Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

मैट्रिक इंटर पास प्रोत्साहन राशि 2025 के लिए ₹850 करोड़ आया – इस दिन आयेगा आपके खाते में

arcarrierpoint

By arcarrierpoint

Updated On:

मैट्रिक इंटर पास प्रोत्साहन राशि 2025 के लिए ₹850 करोड़ आया - इस दिन आयेगा आपके खाते में

मैट्रिक इंटर पास प्रोत्साहन राशि 2025 के लिए ₹850 करोड़ आया – इस दिन आयेगा आपके खाते में:-बिहार सरकार ने वर्ष 2025 में मैट्रिक एवं इंटर पास छात्राओं के लिए प्रोत्साहन राशि जारी कर दी है।
इस योजना के तहत मुख्यमंत्री बालिका (इंटर पास) प्रोत्साहन योजना एवं मैट्रिक प्रथम श्रेणी प्रोत्साहन योजना में कुल ₹850 करोड़ का बजट स्वीकृत किया गया है।
इससे राज्यभर की 5 लाख से अधिक इंटर पास छात्राएं और 1 लाख से अधिक मैट्रिक पास छात्राएं लाभान्वित होंगी।

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत मुख्यमंत्री बालिका (इंटर पास) प्रोत्साहन योजना तहत 2025 की वार्षिक इंटर परीक्षा पास करने वाली सभी कोटि के अविवाहित छात्राओं को प्रोत्साहन राशि देने के लिए आठ अरब (800 करोड़) रुपये स्वीकृत किये गये हैं. प्रत्येक छात्रा को 25 हजार रुपये दिये जाने हैं. इस साल इंटर परीक्षा में 5,55,458 छात्राएं पास हुई हैं. ऐसे में 13.88 अरब की जरूरत है. इसमें से आठ अरब अभी मंजूर हुई है.

बिहार बोर्ड की तरफ से 2025 की मैट्रिक परीक्षा में प्रथम श्रेणी से पास छात्रों के लिए 30.63 करोड़ रुपये जारी किये गये हैं. प्रथम श्रेणी से उतीर्ण सामान्य कोटि एवं पिछड़ा वर्ग की 1,06,947 छात्राओं को सीएम बालिका प्रोत्साहन के तहत 81.94 करोड़ मंजूर किये गये हैं. सीएम बालिका/बालक साइकिल योजना अंतर्गत 3.67 अरब रुपये स्वीकृत हुए हैं. वितीय वर्ष-2025-26 में बिहार शताब्दी सीएम बालिका पोशाक योजना तहत 188 करोड़ की स्वीकृति दी गयी.

राज्य में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से इंटरमीडिएट की वार्षिक परीक्षा-2025 में उत्तीर्ण अविवाहित छात्राओं को एकमुश्त 25-25 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि जल्द मिलेगी। यह राशि मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत मुख्यमंत्री बालिका (इंटरमीडिएट) प्रोत्साहन योजना से जारी की जाएगी। इसके लिए शिक्षा विभाग ने छात्राओं से पोर्टल पर आवश्यक जानकारी मांगी है। पोर्टल 15 अगस्त तक खुला रहेगा।

शिक्षा विभाग के मुताबिक छात्राओं को आनलाइन प्रोत्साहन राशि उनके खाते में भेजी जाएगी। इसके लिए राष्ट्रीय सूचना केंद्र द्वारा एक पोर्टल का निर्माण किया गया है, जिसमें बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा-2025 में उत्तीर्ण सभी कोटि की छात्राओं की जिलावार एवं संस्थानवार विवरण अपलोड किया गया है।

अब छात्राओं को पोर्टल के माध्यम से लागिन स्वयं से संबंधित सभी सूचनाओं की सत्यता की जांच करनी है। पोर्टल में लागिन करने के बाद रिक्त कालम में वांछित सूचनाओं यथा अपना बैंक खाता नंबर, बैंक शाखा का नाम, आइएफएससी कोड एवं आधार संख्या से संबंधित सूचना अंकित किया जाएगा। छात्राओं को अपने अविवाहित होने का प्रमाणपत्र भी आनलाइन पोर्टल पर अपलोड करना है।

राष्ट्रीय सूचना केंद्र द्वारा विकसित आनलाइन पोर्टल को लागिन करने के लिए छात्रा के पास संबंधित परीक्षा का पंजीयन संख्या के साथ जन्मतिथि अथवा इंटरमीडिएट परीक्षा, 2025 में हासिल कुल प्राप्तांक की आवश्यकता पड़ेगी। संबंधित छात्राओं के लिए यह जरूरी है कि उनका बैंक खाता आधार से लिंक होना चाहिए और खाता संबंधित छात्रा के नाम से ही खुला होना चाहिए।

देश भर में अखिल भारतीय उच्चतर शिक्षा सर्वे (एआइएसएचई) शुरू हो गया है। इसमें प्रदेश के सभी उच्च शिक्षण संस्थानों का शामिल होना अनिवार्य कर दिया गया है। इसमें शामिल होने की जानकारी जो संस्थान शिक्षा विभाग को नहीं देंगे, उन उच्च शिक्षण संस्थानों के छात्र स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना सहित अन्य योजनाओं के लाभ से वंचित हो सकते हैं।

शिक्षा विभाग के सचिव अजय यादव ने अखिल भारतीय उच्चतर शिक्षा सर्वे, 2024-25 आंकड़ों को डीसीएफ प्रपत्र में आनलाइन प्रविष्टि को लेकर सभी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों और उच्च शिक्षण संस्थानों के निदेशकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया है।

बिहार में बेटियों की शिक्षा को प्रोत्साहन देने और उच्च शिक्षा की ओर अग्रसर करने के लिए यह राशि दी जाती है। इसका मकसद है कि छात्राएं 10वीं और 12वीं पास करने के बाद अपनी पढ़ाई बिना आर्थिक रुकावट के जारी रख सकें।

  • छात्रा बिहार की स्थायी निवासी होनी चाहिए।
  • इंटर पास योजना के लिए 2025 में बिहार बोर्ड से इंटरमीडिएट (Arts, Science, Commerce) पास होना जरूरी है।
  • मैट्रिक योजना के लिए 2025 में बिहार बोर्ड से 10वीं में प्रथम श्रेणी से पास होना जरूरी है।
  • छात्रा की आयु योजना के नियमों के अनुसार होनी चाहिए।
  • छात्रा अविवाहित होनी चाहिए (कुछ मामलों में विवाह के बाद भी राशि दी जाती है, आधिकारिक नियम देखें)।
  • आधार कार्ड
  • बैंक पासबुक (खाता छात्रा के नाम से होना चाहिए)
  • मोबाइल नंबर
  • 10वीं / 12वीं का मार्कशीट और प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • आय प्रमाण पत्र (अगर मांगा जाए)
  • जाति प्रमाण पत्र (अगर लागू हो)
  1. पोर्टल पर जाएं: आधिकारिक पोर्टल medhasoft.bih.nic.in पर लॉगिन करें।
  2. छात्रा लॉगिन: रोल कोड, रोल नंबर और अन्य मांगी गई जानकारी भरें।
  3. डॉक्यूमेंट अपलोड करें: मांगी गई जानकारी भरें
    • बैंक खाता नंबर
    • IFSC कोड
    • स्कूल/कॉलेज का नाम
    • आधार नंबर
    • अन्य आवश्यक विवरण
  4. फाइनल सबमिशन: सभी जानकारी चेक करके फाइनल सबमिट करें।
  5. वेरिफिकेशन: आपके स्कूल/कॉलेज द्वारा विवरण की पुष्टि की जाएगी।
  6. भुगतान: वेरिफिकेशन के बाद राशि सीधे बैंक खाते में भेज दी जाएगी।
  • शिक्षा विभाग ने पोर्टल पर डेटा अपडेट करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
  • अनुमान है कि डेटा वेरिफिकेशन पूरा होते ही सितंबर–अक्टूबर 2025 से भुगतान शुरू हो जाएगा।
  • सभी छात्राओं को एक साथ या बैच के अनुसार राशि ट्रांसफर की जाएगी।

बिहार सरकार की यह योजना राज्य की बेटियों के लिए बड़ी राहत है। अगर आप इंटर या मैट्रिक 2025 में पास हुई हैं, तो जल्द से जल्द पोर्टल पर अपनी जानकारी अपडेट कराएं।
इससे राशि आपके खाते में समय पर आ जाएगी।

850 करोड़ छात्राओं के लिएmedhasoft.bih.nic.inअखिल भारतीय उच्चतर शिक्षा सर्वे में शामिल होना अनिवार्यआवश्यक दस्तावेज़आवेदन प्रक्रियाइंटर पास छात्राओं को 25000इंटर पास छात्राओं को जल्द मिलेगी 25-25 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशिइंटर पास पांच लाख से अधिक छात्राओं के लिए 800 करोड़ जारी.इंटर पास योजना भुगतान तिथिइस दिन आयेगा आपके खाते मेंकुल बजट और लाभार्थीनिष्कर्षपात्रता (Eligibility)बिहार इंटर पास छात्राओं की लिस्टबिहार शिक्षा विभागबिहार सरकार छात्रा प्रोत्साहन योजनाभुगतान कब मिलेगा?मुख्यमंत्री बालिका (इंटर पास) प्रोत्साहन योजना 2025मुख्यमंत्री बालिका इंटर पास योजना 2025मैट्रिक इंटर पास प्रोत्साहन राशिमैट्रिक इंटर पास प्रोत्साहन राशि 2025मैट्रिक इंटर पास प्रोत्साहन राशि 2025 के लिए ₹850 करोड़ आया - इस दिन आयेगा आपके खाते मेंमैट्रिक प्रथम श्रेणी छात्राओं को प्रोत्साहन राशिमैट्रिक में प्रथम श्रेणी से पास के लिए 30.63 करोड़ जारीमैट्रिक-इंटर पास प्रोत्साहन राशि 2025मैट्रिक-इंटर पास प्रोत्साहन राशि 2025 – पूरी जानकारीयोजना का उद्देश्ययोजना का नाम और लाभशिक्षा विभाग ने छात्राओं से पोर्टल पर मांगी आवश्यक जानकारी
arcarrierpoint

arcarrierpoint

यह वेबसाइट Sumit Sir के निर्देशन में संचालित है। इस बेवसाइट पर सही और सटीक जानकारी सबसे पहले उपलब्ध कराया जाता है। सुमित सर के पास पिछले पांच साल से ऑनलाइन और ऑफलाइन पढाने का अनुभव है। धन्यवाद।

Leave a Comment