Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

विश्वविद्यालय की छुट्टी समाप्त | स्नातक की नया सिलेबस जारी

arcarrierpoint

By arcarrierpoint

Updated On:

विश्वविद्यालय की छुट्टी समाप्त | स्नातक की नया सिलेबस जारी

विश्वविद्यालय की छुट्टी समाप्त | स्नातक की नया सिलेबस जारी:-दीपावली व छठ की छुट्टी के बाद बीआरए बिहार विवि 30 अक्टूबर से खुल जाएगा। विवि खुलने के साथ डिग्री और अंकपत्र के लिए छात्रों की कतार लग जाएगी। छुट्टी के बाद छात्रों को डिग्री लेने में परेशानी नहीं हो, इसलिए परीक्षा विभाग और उनके कर्मचारियों ने छुट्टी में भी डिग्री तैयार करने का काम किया है।

बीआरएबीयू ने डिग्री के आवेदन के लिए अब ऑनलाइन व्यवस्था कर दी है। छात्रों को अपने दस्तावेज जमा करने के लिए अब विवि आने की जरूरत नहीं है। संभावना है कि विवि खुलने के बाद बड़ी संख्या में छात्र नौकरी के लिए आवेदन करने को लेकर डिग्री और अंकपत्र लेने विवि पहुंचेंगे।

इसके अलावा विवि खुलने के बाद स्नातक के चौथे सेमेस्टर सत्र 2023-27 की परीक्षाओं की तैयारी की जाएगी। स्नातक चौथे सेमेस्टर की परीक्षा फार्म भराने की तारीख भी जारी किये जाने की उम्मीद है। इसके अलावा बीएड की परीक्षा की भी तैयार की जाएगी। विवि खुलने के बाद लॉ, पीएचडी प्रवेश परीक्षा और चार वर्षीय बीएड प्रवेश परीक्षा का परिणाम भी जारी किया जाएगा।

सूत्रों ने बताया कि चार वर्षीय बीएड प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट लगभग तैयार है। विवि खुलने के बाद इसे जारी कर दिया जाएगा। बीएड प्रवेश परीक्षा के बाद लॉ की परीक्षा का रिजल्ट भी जारी होगा। चार वर्षीय बीएड परीक्षा, पैट व लॉ की प्रवेश परीक्षा आसपास हुई थी। प्रवेश परीक्षाओं के रिजल्ट के अलावा लॉ प्रथम वर्ष की परीक्षा लेने पर

बीआरएबीयू में चार वर्षीय स्नातक में एग्जिट नीति के लिए सिलेबस तैयार किया जाएगा। बीआरएबीयू प्रशासन इसपर विचार कर रहा है। जल्द सिलेबस बनाने की प्रक्रिया शुरू होगी। चार वर्षीय स्नातक में छात्रों को प्रथम वर्ष से तीसरे वर्ष तक कभी भी एग्जिट करने की छूट है।

प्रथम वर्ष में एग्जिट करने के लिए छात्रों को चार क्रेडिट का वोकेशनल कोर्स पढ़ना होता है। बी आरएबीयू समेत बिहार के सभी विश्वविद्यालयों में वर्ष 2023 में सीबीसीएस लागू किया था, लेकिन उसके बाद विवि में एग्जिट नीति को लागू करने के लिए वोकेशनल का सिलेबस नहीं तैयार हुआ था।

सीबीसीएस लागू होने के समय ही राजभवन ने सभी विश्वविद्यालयों को वोकेशनल कोर्स की सूची भी भेजी थी। बीआरएबीयू के डीएसडब्ल्यू प्रो आलोक प्रताप सिंह का कहना है कि छुट्टी के बाद इस विषय पर कुलपति और अन्य अधिकारियों से बात कर आगे की प्रक्रिया होगी।

स्नातक में नई शिक्षा नीति के तहत छात्रों को प्रथम, द्वितीय और तृतीय वर्ष में एग्जिट लेने के लिए चार क्रेडिट का वोकेशनल कोर्स कोर्स करना है। सीबीसीएस के तहत जारी सिलेबस में प्रथम और द्वितीय वर्ष के लिए 20-20 क्रेडिट की पढ़ाई विश्वविद्यालयों में हो रही है, लेकिन चार क्रेडिट के वोकेशनल की पढ़ाई नहीं हो रही है। जब तक विद्यार्थी के पास 44 क्रेडिट नहीं होंगे, वह एक वर्ष या दो वर्ष के बाद सर्टिफिकेट या डिप्लोमा की डिग्री नहीं ले सकेगा।

राजभवन ने स्नातक में पढ़ाई कराने के 48 वोकेशनल कोर्स की सूची जारी की थी। इन्हीं 48 वोकेशनल कोर्स में सभी विश्वविद्यालयों को अपने संसाधन के हिसाब से कोर्स लागू करना था। लेकिन, बीआरएबीयू और अन्य विश्वविद्यालयों में वोकेशनल कोर्स को लेकर कोई गंभीरता नहीं दिखाई गई। यहां तक वोकेशनल कोर्स कैसे चलाया जाएगा, इसपर कोई नियम भी लागू नहीं किया गया।

स्नातक के छात्रों को पांचवें सेमेस्टर में इंटर्नशिप भी कराया जाना है, लेकिन इसका प्रारूप भी बीआरएबीयू समेत अन्य विवि में तय नहीं है। बीआरबीयू में सत्र 2023-2027 के 1 लाख 16 हजार छात्रों को इंटर्नशिप कराना होगा। पूरे बिहार में यह संख्या 10 लाख से अधिक होगी। स्नातक सत्र 2023-27 के छात्रों की चौथी सेमेस्टर की परीक्षा अब बीआरएबीयू में होने वाली है।

ARATTAI CHANNELCLICK HERE
WHATSAPP CHANNELCLICK HERE
TELEGRAM CHANNELJOIN
YOU TUBE CHANNELSUBSCRIBE

BSEB Update

Scholarship

arcarrierpoint

arcarrierpoint

यह वेबसाइट Sumit Sir के निर्देशन में संचालित है। इस बेवसाइट पर सही और सटीक जानकारी सबसे पहले उपलब्ध कराया जाता है। सुमित सर के पास पिछले पांच साल से ऑनलाइन और ऑफलाइन पढाने का अनुभव है। धन्यवाद।

Leave a Comment