Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

विदेश में जाकर करना चाहते हैं पढाई तो – यहाँ करें आवेदन – देश से भी सस्ता है विदेश की पढाई

arcarrierpoint

By arcarrierpoint

Updated On:

विदेश में जाकर करना चाहते हैं पढाई तो - यहाँ करें आवेदन - देश से भी सस्ता है विदेश की पढाई

विदेश में जाकर करना चाहते हैं पढाई तो – यहाँ करें आवेदन – देश से भी सस्ता है विदेश की पढाई:-आज के समय में लाखों भारतीय छात्र विदेश में पढ़ाई का सपना देखते हैं, विदेशी डिग्री का आकर्षण भारतीय युवाओं में हमेशा से रहा है। पिछले पांच वर्षों में ऐसे भारतीय छात्रों की संख्या में करीब 52 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। बढ़ोतरी की वजह है गुणवत्तापूर्ण विदेशी शिक्षा और बेहतर करिअर अवसरों की उपलब्धता। हालांकि, जटिल वीजा प्रक्रिया, योग्यता परीक्षाएं, ऊंची लागत और नई संस्कृति में ढलना अब भी बड़ी चुनौती है। विदेश में शिक्षा का सपना साकार करने की प्रक्रिया बता रही हैं अंशु सिंह

अगर आप भी कम बजट में विदेश जाकर पढ़ाई करना चाहते हैं, तो यह लेख आपके लिए पूरा गाइड है।

विदेशी विश्वविद्यालय अब भारतीय छात्रों के लिए शिक्षा के साथ वैश्विक अनुभव और करिअर विस्तार का माध्यम बन गए हैं। ब्यूरो ऑफ इमिग्रेशन के अनुसार 2024 में करीब 7.6 लाख भारतीय छात्र उच्च शिक्षा के लिए विदेश गए। इंडियन स्टूडेंट मोबिलिटी रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय छात्रों का विदेश में पढ़ाई पर खर्च इस साल के अंत तक लगभग 70 अरब डॉलर तक पहुंच सकता है। ये आंकड़े विदेश में पढ़ाई के बढ़ते रुझान को दिखाते हैं। हालांकि ऊंची लागत और नई शिक्षा प्रणाली जैसी चुनौतियां इस सफर को आसान नहीं बनातीं। इसीलिए पढ़ाई के लिए विदेश जाने से पहले इसके हरेक पहलू को जानना जरूरी है।

विदेश में पढ़ाई के लिए छात्रों को आमतौर पर एक भाषा दक्षता परीक्षा और एक मानकीकृत परीक्षा देनी होती है। अंग्रेजी भाषी देशों के विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए प्रमुख परीक्षाएं हैं आईईएलटीएस, टोफेल, पीटीई और डुओलिंगो इंग्लिश टेस्ट

  • IELTS: सबसे लोकप्रिय परीक्षा, दुनिया भर के विश्वविद्यालयों में मान्य, वैधता 2 वर्ष।
  • TOEFL: अमेरिका, यूके और कनाडा में स्वीकार्य, वैधता 2 वर्ष।
  • PTE: यह 3500 संस्थानों में मान्यता प्राप्त है। परीक्षा एक सिटिंग में पूरी होती है।
  • Duolingo Test: किफायती और ऑनलाइन परीक्षा। अनेक विश्वविद्यालय इसे स्वीकार करते हैं।

कोर्स के अनुसार कुछ विशेष परीक्षाएं देनी होती हैं:-

  • SAT / ACT: अंडरग्रेजुएट कोर्स जैसे इंजीनियरिंग, विजनेस, लिवरल आर्ट्स आदि के लिए। सैट में गणित, रीडिंग और राइटिंग कौशल की जांच होती है।
  • GMAT/GRE: एमबीए, इंजीनियरिंग व ह्यूमैनिटीज जैसे पोस्टग्रेजुएट कोर्स के लिए जरूरी।
  • अन्य प्रमुख परीक्षाएं LSAT (लॉ), MCAT (मेडिसिन), CFA (फाइनेंस)

विदेश में पढ़ाई के लिए छात्र वीजा आवश्यक होता है। हालांकि हाल के वर्षों में कई देशों ने नियम सख्त दिए हैं। पढ़ाई के बाद वर्क परमिट की शर्तें भी कड़ी हो गई हैं। अमेरिका में पढ़ाई के लिए एफ-1 और एम-1 वीजा, कनाडा के लिए ‘स्टडी परमिट’, यूके के लिए ‘ग्रेजुएट रूट’ वीजा और ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टूडेंट वीजा जरूरी है।

जर्मनी में ‘राष्ट्रीय बोजा’ और न्यूजीलैंड में सामान्य छात्र वीजा जरूरी है। बीते साल कुछ बदलाव भी हुए हैं। जैसे कनाडा ने ‘एसडीएस’ प्रक्रिया समाप्त कर दी है, यूके नेडिपेंडेंट वीजा पर प्रतिबंध लगाया है, जबकि ऑस्ट्रेलिया में अब वीजा हेतु 29,710 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर की न्यूनतम आर्थिक क्षमता आवश्यक है।

  • वीजा आवेदन से पहले संबंधित देश की दूतावास की वेबसाइट पर जरूरी दस्तावेजों और नियमों को अच्छी तरह समझ लें।
  • प्रक्रिया में कई हफ्ते या महीने लग सकते हैं, इसलिए कोर्स शुरू होने के 3 से 6 महीने पहले आवेदन करें।
  • वीजा के लिए मान्यता विश्वविद्यालय से प्रवेश, स्वीकृति पत्र (LOA), पासपोर्ट, बैंक स्टेटमेंट, वित्तीय प्रमाण और अंग्रेजी दक्षता स्कोर जरूरी चीजें हैं। प्राप्त
  • ध्यान रहे कि अगर वित्तीय प्रमाण पूरे न हों, तो वीजा अस्वीकृत हो सकता है।
  • फर्जी कंसल्टेंट्स से सावधान रहें। संबंधित देश की वेबसाइट पर जाकर पूर्ण जांच करें।
  • खर्चों का पूरा अनुमान लगाकर बजट तय करें।
  • नई संस्कृति और दिनचर्या अपनाने में समयलग सकता है। क्लयों और सामाजिक गतिविधियों से जुड़कर नए माहौल में खुद को सहज बनाएं।

यह स्कॉलरशिप हर साल लगभग 20 योग्य भारतीय छात्रों को कॉर्नल में पढ़ाई का मौका देती है।

अमेरिकन एसोसिएशन ऑफ यूनिवर्सिटी विमेन द्वारा दी जाने वाली यह स्कॉलरशिप केवल गैर-अमेरिकी महिलाओं को दी जाती है, जो पूर्णकालिक अध्ययन या शोध करना चाहती हैं।

रिचमंड यूनिवर्सिटी का सबसे प्रतिष्ठित शैक्षणिक पुरस्कार, जो असाधारण उपलब्धि प्राप्त अंतरराष्ट्रीय छात्रों को दिया जाता है।

अमेरिका, कनाडा या मेक्सिको में साइंस, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग और मैथमेटिक्स (STEM) विषयों में पढ़ने वाले मेधावी छात्रों के लिए। ट्यूशन फीस का पूरा या आंशिक खर्च वहन करती है।

भारतीय छात्रों के लिए विदेश में शिक्षा हेतु कई छात्रवृत्तियां उपलब्ध हैं- अमेरिका के लिए फुलब्राइट-नेहरू, यूके के लिए शेवनिंग, जर्मनी के लिए डाड और यूरोप के लिए इरास्मस। के. सी. महिंद्रा, नरोत्तम सेखसरिया और जे. एन. टाटा एंडोमेंट लोन स्कॉलरशिप जैसी भारत्तीय योजनाएं वित्तीय मदद देती है।

विदेश में पढ़ाई के लिए कौन-कौन से कोर्स सस्ते हैं?

  • Engineering (B.Tech / M.Tech)
  • BBA / MBA
  • Nursing
  • MBBS / Medical Courses
  • Hotel Management
  • Data Science
  • Animation & Media
  • Information Technology (IT)

अधिकतर देशों में ये कोर्स भारत से काफी कम कीमत में उपलब्ध हैं।

विदेश में एडमिशन के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट

  • पासपोर्ट
  • 10वीं–12वीं / Graduation मार्कशीट
  • SOP (Statement of Purpose)
  • LOR (Recommendation Letter)
  • IELTS/TOEFL स्कोर (हर देश में जरूरी नहीं)
  • बैंक स्टेटमेंट
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • यूनिवर्सिटी की ऑफर लेटर

बिना IELTS विदेश में पढ़ाई वाले देश

शानदार बात यह है कि कई देशों में IELTS की जरूरत नहीं होती:-

  • जर्मनी (कई पब्लिक कॉलेज)
  • पोलैंड
  • UAE
  • तुर्की
  • मलेशिया
  • रूस
  • फिलीपींस

अगर आपकी पिछली पढ़ाई अंग्रेजी में हुई है तो Medium of Instruction Certificate से भी एडमिशन मिल जाता है।

विदेश में पढ़ाई के लिए आवेदन कैसे करें? (Step-by-Step Guide)

अपना बजट, कोर्स और लक्ष्य तय करें।

हर देश की ऑफिशियल साइट से सीधे Apply करना सुरक्षित और बिना एजेंट के संभव है।

SOP, LOR, पासपोर्ट आदि।

90% यूनिवर्सिटीज़ का एडमिशन फॉर्म ऑनलाइन होता है।

यूनिवर्सिटी आपके ईमेल पर Offer Letter भेजेगी।

पहले सेमेस्टर की फीस भुगतान करें।

सभी डॉक्यूमेंट अपलोड करके Embassy में वीज़ा अपॉइंटमेंट लें।

वीज़ा मिलने के बाद यात्रा शुरू करें।

विदेश में पढ़ाई के लिए स्कॉलरशिप

इन स्कॉलरशिप से आपका पूरा खर्च 70–100% तक कम हो सकता है:-

  • DAAD Scholarship (Germany)
  • Eiffel Scholarship (France)
  • Erasmus Mundus
  • MEXT (Japan)
  • Turkiye Scholarship
  • Fulbright Scholarship (USA)
देशलिंक
Germanyclick here
Franceclick here
Polandclick here
Russiaclick here
UAEclick here

निष्कर्ष

अगर आप सोचते हैं कि विदेश में पढ़ाई बहुत महंगी है, तो यह गलतफहमी अब दूर हो जानी चाहिए। आज कई देश ऐसे हैं जहाँ पढ़ाई भारत से भी सस्ती, बेहतर और ज्यादा अवसरों से भरी है। सही देश चुनकर और समय पर आवेदन करके आप भी कम बजट में विदेश जाकर पढ़ाई कर सकते हैं।

ARATTAI CHANNELCLICK HERE
WHATSAPP CHANNELCLICK HERE
TELEGRAM CHANNELJOIN
YOU TUBE CHANNELSUBSCRIBE
arcarrierpoint

arcarrierpoint

यह वेबसाइट Sumit Sir के निर्देशन में संचालित है। इस बेवसाइट पर सही और सटीक जानकारी सबसे पहले उपलब्ध कराया जाता है। सुमित सर के पास पिछले पांच साल से ऑनलाइन और ऑफलाइन पढाने का अनुभव है। धन्यवाद।

Leave a Comment

खाना खाने के बाद भूल से भी न करें ये काम ऐ सब्जीयां आपको रखेंगी जवान भारत में सबसे पहले किस गाँव में उगता है सूरज टॉपर बनना है तो ऐसे करें पढाई स्टुडेंट को देखनी चाहिए ये पांच मुवी
खाना खाने के बाद भूल से भी न करें ये काम ऐ सब्जीयां आपको रखेंगी जवान भारत में सबसे पहले किस गाँव में उगता है सूरज टॉपर बनना है तो ऐसे करें पढाई स्टुडेंट को देखनी चाहिए ये पांच मुवी