Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

मैट्रिक इंटर परीक्षा 2026 के कॉपी जांच करने वाले शिक्षकों की नियुक्ति पूरी

arcarrierpoint

By arcarrierpoint

Updated On:

मैट्रिक इंटर परीक्षा 2026 के कॉपी जांच करने वाले शिक्षकों की नियुक्ति पूरी

मैट्रिक इंटर परीक्षा 2026 के कॉपी जांच करने वाले शिक्षकों की नियुक्ति पूरी:-बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने इंटर और मैट्रिक परीक्षा 2026 की तैयारी शुरू कर दी है। इस बार बोर्ड ने कॉपी जांच और परीक्षा संचालन से जुड़े शिक्षकों की सूची (Teacher Directory) को अपडेट करने की तिथि बढ़ा दी है। अब सभी विद्यालयों के प्रधान और संस्थान प्रमुख अपने शिक्षकों की जानकारी 14 नवंबर 2025 तक ऑनलाइन अपडेट कर सकते हैं।

यह निर्णय उन सभी विद्यालयों के लिए बेहद जरूरी है जो बिहार बोर्ड परीक्षा 2026 में शामिल होंगे, क्योंकि कॉपी मूल्यांकन और परीक्षा ड्यूटी में उन्हीं शिक्षकों को शामिल किया जाएगा जिनकी जानकारी समय पर अपडेट की जाएगी।

बिहार बोर्ड ने 2026 की इंटर और मैट्रिक परीक्षा की कॉपियों के मूल्यांकन और परीक्षा संबंधी अन्य कार्यों लिए शिक्षक निर्देशिका अपडेट करने की तिथि बढ़ा दी है। अब संबंधित प्लस टू स्कूल के प्राचार्य शिक्षकों की निर्देशिका 14 नवंबर तक अपडेट कर सकेंगे।

प्राचार्य वेबसाइट teachdirinter.biharboardonline. com या biharboardonline.com पर विवरणी अपडेट करेंगे। पहले इस कार्य के लिए अंतिम तिथि 30 अक्तूबर थी।

केवल मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान के प्रधान द्वारा ही वैध शिक्षकों की विवरणी अपडेट की जानी है। जिन शिक्षण संस्थानों की मान्यता, संबद्धता रद्द या निलंबित है, वहां के शिक्षकों की विवरणी अपडेट नहीं होगी।

+2 स्तर के शिक्षण संस्थानों में कार्यरत शिक्षकों की डायरेक्टरी को ऑनलाईन अद्यतन (Update) / अपलोड करने हेतु दिनांक 31.10.2025 से 14.11.2025 तक अवधि विस्तार करने के संबंध में शिक्षण संस्थानों के प्रधान के लिए आवश्यक सूचना|

आगामी इन्टरमीडिएट परीक्षा, 2026 की उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन एवं परीक्षा से संबंधित विभिन्न गोपनीय कार्यों के उद्देश्य से 2 स्तर के शिक्षक डायरेक्टरी को अद्यतन (Update) करने हेतु विज्ञप्ति संख्या- पी0आर0 237/2025 एवं पी०आर० 258/2025 के माध्यम से समिति की वेबसाईट teachdirinter.biharboardonline.com अथवा biharboardonline.com पर कार्यरत शिक्षकों की विवरणी अद्यतन (Update) / अपलोड करने हेतु दिनांक 30.10.2025 तक अवधि निर्धारित की गई थी।

अभी भी कतिपय शिक्षण संस्थानों के प्रधान द्वारा अपने संस्थान में अद्यतन रूप से कार्यरत शिक्षकों की सूची / विवरणी ऑनलाईन अद्यतन (Update) / अपडेट नहीं किया गया है।

समिति की वेबसाईट teachdirinter.biharboardonline.com अथवा biharboardonline.com पर अद्यतन (Update) / अपलोड करने हेतु दिनांक 31.10.2025 से 14.11.2025 तक के लिए पुनः अवधि विस्तारित की जाती है।

ऐसे शिक्षकों की सूची निर्धारित समयावधि के अंदर अनिवार्य रूप से ऑनलाईन अद्यतन (Update) / अपलोड करना सुनिश्चित करेंगे।

केवल मान्यताप्राप्त शिक्षण संस्थान के प्रधान द्वारा ही वैध शिक्षकों की विवरणी ऑनलाईन अद्यतन / अपलोड किया जाएगा। जिन शिक्षण संस्थान की मान्यता / सम्बद्धता रद्द / निलम्बित/वापस ले ली गई है, वैसे शिक्षण संस्थान के द्वारा वांछित विवरणी कदापि अद्यतन / अपलोड नहीं किया जाएगा।

जिन शिक्षण संस्थान के प्रधान द्वारा निर्धारित तिथि 14.11.2025 तक शिक्षकों की सूची समिति की वेबसाईट पर अद्यतन (Update) / अपलोड नहीं किया जाएगा, उनके विरूद्ध कठोर कार्रवाई करने की अनुशंसा सक्षम प्राधिकार को भेज दिया जाएगा और इसके कारण उत्पन्न होने वाली किसी भी समस्या के लिए शिक्षण संस्थान के प्रधान स्वयं जिम्मेवार होंगे।

सभी +2 स्तर के शिक्षण संस्थान के प्रधान को अपने संस्थान में कार्यरत शिक्षकों की सूची / विवरणी को ऑनलाईन अद्यतन (Update) / अपलोड करने हेतु अपने स्तर से सख्त निदेश देने की कृपा करेंगे।

माध्यमिक स्तर के विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों की डायरेक्टरी को ऑनलाईन अद्यतन /अपलोड करने हेतु दिनांक 31.10.2025 से 14.11.2025 तक अवधि विस्तार करने के संबंध में विद्यालयों के प्रधान के लिए आवश्यक सूचना

आगामी वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2026 की उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन एवं परीक्षा से संबंधित विभिन्न गोपनीय कार्यों के उद्देश्य से माध्यमिक स्तर के शिक्षक डायरेक्टरी को अद्यतन करने हेतु विज्ञप्ति संख्या- पी०आर० 238/2025 एवं पी०आर० 259/2025 के माध्यम से समिति की वेबसाईट teach.biharboardonline.com अथवा biharboardonline.com पर कार्यरत शिक्षकों की विवरणी अद्यतन/अपलोड करने हेतु दिनांक 30.10.2025 तक अवधि निर्धारित की गई थी।

अभी भी कतिपय विद्यालयों के प्रधान द्वारा अपने विद्यालय में अद्यतन रूप से कार्यरत शिक्षकों की सूची/विवरणी ऑनलाईन अद्यतन / अपडेट नहीं किया गया है।

समिति की वेबसाईट teach.biharboardonline.com अथवा biharboardonline.com पर अद्यतन/अपलोड करने हेतु दिनांक 31.10.2025 से 14.11.2025 तक के लिए पुनः अवधि विस्तारित की जाती है।

ऐसे शिक्षकों की सूची निर्धारित समयावधि के अंदर अनिवार्य रूप से ऑनलाईन अद्यतन / अपलोड करना सुनिश्चित करेंगे।

केवल मान्यता प्राप्त विद्यालयों के प्रधान द्वारा ही वैध शिक्षकों की विवरणी ऑनलाईन अद्यतन/अपलोड किया जाएगा। जिन विद्यालयों की मान्यत्ता/संबद्धता रद्द अथवा निलंबित है या मान्यता /संबद्धता वापस ले ली गयी है, वैसे विद्यालयों से वांछित विवरणी कदापि अद्यतन / अपलोड नहीं किया जायेगा।

जिन विद्यालय के प्रधान द्वारा दिनांक 14.11 2025 तक शिक्षकों की सूची समिति के उक्त वेबसाईट पर अद्यतन / अपलोड नहीं किया जाएगा, उनके विरूद्ध कठोर कार्रवाई करने की अनुशंसा सक्षम प्राधिकार को भेज दिया जाएगा और इसके कारण उत्पन्न होने वाली किसी भी समस्या के लिए शिक्षण संस्थान के प्रधान स्वयं जिम्मेवार होंगे।

माध्यमिक स्तर के सभी विद्यालय प्रधान को अपने विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों की सूची / विवरणी को अनिवार्य रूप से ऑनलाईन अद्यतन / अपलोड करने हेतु अपने स्तर से स्पष्ट निदेश देने
की कृपा करेंगे।

  1. अपने स्तर के अनुसार वेबसाइट खोलें –
    • मैट्रिक: teach.biharboardonline.com
    • इंटर: teachdirinter.biharboardonline.com
  2. विद्यालय का यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें।
  3. Teacher Directory Update” विकल्प पर क्लिक करें।
  4. शिक्षक का विवरण भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
  5. विवरण जांचने के बाद Final Submit करें।
  6. एक प्रिंट कॉपी सुरक्षित रखें (भविष्य के सत्यापन हेतु)

विद्यालय के प्रधान को अपने सभी कार्यरत शिक्षकों की जानकारी निम्न बिंदुओं के अनुसार ऑनलाइन अपलोड करनी होगी —

  • शिक्षक का पूरा नाम
  • पदनाम (Headmaster, Assistant Teacher, Lecturer आदि)
  • विषय का नाम
  • शैक्षणिक योग्यता
  • सेवा प्रारंभ तिथि
  • मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी
  • विद्यालय का नाम और UDISE कोड
  • सत्यापन (Verification) – केवल प्रधान द्वारा स्वीकृत सूची ही मान्य होगी।

बिहार बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि आगामी मैट्रिक और इंटर परीक्षा 2026 के दौरान –

  • कॉपी जांच (मूल्यांकन कार्य)
  • परीक्षा संचालन (Invigilation)
  • उत्तर पुस्तिका वितरण एवं संकलन कार्य
    इन्हीं शिक्षकों को सौंपा जाएगा जिनका विवरण ऑनलाइन अपडेट और सत्यापित होगा।

यदि किसी विद्यालय या संस्थान ने अपने शिक्षकों की डायरेक्टरी निर्धारित तिथि तक अपडेट नहीं की, तो उसके शिक्षकों को किसी भी परीक्षा-संबंधी कार्य में शामिल नहीं किया जाएगा।

  1. सभी प्रधानाचार्य/प्रधान अपने विद्यालय के शिक्षकों की जानकारी केवल अधिकृत लॉगिन आईडी से ही अपलोड करें।
  2. किसी भी शिक्षक का विवरण गलत या अधूरा पाया गया तो विद्यालय की जिम्मेदारी निश्चित मानी जाएगी।
  3. अपडेट कार्य की अंतिम तिथि 14 नवंबर 2025 है, इसके बाद पोर्टल बंद कर दिया जाएगा।
  4. केवल मान्यता प्राप्त विद्यालयों के वैध शिक्षक ही मूल्यांकन कार्य के लिए योग्य होंगे।
  • उन्हें कॉपी जांच या परीक्षा ड्यूटी में शामिल नहीं किया जाएगा।
  • ऐसे शिक्षकों का नाम बोर्ड की सूची से स्वतः हट जाएगा।
  • आगे की भर्ती या मूल्यांकन कार्य के लिए उन्हें अगले सत्र तक इंतज़ार करना पड़ेगा।

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने शिक्षकों की डायरेक्टरी अपडेट करने की समय सीमा बढ़ाकर 14 नवंबर 2025 कर दी है।
यह कदम इसलिए जरूरी है ताकि परीक्षा 2026 के लिए योग्य और प्रमाणित शिक्षकों को कॉपी जांच व परीक्षा संचालन में शामिल किया जा सके।

सभी विद्यालय प्रमुखों से अपील है कि वे इस तिथि से पहले अपने शिक्षकों की जानकारी अपडेट कर लें ताकि किसी भी असुविधा से बचा जा सके।

arcarrierpoint

arcarrierpoint

यह वेबसाइट Sumit Sir के निर्देशन में संचालित है। इस बेवसाइट पर सही और सटीक जानकारी सबसे पहले उपलब्ध कराया जाता है। सुमित सर के पास पिछले पांच साल से ऑनलाइन और ऑफलाइन पढाने का अनुभव है। धन्यवाद।

Leave a Comment

फरवरी में होगी मैट्रिक इंटर बोर्ड परीक्षा 2026
फरवरी में होगी मैट्रिक इंटर बोर्ड परीक्षा 2026
फरवरी में होगी मैट्रिक इंटर बोर्ड परीक्षा 2026
फरवरी में होगी मैट्रिक इंटर बोर्ड परीक्षा 2026