Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृत्ति – 9वीं से 12वीं तक को ₹12 हजार छात्रवृत्ति

arcarrierpoint

By arcarrierpoint

Updated On:

राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृत्ति - 9वीं से 12वीं तक को ₹12 हजार छात्रवृत्ति

राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृत्ति – 9वीं से 12वीं तक को ₹12 हजार छात्रवृत्ति:-राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृत्ति योजना (National Means-cum-Merit Scholarship Scheme – NMMS) भारत सरकार की एक महत्वपूर्ण केंद्रीय छात्रवृत्ति योजना है, जिसका उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर लेकिन मेधावी छात्रों को पढ़ाई जारी रखने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करना है। इस योजना के तहत चयनित छात्रों को कक्षा 9वीं से 12वीं तक हर वर्ष ₹12,000 की छात्रवृत्ति दी जाती है।

यह योजना खास तौर पर उन विद्यार्थियों के लिए वरदान है, जो गरीबी के कारण 8वीं के बाद पढ़ाई छोड़ने की कगार पर होते हैं।

राष्ट्रीयआय सह मेधा छात्रवृत्ति योजना (एनएमएमएसएस) शैक्षिक सत्र 2025-26 (परियोजना वर्ष 2025-26) के लिए आवेदन 26 जनवरी से शुरू होगा। 15 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे। राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) की वेबसाइट scert. bihar. gov. in पर जाकर आठवीं में अध्ययनरत विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं।

परीक्षा 8 मार्च 2026 को होगी। जिसके लिए प्रवेश पत्र 5 मार्च से परीक्षा की तिथि तक मिलेगा। इस बार प्राचार्यों को भी अपने विद्यालय में इस योजना के पात्र विद्यार्थियों के आवेदन खुद से करने की जिम्मेदारी दी गई है। मालूम हो कि बिहार से इस योजना के तहत 5433 समेत देशभर से 1 लाख छात्र-छात्राओं का चयन होगा।

सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालय में पढ़ रहे छात्र आवेदन कर सकते हैं। बशर्ते वह 7वीं 55% अंकों से उत्तीर्ण हों। अनुसूचित जाति- जनजाति और निःशक्त छात्र- छात्राओं को उत्तीर्णांक पर 5% की छूट मिलेगी।

योजना के तहत छात्रवृत्ति प्रदान करने के लिए अर्हता प्राप्त विद्यार्थियों का चयन एससीईआरटी द्वारा लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। परीक्षा दो विषयों की होगी। इनमें मानसिक योग्यता परीक्षा (मैट) और शैक्षिक योग्यता परीक्षा (सैट) शामिल है। दोनों ही विषयों में 90-90 अंकों के प्रश्न पूछे जाएंगे। चयनित होने के लिए मैट और सैट के प्राप्तांकों को जोड़कर सामान्य वर्ग के विद्यार्थियों को न्यूनतम 40 अंक लाना होगा। वहीं अनुसूचित जाति-जनजाति और निःशक्त जन को न्यूनतम 32 अंक लाना होगा।

पहली पाली में 10:30 सक 12 बजे मैट की परीक्षा होगी। दूसरी पाली में सैट की परीक्षा होगी। परीक्षा 1 बजे से 2:30 बजे तक चलेगी। दृष्टिबाधित और लिखने में असमर्थ अभ्यर्थियों को 30 मिनट अतिरिक्त दिया जाएगा। आवदेन से संबंधित समस्या होने पर ई- मेल आइडी ntsenmmssexam. scertbihar@gmail.com पर मेल कर सकते हैं। या फिर 9473035530,9430283921 पर संपर्क कर सकते हैं।

राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृत्ति योजना भारत सरकार द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर मेधावी छात्र-छात्राओं के लिए संचालित है। सफल छात्र-छात्राओं को राज्य के राजकीय, राजकीयकृत, राज्य व केंद्र सरकार के अनुदान से संचालित विद्यालयों, मान्यता प्राप्त अनुदानित अल्पसंख्यक विद्यालयों, मदरसा एवं संस्कृत विद्यालयों के छात्र- छात्राओं को कक्षा से 12वीं तक की पढ़ाई के लिए शिक्षा मंत्रालय द्वारा प्रति वर्ष 12 हजार रुपये छात्रवृत्ति दी जाती है।

  • 08 मार्च को होगी परीक्षा, जिसके लिए प्रवेशपत्र पांच मार्च से परीक्षा की तिथि तक मिलेगा
  • बिहार से 5,433 समेत देशभर से एक लाख विद्यार्थियों का होगा चयन

राष्ट्रीय-आय सह मेधा छात्रवृत्ति योजना की शुरुआत मानव संसाधन विकास मंत्रालय (अब शिक्षा मंत्रालय) द्वारा की गई थी। इसका मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले होनहार छात्र केवल आर्थिक कमजोरी के कारण शिक्षा से वंचित न रहें

इस योजना के अंतर्गत देशभर के लाखों छात्रों का चयन हर वर्ष लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जाता है।

NMMS योजना के तहत चयनित छात्र को:-

  • ₹12,000 प्रतिवर्ष
  • ₹1,000 प्रति माह
  • कक्षा 9, 10, 11 और 12 तक

इस प्रकार कुल मिलाकर एक छात्र को 4 वर्षों में ₹48,000 की छात्रवृत्ति मिलती है।

यह राशि सीधे छात्र के बैंक खाते (DBT) में भेजी जाती है।

NMMS छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने से पहले छात्र को निम्नलिखित शर्तें पूरी करनी अनिवार्य हैं:-

  • छात्र सरकारी या सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालय में पढ़ रहा हो
  • छात्र ने 8वीं कक्षा पास की हो
  • 8वीं में न्यूनतम अंक:
    • सामान्य वर्ग: 55%
    • SC / ST वर्ग: 50% (5% की छूट)
  • माता-पिता की वार्षिक आय ₹3.50 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए
  • आय प्रमाण पत्र अनिवार्य है
  • निजी (Private) स्कूल के छात्र
  • केंद्रीय विद्यालय, सैनिक स्कूल, नवोदय विद्यालय के छात्र
  • ITI, डिप्लोमा या ओपन स्कूल के छात्र

राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृत्ति के लिए छात्रों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाता है।

परीक्षा में दो पेपर होते हैं:-

  • कुल प्रश्न: 90
  • विषय: लॉजिकल रीजनिंग, एनालॉजी, पैटर्न, सीरीज, वर्गीकरण
  • समय: 90 मिनट
  • कुल प्रश्न: 90
  • विषय:
    • गणित
    • विज्ञान
    • सामाजिक विज्ञान
  • सिलेबस: कक्षा 7 और 8 स्तर
  • समय: 90 मिनट

दोनों परीक्षाएं OMR आधारित होती हैं।

वर्गन्यूनतम अंक
सामान्य40%
SC / ST32%

ध्यान दें:- दोनों पेपर (MAT + SAT) पास करना अनिवार्य है।

प्रक्रियातिथि
ऑनलाइन आवेदन शुरूजनवरी 2026
आवेदन की अंतिम तिथिफरवरी 2026
प्रवेश परीक्षामार्च / अप्रैल 2026
रिजल्ट जारीमई 2026
तिथियां राज्य के अनुसार अलग-अलग हो सकती हैं।

NMMSके लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन होती है:

  1. अपने राज्य के SCERT की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
  2. NMMS Scholarship लिंक पर क्लिक करें
  3. नया रजिस्ट्रेशन करें
  4. आवेदन फॉर्म भरें
  5. आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें
  6. फॉर्म सबमिट कर प्रिंट निकाल लें

NMMS आवेदन के लिए निम्न दस्तावेज जरूरी हैं:-

  • आधार कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • 8वीं कक्षा की मार्कशीट
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • बैंक खाता विवरण
  • स्कूल से प्रमाण पत्र
  • प्रत्येक राज्य को अलग-अलग कोटा दिया जाता है
  • उदाहरण:
    • बिहार: लगभग 5,400 छात्र
    • उत्तर प्रदेश: 15,000+ छात्र
  • गरीब छात्रों को पढ़ाई जारी रखने में मदद
  • ड्रॉप-आउट दर में कमी
  • सरकारी स्कूलों के छात्रों को प्रोत्साहन
  • आत्मनिर्भर भारत की दिशा में बड़ा कदम

राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृत्ति योजना 2026 उन छात्रों के लिए एक सुनहरा अवसर है, जो प्रतिभाशाली होने के बावजूद आर्थिक रूप से कमजोर हैं। यदि आप या आपके परिवार में कोई छात्र 8वीं कक्षा में पढ़ रहा है, तो इस योजना की जानकारी समय रहते जरूर दें।

SCERT की आधिकारिक वेबसाइटNMMS Scholarship
ARATTAI CHANNELCLICK HERE
WHATSAPP CHANNELCLICK HERE
TELEGRAM CHANNELJOIN
YOU TUBE CHANNELSUBSCRIBE

arcarrierpoint

arcarrierpoint

यह वेबसाइट Sumit Sir के निर्देशन में संचालित है। इस बेवसाइट पर सही और सटीक जानकारी सबसे पहले उपलब्ध कराया जाता है। सुमित सर के पास पिछले पांच साल से ऑनलाइन और ऑफलाइन पढाने का अनुभव है। धन्यवाद।

Leave a Comment

1 डॉलर 91 रूपया के बराबर क्या है वजह देखें बिस्कुट खाने के नुकसान जान चौंक जाएंगे आप किन लोगों को नहीं खाना चाहिए खजूर- जल्दी देखें इन 5 जगहों में घर पर रखें तुलसी होगी तरक्की रात में 3-4 बार खुल जाती है निंद- तो करें ये उपाय
1 डॉलर 91 रूपया के बराबर क्या है वजह देखें बिस्कुट खाने के नुकसान जान चौंक जाएंगे आप किन लोगों को नहीं खाना चाहिए खजूर- जल्दी देखें इन 5 जगहों में घर पर रखें तुलसी होगी तरक्की रात में 3-4 बार खुल जाती है निंद- तो करें ये उपाय