Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

मैट्रिक परीक्षा 2027 के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म अब 8 दिसम्बर तक भरें

arcarrierpoint

By arcarrierpoint

Updated On:

मैट्रिक परीक्षा 2027 के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म अब 8 दिसम्बर तक भरें

मैट्रिक परीक्षा 2027 के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म अब 8 दिसम्बर तक भरें- बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बिहार बोर्ड) ने वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2027 (मैट्रिक) में शामिल होने वाले विद्यार्थियों के लिए विलंब शुल्क के साथ पंजीयन-अनुमति आवेदन भरने की तिथि बढ़ा दी है। अब विद्यार्थी आठ दिसंबर तक ऑनलाइन पंजीयन आवेदन भर सकते है। इससे पहले अंतिम तिथि 23 नवंबर निर्धारित थी।

बोर्ड ने कहा कि माध्यमिक स्तर के सभी मान्यता प्राप्त विद्यालयों में कक्षा नौवीं में नामांकित नियमित रूप से अध्ययन कर रहे और स्वतंत्र कोटि के विद्यार्थी समिति की वेबसाइट biharboardonline.org पर जाकर आवेदन भर सकते हैं।

विलंब शुल्क छह दिसंबर तक जमा किए जाएंगे। बोर्ड ने कहा कि जिन विद्यार्थियों का पंजीयन अनुमति आवेदन 23 नवंबर तक भरे गए हैं या 24 नवंबर से आठ दिसंबर तक की अवधि में भरे जाएंगे, उनकी विवरणी परिशुद्धता एवं सत्यापन के लिए पहले से भरा हुआ घोषणापत्र डाउनलोड कर विद्यार्थी, माता-पिता, अभिभावक एवं शिक्षण संस्थान के प्रधान द्वारा हस्ताक्षर के बाद समिति के पोर्टल पर अनिवार्य रूप से अपलोड करना होगा।

बोर्ड का नामबिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना
लेख का नामBSEB 10th Registration Form 2027
परीक्षा का नामबिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा 2027
सत्र2026-2027
आवेदन शुरू5 अगस्त 2025
फॉर्म भरने की अंतिम तिथि (बढ़ाई गई तिथि)8 दिसम्बर 2025
आवेदन मोडऑफलाइन (स्कूलों के माध्यम से)
  • ऑनलाईन पंजीयन / अनुमति आवेदन विलंब शुल्क के साथ भरने हेतु दिनांक 24.11.2025 से 08.12.2025 तक की अवधि विस्तारित करने एवं
  • जिन विद्यार्थियों के पंजीयन / अनुमति आवेदन दिनांक 23.11.2025 तक भरे गये हैं अथवा दिनांक 24.11.2025 से 08.12.2025 तक की अवधि में भरे जायेंगे, उनकी विवरणी की परिशुद्धता एवं सत्यापन हेतु घोषणा पत्र डाउनलोड कर विद्यार्थी व माता/पिता/अभिभावक एवं शिक्षण संस्थान के प्रधान द्वारा हस्ताक्षरोपरान्त समिति के पोर्टल पर अनिवार्य रूप से दिनांक 24.11.2025 से 08.12.2025 तक की अवधि में अपलोड कर पंजीयन / अनुमति आवेदन Submit करने के संबंध में आवश्यक सूचना

वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2027 (सत्र 2026-2027) में सम्मिलित होने के लिए माध्यमिक स्तर के सभी मान्यता प्राप्त विद्यालयों में कक्षा 09वीं में विधिवत् नामांकित / नियमित रूप से अध्ययनरत् एवं स्वतंत्र कोटि के विद्यार्थियों के पंजीयन / अनुमति आवेदन विलंब शुल्क के साथ समिति की वेबसाईट https://biharboardonline.org पर ऑनलाईन भरने हेतु दिनांक 23.11.2025 तक विस्तारित की गई थी. जिसे पुनः दिनांक 24.11.2025 से 08.12.2025 तक विस्तारित किया जाता है।

उनकी विवरणी की परिशुद्धत्ता एवं सत्यापन हेतु पूर्व से भरा हुआ (Pre-filled) घोषणा पत्र डाउनलोड कर विद्यार्थी व माता/पिता/अभिभावक एवं शिक्षण संस्थान के प्रधान द्वारा हस्ताक्षरोपरान्त समिति के पोर्टल पर इसी अवधि (दिनांक 24.11.2025 से 08.12.2025 तक) में अनिवार्य रूप से अपलोड कर पंजीयन / अनुमति आवेदन Submit किया जायेगा।

किन्तु पंजीयन/अनुमति आवेदन नहीं भरा जा सका है, तो उनका पंजीयन /अनुमति आवेदन भरते हुए भी पूर्व से भरा हुआ (Pre-filled) हस्ताक्षरित घोषणा पत्र अपलोड कर पंजीयन/अनुमति आवेदन Submit किया जायेगा।

विद्यालय के प्रधान द्वारा पंजीयन / अनुमति आवेदन के लिए निर्धारित शुल्क विलंब शुल्क के साथ मात्र दिनांक 24.11.2025 से 06.12.2025 तक की अवधि में ही जमा किये जायेगें तथा उनके द्वारा जिन विद्यार्थियों का शुल्क जमा कर दिया जाएगा, उनका पंजीयन / अनुमति आवेदन ऑनलाईन दिनांक 24.11.2025 से 08.12.2025 तक की अवधि में कभी भी भरा जाएगा तथा पूर्व से भरा हुआ (Pre-filled) घोषणा पत्र अपलोड कर पंजीयन / अनुमति आवेदन Submit किया जायेगा।

किसी छात्र/छात्रा का ऑनलाईन पंजीयन / अनुमति आवेदन छूट जाने पर पंजीयन / अनुमति आवेदन हेतु शुल्क जमा करने के लिए निर्धारित अंतिम तिथि 06.12.2025 के बाद अर्थात दिनांक 08.12.2025 तक ऑनलाईन पंजीयन / अनुमति आवेदन भरा जा सकता है।

विद्यार्थियों का पूर्व से भरा हुआ (Pre-filled) घोषणा पत्र अपलोड करते हुए पंजीयन / अनुमति आवेदन भरने हेतु दिनांक 08.12.2025 तक 02 (दो) दिनों का अतिरिक्त अवसर मिलेगा।

ऑनलाईन पंजीयन / अनुमति आवेदन भरने के दरम्यान अंकित विवरणी के अनुसार ही विद्यार्थियों का परीक्षा आवेदन भरा जाना है, इसलिए यह आवश्यक है कि पंजीयन / अनुमति आवेदन भरने में पूरी सतर्कता बरती जाय ताकि बाद में इसमें कोई परिवर्तन करने की आवश्यकता न पड़े।

नियम संगत एवं वैध अभ्यर्थित्व वाले छात्र/छात्राओं का ही पंजीयन / अनुमति माध्यमिक सत्र 2026-2027 के लिए विधिवत् हो और इसमें किसी भी प्रकार की चूक अथवा त्रुटि नहीं होने पाये। बाद में किसी भी तरह के संशोधन / परिवर्तन की स्वीकृति नहीं दी जाएगी।

वैध छात्र/छात्राओं का पंजीयन / अनुमति आवेदन ऑनलाईन भरा जायेगा एवं निर्धारित शुल्क जमा किया जायेगा। जिन विद्यालयों की मान्यता/संबद्धता रद्द है अथवा मान्यता/संबद्धता वापस ले ली गयी है तथा जो निलंबित है, वैसे विद्यालयों से पंजीयन/अनुमति आवेदन कदापि नहीं भरा जायेगा।

दरम्यान छात्र/छात्रा एवं उनके माता-पिता के नाम तथा अन्य विवरणी के स्थान पर अंग्रेजी के वर्ण यथा-A, B, C, AB, BC, X, XY, XYZ आदि छ‌द्म एवं बेनामी नाम/डमी आंकड़े की प्रविष्टि नहीं की जाएगी। ऐसा पाये जाने पर इस तरह के पंजीयन /अनुमति आवेदन को रद्द करते हुए विद्यालय प्रधान के विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।

पंजीयन/अनुमति आवेदन प्रपत्र के कॉलम-04 में यदि अभ्यर्थी को अपार आई०डी० (APAAR ID) आवंटित है, तो उसकी प्रविष्टि की जायेगी।

यदि अभ्यर्थी को आधार कार्ड / नंबर आवंटित नहीं हुआ है, तो इस आशय की घोषणा कॉलम 18 में अनिवार्य रूप से की जाएगी। इस विषय के संबंध पंजीयन / अनुमति आवेदन प्रपत्र के कॉलम 17 एवं 18 में स्पष्ट निदेश अंकित है।

मदनियमित कोटि के लिएस्वतंत्र कोटि के लिए
ऑनलाइन पंजीयन आवेदन पत्र शुल्क₹50₹50
ऑनलाइन डाटा इन्ट्री शुल्क₹50₹50
पंजीयन शुल्क₹250₹250
अनुमति शुल्क₹130
विलंब शुल्क₹100₹100
कुल राशि₹450₹580

नोट- ऑनलाईन डाटा इन्ट्री शुल्क रूपये 50/- (पचास) में से रूपये 30/-(तीस) शिक्षण संस्थान द्वारा रखा जाएगा, जिसका उपयोग शिक्षण संस्थान द्वारा विद्यार्थी के ऑनलाईन आवेदन भरने तथा उन्हें डमी/मूल पंजीयन कार्ड डाउनलोड कर प्राप्त कराने के मद में किया जाएगा।

विद्यालयों के प्रधान द्वारा उपर्युक्त प्रक्रिया छात्र/छात्राओं द्वारा विहित प्रपत्र में समर्पित आवेदन एवं उनके द्वारा जमा किये गए शुल्क के आधार पर आवश्यकतानुसार अपनायी जा सकती है।

विदित हो कि शुल्क जमा किये जाने के बावजूद ऑनलाईन पंजीयन / अनुमति आवेदन नहीं भरा जाता है तथा इसके लिए शुल्क जमा करने के उपरांत अलग से दो दिन पंजीयन/अनुमति आवेदन भरने के लिए प्रावधान किया गया है। इसके बावजूद जमा की गई राशि से संबंधित पंजीयन / अनुमति आवेदन नहीं भरने के लिए २ विद्यालय प्रधान पूर्णरूपेण जिम्मेवार होंगे।

कतिपय विद्यालय के द्वारा जितने परीक्षार्थियों का निर्धारित शुल्क जमा किया जा रहा है, उतने परीक्षार्थियों -का पंजीयन / अनुमति आवेदन ऑनलाईन नहीं भरे जा रहें है।

निर्धारित अवधि तक यदि शुल्क जमा किये जाने के -उपरान्त किसी विद्यार्थी का पंजीयन / अनुमति आवेदन नहीं भरा जाता है, तो निर्धारित अवधि समाप्त हो जाने के बाद आवेदन स्वीकार नहीं किये जायेंगे तथा इससे बाद में उत्पन्न किसी समस्या के लिए विद्यालय प्रधान स्वयं जिम्मेवार होंगे।

जितने परीक्षार्थियों के निर्धारित शुल्क जमा किये जाय है, उतने परीक्षार्थियों का पंजीयन / अनुमति आवेदन ऑनलाईन समिति के उक्त वेबसाईट पर यथाशीघ्र निर्धारित अवधि के अन्दर ही अनिवार्य रूप से भर दिये जाय।

METRIC REGISTRATION FORM 2026यहां से भरें
ARATTAI CHANNELCLICK HERE
WHATSAPP CHANNELCLICK HERE
TELEGRAM CHANNELJOIN
YOU TUBE CHANNELSUBSCRIBE

मैट्रिक इंटर परीक्षा 2027 के रजिस्ट्रेशन फॉर्म अब 23 नवम्बर तक भरें

BSEB Inter Registration Form 2026 For Exam 2027

BSEB Matric Registration Form 2026 For Exam 2027

इंटर परीक्षा 2027 के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म अब 8 दिसम्बर तक भरें

arcarrierpoint

arcarrierpoint

यह वेबसाइट Sumit Sir के निर्देशन में संचालित है। इस बेवसाइट पर सही और सटीक जानकारी सबसे पहले उपलब्ध कराया जाता है। सुमित सर के पास पिछले पांच साल से ऑनलाइन और ऑफलाइन पढाने का अनुभव है। धन्यवाद।

Leave a Comment

रोने पर आंख से आंसू क्यूँ आता है चश्मा नहीं लगाना है तो आज से करें ये काम दूध में कच्ची हल्दी डाल कर पिने के फायदे मैट्रिक डमी एडमिट कार्ड 2026 BSEB Free Jee neet coaching