Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

मैट्रिक इंटर बोर्ड परीक्षा 2025 का कॉपी चेक शुरू | 5 अंक के प्रश्न में मिल रहा है सिर्फ 3 अंक

arcarrierpoint

By arcarrierpoint

Updated On:

मैट्रिक इंटर बोर्ड परीक्षा 2025 का कॉपी चेक शुरू | 5 अंक के प्रश्न में मिल रहा है सिर्फ 3 अंक

मैट्रिक इंटर बोर्ड परीक्षा 2025 का कॉपी चेक शुरू- इंटर की कॉपियों की जांच में 90 फीसदी या उससे अधिक अंक आने पर भी उत्तरपुस्तिकाओं को बोर्ड को नहीं भेजा जाएगा। 27 फरवरी से इंटर कॉपी जांच को लेकर सभी परीक्षकों को यह निर्देश दिया गया है। पहले 90 फीसदी और उससे अधिक अंक वाली कॉपियों को जांच के लिए बोर्ड के पास भेजा जाता था। बोर्ड ने कहा है कि खंडों में विभाजित सवालों की जांच में हर खंड पर निर्धारित अंक दिया जाएगा।

इंटर कॉपी जांच के लिए पांच केन्द्रों पर 565 एमपीपी (मार्क्स फ्वायल पोस्टिंग) व 1339 परीक्षक प्रतिनियुक्त किए गए हैं। संबंधित एमपीपी और परीक्षकों का प्रतिनियुक्ति पत्र परीक्षा समिति की ओर से जारी कर दिया गया है। किस केन्द्र पर कौन से विषय की कॉपी कौन से परीक्षक जाचेंगे, इसकी सूची भी बोर्ड की ओर से जारी कर दी गई है। डीईओ ने सभी परीक्षकों और एमपीपी को निर्धारित तिथि को केन्द्र पर योगदान देने का निर्देश दिया है। 27 फरवरी को सुबह आठ बजे एमपीपी और नौ बजे परीक्षक मूल्यांकन केन्द्रों पर योगदान देंगे। स्कूल के विरमन पत्र के साथ परीक्षक और एमपीपी आएंगे

डीईओ ने कहा कि अगर कोई सवाल पांच अंक का है और उसका जवाब खंडों में है, बच्चे ने इसमें तीन स्टेप बनाया है तो उन्हें तीन अंक दिए जाएंगे। दिए गए अंक को तीन स्तर पर भरा जाना है। उसकी तीनों स्तर पर जांच होगी ताकि अंकों में किसी तरह की गड़बड़ी नहीं हो। सह-परीक्षक मूल्यांकन के बाद उत्तर पुस्तिकाओं के मुख पृष्ठ पर ओएमआर आधारित अवार्ड शीट की पूरी प्रविष्टि एमपीपी, सह-परीक्षक एवं प्रधान परीक्षक के हस्ताक्षर के बाद सीध में फाड़कर अलग कर लेंगे।

इंटर की उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन की प्रशासनिक तैयारी अंतिम चरण में है. मूल्यांकन 27 फरवरी से होगा. शहर के छह केंद्रों को मूल्यांकन केंद्र बनाया गया है. मूल्यांकन सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक होगा. खोले गये बंडल के उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन शाम छह बजे तक हर हाल में पूरा करने का निर्देश दिया गया है. प्रत्येक मूल्यांकन केंद्र पर 200 से 500 की संख्या में परीक्षक रहेंगे. उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन 1300 से अधिक परीक्षक करेंगे.

मूल्यांकन केंद्रों पर उत्तरपुस्तिकाओं के अंकों की प्रविष्टि कंप्यूटर से की जायेगी. इसके लिये 13 कंप्यूटर इंस्टाल किये जा रहे हैं. इसमें से तीन कंप्यूटर मूल्यांकन निदेशक के पास रहेंगे. अंकों की प्रविष्टि व अन्य कार्य के लिए प्रत्येक केंद्र 23 कंप्यूटर कर्मी की तैनाती की जा रही है. कंप्यूटर की कमी होने पर बाजार से ढाई हजार रुपये प्रति माह के किराये पर भी सेट लेंगे. परीक्षा समिति ने मूल्यांकन आठ मार्च तक पूरा करने का निर्देश दिया है

मूल्यांकन केन्द्र पर मूल्यांकन अवधि के लिए दंडाधिकारी के साथ पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है, जिससे किसी भी अनधिकृत व्यक्ति का प्रवेश मूल्यांकन केंद्र व उसके परिसर में नहीं हो सके. मूल्यांकन केंद्र के 200 गज की परिधि में मूल्यांकन कार्य में संलग्न कर्मियों को छोड़कर शेष सभी व्यक्तियों के प्रवेश पर रोक लगायी गयी है.

सीसीटीवी कैमरे की नजर में मूल्यांकन केंद्र रहेगा. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने कहा है कि मूल्यांकन में किसी भी तरह की गड़बड़ी नहीं होनी चाहिये. मूल्यांकन केंद्र के बाहर, बरामदे, मूल्यांकन कक्ष एवं वज्रगृह में सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे. मूल्यांकन कक्ष में सीसीटीवी कैमरे इस तरह लगाना है कि उनमें मूल्यांकन कार्य के प्रधान परीक्षक, सह परीक्षक व अन्य की गतिविधियों को कैमरे की नजर जर में रहे. मूल्यांकन केंद्रों पर लगे सीसीटीवी कैमरे नियंत्रण कक्ष से जुड़ा रहेगा.

उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन रामदयालु सिंह महाविद्यालय, चैपमैन बालिका उवि, द्वारिकानाथ उवि, जिला स्कूल, मारवाड़ी उच्च विद्यालय, राधा देवी बालिका उच्च विद्यालय में होगा.

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की इंटर परीक्षा 2025 की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 27 फरवरी से 8 मार्च तक होगा। बोर्ड ने प्रतिदिन उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन की सीमा निर्धारित की है। परीक्षक प्रत्येक दिन अधिकतम 55 व न्यनूतम 45 उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन करेंगे।

समिति ने कहा है कि सभी परीक्षक मूल्यांकन के लिए उन्हें प्रदान किए गए नियुक्ति पत्र पर अद्यतन सत्यापित फोटो चिपकाएंगे। परीक्षकों को अपने विद्यालय के प्रधान से विरमन पत्र भी लेना होगा। बिना विरमन पत्र के योगदान को अमान्य माना जाएगा। बिहार विद्यालय परीक्षा समिर्ति के निर्देश के अनुसार केन्द्र पर नियुक्ति पत्र, विरमन पत्र के अलावा कोई भी अन्य दस्तावेज नहीं लेकर आना है। इसके साथ ही बोर्ड ने मोबाइल फोन लेकर आना और उपयोग को वर्जित किया है। बोर्ड ने कहा है कि ऐसा करना दंडनीय होगा।

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से आयोजित मैट्रिक वार्षिक परीक्षा मंगलवार को समाप्त हो गई। नौ दिन तक चली परीक्षा में कुल 51 परीक्षार्थी कदाचार के आरोप में निष्कासित किए गए। जबकि दूसरे के बदले परीक्षा देते 58 फर्जी परीक्षार्थी पकड़े गए।

कदाचार के आरोप में सबसे अधिक परीक्षार्थी गोपालगंज से 8 निष्कासित हुए। जबकि शेखपुरा से 7, नवादा 6, गया से 4 परीक्षार्थी निष्कासित किए गए। वहीं दूसरे के बदले परीक्षा देने में सबसे अधिक परीक्षार्थी नालंदा से 17, सुपौल से 10, सहरसा से 4 पकड़े गए। परीक्षा को लेकर राज्यभर में 1677 केंद्र बनाए गए थे। जहां 15.85 लाख छात्रा-छात्राओं ने परीक्षा दी। इनमें 8,18, 122 छात्राएं और 7,67,746 छात्र शामिल हैं। पटना जिला में 71,669 परीक्षार्थियों के लिए 73 परीक्षा केन्द्र बनाए गए थे।

मैट्रिक परीक्षा के सफल संचालन और सतत निगरानी के लिए पूरी परीक्षा अवधि के दौरान कंट्रोल रूम व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से सूचनाओं का आदान-प्रदान और समस्याओं का त्वरित निष्पादन किया गया।

मैट्रिक की परीक्षा में कुल 51 परीक्षार्थी कदाचार के आरोप में निष्कासित हुए। 16 जिले से ये परीक्षार्थी निष्कासित हुए हैं। वहीं दूसरे के बदले परीक्षा देते 14 जिले से 58 फर्जी छात्र पकड़े गए।

बिहार बोर्ड की मैट्रिक वार्षिक परीक्षा मंगलवार को संपन्न हो गई। परीक्षा 17 फरवरी से शुरू हुई थी। आखिरी दिन केवल प्रथम पाली में व्यावसायिक एच्छिक विषयों की परीक्षा हुई। बोर्ड की इंटर वार्षिक परीक्षा की तरह मैट्रिक परीक्षा भी उत्कृष्ट व्यवस्थाओं के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हुई। मैट्रिक की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन 1 मार्च से शुरू होगा। मूल्यांकन कार्य 10 मार्च तक चलेगा।

WhatsApp ChannelJOIN
Telegram ChannelJOIN
You Tube ChannelSUBSCRIBE

BSEB Update

BSEB Update

Scholarship

Result

arcarrierpoint

arcarrierpoint

यह वेबसाइट Sumit Sir के निर्देशन में संचालित है। इस बेवसाइट पर सही और सटीक जानकारी सबसे पहले उपलब्ध कराया जाता है। सुमित सर के पास पिछले पांच साल से ऑनलाइन और ऑफलाइन पढाने का अनुभव है। धन्यवाद।

Leave a Comment