Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

मैट्रिक इंटर परीक्षा 2025 के परीक्षार्थियों को मिला अंतिम मौका – जल्दी करें ये काम

arcarrierpoint

By arcarrierpoint

Published On:

मैट्रिक इंटर परीक्षा 2025 के परीक्षार्थियों को मिला अंतिम मौका - जल्दी करें ये काम

मैट्रिक इंटर परीक्षा 2025 के परीक्षार्थियों को मिला अंतिम मौका – जल्दी करें ये काम:-वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2025 में सम्मिलित होने के लिए परीक्षा आवेदन से छूटे हुए छात्र/छात्राओं का :-

  • (i) परीक्षा आवेदन दिनांक 12.12.2024 से 13.12.2024 तक की अवधि में विलंब शुल्क के साथ भरने एवं
  • (ii) इस अवधि में (दिनांक 12.12.2024 से 13.12.2024 तक) जिन छात्र/छात्राओं का परीक्षा आवेदन भरा जायेगा, उनका डमी प्रवेश पत्र दिनांक 13.12.2024 के संध्या में अपलोड किए जाने तथा इसमें परिलक्षित त्रुटि का सुधार दिनांक 14.12.2024 को करने के संबंध में आवश्यक सूचना

वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2025 में सम्मिलित होने बाले विद्यार्थी, उनके अभिभावक, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (माध्यमिक शिक्षा) एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी को सूचित किया जाता है कि वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2025 में सम्मिरिस्त होने के लिए समिति की वेबसाईट https://secondary.biharboardoniine.com पर परीक्षा आवेदन भरने हेतु विज्ञप्ति संख्या पी०आर० 320/2024, वी०आर० 347/2024, पी०आर० 350/2024, पी०आर० 306/2004, पी०आर० 375/2004, पी०० 389/2004, पी०आर० 392/2024 एवं पी०आर० 399/2024 दिनांक 26.11.2024 तक निर्धारित की गई थी।

वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2025 में सम्मिलित होने के लिए परीक्षा आवेदन भरने से वोषित रह गये छात्र/छात्राओं का परीक्षा आवेदन विलंब शुल्क के साथ दिनांक 12.12.2024 से दिनांक 13.12.2024 की अवधि में भरने हेतु निर्धारित की जाती है। ऑनलाईन परीक्षा आवेदन भरते समय संबंधि संबंधित विद्यार्थी विद्यार्थी की की उपस्थिति রক अपेक्षित है।

  • (1) परीक्षा आवेदन ऑनलाईन भरने हेतु निर्धारित अवधि (दिनांक 12.12.2024 से दिनांक 13.12.2024 तक) के ররর यह व्यवस्था की गई है कि विद्यालय के प्रधान द्वारा परीक्षा आवेदन के लिए निर्धारित शुल्क विलंब शुल्क के साथ) दिनांक 13.12.2024 24 तक जमा किये जायेगे तथा इसके साथ-साथ इसी अवधि में परीक्षा आवेदन भी जायेंगे। यहाँ यह स्पष्ट किया जाता है कि छात्र/छात्राओं का निर्धारित शुल्क (विलंब शुल्क के साथ) पहले जमा होगा, उसके उपरान्त ही उनका परीक्षा आवेदन भरा जा सकेगा।
  • (ii)इस अवधि अवधि में वैसे छात्र/छात्राओं का भी परीक्षा आवेदन भरा जा सकेगा, जिनका पूर्व से निर्धारित शुल्क जमा है. किन्तु किसी कारणवश उनका परीक्षा आवेदन ऑनलाईन भरना छूट। गया है।
मदसामान्य कोटि के लिएआरक्षित कोटि SC, ST & EBC (BC-4) के लिए
ऑनलाईन परीक्षा आवेदन शुल्क70.00770.00
परीक्षा शुल्क115.00
विविध शुल्वा430.00430.00
170.00170.00
औपबंधिक प्रमाण पत्र शुल्क (सभी विषयों में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थी के लिए)110.00110.00
विज्ञान आन्तरिक शुल्क (सभी विषयों में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थी के लिए55.0055.00
कुल950.00835.00
व्यामहारिक परीक्षा शुल्क (केवल गृह विज्ञान, नृत्य, संगीत एवं ललित कला विषय में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थी के लिए)30.0030.00
विलंब शुल्क150.00150.00
ऑनलाईन शुल्क (० 30/-) शिक्षण संस्थान द्वरत रखा जाएगा, जिसका उपयोग विद्यालय प्रधान द्वारा विद्यार्थी के ऑनलाईन आवेदन भरने तथा उन्हें डमी / मूल प्रवेश पत्र डाउनलोड कर प्राप्त कराने के मद में किया जाएगा।30.0030.00
कुल1160.001045.00
  • 1. ऑनलाईन शुल्क (१०3०/-) शिक्षण संस्थान द्वारा रखा जाएगा, जिसका उपयोग शिक्षण संस्थान के प्रधान द्वारा विद्यार्थी के ऑनलाईन आवेदन भरने तथा उन्हें डमी / मूल प्रवेश पत्र डाउनलोड कर प्राप्त कराने के प्रधान द्वारा। मानलाइन मद में किया जाएगा।
  • 2. बेटरमेन्ट एवं एकल विषय (अंग्रेजी) की परीक्षा के लिए प्रति परीक्षार्थी निर्धारित परीक्षा के अतिरिक्त 200.00 रुपये अनुमति शुल्क अलग से देय है, जो परीक्षा शुल्क के साथ जमा करना अनिवार्य है।
  • 3. माध्यनिवा परीक्षा में सम्मिलित एवं अनुत्तीर्ण पूर्ववती / कम्पार्टमेन्टल परीक्षार्थियों की औपबंधिक प्रमाण पत्र शुल्क 110.00 रुपये, विज्ञान आनारिक शुल्क 55.00 रुपये एवं व्यावहारिक परीक्षा शुल्क 30.00 रूपये देय नहीं है।
  1. सत्र 2024-25 के लिए पंजीकृत नियमित एवं स्वतंत्र कोटि के विद्यार्थियों के लिए यह प्रपत्र दो दो खण्डों यथा –
    • A एवं खण्ड में है। खण्ड में क्रमांक 01 से 15 तक विद्यार्थी का विवरण भरा हुआ है जो विद्यार्थी के पंजीकरण विवरणों के आधार पर है। उसमे विद्यार्थी द्वारा कोई भी छेड़-छाड़ परिवर्तन नहीं किया जाना है। विद्यार्थी द्वारा मात्र खाग्य-B में क्रमांक 16 से 34 तक के विवरणों को भरा जाना है।
  2. यह सत्र 2024-25 के पूर्व के सत्रों के पूर्व के सत्री के पंजीकृत एवं पात्र पूर्ववर्ती, कम्पार्टमेन्टल, समुन्नत एवं एकल विषय अंग्रेजी कोटि के विद्यार्थियों के लिए:-
    • प्रपत्र एकीकृत (बिना एवं खण्ड-8 जिसका प्रयोग पूर्व सत्रों के पंजीकृत जन विद्यार्थियों के द्वारा किया जाना है, जो पूर्ववती परीक्षार्थी, कम्पार्टमेन्ट परीक्षार्थी समुन्नत परीक्षार्थी एवं एकल विषय अंग्रेजी कोटि के परीक्षार्थी के रूप में वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2025 में सम्मिलित होना चाहते है।

उक्त अवधि में कंवल मान्यता प्राप्त विद्यालयों के प्रधान द्वारा ही छात्र/छात्राओं का परीक्षा आवेदन भरा जायेगा तथा निर्धारित शुल्क जमा किया जायेगा। जिन विद्यालयों की मान्यता/संबद्धता रह/निलंबित / वापस ले ली गयी है. वैसे विद्यालयों से परीक्षा आवेदन कदापि नहीं भरा जायेगा। साथ ही किसी भी परिस्थिति में ऑनलाईन परीक्षा आवेदन भरने के दरम्यान छात्र/छात्रा एवं उनके माता-पिता के नाम तथा अन्य विवरणी के स्थान पर अंग्रेजी के वर्ण यथा A, B, C, AB, BC, X. XY, XYZ आदि छदम एवं बेनामी नाम/डमी आंकड़े की प्रविष्टि नहीं की। जाएगी। ऐसा पाये जाने पर इस तरह के परीक्षा आवेदन करते हुए विद्यालय प्रधान के विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।

विद्यार्थी एवं उनके अभिभावक को पून स्पष्ट किया जाता है कि विलंब शुल्क के साथ परीक्षा आवेदन भरने हेतु निर्धारित अवधि (दिनांक 12.12.2024 से दिनांक 13.12.2024 तक) के अन्तर्गत प्रथमतः शुल्क (विलंब शुल्क के साथ) जमा करने के उपरान्त ही परीक्षा आवेदन भरा जा जा सकेगा।

उका निर्धारित अवधि में में (दिनांक 12.12.2024 से 13.12.2024 (एक) के अन्तर्गत जिन छात्र/छात्राओं का परीक्षा आवेदन भरा जायेगा, उनका भी प्रवेश पत्र दिनांक 13.12.2024 के नराध्या में उका वेबसाईट पर अपलोड कर दिया जायेगा तथा इसमें परिलक्षित त्रुटि का सुधार दिनांक 14.12.2024 को ऑनलाईन किया जायेगा। डमी प्रवेश पत्र में सुधार का कार्य समिति द्वारा प्रसारित विज्ञप्ति संख्या पी०आरा 423/24 में अंकित निदेश एवं प्रक्रिया के अनुरूप ही किया जायेगा।

किसी प्रकार की असुविधा होने पर समिति के हेल्पलाईन नंम्बर-0612-2232074 पर सम्पर्क किया पा सकता है अथवा E-mail ID: bsebsehelpdesk@gmail.com पर सूचित कर पंजीयन / अनुमति एवं परीक्षा आवेदन भरने से संबंधित समस्या का निराकरण किया जा सकता है।

इस महत्वपूर्ण कार्य को सर्वोच्य प्राथमिकता येते हुए वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2025 में सम्मिलित होने हेतु परीक्षा आवेदन ऑनलाइन भरने भरवाने एवं शुल्क (विलंब शुल्क के साथ) जमा करने में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करेंगे।

  • (i) परीक्षा आवेदन दिनांक 12.12.2024 से 13.12.2024 तक की अवधि में विलंब शुल्क के साथ भरने एवं
  • (ii) इस अवधि में (दिनांक 12.12.2024 से 13.12.2024 तक) जिन छात्र/ छात्राओं का परीक्षा आवेदन भरा जायेगा, उनका डमी प्रवेश पत्र दिनांक 13.12.2024 तक अपलोड किए जाने तथा इसमें परिलक्षित त्रुटि का सुधार दिनांक 14.12.2024 तक करने के संबंध में आवश्यक सूचना

इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2025 में सम्मिलित होने वाले विद्यार्थी, उनके अभिभावक, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (माध्यमिक शिक्षा) एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी को सूचित किया जाता है कि इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2025 में सम्मिलित होने के लिए समिति की वेबसाईट seniorsecondary.biharboardonline.com पर परीक्षा आवेदन भरने हेतु विज्ञप्ति संख्या- पी०आर० 321/2024, पी0आर0 344/2024, पी०आर० 355/2024, पी०आर० 364/2024, पी० आर० 377/2024, पी0 आर0 388/2024, 391/2024 एवं पी0आर0 406/2024 दिनांक 27.11.2024 तक अवधि निर्धारित की गई थी।

इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2025 में सम्मिलित होने के लिए परीक्षा आवेदन भरने से वंचित रह गये छात्र/छात्राओं का परीक्षा आवेदन विलंब शुल्क के साथ दिनांक 12.12.2024 से दिनांक 13.12.2024 तक की अवधि में भरने हेतु निर्धारित की जाती है। ऑनलाईन परीक्षा आवेदन भरते समय संबंधित विद्यार्थी की उपस्थिति अपेक्षित है।

  • (i) परीक्षा आवेदन ऑनलाईन भरने हेतु निर्धारित अवधि (दिनांक 12.12.2024 से दिनांक 13.12.2024 तक) के तहत यह व्यवस्था की गई है कि विद्यालय के प्रधान द्वारा परीक्षा आवेदन के लिए निर्धारित शुल्क (विलंब शुल्क के साथ) दिनांक 13.12.2024 तक जमा किये जायेगें तथा इसके साथ-साथ इसी अवधि में परीक्षा आवेदन भी भरे जायेंगे। यहाँ यह स्पष्ट किया जाता है कि छात्र/छात्राओं का निर्धारित शुल्क (विलंब शुल्क के साथ) पहले जमा होगा, उसके उपरान्त ही उनका परीक्षा आवेदन भरा जा सकेगा।
  • (ii) इस अवधि में वैसे छात्र/छात्राओं का भी परीक्षा आवेदन भरा जा सकेगा, जिनका पूर्व से निर्धारित शुल्क जमा है किन्तु किसी कारणवश उनका परीक्षा आवेदन ऑनलाईन भरना छूट गया है।
WhatsApp ChannelJOIN
Telegram ChannelJOIN
You Tube ChannelSUBSCRIBE
Official NotificationCLICK HERE
Official websiteCLICK HERE

BSEB Update

Admit Card

Scholarship

Result

Latest Jobs

Scholarship

arcarrierpoint

arcarrierpoint

यह वेबसाइट Sumit Sir के निर्देशन में संचालित है। इस बेवसाइट पर सही और सटीक जानकारी सबसे पहले उपलब्ध कराया जाता है। सुमित सर के पास पिछले पांच साल से ऑनलाइन और ऑफलाइन पढाने का अनुभव है। धन्यवाद।

Leave a Comment