मैट्रिक इंटर की बोर्ड परीक्षा अब होगा ऑनलाइन - बिहार बोर्ड

मैट्रिक इंटर की बोर्ड परीक्षा अब होगा ऑनलाइन – बिहार बोर्ड

मैट्रिक इंटर की बोर्ड परीक्षा अब होगा ऑनलाइन – बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की परीक्षाएं ऑनलाइन होंगी। जाहिर है इसके दायरे में मैट्रिक-इंटर की परीक्षाएं भी होंगी। मंगलवार को विधानसभा में इस व्यवस्था के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (संशोधन) विधेयक 2024 पारित हुआ। शिक्षा मंत्री सुशील कुमार ने कहा कि इससे कदाचार रोकने में बड़ी मदद मिलेगी। एआईएमआईएम के विधायक अख्तरुल ईमान ने इसका विरोध किया। उनका कहना था कि खासकर ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यार्थी कंप्यूटर फ्रेंडली नहीं हो पाए हैं।

ज्यादातर शिक्षक भी ऐसे ही हैं। इंटरनेट, सर्वर की समस्या है। बिहार के सिर्फ 30% लोग ही बिल्कुल मुनासिब नहीं है। अख्तरुल की ये बातें
ध्वनिमत से खारिज हुई

सदन से पारित बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग (संशोधन) विधेयक 2024 के अनुसार अब आयोग शिक्षा विभाग के सभी उच्चतर शिक्षण संस्थानों में भी शिक्षकों की नियुक्ति करेगा। अभी आयोग सिर्फ विश्वविद्यालयों के शिक्षकों की नियुक्ति करता है।

सदन से पारित बिहार नगरपालिका (संशोधन) विधेयक 2024 के अनुसार अब नगर निकायों के मुख्य व उप मुख्य पार्षद 5 साल का अपना कार्यकाल पूरा करेंगे। इनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव नहीं आएगा। नगर विकास एवं आवास मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि इससे नगर निकायों में गुटबाजी रुकेगी, काम में गति आएगी। नगर निकाय, राज्य सरकार के नियमों पर विचार नहीं करेंगे; इसका प्रस्ताव सरकार को भेजेंगे।

फरवरीवार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2025 में सम्मिलित होने के लिए पंजीकृत परीक्षार्थियों की कक्षा 09वीं की विद्यालय स्तर पर आयोजित की जाने वाली आन्तरिक वार्षिक परीक्षा, 2024 का आयोजन ।मार्च (तृतीय सप्ताह), 2024
अप्रैलवार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2026 में सम्मिलित होने वाले कक्षा 09वीं के नियमित / स्वतंत्र कोटि के छात्र/छात्राओं के पंजीयन / अनुमति आवेदन पत्र ऑनलाईन भरने संबंधी कार्य प्रारम्भ करने की अवधि।01.04.2024 से 14.04.2024 तक
मईमाध्यमिक कम्पार्टमेन्टल-सह-विशेष परीक्षा, 2024 परीक्षाफल का प्रकाशन।मई/जून, 2024
अगस्तवार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2025 में सम्मिलित होने के लिए समिति के वेबसाइट पर परीक्षार्थियों का डमी पंजीयन / अनुमति कार्ड अपलोड करने एवं शिक्षण संस्थानों के प्रधान द्वारा इसे डाउनलोड कर छात्र-छात्राओं को उपलब्ध कराने एवं ऑनलाइन त्रुटि सुधार का27.07.2024 से 10.08.2024 तक
ऑनलाइन त्रुटि सुधार के पश्चात वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2025 का मूल पंजीयन / अनुमति कार्ड समिति के वेबसाइट पर जारी करने एवं शिक्षण संस्थानों के प्रधान द्वारा इसे डाउनलोड कर छात्र-छात्राओं को उपलब्ध कराने का कार्य।अगस्त/सितंबर, 2024
सितम्बरवार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2025 में सम्मिलित होने के लिए ऑनलाइन समिति के वेबसाइट पर परीक्षा आवेदन भरे जाने की अवधि।अगस्त/सितंबर, 2024
अक्तूबरवार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2025 में सम्मिलित होने के लिए डमी एडमिट कार्ड त्रुटि सुधार हेतु अपलोड एवं शिक्षण संस्थानों के प्रधान द्वारा डाउनलोड कर छात्र-छात्राओं को उपलब्ध कराने का कार्य।03.10.2024 से 17.10.2024 तक
नवम्बरवार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2025 में सम्मिलित होने वाले छात्र/छात्राओं का माध्यमिक (दसवीं) सेन्ट-अप/जाँच परीक्षा, 2024 का आयोजन।18.11.2024 से 22.11.2024 तक
दिसम्बरवार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2025 के परीक्षा कार्यक्रम का प्रकाशन।10.12.2024 तक ।
इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2025 में सम्मिलित होने के लिए पंजीकृत परीक्षार्थियों की कक्षा 11वीं की विद्यालय स्तर पर आयोजित की जाने वाली आन्तरिक इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2024 का आयोजन21.03.2024 से 28.03.
2024 तक
जुलाईइंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2026 में सम्मिलित होने के लिए छात्र/छात्राओं का ऑनलाईन सूचीकरण आवेदन भरे जाने की अवधि01.07.2024 से 15.07.
2024 तक
इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2025 में सम्मिलित होने के लिए समिति के वेबसाइट पर परीक्षार्थियों का डमी सूचीकरण/अनुमति पत्र अपलोड करने एवं शिक्षण संस्थानों के प्रधान द्वारा उसे डाउनलोड कर छात्र-छात्राओं को उपलब्ध कराने एवं ऑनलाईन त्रुटि सुधार का कार्य।27.07.2024 से 10.08.
2024 तक
अगस्तऑनलाईन त्रुटि सुधार के पश्चात् मूल सूचीकरण कार्ड (इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2025) समिति के वेबसाईट पर जारी करने एवं शिक्षण संस्थानों के प्रधान द्वारा उसे डाउनलोड कर छात्र-छात्राओं को उपलब्ध कराने का कार्य।23.08.2024 से 07.09.
2024 तक
इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2025 में सम्मिलित होने के लिए समिति के वेबसाईट पर ऑनलाईन परीक्षा आवेदन भरे जाने की अवधि।26.08.2024 से 09.09.
2024 तक
अक्टूबरइन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2025 में सम्मिलित होने के लिए डमी एडमिट कार्ड त्रुटि सुधार हेतु अपलोड करने एवं शिक्षण संस्थानों के प्रधान द्वारा डाउनलोड कर परीक्षार्थियों को उपलब्ध कराने का कार्य।03.10.2024 से 17.10.
2024 तक
इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2025 में सम्मिलित होने वाले छात्र/छात्राओं का Sent-up / जाँच परीक्षा, 2024 का आयोजन एवं संबंधित गतिविधियाँ।30.10.2024 से 06.11.
2024 तक
दिसम्बरइन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2025 के परीक्षा कार्यक्रम प्रकाशन की अवधि।10.12.2024 तक
OFFICIAL UPDATECLICK HERE
Whtsapp ChannelJOIN
Telegram ChannelJOIN
You Tube ChannelSUBSCRIBE
Official NotificationCLICK HERE
Official websiteCLICK HERE

BSEB UPDATE

ADMIT CARD

ADMISSION

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *