Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

मैट्रिक इंटर सेंट अप परीक्षा 2025 में 75% हाजरी जरूरी- नहीं तो परीक्षा से बाहर

arcarrierpoint

By arcarrierpoint

Published On:

मैट्रिक इंटर सेंट अप परीक्षा 2025 में 75% हाजरी जरूरी- नहीं तो परीक्षा से बाहर

मैट्रिक इंटर सेंट अप परीक्षा में 75% हाजरी जरूरी:-बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित माध्यमिक / इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2025 के लिए उत्प्रेषण (Sent up) परीक्षा में सम्मिलित होने वाले विद्यार्थियों की उनके शिक्षण संस्थान में न्यूनतम 75 प्रतिशत उपस्थिति (Attendance) की अनिवार्यता के संबंध में|||

(Sent up) परीक्षा में वही छात्र / छात्रा सम्मिलित होंगे, न्यूनतम 75 प्रतिशत उपस्थिति होगा||

राज्य के माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक स्तर के मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों के प्रधान, शिक्षक, छात्र/छात्रा, उनके अभिभावक, सभी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (मा०शि०). सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी, सभी क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक को सूचित किया जाता है कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित माध्यमिक / इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2025 के लिए उत्प्रेषण (Sent up) परीक्षा में वही छात्र / छात्रा सम्मिलित होंगे, जिनकी उपस्थिति उनके शिक्षण संस्थानों में न्यूनतम 75 प्रतिशत हो ।

जिनकी उपस्थिति 75 प्रतिशत से कम होगी,

तदनुसार माध्यमिक / इन्टरमीडिएट स्तर के मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों में अध्ययनरत छात्र / छात्रा, जिनकी उपस्थिति 75 प्रतिशत से कम होगी, को माध्यमिक / इन्टरमीडिएट उत्प्रेषण (Sent up) परीक्षा में सम्मिलित होने की अनुमति नहीं दी जाएगी ।

10वीं व 12वीं के विद्यार्थियों को डमी ओएमआर शीट मिलेगी

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति विद्यालय स्तर पर 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों को डमी ओएमआर शीट उपलब्ध करायेगा, ताकि वे ओएमआर शीट पर अभ्यस्त हो सकें. इसके अतिरिक्त समिति द्वारा नौवीं की परीक्षा व 10वीं और 12वीं की सेंटअप परीक्षा में भी ओएमआर शीट समिति द्वारा उपलब्ध करायी जाती है, जिसके अतिरिक्त डमी ओएमआर शीट की व्यवस्था समिति द्वारा की जायेगी. अभी तक केवल सेंटअप परीक्षा में ओएमआर शीट उपलब्ध करवाता था.

सेंटअप परीक्षा का रिजल्ट ऑनलाइन करना है जारी

सेंटअप की परीक्षा के रिजल्ट की भी ऑनलाइन प्रविष्टि सभी विद्यालयों द्वारा की जायेगी. यह व्यवस्था इस वर्ष से लागू की जायेगी. सभी विद्यालयों व जिला शिक्षा पदाधिकारी को समिति की वेबसाइट पर डैशबोर्ड की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी. सेटअप की परीक्षा के रिजल्ट की भी ऑनलाइन प्रविष्टि होगी. वर्ष 2025 की इंटर व मैट्रिक की वार्षिक परीक्षा में अपने एडमिट कार्ड के साथ अपने आधार की कॉपी या फोटोयुक्त पहचान पत्र भी परीक्षा केंद्र पर अवश्य ले जाएं.

परीक्षा 27 अक्टूबर से होगी तो मैट्रिक की 23 अक्टूबर से होगी

इंटर और मैट्रिक की जांच परीक्षा यानी सेंटअप परीक्षा की तिथि तय कर दी गई है। इंटर जांच परीक्षा 27 अक्टूबर से होगी तो मैट्रिक की 23 नवंबर से होगी। इस बाबत माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने बताया कि शैक्षणिक कैलेंडर के अनुसार ही इंटर और मैट्रिक की जांच परीक्षा ली जाएगी। परीक्षा कार्यक्रम बिहार बोर्ड जारी करेगा। इस बार 32 लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल होंगे। इनमें 16 लाख के लगभग मैट्रिक में और 15 लाख से अधिक इंटर में परीक्षार्थी शामिल होंगे। सेंटअप पास करने के बाद ही परीक्षार्थी इंटर और मैट्रिक वार्षिक परीक्षा में शामिल हो पायेंगे। प्रश्न पत्र इस बार बिहार बोर्ड ही तैयार करेगा।

इंटर जांच परीक्षा27 अक्टूबर
मैट्रिक जांच परीक्षा23 नवंबर
इंटर परीक्षार्थी शामिल होंगे। 15 लाख से अधिक इंटर
मैट्रिक परीक्षार्थी शामिल होंगे।16 लाख के लगभग मैट्रिक

बोर्ड की नयी पहल

बिहार बोर्ड एक और नयी पहल या तरीका शुरू कर रहा है। इस बार हर स्कूल को जांच परीक्षा का रिजल्ट ऑनलाइन बोर्ड को भेजना होगा। क्योंकि जांच परीक्षा का रिजल्ट भेजने में कई स्कूल लापरवाही करते हैं। इसको देखते हुए बोर्ड ने रिजल्ट ऑनलाइन भेजने का निर्देश तमाम स्कूलों को दिया है।

महत्वपूर्ण लिंक

12th Exam 2025 RoutineClick Here
11th Exam 2025 RoutineClick Here
10th y Exam 2025 Ro utineClick Here
9th Exam 2025 RoutineClick Here
TELEGRAMJOIN
Whtsapp ChannelJOIN
YOU TUBESUBSCRIBE

अब सुबह 9 से शाम 4 बजे तक भी चलेगा कोचिंग – नया नियम जारी—CLICK HERE

BSEB UPDATE

SCHOLARSHIP

arcarrierpoint

arcarrierpoint

यह वेबसाइट Sumit Sir के निर्देशन में संचालित है। इस बेवसाइट पर सही और सटीक जानकारी सबसे पहले उपलब्ध कराया जाता है। सुमित सर के पास पिछले पांच साल से ऑनलाइन और ऑफलाइन पढाने का अनुभव है। धन्यवाद।

Leave a Comment