मैट्रिक इंटर परीक्षा का टॉपर लिस्ट देखें | टॉपर को आज मिला एक लाख रूपया और लैपटॉप

मैट्रिक इंटर परीक्षा का टॉपर लिस्ट देखें | टॉपर को आज मिला एक लाख रूपया और लैपटॉप

मैट्रिक इंटर परीक्षा का टॉपर लिस्ट देखें | टॉपर को आज मिला एक लाख रूपया और लैपटॉप:-बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की
ओर से भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद के जन्म दिवस के अवसर पर तीन दिसंबर को मेधा दिवस मनाया जायेगा. इस दौरान ‘मेधा दिवस’ समारोह 2024 का आयोजन किया जायेगा. इस मौके पर इंटर एवं मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2024 के 75 मेधावी स्टूडेंट्स को पुरस्कृत किया जायेगा, जिसमें इंटर के तीनों संकाय में टॉप फाइव में 24 स्टूडेंट्स व मैट्रिक के टॉप 10 में 51 स्टूडेंट्स शामिल हैं. इसमें इंटर में साइंस में टॉप छह में नौ, कॉमर्स में टॉप फाइव में आठ व आर्ट्स के टॉप फाइव में पांच स्टूडेंट्स शामिल हैं|

🥰वहीं, मैट्रिक में टॉप 10 में 51 स्टूडेंट्स शामिल हैं. टोटल मैट्रिक में पूरे राज्य में टॉप टेन में रहने वाले विद्यार्थियों व इंटर में तीनों संकाय में टॉप फाइव में रहने वाले स्टूडेंट्स को समिति द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा. इस अवसर पर शिक्षा मंत्री सुनील कुमार, शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर व बोर्ड के अधिकारी व पदाधिकारी मौजूद रहेंगे. कार्यक्रम ज्ञान भवन के सम्राट अशोक कन्वेंशन केंद्र में होगा.

इंटर (वाणिज्य, कला व विज्ञान संकाय के स्टूडेंट्स को अलग-अलग) और मैट्रिक वार्षिक परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले स्टूडेंट्स को एक-एक लाख रुपये, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले स्टूडेंट्स को 75-75 हजार रुपये व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले स्टूडेंट्स को 50-50 हजार रुपये प्रदान किये जायेंगे.

साथ ही, उन्हें एक-एक लैपटॉप, किंडल इ बुक रीडर, प्रशस्तिपत्र तथा मेडल देकर मुख्य अतिथि सम्मानित करेंगे. इसके अतिरिक्त, इंटर वार्षिक परीक्षा, 2024 के चौथे से पांचवें स्थान पर रहने वाले स्टूडेंट्स को 15 हजार रुपया, प्रशस्तिपत्र, मेडल व लैपटॉप दिया जायेगा. साथ ही, मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2024 में चौथे से 10वें स्थान तक प्राप्त करने वाले स्टूडेंट्स को 10-10 हजार रुपया, प्रशस्तिपत्र, मेडल और लैपटॉप देकर सम्मानित किया जायेगा.

इस अवसर पर इंटर व मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2024 के उत्कृष्ट संचालन में सर्वश्रेष्ठ योगदान देने वाले राज्य के 10 जिलों के जिला पदाधिकारियों और जिला शिक्षा पदाधिकारियों को भी पुरस्कृत किया जायेगा. इसमें भोजपुर, पूर्वी चंपारण, दरभंगा, गया, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, नालंदा, पटना, पूर्णिया, वैशाली का चयन किया गया है.

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के इंटर व मैट्रिक के 75 टॉपर्स छात्र-छात्राओं को मेधा दिवस पर सम्मानित किया जाएगा। इंटर (वाणिज्य, कला एवं विज्ञान संकाय के विद्यार्थी को अलग-अलग) एवं मैट्रिक वार्षिक परीक्षा के प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र- छात्राओं को एक-एक लाख व लैपटॉप दिये जाएंगे।

मैट्रिक में पूरे राज्य में टॉप टेन में रहने वाले विद्यार्थियों तथा इंटर में तीनों संकाय में टॉप फाइव में रहने वाले छात्र-छात्राओं को समिति द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा। इंटर (वाणिज्य, कला एवं विज्ञान संकाय के विद्यार्थी को अलग-अलग) एवं मैट्रिक वार्षिक परीक्षा के प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को एक-एक लाख रुपए, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वालों को 75-75 हजार रुपए तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को 50-50 हजार रुपए प्रदान किया जाएगा।

छात्र का नामरैंकप्राप्तांकस्कूल का नाम
शियंकर कुमारएक489जिला स्कूल, पूर्णिया
आर्दश कुमारद्वितीय488वी. हाई स्कूल, मौजीदपुर नार्थ, समस्तीपुर
आदित्य कुमारतृतीय486सिमुलतला आवासीय विद्यालय, जर्मा
सुमन कुमारतृतीय486न्यू अपसोड रई स्कूल, मधुबनी
पलक कमारीतृतीय486उच्च माध्यमिक विद्यालय, हुसीपुर, एकमा
साजिया परवीनतृतीय486एसएम हाई स्कूल, वैशाली
अजीत कुमारचौथा485सुखदेव प्रसाद बर्मा प्लस टू हाई स्कूल, जहानाबाद
राहुल कुमारचौथा485उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय, केरा
हरेराम कुमारपांचवां484उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय, चकेंद्रा
सेजल कुमारीपांचवां484हाई स्कूल वरुण, औरंगाबाद
सानिया कुमारीछठा483
अनामिका कुमारीछठा483एमपी एचएस रामचंद्रापुर, लखीसराय
विकी कुमारछठा483सिमुलतला आवासीय विद्यालय, जमुई
शालिनी कुमारीछठा483एसआर स्कूल बना मुंगेर
सौरभ कुमारछठा483विलियम्स हाई स्कूल, सुपौल
दीपिका कुमारीछठा483हाई स्कूल, किशनपुर, सुफैल
सपना कुमारीछठा483उच्च माध्यमिक विद्यालय, नवादा
जहीर अहमदछठा483यूरकास वसंत नगर, सिवान
प्रिया कुमारीसातवां482मूनिर्मल प्लस टू पब्लिक स्कूल, भोजपुर
सत्यम शिवांशसातवां482उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय, बकर
मुस्कान कुमारीसातवां482उच्व माध्यमिक विद्यालय , पिपराही, शिवहर
शिवम चौधरीसातवां482सर्वोदय एचएस गंगासागर, दरभंगा
सुमन कुमारसातवां482सर्व स्कूल रूपाली समस्तीपुर
फातिमा नेसारसातवां482डीएवी हाई स्कूल, गोपालगंज
प्रवीण कुमारआठवां481हाई स्कूल, मालदाह समस्तीपुर
अंकित कुमारआठवां481एन हाई स्कूल समशेर नगर, औरंगाबाद
कुंदन कुमार यादवआठवां481एचएस गोधानी, कुशेश्वर स्थान, दरभंगा
सत्यम कु. चौरसियाआठवां481अनूप हई स्कूल, मधुबनी
दिव्या कुमारीनौवां480एसके हाई स्कूल, जिलावरपुर समस्तीपुर
नीरज कुमारनौवां480न्यू अपडेड हाई एसबीएच सिद्धाप परमाही, मधुबनी
मिताल कुमारनौवां480सिमुलतला आवासीय विद्याल, नई
अमन कुमारनौवां480सिमुलतला आवासीय विद्याल, जमुई
अंजलि कुमारीनौवां480पीपीसीएम विद्यालय, रोहतास
अंशु कुमारनौवां480रोसेरा हई स्कूल, समस्तीपुर
कुमारी रंजनानौवां480एलाहल हाई स्कूल, श्रीसी, समस्तीपुर
स्मृति कुमारीनौवां480पूएचएस रुसुलपुर, मुबारक
स्वहिना परवीननौवां480उत्क्रमित एमएम डुमर समेली, कटिहार
खुशी कुमारी-10 वां479उच्च माध्यमिक विद्यालय, पिपराही, शिवहर
आरजू10 वां479हाई स्कूल, बहरौली, बकमार
सुशील कुमार10 वां479उत्क्रमित एमएस रामपुर रतन मुजफ्फरपुर
अदिती मयंक10 वां479उत्क्रमित माध्यमिक स्कूल हदयनगर सुपौल
विको कुमार10 वां479सिमुलतला आवासीय विद्यालय जमुई
सावन कुमार10 वां479
मो. आसीफ10 वां479नेशनल पब्लिक हाईस्कूल पश्चिम चंपारण
रिम्मझोम कुमारी10 वां479दयानंद कन्या विद्यालय, मिठापुर, पटना
शिव कुमार10 वां479हाई स्कूल, जयनगर, मधुबनी
नीतीश कुमार10 वां479हाई स्कूल, खतौना, मधुबनी
सतीश कुमार10 वां479मगध हाई स्कूल, नालंदा
काजल कुमारी10 वां479
संगम कुमारी10 वां479उन्थ माध्यमिक विद्यालय, सहरसा
रिस्खा कुमारी10 वां479जेबीएमए हाई स्कूल, सुपौल
Whtsapp ChannelJOIN
Telegram ChannelJOIN
You Tube ChannelSUBSCRIBE
Official NotificationCLICK HERE
Official websiteCLICK HERE

BSEB UPDATE

SCHOLARSHIP

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *