Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

मैट्रिक बोर्ड परीक्षा 2026 के विधार्थीयों को मिला अंतिम मौका – रजिस्ट्रेशन शुरू

arcarrierpoint

By arcarrierpoint

Updated On:

मैट्रिक बोर्ड परीक्षा 2026 के विधार्थीयों को मिला अंतिम मौका - रजिस्ट्रेशन शुरू

मैट्रिक बोर्ड परीक्षा 2026 के विधार्थीयों को मिला अंतिम मौका – रजिस्ट्रेशन शुरू:-वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2026 (सत्र 2025-2026) में सम्मिलित होने के लिए पंजीयन / अनुमति आवेदन से वंचित रह गये विद्यार्थियों के लिए पंजीयन / अनुमति आवेदन भरने हेतु आवश्यक सूचना|

  1. दिए गए इस अवसर के तहत ऑनलाईन पंजीयन / अनुमति आवेदन (विलंब शुल्क के साथ) दिनांक 09.10.2025 से 11.10.2025 तक की अवधि में भरे जायेंगे तथा इसी अवधि में हस्ताक्षरित घोषणायुक्त डमी पंजीयन कार्ड अपलोड किया जायेगा, एवं
  2. जिन विद्यार्थियों का पंजीयन / अनुमति आवेदन भरते हुए हस्ताक्षरित घोषणायुक्त डमी पंजीयन कार्ड अपलोड कर दिया जायेगा, उनका परीक्षा आवेदन दिनांक 09.10.2025 से 12.10.2025 तक की अवधि में भरा जायेगा।

वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2026 (सत्र 2025-2026) में सम्मिलित होने के लिए पंजीयन / अनुमति आवेदन समिति की वेबसाईट http://secondary.biharboardonline.com पर भरने हेतु दिनांक 04.10.2025 तक अवसर प्रदान किया गया था।

पंजीयन अनुमति आवेदन भरने के क्रम में वैध रूप से नामांकित एवं अतिकुवा विद्यार्थियों का ऑनलाईन पंजीयन / अनुमति आवेदन भरना छूट गया है। ऑनलाईन पंजीयन/अनुमति आवेदन के लिए विद्यार्थियों/अभिभावक शिक्षण संस्थान के प्रधान द्वारा बार-बार अनुरोध किया जा रहा है।

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2026 (Session 2025–26) के लिए रजिस्ट्रेशन से वंचित विद्यार्थियों को एक और अवसर प्रदान किया है।
अब वे विद्यार्थी जो किसी कारणवश पहले रजिस्ट्रेशन नहीं कर पाए थे, वे इस अंतिम अवसर में रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

  • रजिस्ट्रेशन प्रारंभ तिथि: 09 अक्टूबर 2025
  • रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि: 11 अक्टूबर 2025
  • हस्ताक्षरित घोषणा पत्र अपलोड करने की अंतिम तिथि: 12 अक्टूबर 2025

इस अवधि के बाद किसी भी परिस्थिति में कोई अतिरिक्त अवसर नहीं दिया जाएगा, इसलिए सभी विद्यार्थी अपने विद्यालय के माध्यम से जल्द से जल्द रजिस्ट्रेशन अवश्य करवा लें।

विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन केवल विद्यालय लॉगिन के माध्यम से किया जाएगा। इसके लिए विद्यालय प्रमुख को नीचे दिए गए आधिकारिक पोर्टल पर जाकर लॉगिन करना होगा –

ऑफिशियल वेबसाइट: https://secondary.biharboardonline.com

  1. विद्यालय प्रमुख https://secondary.biharboardonline.com पर लॉगिन करें।
  2. रजिस्ट्रेशन सेक्शन में जाकर छात्र का विवरण भरें।
  3. फोटो, हस्ताक्षर और दस्तावेज अपलोड करें।
  4. फीस ऑनलाइन जमा करें।
  5. सबमिट करने के बाद फाइनल रिपोर्ट डाउनलोड कर हस्ताक्षर सहित समिति में अपलोड करें।
  1. वे विद्यार्थी जो सत्र 2025–26 में कक्षा 10वीं (मैट्रिक) में नामांकित हैं।
  2. जिनका रजिस्ट्रेशन किसी कारणवश पहले नहीं हो पाया था।
  3. जिन विद्यार्थियों का आवेदन विद्यालय द्वारा लंबित या अस्वीकृत था।

सभी भुगतान ऑनलाइन माध्यम से (Debit/Credit Card, Net Banking, UPI) ही किया जाएगा।

रजिस्ट्रेशन के समय निम्नलिखित दस्तावेज़ अनिवार्य होंगे –

  • विद्यार्थी का आधार कार्ड
  • फोटो (3.5 cm × 2 cm, हल्के हरे या सफेद बैकग्राउंड में, 20–50 KB)
  • सिग्नेचर (स्कैन कॉपी)
  • विद्यालय से प्राप्त नामांकित सूची/आवेदन पत्र
  • यह अंतिम अवसर है, इसके बाद कोई अतिरिक्त मौका नहीं मिलेगा।
  • सभी विद्यार्थी अपने विद्यालय से संपर्क कर रजिस्ट्रेशन स्थिति की पुष्टि करें।
  • विद्यालय को यह सुनिश्चित करना है कि किसी भी पात्र छात्र का आवेदन छूटे नहीं।
  • जिन छात्रों का डेटा अपलोड नहीं होगा, वे परीक्षा 2026 में शामिल नहीं हो पाएंगे।

बिहार बोर्ड द्वारा “BSEB Information App” जारी किया गया है।
इसे Google Play Store से डाउनलोड कर विद्यार्थी परीक्षा से संबंधित अपडेट, तिथि और नोटिस देख सकते हैं।

  • ईमेल: bsebhelpdesk@gmail.com
  • हेल्पलाइन नंबर: 0612–2232074, 0612–2232257
  • वेबसाइट: https://secondary.biharboardonline.com

जो विद्यार्थी अब तक मैट्रिक परीक्षा 2026 के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं करा पाए थे, उनके लिए यह अंतिम सुनहरा मौका है।
सभी विद्यार्थी अपने विद्यालय से तुरंत संपर्क करें और 11 अक्टूबर 2025 तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी कर लें, ताकि वे 2026 की परीक्षा में शामिल हो सकें।

arcarrierpoint

arcarrierpoint

यह वेबसाइट Sumit Sir के निर्देशन में संचालित है। इस बेवसाइट पर सही और सटीक जानकारी सबसे पहले उपलब्ध कराया जाता है। सुमित सर के पास पिछले पांच साल से ऑनलाइन और ऑफलाइन पढाने का अनुभव है। धन्यवाद।

Leave a Comment