मैट्रिक इंटर के उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन समाप्ति की ओर | जल्द आयेगा रिजल्ट:-बिहार बोर्ड ने इंटर व मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2025 की उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन की तिथि जारी कर दी है। होली की छुट्टी से पहले इंटर व मैट्रिक उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य समाप्त कर लिया जाएगा। परीक्षा केंद्र पर धारा 144 लागू रहेगा। सभी कर्मियों को आठ बजे तक मूल्यांकन केंद्र में प्रवेश करना अनिवार्य होगा। प्रत्येक मूल्यांकन केंद्र पर लगभग 200 से 500 के बीच परीक्षकों की संख्या मूल्यांकन केंद्र पर अनुमानित है। केंद्र पर सभी मूल्यांकन कार्य में शामिल कर्मियों को छोड़कर शेष सभी व्यक्तियों का प्रवेश वर्जित रहेगा।
मूल्यांकन एक ही पाली में नौ बजे से शाम पांच बजे तक
इंटर परीक्षा 15 फरवरी को समाप्त हो जाएगी। इंटर के उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन 27 फरवरी से आठ मार्च तक किया जायेगा। वहीं, मैट्रिक की परीक्षा 17 से 25 फरवरी तक आयोजित की जाएगी। मैट्रिक के उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन एक से 10 मार्च तक किया जायेगा। इंटर के मूल्यांकन कार्य में लगे परीक्षक, शिक्षक व अन्य कर्मी 27 सुबह में योगदान करेंगे तथा उसी दिन कार्य शुरू करेंगे। मैट्रिक के मूल्यांकन कार्य में शामिल लोगों को भी एक मार्च को योगदान देना होगा। दोनों परीक्षाओं की उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य एक ही पाली में नौ बजे से शाम पांच बजे तक किया जाएगा। जो परीक्षक आवंटित उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन निर्धारित समय में नहीं करते हैं वो छह बजे तक मूल्यांकन कार्य पूरा करेंगे।
सीसीटीवी कैमरे की नजर में होगा मूल्यांकन कार्य
मूल्यांकन केंद्र पर जहां उत्तरपुस्तिकाएं रखी जाएगी वहां सीसीटीवी कैमरे लगाये जाएंगे। मूल्यांकन कक्ष में सीसीटीवी कैमरे इस प्रकार से लगाये जाएंगे कि उनमें मूल्यांकन कार्य में शामिल सभी लोग कैमरे की नजर में रहेंगे। निजी लैपटॉप या डेस्कटॉप पर भी अंकों की प्रविष्ट करायी जा सकती है। इसके लिए प्रति कंप्यूटर प्रति माह 2500 रुपये की दर से दिया जाएगा। मूल्यांकन केंद्र में 13 कंप्यूटर इंटरनेट से जुड़े रहेंगे। सभी केंद्र पर 20 कंप्यूटर के जानकार शिक्षक भी शामिल रहेंगे।
मैट्रिक : कॉपी में बारकोड फटा मिला, लिखा था मोबाइल नंबर
मैट्रिक की कॉपी में बारकोड फटा हुआ और उसकी जगह मोबाइल नंबर लिखा मिला। बिना बारकोड की इस कॉपी को देखकर परीक्षक भी हैरान रह गए। हैरानी यह कि बारकोड की जगह मोबाइल नंबर पर लिखा हुआ था। गणित की कॉपी में इस तरह की चीज देख परीक्षक ने केन्द्र निदेशक को सूचना दी।
होली के पहले इंटर व मैट्रिक की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन होगा समाप्त
मैट्रिक कॉपी जांच के दूसरे दिन रविवार को एक मूल्यांकन केन्द्र पर यह मामला सामने आया। संबंधित कॉपी के बारे में बोर्ड को सूचना दी गई। कॉपी जांच के दौरान यही चर्चा होती रही कि बिना बारकोड के यह कॉपी आई कैसे। जिले में दूसरे दिन सभी आठ मूल्यांकन केन्द्रों पर कॉपी जांच शुरू हुई। कहीं एक तो कहीं 16 फीसदी कॉपी की जांच हुई। मुखर्जी सेमिनरी केन्द्र पर 16 फीसदी कॉपी की जांच और ऑनलाइन इंट्री भी हुई।
वहीं, बीबी कॉलेजिएट में एक फीसदी भी आंकड़ा नहीं पहुंचा। यहां 0.48 फीसदी कॉपीयों की जांच ही हो सकी। प्रभात तारा स्कूल केन्द्र पर 11 फीसदी कॉपी की जांच हुई, इसमें 4 फीसदी की ऑनलाइन इंट्री हुई। विद्या बिहार स्कूल केन्द्र पर 8 फीसदी कॉपी की जांच हुई, जबकि दो फीसदी का ही अंक अपलोड हुआ। राधा कृष्ण केडिया केन्द्र पर 1 फीसदी कॉपी की जांच हुई। तिरहुत एकेडमी केन्द्र पर आंकड़ा जीरो फीसदी रहा। आबेदा में भी ऑनलाइन इंट्री का आंकड़ा जीरो रहा। चैपमैन में 3 फीसदी की ऑनलाइन इंट्री हुई।
कॉपी में परीक्षार्थी लगा रहे गुहार-प्लीज पास कर दीजिए
जिले में मैट्रिक की कॉपी जांच में भी परीक्षार्थियों के अजब-गजब जवाब आ रहे हैं। मैथ की कई कॉपियों में परीक्षार्थी पास करने की गुहार लिखे हुए हैं। कई कॉपी में बच्चों ने लिखा है कि सर, पास कर दीजिए। शिक्षक हमारे स्कूल में तीन ही है। अधिकांश समय अपार बनाने में ही लगे रहते हैं।
आठ केंद्रों पर मैट्रिक की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन शुरू
मैट्रिक की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन रविवार से शुरू हो गयी. शनिवार की देर शाम तक योगदान होने की वजह से मूल्यांकन शुरू नहीं हो सका था. जिले में आठ केंद्रों पर 4.29 लाख उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन होना है. इसके लिए करीब 1600 से अधिक परीक्षकों की प्रतिनियुक्ति की गई है. मैट्रिक का मूल्यांकन 15 मार्च तक पूरा करना है.
इंटर की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन 27 से 8 मार्च, मैट्रिक का 1 से 10 मार्च तक, केंद्र पर धारा 144 लागू रहेगी
जिले में सभी विषयों की चार लाख 29 हजार 253 उत्तर पुस्तिका आवंटित की गयी है. मैट्रिक के मूल्यांकन के लिए शहर के मुखर्जी सेमिनरी प्लस 2 स्कूल, बीबी कालेजिएट प्लस 2 स्कूल, प्रभात तारा बालिका उच्च विद्यालय, राधा कृष्ण केडिया बालिका उच्च विद्यालय, तिरहुत एकेडमी, आबेदा उच्च विद्यालय और चैपमैन बालिका उच्च विद्यालय को केंद्र बनाया गया है.
कुछ महत्वपूर्ण लिंक –
BSEB Update
- मैट्रिक इंटर के कॉपी चेक में मिल रहा है खुब अंक | फेल छात्रों को ग्रेस अंक देकर कराया जा रहा है पास
- बिहार बोर्ड मैट्रिक इंटर परीक्षा 2025 में फेल छात्र ग्रेस अंक से होगें पास
- ₹6 हजार में मैट्रिक इंटर में बढ रहा है नम्बर | इस नम्बर पर भेजना है पैसा | देखें पूरी डिटेल
- मैट्रिक इंटर बोर्ड परीक्षा 2025 का कॉपी चेक शुरू | 5 अंक के प्रश्न में मिल रहा है सिर्फ 3 अंक
- मैट्रिक इंटर परीक्षा 2025 का रिजल्ट जारी करने का डेट जारी – यहाँ से देखें अपना रिजल्ट डेट
- मैट्रिक इंटर की तरह होगी कक्षा 1 से 8वीं तक की वार्षिक परीक्षा 2025
- BSEB Class 1 to 8th Annual Exam 2025 routine question paper
- कक्षा 1 से 8वीं तक के वार्षिक परीक्षा का रूटिन प्रश्नपत्र जारी- यहाँ से देखें
- मैट्रिक परीक्षा का प्रश्नपत्र आया | आपके सामने खुलेगा प्रश्नपत्र | सेंटर का गेट 1 घंटा पहले बंद
- बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा 2025 के उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन शुरू | इस दिन आयेगा रिजल्ट
Result
- हिन्दी माध्यम और सरकारी स्कूल के बच्चे भी बन रहे हैं बीपीएससी टॉपर
- 69वीं बीपीएससी का रिजल्ट जारी- यहाँ से देखें टॉपर लिस्ट और टॉपर की स्ट्रेटजी
- जीवन में सफलता का रहस्य समझे | जीससे आप बन सकते हैं करोड़पति
- जीवन में होना है सफल तो सुंदर पिचई के ये बातें गांठ बांध लें
- अर्द्धवार्षिक परीक्षा का रिजल्ट जारी – यहाँ से देखें अपना रिजल्ट
- कक्षा 1 से 8वीं तक की अर्द्धवार्षिक परीक्षा का रिजल्ट जारी – यहाँ से देखें
- सफलता आपकी कदम चुमेगी | बस जीवन के इन रहस्य को समझ लें
- कड़ी मेहनत से ही मिलती है सफलता | विराट कोहली के सफलता के मंत्र जान कर चौंक जाएंगे आप
- गरीब से अमीर कैसे बने | अगर आप भी बनना चाहतें हैं अमीर तो जान लिजीए ये रहस्य
- कक्षा 11वीं में नामांकन के लिए बिहार बोर्ड ने जारी किया मैट्रिक का मार्कशीट- यहाँ से करें डाउनलोड
Scholarship
- कक्षा 1 से 12वीं तक के सबका बकाया पैसा आया – साइकिल पोशाक छात्रवृत्ति का पैसा
- कक्षा 1 से 12वीं तक के विधार्थीयों को मिल रहा है फ्री में किताब – बस ये काम करें
- साइकिल पोशाक छात्रवृत्ति का पैसा आया | एक क्लिक में चेक करें
- Bihar Post Matric Scholarship 2025 | पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए आवेदन शुरू
- कक्षा 1 से 12वीं तक के विद्यार्थियों को मिला नया साल का तोहफा | फ्री किताबें और सभी योजना का पैसा आपके खाते में जमा
- कक्षा 1 से 12वीं तक के साईकिल पोशाक छात्रवृति का पैसा | सत्र 2025-26
- मैट्रिक इंटर प्रोत्साहन राशि 2024- ये काम करें एक क्लिक में पैसा आयेगा आपके खाते में
- मैट्रिक इंटर पास प्रोत्साहन राशि का पैसा – बकाया पैसा सबका जारी
- अपार आईडी कार्ड क्या है? अपार आईडी कार्ड से मिलेंगे ये ये फायदे | APAAR ID CARD
- मैट्रिक इंटर पास प्रोत्साहन राशि 2024 – अगर पैसा नहीं आया तो जल्दी करें ये काम