Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

मैट्रिक इंटर सेंट अप परीक्षा 2026 का परीक्षा केंद्र जारी- दुसरे स्कूल में जाकर देने होगा परीक्षा

arcarrierpoint

By arcarrierpoint

Updated On:

मैट्रिक इंटर सेंट अप परीक्षा 2026 का परीक्षा केंद्र जारी- दुसरे स्कूल में जाकर देने होगा परीक्षा

मैट्रिक इंटर सेंट अप परीक्षा 2026 का परीक्षा केंद्र जारी- दुसरे स्कूल में जाकर देने होगा परीक्षा:-बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (Bihar Board) ने मैट्रिक (10th) और इंटर (12th) वार्षिक परीक्षा 2026 में बैठने वाले छात्रों के लिए बड़ा फैसला जारी किया है। बोर्ड ने स्पष्ट कर दिया है कि जिन स्कूलों/कॉलेजों की मान्यता रद्द हो चुकी है या जिनका ऑनलाइन आवेदन अधूरा रह गया है, उन विद्यार्थियों को अपना सेंट-अप परीक्षा दूसरे नज़दीकी मान्यता प्राप्त विद्यालय में जाकर देना होगा।

यह कदम विद्यार्थियों के हित में और परीक्षा प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए उठाया गया है। साथ ही बोर्ड ने सभी विद्यालयों को दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं कि वे विद्यार्थियों को सुविधा प्रदान करें और परीक्षा संचालन में कोई लापरवाही न हो।

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटर और मैट्रिक 2026 की वार्षिक परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों के लिए सेंटअप परीक्षा की तिथि जारी कर दी गयी है. इंटर की सैद्धांतिक विषयों की सेंटअप परीक्षा 19 नवंबर से शुरू होगी और 26 नवंबर तक चलेगी. वहीं, प्रायोगिक परीक्षाएं 27 से 29 नवंबर तक होंगी. मैट्रिक की सेंटअप परीक्षा 19 नवंबर से शुरू होकर 22 नवंबर तक चलेगी. मैट्रिक की प्रायोगिक परीक्षा 24 नवंबर को होगी.

वर्तमान सत्र 2024-26 के लिए मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान में विधिवत नामांकित स्टूडेंट्स, जिनका ऑनलाइन आवेदन नभरा भरा गया गया है और किसी कारणवश उस शिक्षण संस्थान की मान्यता निलंबित, रद्द, वापस ली गयी हो तो उन संस्थान के स्टूडेंट्स को निकट के शिक्षण संस्थान के साथ संबद्ध कर सेंटअप परीक्षा में शामिल करायेंगे. इस संबध में स्पष्ट रूप से सभी प्लस टू विद्यालयों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से स्पष्ट रूप से निदेशित किया गया है.

सेंटअप परीक्षा में शामिल नहीं होने वाले या परीक्षा में असफल रहने वाले स्टूडेंट्स को मुख्य परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जायेगी. सेंटअप परीक्षा का उद्देश्य विद्यार्थियों की तैयारी का मूल्यांकन करना है.

बिहार बोर्ड ने जिलेवार टीमों को निर्देश दिया है कि परीक्षा के दौरान निरीक्षण किया जाये और रिपोर्ट मुख्यालय को भेजी जाये. यदि किसी विद्यालय में परीक्षा आयोजित नहीं की जाती है या औपचारिक रूप से ली जाती है, तो संबंधित प्रधानाचार्य के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.

बिहार बोर्ड में सेंट-अप परीक्षा को पास करना अनिवार्य होता है। जो विद्यार्थी इस परीक्षा में फेल हो जाते हैं या परीक्षा में शामिल नहीं होते, उन्हें वार्षिक मुख्य परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं मिलती।

अर्थात —

सेंट-अप पास = मुख्य परीक्षा में प्रवेश
सेंट-अप फेल/ अनुपस्थित = वार्षिक परीक्षा से वंचित

सेंट-अप परीक्षा का मुख्य उद्देश्य कमजोर छात्रों को पहचानना और उन्हें मुख्य परीक्षा से पहले मजबूत बनाना है। बोर्ड का मानना है कि इससे—

  • कमजोर छात्रों को समय रहते सुधार का मौका मिलता है
  • परीक्षा का स्तर बेहतर होता है
  • नकल और गलत प्रवृत्ति पर नियंत्रण रहता है
  • असली योग्य छात्र ही मुख्य परीक्षा में बैठते हैं

निम्नलिखित विद्यार्थियों को अपने मूल विद्यालय के बजाय नज़दीकी स्कूल/कॉलेज में परीक्षा देनी होगी—

  • जिन स्कूलों की मान्यता रद्द हो गई है
  • जिन संस्थानों का रजिस्ट्रेशन/ऑनलाइन आवेदन पूरा नहीं हुआ
  • जिन स्कूलों पर बोर्ड ने कार्रवाई की है
  • जिनका नामांकन वैध है लेकिन संस्थान का मान्य प्रमाणपत्र नहीं

ऐसे विद्यार्थी अपने निकटतम मान्यता प्राप्त विद्यालय में सेंट-अप परीक्षा देंगे।

सेंट-अप परीक्षा की तैयारी को हल्के में न लें। यह बिल्कुल बोर्ड परीक्षा जैसा ही टेस्ट है।

विद्यार्थी ध्यान दें:

  • समय से अपने परीक्षा केंद्र की जानकारी प्राप्त करें
  • अपना पंजीकरण कार्ड, विद्यालय पहचान पत्र और आवश्यक दस्तावेज रखें
  • समय पर परीक्षा केंद्र पहुंचे
  • सिलेबस के अनुसार तैयारी करें
  • मॉडल पेपर व पिछले साल के प्रश्नपत्र का अभ्यास करें
  • रोजाना निर्धारित समय तक पढ़ाई करें
  • NCERT एवं बिहार बोर्ड किताबों पर फोकस करें
  • गणित, विज्ञान, हिंदी और अंग्रेजी पर विशेष ध्यान
  • पिछले वर्षों के पेपर हल करें
  • टाइम मैनेजमेंट का अभ्यास करें

बिहार बोर्ड ने इस बार भी अपनी पारदर्शी परीक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए सख्त कदम उठाए हैं। जिन छात्रों के विद्यालय की मान्यता रद्द हो गई है या जिनका आवेदन अधूरा है, उन्हें चिंता करने की जरूरत नहीं—बोर्ड ने उनके लिए वैकल्पिक परीक्षा केंद्र उपलब्ध करा दिए हैं।

संदेश स्पष्ट है: सेंट-अप परीक्षा पास करो, तभी बोर्ड परीक्षा दोगे!

छात्र समय से तैयारी करें और परीक्षा में शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करें।

arcarrierpoint

arcarrierpoint

यह वेबसाइट Sumit Sir के निर्देशन में संचालित है। इस बेवसाइट पर सही और सटीक जानकारी सबसे पहले उपलब्ध कराया जाता है। सुमित सर के पास पिछले पांच साल से ऑनलाइन और ऑफलाइन पढाने का अनुभव है। धन्यवाद।

Leave a Comment

खाना खाने के बाद भूल से भी न करें ये काम ऐ सब्जीयां आपको रखेंगी जवान भारत में सबसे पहले किस गाँव में उगता है सूरज टॉपर बनना है तो ऐसे करें पढाई स्टुडेंट को देखनी चाहिए ये पांच मुवी
खाना खाने के बाद भूल से भी न करें ये काम ऐ सब्जीयां आपको रखेंगी जवान भारत में सबसे पहले किस गाँव में उगता है सूरज टॉपर बनना है तो ऐसे करें पढाई स्टुडेंट को देखनी चाहिए ये पांच मुवी