Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

मैट्रिक इंटर पास प्रोत्साहन राशि का पैसा – बकाया पैसा सबका जारी

arcarrierpoint

By arcarrierpoint

Published On:

मैट्रिक इंटर पास प्रोत्साहन राशि का पैसा - बकाया पैसा सबका जारी

मैट्रिक इंटर पास प्रोत्साहन राशि का पैसा – बकाया पैसा सबका जारी:-फर्स्ट करने के बाद भी लाभ लेने में सूबे के 68 हजार बच्चे सेकेंड स्थान पर रह गए हैं। मैट्रिक 2024 में फर्स्ट डिवीजन लाने वाले बच्चों की प्रोत्साहन राशि का यह मामला है। सूबे के अलग- अलग जिलों में अब तक राशि नहीं लेने वाले बच्चों की सूची जारी की गई है। मुजफ्फरपुर में 2413 बच्चों ने अब तक राशि नहीं ली है। गया, पटना, लखीसराय में ऐसे बच्चों की संख्या सबसे अधिक है। सभी जिलों को 20 दिसंबर तक ऐसे बच्चों से आवेदन कराने का निर्देश दिया गया है।

फर्स्ट डिवीजन लाने वाले बच्चों की संख्या के साथ ही अब तक लाभ नहीं लेने वाले पेंडिंग छात्रों की सूची भी मेधा सॉफ्ट पोर्टल पर जारी की गई है। इस साल के साथ ही पिछले दो साल के भी अगर कोई बच्चे वंचित हैं, तो उन्हें भी रजिस्ट्रेशन करने का एक मौका 20 दिसम्बर तक दिया गया है। डीपीओ लेखा योजना मनोज ने कहा कि सभी हाईस्कूल के हेडमास्टर को निर्देश दिया गया है कि अपने यहां के फर्स्ट डिवीजन लाने वाले बच्चों से संपर्क करें और उनसे जानकारी लें कि उन्हें लाभ मिला है या नहीं।

मुजफ्फरपुर में फर्स्ट डिवीजन वाले कुल बच्चों की संख्या 21566 है, जिनमें 2413 बच्चों ने अब तक लाभ नहीं लिया है। पटना में 2763 बच्चों का रजिस्ट्रेशन अभी तक पेंडिंग है। गया में 4746 बच्चों का पेंडिंग है। वैशाली में 2019, सीतामढ़ी में 1461, शिवहर में 242, समस्तीपुर में 2632, पूर्वी चम्पारण में 2282, प. चम्पारण में 2383, मधुबनी में 2235 और मधेपुरा में 1728 फर्स्ट डिवीजन लाने वाले बच्चों का रजिस्ट्रेशन पेंडिंग है।

अलग-अलग त्रुटियों के कारण सूबे के 15 हजार से अधिक बच्चों का अकाउंट रिजेक्ट किया गया है। इसमें मुजफ्फरपुर के 976 बच्चे शामिल हैं। अलग- अलग जिलों में यह संख्या 500 से हजार तक है।

  • 2413 बच्चों ने मुजफ्फरपुर में नहीं ली अब तक प्रोत्साहन राशि
  • 20 दिसंबर तक इन बच्चों से आवेदन कराने का निर्देश दिया गया है

मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना, मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना, मुख्यमंत्री पिछड़ा वर्ग / अत्यंत पिछड़ा वर्ग मेधावृत्ति योजना तथा मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति मेधावृत्ति योजना हेतु बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित वर्ष 2022, 2023 एवं 2024 में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण एवं अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण लाभुकों को प्रोत्साहन राशि दिये जाने हेतु अंतिम मौका दिये जाने के संबंध में।

  • वर्ष 2022, 2023 एवं 2024 में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण एवं अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण छात्र/छात्रा की सूची NIC द्वारा विकसित ekalyan पोर्टल पर लाभुकों की सूची पूर्व में ही अपलोड कर दी गयी थी।
  • समीक्षा के क्रम में यह पाया गया कि कतिपय कारणों से बहुत सारे पात्र लाभुकों द्वारा ekalyan पोर्टल पर Login कर रजिस्ट्रेशन नहीं किया गया है।
  • वैसे पात्र लाभुक जिन्होने ekalyan पोर्टल पर Login कर अपना रजिस्ट्रेशन नहीं कराये हैं उन्हें दिनांक 20.12.2024 तक रजिस्ट्रेशन कराने का अंतिम मौका दिया जा रहा है।
  • ✓ वर्श 2022, 2023 एवं 2024 के वैसे पात्र लाभुक जिन्होंने रजिस्ट्रेशन नहीं किया है वे NIC द्वारा विकसित ekalyan पोर्टल https://medhasoft.bih.nic.in के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कर सकती है।
  • रजिस्ट्रेशन के समय दर्ज कराई गई सूचनाओं के सत्यापन के बाद छात्र/छात्रा के रजिस्टेड मोबाइल नं० तथा ईमेल आईडी पर यूजर आईडी एवं पासवर्ड उपलब्ध होगा।
  • यूजर आईडी एवं पासवर्ड प्राप्त होने के बाद छात्र/छात्रा पुनः पोर्टल पर लॉग इन करके फार्म भर सकती हैं।
  • बैंक खाता पात्र छात्र/छात्रा के अपने नाम से खुला होना चाहिए तथा यह खाता राष्ट्रीकृत बैंक मान्यता प्राप्त निजी बैंक अथवा इंडिया पेमेंट बैंक के बिहार में अवस्थित किसी शाखा में संचालित होना चाहिए।
  • यदि पात्र लाभुक दिनांक 20.12.2024 तक अपना रजिस्ट्रेशन नहीं करते हैं तो यह समझा जायेगा कि वे योजना का लाभ लेने के लिए इच्छुक नहीं है तथा दिनांक 20.12.2024 के पश्चात् उन्हें अलग से मौका नहीं दिया जायेगा।

मोबाइल नं0 9534547098, 8986294256, 9229206203 एवं ईमेल आई०डी० mkuymatric2022@ gmail.com पर सम्पर्क कर सकते हैं।

TYPEBSEB PROTSAHAN RASHI
matric पास प्रोत्साहन राशि 2024यहां से चेक कर
 inter पास प्रोत्साहन राशि 2024यहां से चेक कर
Whatsapp Group JoinCLICK HERE
TELEGRAMjoin
YOUTUBESUBSCRIBE

Scholarship

BSEB Update

Result

arcarrierpoint

arcarrierpoint

यह वेबसाइट Sumit Sir के निर्देशन में संचालित है। इस बेवसाइट पर सही और सटीक जानकारी सबसे पहले उपलब्ध कराया जाता है। सुमित सर के पास पिछले पांच साल से ऑनलाइन और ऑफलाइन पढाने का अनुभव है। धन्यवाद।

Leave a Comment