मैट्रिक कम्पार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा 2025 का रूटिन एडमिट कार्ड जारी:-माध्यमिक विशेष परीक्षा, 2025 एवं माध्यमिक कम्पार्टमेन्टल परीक्षा, 2025|
परीक्षा कार्यक्रम
परीक्षा तिथि | दिन | प्रथम पाली (09:30 AM – 12:45 PM) | द्वितीय पाली (02:00 PM – 05:15 PM) |
02.05.2025 | शुक्रवार | 101-हिन्दी, 102 बंगला, 103 उर्दू एवं 104 गैथिली) | (105-संस्कृत, 106 हिन्दी 107- अरबी, 108-फारसी, एवं 109 भोजपुरी) |
03.05.2025 | शनिवार | 112-विज्ञान125-संगीत | 111-सामाजिक विज्ञान |
05.05.2025 | सोमवार | 110-गणित126-गृह विज्ञान | अंग्रेजी (सामान्य) |
07.05.2025 | बुधवार | ऐच्छिऐच्छिक विषय (114-उच्च गणित, 115 वाणिज्य, 116 अर्थशास्त्र, 121-फारसी, 122-संस्कृत, 123-अरबी एवं 124-मैथिली) (पूर्वाहन 09:30 बजे से अपराह्न 12:45 बजे तक) (117-ललित कला, 118-मूह विज्ञान, 119-नृत्य एवं 120-संगीत) (पूर्वाह्न 09:30 बजे से अपराह्न 12:15 बजे तक)क विषय | व्यावसायिक ऐच्छिक विषय 127-सुरक्षा, 128-ब्यूटिशियन, 129-टूरिज्म, 130-रिटेल मैनेजमेंट, 131-ऑटोमोबाईल, 132-इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड हार्डवेयर, 133-ब्यूटी एण्ड वेलनेस, 134-टेलीकॉम एवं 135-आई०टी०/आई०टीज० ट्रेड (अपराह्न 02:00 बजे से अपराह्न 05:15 बजे तक) |
सभी पालियों में 15 मिनट का आरम्भिक समय परीक्षार्थी को प्रश्नों को पढ़ने व समझने के लिए दिया गया है।
दृष्टिबाधित परीक्षार्थियों के लिए पूर्व की भांति गणित के स्थान पर गृह विज्ञान एवं विज्ञान के स्थान पर संगीत विषय की परीक्षा पुराने पाठ्यक्रम के आधार पर पूर्ववत् ली जाएगी। तद्नुसार दृष्टिबाधित परीक्षार्थी दिनांक 03.05.2025 की प्रथम पाली में आयोजित विज्ञान विषय के बदले संगीत तथा दिनांक 05.05.2025 की प्रथम पाली में आयोजित गणित विषय के बदले गृह विज्ञान की परीक्षा में सम्मिलित होंगे।
पूर्व की भांति स्पॉस्टिक (Spastic) दृष्टिबाधित एवं वैसे दिव्यांग परीक्षार्थी
जो स्वयं लिखने में असमर्थ हैं को जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा उन्हें नन-मैट्रिक स्तर के लेखक रखने की अनुमति दी जाएगी एवं इससे संबंधित सूचना समिति कार्यालय को भी उपलब्ध करायी जाएगी। ऐसे परीक्षार्थियों को परीक्षा के लिए निर्धारित समय में 20 मिनट प्रति घंटा अतिरिक्त समय दिया जाएगा
दोनों पालियों की परीक्षा के लिए
परीक्षा केन्द्र में परीक्षार्थियों का प्रवेश परीक्षा प्रारंभ से 30 मिनट अर्थात्, आधा घंटा पूर्व तक ही दी जाएगी। प्रथम पाली की परीक्षा जो पूर्वाहून 09:30 बजे से प्रारंभ होगी, के लिए पूर्वाहन 09:00 बजे तक एवं द्वितीय पाली की परीक्षा जो अपराह्न 02:00 बजे से प्रारंभ होगी, के लिए अपराह्न 01:30 बजे तक ही प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। विलंब से आने वाले परीक्षार्थियों को किसी भी परिस्थिति में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।
प्रायोगिक परीक्षा का कार्यक्रम
- ऐच्छिक विषय-गृह विज्ञान, संगीत, नृत्य, ललित कला तथा दृष्टिबाधित परीक्षार्थियों के संगीत विषय एवं व्यावसायिक ऐच्छिक विषय-सुरक्षा, ब्यूटिशियन, टूरिज्म, रिटेल मैनेजमेंट, ऑटोमोबाईल, इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड हार्डवेयर, ब्यूटी एण्ड वेलनेस, टेलीकॉम एवं आई०टी०/ आई०टीज० ट्रेड की प्रायोगिक परीक्षा की तिथि 29.04.2025 से 30.04.2025 तक ।
- विद्यालय स्तर पर विज्ञान विषय में आन्तरिक मूल्यांकन (Internal Assessment) तथा सामाजिक विज्ञान पाठ्यक्रम पर आधारित Literacy Activity एवं Project Work एवं ऐच्छिक विषय गृह विज्ञान, संगीत, नृत्य एवं ललित कला तथा व्यावसायिक ऐच्छिक विषय-सुरक्षा, ब्यूटिशियन, टूरिज्म, रिटेल मैनेजमेंट, ऑटोमोबाईल, इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड हार्डवेयर, ब्यूटी एण्ड वेलनेस, टेलीकॉम एवं आई०टी०आई०टीज० ट्रेड की प्रायोगिक परीक्षा का स्टैण्डर्ड मार्क्सफ्यायल एवं अवार्डशीट सनी विद्यालय प्रधान संबंधित जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय मे दिनांक 03.05.2025 तक अनिवार्य रूप से प्राप्त करायेंगे।
- जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से स्टैण्डर्ड मार्क्सफ्वायल, अवार्डशीट आदि समिति (माध्यमिक) कार्यालय में दिनांक 05.05.2025 तक लाया जाएगा।
कुछ महत्वपूर्ण लिंक
इंटर कम्पार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा का रूटिन एडमिट कार्ड जारी