Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

बिहार से डीएलएड करने में कितना खर्चा लगता है- देखें अपडेट

arcarrierpoint

By arcarrierpoint

Updated On:

बिहार से डीएलएड करने में कितना खर्चा लगता है- देखें अपडेट

बिहार से डीएलएड करने में कितना खर्चा लगता है- देखें अपडेट:-बिहार में डीएलएड (Diploma in Elementary Education) करना चाहने वाले छात्रों के मन में सबसे बड़ा सवाल होता है –
कितना पैसा लगेगा? सरकारी कॉलेज में कितना खर्च है? प्राइवेट कॉलेज में कितना? चयन कैसे होगा?

इस आर्टिकल में हम 2026–28 सत्र को ध्यान में रखते हुए सरकारी + प्राइवेट दोनों विकल्पों की पूरी जानकारी विस्तार से बता रहे हैं।

राज्य के गैर सरकारी स्व-वित्तपोषित (निजी) प्रशिक्षण संस्थानों में संचालित दो वर्षीय डीएलएड (डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन) कोर्स के लिए अधिकतम शुल्क तय कर दिया गया है। शिक्षा विभाग, पटना के संयुक्त सचिव, शोध एवं प्रशिक्षण द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार प्रति छात्र अधिकतम 60 हजार रुपए प्रतिवर्ष तथा पूरे दो वर्ष के कोर्स के लिए कुल एक लाख 20 हजार रुपए से अधिक शुल्क नहीं लिया जा सकेगा।

यह शुल्क अधिकतम सीमा है। डीएलएड कोर्स के संचालन के लिए राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद द्वारा निर्धारित शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मियों की संख्या के आधार पर ही फीस संरचना तय की गयी है। यदि किसी संस्थान का व्यय निर्धारित मानक से कम होता है, तो उसी अनुपात में नामांकन शुल्क में भी कमी की जायेगी।

इस शुल्क संरचना का पालन करना अनिवार्य होगा और संस्थानों को इसके अक्षरशः अनुपालन का निर्देश दिया गया है। तय फीस से अधिक फीस लेने पर कार्रवाई की जाएगी।

बिहार बोर्ड के द्वारा डीएलएड की नामांकन प्रक्रिया चल रही है। डीएलएड पाठ्यक्रम के सत्र 2026-28 में नामांकन के लिए विद्यार्थी 9 जनवरी तक https://www.bsebdele d.com पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 19 जनवरी से ऑनलाइन आयोजित किया जाना संभावित है। ऑनलाइन परीक्षा 19 जनवरी से 18 फरवरी 2026 तक संभावित है। रिजल्ट मार्च में जारी कर दिया जायेगा।

डीएलएड कॉलेजों में नामांकन के लिए प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय मेरिट लिस्ट व नामांकन, विकल्प लॉक करने, सीट आवंटन, स्लाइड-अप इत्यादि की प्रक्रिया मार्च अंतिम सप्ताह से शुरू हो जायेगी। जून अंत तक नामांकन प्रक्रिया समाप्त कर लिया जाएगा।

  • डीएलएड 2 वर्ष का डिप्लोमा कोर्स है
  • यह कोर्स प्राइमरी शिक्षक (कक्षा 1–5) बनने के लिए जरूरी होता है
  • बिहार में इसका संचालन बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) करती है
  • एडमिशन ऑनलाइन आवेदन + प्रवेश परीक्षा (Entrance Exam) के आधार पर होता है
  • सबसे पहले डीएलएड के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होता है
  • आवेदन केवल आधिकारिक वेबसाइट से स्वीकार होता है
  • आवेदन करते समय:
    • 10+2 की जानकारी
    • फोटो, सिग्नेचर
    • आधार कार्ड
    • मोबाइल नंबर
  • आवेदन के बाद डीएलएड प्रवेश परीक्षा होती है
  • यह परीक्षा ऑनलाइन CBT मोड में आयोजित होती है
  • इसी परीक्षा के आधार पर:
    • मेरिट लिस्ट
    • सरकारी या प्राइवेट कॉलेज का चयन होता है
  • रिजल्ट के बाद काउंसलिंग होती है
  • रैंक के अनुसार:
    • पहले सरकारी कॉलेज
    • फिर प्राइवेट कॉलेज का विकल्प मिलता है

निष्कर्ष:-
अगर आपका सरकारी कॉलेज में चयन हो जाता है, तो डीएलएड बहुत ही कम खर्च में पूरा हो जाता है।

  • प्राइवेट कॉलेज की फीस सरकारी से कई गुना ज्यादा होती है
  • कॉलेज बिहार बोर्ड द्वारा मान्यता प्राप्त होना जरूरी है

हाँ, संभावना रहती है, अगर:-

  • आपने सही तरीके से आवेदन किया हो
  • प्रवेश परीक्षा में न्यूनतम कट-ऑफ पार की हो
  • काउंसलिंग में समय पर विकल्प भरे हों

सामान्यतः:-

  • कम रैंक वालों को भी प्राइवेट कॉलेज मिल जाता है
  • लेकिन फीस ज्यादा देनी पड़ती है

FIR और कार्रवाई का नियम

  • बिहार बोर्ड ने स्पष्ट किया है:
    • कोई कॉलेज मनमानी फीस नहीं ले सकता
    • तय फीस से ज्यादा लेने पर:
      • कॉलेज पर कार्रवाई
      • मान्यता रद्द भी हो सकती है

छात्र शिकायत कर सकते हैं:-

  • जिला शिक्षा पदाधिकारी
  • बिहार बोर्ड के आधिकारिक माध्यम से

स्टूडेंट को ये बातें जरूर ध्यान में रखनी चाहिए:-

  1. केवल ऑफिशियल वेबसाइट से आवेदन करें
  2. किसी एजेंट या दलाल से बचें
  3. फीस की रसीद जरूर लें
  4. कॉलेज की मान्यता जांचें
  5. प्रवेश परीक्षा की तैयारी गंभीरता से करें
  • सामान्य हिंदी
  • सामान्य अंग्रेजी
  • गणित
  • सामान्य ज्ञान
  • तार्किक क्षमता

परीक्षा स्टूडेंट-लेवल की होती है, लेकिन तैयारी जरूरी है।

  • सरकारी शिक्षक भर्ती में पात्रता
  • प्राइमरी स्कूल में नौकरी का मौका
  • भविष्य में B.Ed / शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) की तैयारी

अगर आप कम खर्च में डीएलएड करना चाहते हैं, तो:- सरकारी कॉलेज आपका पहला लक्ष्य होना चाहिए

अगर सरकारी नहीं मिलता है:-
प्राइवेट कॉलेज एक विकल्प है, लेकिन फीस ज्यादा होगी

सही जानकारी, सही आवेदन और सही तैयारी से डीएलएड में एडमिशन पाना आसान हो जाता है।

arcarrierpoint

arcarrierpoint

यह वेबसाइट Sumit Sir के निर्देशन में संचालित है। इस बेवसाइट पर सही और सटीक जानकारी सबसे पहले उपलब्ध कराया जाता है। सुमित सर के पास पिछले पांच साल से ऑनलाइन और ऑफलाइन पढाने का अनुभव है। धन्यवाद।

Leave a Comment

सर्दियों में हेयर फॉल क्यों बढ़ जाता है? दुसरे की सहायता करने से ये ग्रह होतें है खुश सुबह में योगा करने के फायदे चावल ज्यादा खाते हैं तो हो जाए सावधान- नहीं तो होगी ये प्रोब्लम गाड़ी EMI पर लेने के नुकसान
सर्दियों में हेयर फॉल क्यों बढ़ जाता है? दुसरे की सहायता करने से ये ग्रह होतें है खुश सुबह में योगा करने के फायदे चावल ज्यादा खाते हैं तो हो जाए सावधान- नहीं तो होगी ये प्रोब्लम गाड़ी EMI पर लेने के नुकसान