Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

श्रीनिवास रामानुज टैलेंट सर्च प्रतियोगिता परीक्षा – कक्षा 6‌ठी से 12वीं तक के लिए

arcarrierpoint

By arcarrierpoint

Updated On:

श्रीनिवास रामानुज टैलेंट सर्च प्रतियोगिता परीक्षा - कक्षा 6‌ठी से 12वीं तक के लिए

श्रीनिवास रामानुज टैलेंट सर्च प्रतियोगिता परीक्षा – कक्षा 6‌ठी से 12वीं तक के लिए:-भारत के महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की स्मृति में आयोजित की जाने वाली टैलेंट सर्च परीक्षा छात्रों के अंदर गणितीय कौशल, तर्कशक्ति और प्रतिस्पर्धी क्षमता को बढ़ाने के लिए आयोजित की जाती है। यह परीक्षा हर साल आयोजित होती है और इसमें कक्षा 6 से कक्षा 12 तक के छात्र हिस्सा ले सकते हैं।

इस आर्टिकल में आपको फॉर्म भरने से लेकर परीक्षा पैटर्न, सिलेबस, योग्यता, रिजल्ट और पुरस्कार तक की पूरी जानकारी मिलेगी।

राष्ट्रीय गणित दिवस-2025 एवं राष्ट्रीय विज्ञान दिवस-2026 के अवसर पर कक्षा 6ठीं से 12वीं के मेधावी छात्र/छात्राओं को पुरस्कृत किये जाने हेतु निःशुल्क (श्रीनिवास रामानुजन टैलेंट सर्च टेस्ट इन मैथेमेटिक्स-2025 एवं सर सी.वी. रमण टैलेंट सर्च टेस्ट इन साईन्स-2026) प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है।

  • परीक्षा के लिये निःशुल्क ऑनलाईन आवेदन करने की तिथि 18.11.2025 से 27.11.2025 तक
  • ऑनलाईन प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की तिथि 28.11.2025 तक
  • ऑनलाईन परीक्षा की तिथि 29.11.2025 से 30.11.2025 एवं 01.12.2025 (आवश्यकतानुसार इसे परिवर्तित भी किया जा सकता है)
  • परीक्षा से संबंधित सभी जानकारियाँ, डेमो लिंक एवं परीक्षा लिंक इत्यादि बी.सी.एस.टी. पटना के अधिकारिक वेबसाईट (www.bcst.org.in) एवं विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग, बिहार, पटना के अधिकारिक वेबसाईट (https://state.bihar.gov.in/dst/Citizen Home.html) पर उपलब्ध।

परीक्षा का आयोजन राज्य के सभी जिलों में अवस्थित राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालयों एवं राजकीय पोलिटेकनिक संस्थानों में कराया जायेगा। छात्र-छात्राओं को उनके परीक्षा केन्द्र पर निर्धारित अवधि में सम्मिलित होना अनिवार्य।

प्रत्येक परीक्षा के लिये कुल 25 वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे एवं प्रत्येक प्रश्न 04 अंक का होगा। गलत देने पर प्रति प्रश्न 01 अंक की कटौती की जायेगी।

पाली 01-10:00 AM to 11:00 AM /पाली 02-12:00 Noon to 01:00 PM
पाली 03-02:00 PM to 03:00 PM / पाली 04- 04:00 PM to 05:00 PM

  • परीक्षा के लिये पालियों की संख्या अभ्यर्थियों के रजिस्ट्रेशन की संख्या के आधार पर परिवर्तित किया जा सकता है।
  • जिलास्तर पर तृतीय से दसवां स्थान प्राप्त छात्र-छात्राओं को जिला स्तरीय कार्यक्रम में पुरस्कृत किया जायेगा।
  • राज्य स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में वर्ग 6ठीं से 12वीं तक के लिये श्रीनिवास रामानुजन टैलेंट सर्च इन मैथेमेटिक्स-2025 एवं सर सी.वी. रमण टैलेंट सर्च टेस्ट इन साईन्स-2026 के आधार पर प्रत्येक परीक्षा के लिए राज्य स्तर पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को लैपटॉप, मेडल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जायेगा एवं जिला स्तर पर प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को क्रमशः 5000/- एवं 3000/- पुरस्कार राशि, मेडल एवं प्रशस्ति पत्र दिया जायेगा।

नोटः- अपरिहार्य कारणों से उपरोक्त परीक्षा की तिथि एवं कार्यक्रम में परिवर्तन किया जा सकता है, जिसकी सूचना वेबसाइट एवं समाचार पत्रों के माध्यम से दी जायेगी।

कौन-कौन आवेदन कर सकते हैं? (Eligibility)

कक्षा के अनुसार पात्रता:-

कक्षापात्रता
कक्षा 6किसी भी बोर्ड का नियमित छात्र
कक्षा 7किसी भी बोर्ड का नियमित छात्र
कक्षा 8किसी भी बोर्ड का नियमित छात्र
कक्षा 9किसी भी बोर्ड का नियमित छात्र
कक्षा 10किसी भी बोर्ड का नियमित छात्र
कक्षा 11साइंस/कॉमर्स/आर्ट्स – कोई भी
कक्षा 12साइंस/कॉमर्स/आर्ट्स – कोई भी
  • कोई न्यूनतम प्रतिशत अनिवार्य नहीं।
  • छात्रों का स्कूल से नामांकन होना चाहिए।

आवेदन प्रक्रिया (How to Apply)

आवेदन दो तरीकों से होता है:-

  • आधिकारिक वेबसाइट खोलें (हर राज्य की अलग होती है)
  • टैलेंट सर्च परीक्षा 2026” लिंक पर क्लिक करें
  • कक्षा का चयन करें
  • नाम, पिता का नाम, स्कूल का नाम, पता, मोबाइल नंबर आदि भरें
  • पासपोर्ट साइज फोटो अपलोड करें
  • शुल्क का भुगतान करें
  • फॉर्म सबमिट कर प्रिंट निकाल लें
  • विद्यालय द्वारा जारी फॉर्म लें
  • सभी विवरण भरें
  • स्कूल के प्रिंसिपल से सत्यापन कराएं
  • शुल्क जमा करके रसीद प्राप्त करें

आवेदन शुल्क (Application Fee)

राज्य व संस्था के अनुसार अलग-अलग।
आम तौर पर ₹50 – ₹200 के बीच होता है।

  • परीक्षा प्रकार: OMR आधारित, ऑफलाइन
  • कुल प्रश्न: 50–100 (राज्य अनुसार)
  • प्रश्न प्रकार: Objective (MCQ)
  • समय: 1 से 1.5 घंटे
  • गणित
  • तार्किक क्षमता (Reasoning)
  • मानसिक क्षमता (Mental Ability)
कक्षागणितरीजनिंगकुल
6 से 8252550
9 से 10402060
11–12503080

सिलेबस (Syllabus)

  • संख्या पद्धति
  • भिन्न, दशमलव
  • सरल ब्याज
  • क्षेत्रफल व परिमाप
  • बीजगणित का परिचय
  • पैटर्न व सीरीज़
  • त्रिकोणमिति
  • रेखा एवं वृत्त
  • बहुपद
  • सांख्यिकी
  • ज्यामिति
  • समकोण त्रिभुज
  • संख्या प्रणाली
  • बीजगणित
  • डिफरेंशिएशन
  • इंटीग्रेशन (बेसिक)
  • मैट्रिक्स–डिटर्मिनेंट
  • वेक्टर
  • प्रायिकता
  • लॉजिकल मैथमेटिक्स

प्रवेश पत्र (Admit Card)

  • ऑनलाइन आवेदन की स्थिति में वेबसाइट से डाउनलोड करना होगा
  • ऑफलाइन आवेदन की स्थिति में स्कूल से मिलेगा
  • एडमिट कार्ड पर नाम, रोल नंबर, परीक्षा केंद्र दिया रहेगा

परीक्षा परिणाम (Result)

  • परीक्षा के 15–30 दिनों के अंदर घोषित
  • वेबसाइट पर PDF जारी
  • कुछ संस्थाएं मेरिट सूची भी निकालती हैं

सफल छात्रों को मिलते हैं—

  • प्रमाण पत्र (Certificate)
  • मेडल
  • ट्रॉफी
  • स्कॉलरशिप (कुछ राज्यों में)
  • राज्य स्तर मेरिट अवार्ड
  • जिला स्तर सम्मान

परीक्षा के लाभ (Benefits)

  • गणित में मजबूत नींव
  • प्रतियोगी परीक्षाओं में बढ़त
  • ओलिंपियाड व अन्य टैलेंट एग्ज़ाम की तैयारी
  • छात्रों के अंदर आत्मविश्वास बढ़ता है
  • स्कॉलरशिप और पुरस्कार

महत्वपूर्ण दस्तावेज़

  • आधार कार्ड
  • स्कूल आईडी
  • हालिया पासपोर्ट साइज फोटो
  • फॉर्म की रसीद
  • एडमिट कार्ड

निष्कर्ष (Conclusion)

श्रीनिवास रामानुज टैलेंट सर्च प्रतियोगिता उन छात्रों के लिए बेहद उपयोगी है जो गणित में रुचि रखते हैं और अपनी प्रतिभा को राज्य या राष्ट्रीय स्तर पर दिखाना चाहते हैं। कक्षा 6वीं से लेकर 12वीं तक के सभी छात्र इस परीक्षा का हिस्सा बनकर अपने भविष्य को नई दिशा दे सकते हैं।

arcarrierpoint

arcarrierpoint

यह वेबसाइट Sumit Sir के निर्देशन में संचालित है। इस बेवसाइट पर सही और सटीक जानकारी सबसे पहले उपलब्ध कराया जाता है। सुमित सर के पास पिछले पांच साल से ऑनलाइन और ऑफलाइन पढाने का अनुभव है। धन्यवाद।

Leave a Comment

रोने पर आंख से आंसू क्यूँ आता है चश्मा नहीं लगाना है तो आज से करें ये काम दूध में कच्ची हल्दी डाल कर पिने के फायदे मैट्रिक डमी एडमिट कार्ड 2026 BSEB Free Jee neet coaching
रोने पर आंख से आंसू क्यूँ आता है चश्मा नहीं लगाना है तो आज से करें ये काम दूध में कच्ची हल्दी डाल कर पिने के फायदे मैट्रिक डमी एडमिट कार्ड 2026 BSEB Free Jee neet coaching