमिक (सैद्धान्तिक) परीक्षा, 2025 कार्यक्रमानुसार दिनांक 17.02.2025 से 25.02.2025 तक दोनों पालियों में आयोजित होगी।
वार्षिक माध्यमिक (सैद्धान्तिक) परीक्षा के प्रश्न पत्र
इस परीक्षा के संचालन हेतु सामग्री यथा विभिन्न आकार एवं रंग का लिफाफा (चस्पे स्टिकर सहित), कॉरूगेटेड बॉक्स (चस्पे स्टिकर सहित), सिक्यूरिटी पॉली बैग, प्रपत्र क, ख, ग एवं केन्द्राधीक्षक के नियुक्ति पत्र, सहमति पत्र, परीक्षा संचालन निर्देशिका, विधि-व्यवस्था संबंधित पत्र, अन्य प्रशासनिक पत्र, रौलशीट, ओ०एम०आर० उत्तर पत्रक एवं उत्तरपुस्तिका के डिस्पैच मेमो का बुकलेट, वीक्षक का घोषणा पत्र, परीक्षा संचालन अधिनियम 1981 की प्रति, परीक्षा कार्यक्रम की प्रति, विषय न्यूमेरिक कोड, गश्ती जोनल पंजी, कदाचार संबंधी प्रपत्र, विभिन्न प्रकार के प्रपत्र
(R1, R2, A1, A2, S1 to S10) एवं अन्य प्रपत्रादि केन्द्रवार कॉरूगेटेड बॉक्स में व्यवस्थित पैकिंग कर परीक्षा केन्द्र के केन्द्राधीक्षक / उनके द्वारा प्राधिकृत दूत को वितरण हेतु जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय में आपूर्ति की जा चुकी है। साथ व्ही समिति कार्यालय पत्रांक केन्द्रीय (मा०) -683/24-के0- 683/24-के0-235, दिनांक 05.02.2025 द्वारा सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को इसका अविलंब वितरण, जाँच तथा सुरक्षित संधारण हेतु स्पष्ट निदेश निर्गत है।
बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा व्यवस्था
प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर दोनों पालियों में सम्मिलित होने वाले सभी परीक्षार्थियों के उपयोग हेतु उनके नाम, फोटो, रौल कोड, रौल नंबर, परीक्षा केन्द्र आदि विवरणी सहित सभी विषयों के डाटायुक्त (Variable) सामग्री यथा-ओ०एम०आर० उत्तर पत्रक, उत्तरपुस्तिका, उपस्थिति पत्रक (A & B) एवं अनुपस्थिति पत्रक समिति के चयनित एजेंसी द्वारा 20 (बीस) दिन पूर्व से ही सभी जिलों में निर्धारित प्रत्येक परीक्षा केन्द्रों को सीधे व्यवस्थित पैकिंग में आपूर्ति की जा रही है। यह भी स्पष्ट किया जाता है कि कुछेक परीक्षा केन्द्रों पर यह सामग्री आपूर्ति नहीं की गई है, ये सामग्रियों अतिशीघ्र उन केन्द्रों पर आपूर्ति कर दी जायेगी। इन सामग्रियों को प्राप्त करने तथा इनके सुरक्षित रख-रखाव हेतु जिला शिक्षा पदाधिकारी/ परीक्षा केन्द्र के केन्द्राधीक्षक के स्तर पर आवश्यक कार्रवाई हेतु समिति का पत्रांक केन्द्रीय (मा०)-683/24-के0-130, दिनांक 21.01.2025 के माध्यम से स्पष्ट निदेश निर्गत है।
यह विशेष रूप से उल्लेखनीय है कि
किसी परीक्षार्थी की विवरणी सहित आपूरित डाटायुक्त (Variable) सामग्री में मुद्रण दोष अथवा त्रुटि / विसंगति पाये जाने के कारण उत्पन्न आकस्मिकता की स्थिति में उपयोग हेतु प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर सम्मिलित होने वाले कुल परीक्षार्थियों का 04 प्रतिशत एवं 0.5 प्रतिशत डाटारहित (Non Variable) सामग्री यथा-ओ०एम०आर० उत्तर पत्रक, उत्तरपुस्तिका, उपस्थित्ति पत्रक (A & B) एवं अनुपस्थिति पत्रक प्रत्येक परीक्षा केन्द्र के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में आपूर्ति की जा चुकी है। इस परिदृश्य में यह आवश्यक है कि परीक्षा प्रारंभ होने से पूर्व ही प्रत्येक परीक्षा केन्द्र के केन्द्राधीक्षक अपने केन्द्र के लिए 04 प्रतिशत डाटारहित (Non Variable) सामग्री अपने जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से अनिवार्य रूप से प्राप्त कर लेंगे।
इसके अतिरिक्त आवश्यकता पड़ने पर उनके अधियाचना पर रिजर्व स्टॉक के रूप में संधारित 0.5 प्रतिशत डाटारहित (Non Variable) सामग्री जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा उपलब्ध कराया जायेगा। यहाँ यह स्पष्ट किया जाता है कि डाटारहित सामग्रियों का उपयोग आकस्मिकता की स्थिति में ही किया जायेगा। यदि डाटायुक्त सामग्री उपलब्ध है, तो किसी भी परिस्थिति में इनका उपयोग नहीं किया जा सकेगा। इस निदेश का दृढतापूर्वक अनुपालन किया जाना अपेक्षित है।
सभी केन्द्राधीक्षक को निदेशित किया जाता है कि
अपने विधिवत् प्राधिकृत विशेष दूत के माध्यम से कंडिका-2 एवं 4 में वर्णित सामग्रियों को जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय से दिनांक 09.02.2025 तक अनिवार्य रूप से प्राप्त कर लेंगे। साथ ही कंडिका-3 में वर्णित सामग्री जिन परीक्षा केन्द्रों को अभी तक प्राप्त नहीं है, उन परीक्षा केन्द्रों को चयनित एजेंसी द्वारा अविलंब प्राप्त करा दिया जायेगा।
इन सभी सामग्रियों को प्राप्त कर सभी केन्द्राधीक्षक अपने केन्द्र पर सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों के अनुसार रौल शीट के आधार पर जाँच कर यह आश्वस्त हो लेंगे कि उनके परीक्षा केन्द्र की सभी सामग्री सही-सही प्राप्त है। एवं इसमें किसी प्रकार की कोई त्रुटि / विसंगति नहीं है तथा अब कोई सामग्री प्राप्त करना शेष नहीं है, ताकि परीक्षा संचालन के समय कोई व्यवधान उत्पन्न न हो। यह भी निदेश है कि प्राप्त उपर्युक्त सामग्रियों को सुरक्षित संधारण करने तथा गोपनीयता बनाये रखने एवं यह किसी भी परिस्थिति में क्षतिग्रस्त न हो, इसके लिए भी अनिवार्य रूप से अपने स्तर पर सभी आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे।
परीक्षा केंद्र पर कड़ी चेकिंग
विदित हो कि सभी केन्द्राधीक्षक के स्तर पर उपर्युक्त सामग्रियों को प्राप्त करने के उपरांत परीक्षा प्रारंभ होने से एक सप्ताह पूर्व अनिवार्य रूप से जाँच किया जाना इसलिए आवश्यक है। ताकि परीक्षा संचालन के समय उनके द्वारा किसी भी सामग्री की अनुपलब्धता, उसमें मुद्रण दोष अथवा त्रुटि / विसंगति तथा अन्य किसी समस्या के संदर्भ में सूचना देने पर आकस्मिकता की स्थिति उत्पन्न होने के कारण परीक्षा बाधित न हो। इसलिए आपूरित इन सामग्रियों के जाँचोपरांत किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न हो रही हो,
तो इस विज्ञप्ति के प्रकाशन की तिथि से तीन (03) दिनों के अंदर अर्थात् दिनांक 11.02.2025 तक केन्द्राधीक्षक द्वारा अपने जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला में शिक्षा संवर्ग के नामित नोडल पदाधिकारी एवं समिति को अनिवार्य रूप से अवगत कराना /सामग्रियों की अधियाचना देना नितांत आवश्यक है। यदि परीक्षा केन्द्राधीक्षक द्वारा निर्धारित अवधि के बाद इस संदर्भ में किसी प्रकार की समस्या की सूचना दी जाती है, तो इसे उनके स्तर पर इस महत्वपूर्ण कार्य के निर्वहन में शिथिलता / लापरवाही के रूप में लिया जायेगा।
ई-मेल आई०डी० coemat-bseb-bih@gov.in
यह भी उल्लेखनीय है कि आपूरित सामग्रियों में से कोई सामग्री अप्राप्त / अनुपलब्ध/त्रुटिपूर्ण /मुद्रणदोष हो एवं किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न हो रही हो, तो इसकी अधियाचना/उपलब्धता हेतु आवश्यक सूचना अविलंब परीक्षा नियंत्रक (माध्यमिक) के मोबाईल नंबर-9431057268, उप परीक्षा नियंत्रक (मा०) के मोबाईल नंबर-7979815223, अपर सचिव, भंडार के मोबाईल नंबर 9431632392 तथा प्रशाखा पदाधिकारी (केन्द्रीय, मा०) के मोबाईल नंबर-9661704660 पर सूचित कर समस्या का समाधान प्राप्त किया जा सकता है। साथ ही इस संदर्भ में परीक्षा नियंत्रक (मा०) के ई-मेल आई०डी० coemat-bseb-bih@gov.in पर भी किसी समस्या से अवगत कराया जा सकता है।
बदले केंद्रों के बारे में परीक्षार्थी को नहीं जानकारी,कर रहे कॉल
बदले हुए परीक्षा केन्द्र के बारे में परीक्षार्थी को जानकारी नहीं है। परीक्षार्थी लगतार बिहार बोर्ड को कॉल कर रहे हैं। इसको लेकर बोर्ड ने मुजफ्फरपुर समेत नौ जिलों के डीईओ को निर्देश दिया है। मैट्रिक परीक्षा, 2025 के लिए पुनर्निर्धारित परीक्षा केन्द्रों के बारे में बदली व्यवस्था के तहत कार्रवाई का निर्देश दिया गया है। बदले हुए केन्द्रों का दोबारा एडमिट कार्ड बोर्ड की ओर से जारी किया गया है। हेडमास्टर परीक्षार्थियों को इसे उपलब्ध कराएंगे।
बोर्ड ने मुजफ्फरपुर समेत नौ जिलों के डीईओ को दिया निर्देश
मुजफ्फरपुर के साथ ही मुंगेर, बेगूसराय, लखीसराय, शेखपुरा, वैशाली, पूर्वी चम्पारण, बक्सर, गया और सीवान में परीक्षा केन्द्र बदला गया है। जिन विद्यालयों के छात्र-छात्राओं का परीक्षा केन्द्र पुनर्निधारित किया गया है, उन सभी विद्यालय के हेडमास्टर को परीक्षार्थियों को नए परीक्षा केन्द्र के विषय में सूचित कर उन्हें संशोधित प्रवेश पत्र उपलब्ध कराना था। बोर्ड ने कहा है कि इसके बावजूद परीक्षार्थियों के द्वारा समिति से केन्द्र परिवर्तन के बारे में जानकारी मांगी जा रही है। इससे स्पष्ट है कि विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को पुनर्निधारित केन्द्र की जानकारी नहीं है और न ही उन्हें अब तक उनका संशोधित प्रवेश पत्र दिया गया है।
जिले में दो केन्द्र बदले, आठ से अधिक स्कूल की होनी थी परीक्षा
जिले में दो परीक्षा केन्द्र बदले गए हैं। इन केन्द्रों पर आठ से अधिक स्कूल के बच्चों की परीक्षा होनी थी। डीईओ को निर्देश दिया है कि सभी स्कूलों से रिपोर्ट लें कि बच्चों को एडमिट कार्ड उपलब्ध क्यों नहीं कराया गया। दो दिनों में सभी बच्चों को एडमिट कार्ड मिलने संबंधित रिपोर्ट दें।
प्रश्नपत्र उत्तर पुस्तिका OMR Sheet जारी
एतद् द्वारा वार्षिक माध्यमिक (सैद्धान्तिक) परीक्षा, 2025 में सम्मिलित होने वाले गया जिला के निर्दिष्ट विद्यालयों के संबंधित परीक्षार्थियों, उनके अभिभावक, संबंधित विद्यालय प्रधान, परीक्षा केन्द्र के केन्द्राधीक्षक, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (मा०शि०), जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला पदाधिकारी तथा परीक्षा संचालन में संलग्न सभी संबंधित को सूचित किया जाता है कि जिला शिक्षा पदाधिकारी, गया की अनुशंसा के आलोक में तालिकांकित विद्यालय के केवल छात्राओं का त परीक्षा केन्द्र अपरिहार्य कारणों से परिवर्तित करते हुए नये परीक्षा केन्द्र का पुनर्निर्धारण किया गया है, जो निम्नवत् है :-
उल्लेखनीय है कि
उल्लेखनीय है कि समिति कार्यालय पत्रांक- के0-239 दिनांक 08.02.2025 के माध्यम से इस संबंध में पूरी जानकारी उपलब्ध कराते हुए जिला पदाधिकारी/जिला शिक्षा पदाधिकारी, गया संबद्ध सभी विद्यालयों के प्रधान, परीक्षा केन्द्रों के संशोधन से आच्छादित सभी परीक्षा केन्द्रों पी के केन्द्राधीक्षक आदि को तद्नुरूप आवश्यक कार्रवाई हेतु अनुरोध किया जा चुका है। इस परिदृश्य में सभी प्रकार की आवश्यक व्यवस्थामूलक कार्रवाई सभी संबंधितों के द्वारा विशेष ध्यान देकर ससमय किया जाना अपेक्षित है।
परीक्षा केन्द्रों में परिवर्तन
परीक्षा केन्द्रों में परिवर्तन / संशोधन जिला शिक्षा पदाधिकारी, गया से प्राप्त प्रस्ताव के आलोक में किया गया है, इसलिए उनका यह दायित्व को होगा कि वे अपने जिले के परिवर्तित एवं संशोधित परीक्षा केन्द्र से संबद्ध विद्यालयों के संबंधित सभी छात्राओं को इससे अवगत कराते हुए उनका संशोधित प्रवेश पत्र उन्हें ससमय प्राप्त कराये जाने के निमित्त कार्रवाई का अनुश्रवण अपने स्तर से करेंगे। इसमें उनका निजी ध्यान एवं सजग निगरानी अपेक्षित है।
मूल प्रवेश पत्र डाउनलोड हस्ताक्षर एवं मुहर के साथ
इसी तरह संशोधित परीक्षा केन्द्रों से संबद्ध सभी विद्यालयों के प्रधान/प्राचार्य का यह दायित्व होगा कि वे परीक्षा केन्द्र में परिवर्तन के 5 अनुसार संशोधित परीक्षा केन्द्र के लिए संशोधित मूल प्रवेश पत्र डाउनलोड कर अपने हस्ताक्षर एवं मुहर के साथ अपने विद्यालय के छात्राओं को अविलंब हस्तगत कराना सुनिश्चित करेंगे।
कुछ महत्वपूर्ण लिंक –
BSEB Update
मैट्रिक के परीक्षार्थियों का बदल गया सेंटर | बिहार बोर्ड ने जारी किया फिर से एडमिट कार्ड
- मैट्रिक परीक्षा 2025 के परीक्षार्थियों का फिर से नया एडमिट कार्ड जारी – बदल गया परीक्षा केंद्र
- मैट्रिक के परीक्षार्थियों का बदल गया सेंटर | बिहार बोर्ड ने जारी किया फिर से एडमिट कार्ड
- बिहार बोर्ड ने इंटर परीक्षा के बीच में ही किया बड़ा बदलाव – जूता मोजा बैन
- अप्रैल में दूबारा होगा मैट्रिक इंटर की बोर्ड परीक्षा – बडा़ बदलाव
- इंटर परीक्षा केंद्र पर तैयार | ऐसे होगा सेंटर पर चेकिंग | ये ये लेकर जाना है
- मैट्रिक इंटर परीक्षा में अब जूता मोजा पहनकर जा सकते हैं। पूराने नियम में रातों रात हुआ बदलाव
- जूता मोजा पहनकर नहीं दे सकेंगे मैट्रिक इंटर की परीक्षा – रातों रात बिहार बोर्ड ने जारी किया नया फरमान
- मैट्रिक इंटर परीक्षा सेंटर पर अब 1 घंटा पहले तक ही मिलेगा प्रवेश – रातों रात हुआ बदलाव
- परीक्षा सेंटर पर ऐसे विधार्थियों पर होगा FIR | रातों रात हुआ बड़ा बदलाव
- मैट्रिक इंटर परीक्षा देने ये दो कागजात जरूर लेकर जाना – तभी मिलेगा सेंटर पर प्रवेश