Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

बिहार बोर्ड से 2023 में मैट्रिक पास विधार्थियो का मूल प्रमाण पत्र – यहाँ से करें प्राप्त

arcarrierpoint

By arcarrierpoint

Published On:

बिहार बोर्ड से 2023 में मैट्रिक पास विधार्थियो का मूल प्रमाण पत्र - यहाँ से करें प्राप्त

 बिहार बोर्ड से 2023 में मैट्रिक पास विधार्थियो का मूल प्रमाण पत्र:-BSEB 10th Compartment Exam 2023 पास करने वाले छात्रों को उनके मूल प्रमाण पत्र, एवं साथ ही मैट्रिक स्क्रूटनी का रिजल्ट जारी कर दी है। ताकि जिन छात्रों ने मैट्रिक वार्षिक या कंपार्टमेंटल परीक्षा उत्तीर्ण की हो, अगर वे अपना मूल प्रमाण पत्र लेना चाहते हैं, तो वे अपने स्कूल से प्राप्त कर सकते हैं।

मूल प्रमाण पत्र क्या होता है??

मूल प्रमाण पत्र वह होता है जो मैट्रिक परीक्षा देने के कुछ महीने बाद आता है या प्रमाण पत्र हमें हमेशा अपने पास रखना चाहिए क्योंकि यह नौकरी प्राप्त करने में  हमारी बहुत मदद करता है | हमारे विद्यार्थी जीवन कोई भी नौकरी प्राप्त करने के लिए बहुत बड़ा योगदान प्राप्त करता है|इसलिए हमें मूल प्रमाण पत्र को बहुत संभाल के रखना चाहिए|

रजिस्ट्रेशन कार्ड किसे कहते हैं??

ओरिजिनल रजिस्ट्रेशन कार्ड को ही मूल पंजीयन पत्र भी कहते हैं।

महत्वपूर्ण तिथि

स्कूल में कब तक पहुंचेगा30.09.2023
वितरण तिथि3.10.2023
अंतिम वितरण तिथिNA
Whtsapp ChannelJOIN
YOUTUBE CHANNELSUBSCRIBE
TELEGRAM CHANNELJOIN

वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2023 के मूल प्रमाण पत्र,

एतद् द्वारा संबंधित सभी छात्र / छात्रा, उनके अभिभावक, माध्यमिक स्तर के सभी मान्यता प्राप्त विद्यालयों के प्रधान, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (मा०शि०) एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी को सूचित किया जाता है कि वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2023 के मूल प्रमाण पत्र, मूल पंजीयन कार्ड एवं पंजीयन सारणीयन पंजी (Tabulation Register) संबंधित सभी विद्यालय के प्रधान अथवा उनके द्वारा विधिवत् प्राधिकृत दूत को दिनांक 30.09.2023 से हस्तगत कराने हेतु जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में भेजा जा चुका है।

माध्यमिक कम्पार्टमेंटल सह-विशेष परीक्षा

विशेष रूप से उल्लेखनीय है कि वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2023 एवं माध्यमिक कम्पार्टमेंटल सह-विशेष परीक्षा, 2023 के लिए पंजीयन / परीक्षा आवेदन मद में जिन विद्यालयों का शुल्क बकाया है, उसे समिति की वेबसाईट http://secondary.biharboardonline.com पर ऑनलाईन अनिवार्य रूप से दिनांक 07.10.2023 तक जमा करना सुनिश्चित करेंगे।

मूल प्रमाण पत्र, मूल पंजीयन कार्ड तथा पंजीयन सारणीयन पंजी अपने जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय से दिनांक 30.09.2023 से स्वयं अथवा प्राधिकृत दूत के माध्यम से अनिवार्य रूप से प्राप्त करना सुनिश्चित करेंगे।

माध्यमिक स्तर के सभी मान्यता प्राप्त विद्यालय के प्रधान से अनुरोध है कि अपने विद्यालय से संबंधित मूल प्रमाण पत्र, मूल पंजीयन कार्ड तथा पंजीयन सारणीयन पंजी अपने जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय से दिनांक 30.09.2023 से स्वयं अथवा प्राधिकृत दूत के माध्यम से अनिवार्य रूप से प्राप्त करना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही प्राप्त अभिलेखों का मिलान अवश्य कर लेंगे कि विद्यालय के सभी परीक्षार्थियों का उक्त अभिलेख प्राप्त हो गया है। साथ ही पैकेट में यदि |

किसी दूसरे विद्यालय के परीक्षार्थियों का अभिलेख प्राप्त होता हो, तो उसे अग्रसारण पत्र के साथ जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय में अविलम्ब वापस करना सुनिश्चित करेंगे ताकि संबंधित विद्यालय को प्राप्त कराया जा सके। साथ ही मूल प्रमाण पत्र, मूल पंजीयन कार्ड अपने विद्यालय के संबंधित सभी परीक्षार्थियों को अविलम्ब प्राप्त करायेंगे एवं इसकी पावती तथा पंजीयन सारणीयन पंजी अपने विद्यालय में सुरक्षित संधारित रखेंगे। यदि किसी विद्यालय का वर्णित अभिलेख प्राप्त नहीं होता है, तो विद्यालय के प्रधान संबंधित जिला शिक्षा पदाधिकारी को अनिवार्य रूप से सूचित करेंगे ताकि उनके द्वारा अविलंब समिति को अवगत कराया जा सके।

बिहार बोर्ड से 2023 में मैट्रिक पास विधार्थियो का मूल प्रमाण पत्र

मूल प्रमाण पत्र, मूल पंजीयन कार्ड में त्रुटिपूर्ण—विधार्थियो का मूल प्रमाण पत्र

ऐसे त्रुटिपूर्ण मूल प्रमाण पत्र, मूल पंजीयन कार्ड संगत साक्ष्य सहित अपने अग्रसारण पत्र के साथ समिति कार्यालय के अकादमिक भवन अवस्थित संबंधित जिला के परीक्षा प्रशाखा (माध्यमिक) में दिनांक 07.10.2023 तक अनिवार्य रूप से जमा करना सुनिश्चित करेंगे ताकि उसका सुधार करने की कार्रवाई की जा सके निर्धारित तिथि तक विवरणी जमा नहीं करने की स्थिति में यदि किसी छात्र / छात्रा के मूल प्रमाण पत्र, मूल पंजीयन कार्ड में फोटो संबंधी त्रुटि रह जाती है, तो इस पर विचार नहीं किया जाएगा और इसकी संपूर्ण जवाबदेही संबंधित विद्यालय के प्रधान की होगी।

  • फोटो यथा- किसी दूसरे छात्र / छात्रा / व्यक्ति का फोटो मुद्रित हो अथवा फोटो मुद्रित नहीं हो
  • अस्पष्ट फोटो मुद्रित हो, तो वैसे मूल प्रमाण पत्र, मूल पंजीयन कार्ड संबंधित छात्र / छात्रा को हस्तगत नहीं कराया जाय।

सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी से अनुरोध है–विधार्थियो का मूल प्रमाण पत्र

सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी से अनुरोध है कि उपर्युक्त कंडिका के आलोक में अधीनस्थ संबंधित सभी विद्यालयों के प्रधान को अनिवार्य रूप से निदेशित करना सुनिश्चित करेंगे तथा समिति द्वारा संप्रेषित अभिलेख यथा मूल प्रमाण पत्र.मूल पंजीयन कार्ड एवं पंजीयन सारणीयन पंजी के वितरण हेतु सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करायेंगे। साथ ही अपने जिलान्तर्गत विद्यालय के प्रधान को विद्यालय पंजीयन सारणीयन पंजी संधारित करते हुए अपने छात्र/छात्राओं को मूल प्रमाण पत्र एवं मूल पंजीयन कार्ड अविलंब प्राप्त कराने हेतु स्पष्ट निदेश देंगे। 

विधार्थियो का मूल प्रमाण पत्र

मूल प्रमाण पत्र कहां से प्राप्त होगाविद्यालय में
Whtsapp ChannelJOIN
YOUTUBE CHANNELSUBSCRIBE
TELEGRAM CHANNELJOIN

BSEB Matric Inter Sent Up Exam Date 2024

 बिहार बोर्ड कक्षा 9 वीं 10 वीं सितम्बर मासिक परीक्षा का नया रूटिन जारी

 बिहार बोर्ड कक्षा 11वीं 12वीं सितम्बर मासिक परीक्षा का नया रूटिन जारी

Bseb Class 9th 10th 11th 12th Half Yearly Exam 2023 Routine

 9वीं से 12वीं के  अर्द्धवार्षिक परीक्षा का रिजल्ट भेजा जायेगा बिहार बोर्ड

BSEB Inter Registration Form 2024 For Exam 2025

Bihar Board Matric Exam Form 2024

 75% उपस्थिति पुरा नही- परीक्षा से बाहर हुए लाखों छात्र- नाम कटा

arcarrierpoint

arcarrierpoint

यह वेबसाइट Sumit Sir के निर्देशन में संचालित है। इस बेवसाइट पर सही और सटीक जानकारी सबसे पहले उपलब्ध कराया जाता है। सुमित सर के पास पिछले पांच साल से ऑनलाइन और ऑफलाइन पढाने का अनुभव है। धन्यवाद।

Leave a Comment