Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

सरकारी स्कूल का टाइम हुआ चेंज | नया टाइम टेबल देखिए किस घंटी क्या पढाई होगा

arcarrierpoint

By arcarrierpoint

Updated On:

सरकारी स्कूल का टाइम हुआ चेंज | नया टाइम टेबल देखिए किस घंटी क्या पढाई होगा

सरकारी स्कूल का टाइम हुआ चेंज | नया टाइम टेबल देखिए किस घंटी क्या पढाई होगा:-राज्य सरकार ने ठंड के मौसम और छात्रों की नियमित पढ़ाई को ध्यान में रखते हुए सभी सरकारी स्कूलों के समय में बड़ा बदलाव किया है। शिक्षा विभाग द्वारा नया मॉडल टाइम-टेबल जारी कर दिया गया है, जिसके अनुसार अब राज्य के सभी सरकारी प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालय सुबह 9:30 बजे से शाम 4:00 बजे तक संचालित होंगे। इस फैसले से लाखों छात्र-छात्राओं और अभिभावकों को सीधा लाभ मिलेगा।

यह नया समय-सारणी संस्कृत विद्यालय, राजकीय उर्दू विद्यालय और मदरसा विद्यालयों पर भी समान रूप से लागू होगी।

राज्य के सभी सरकारी प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों के लिए संशोधित मॉडल समय सारणी जारी हुई है। इसके तहत सभी विद्यालय पूर्वाह्न 9.30 से अपराह्न चार बजे तक चलेंगे। सूबे के सभी संस्कृत विद्यालय और उर्दू विद्यालय भी इसी संशोधित मॉडल समय सारणी से चलेंगे।

इसके मुताबिक पूर्वाह्न 9.30 से 10 बजे का प्रार्थना का समय होगा। पहली घंटी 10 से 10.40 बजे तक, दूसरी घंटी 10.40 से 11.20 बजे तक, तीसरी घंटी 11.20 से 12 बजे तक चलेगी। दोपहर 12 बजे से 40 मिनट का मध्यांतर रहेगा। मध्यांतर में ही बच्चों को मध्याह्न भोजन परोसे जायेंगे। चौथी घंटी 12.40 से 1.20 बजे तक, पांचवीं घंटी 1.20 से दो बजे तक, छठी घंटी दो से 2.40 बजे तक, सातवीं घंटी 2.40 से 3.20 बजे तक और आठवीं घंटी 3.20 बजे से चार बजे लगेगी। चार बजे स्कूलों की छुट्टी कर हो जायेगी।

संशोधित मॉडल समय सारणी में दिये गये निर्देश के मुताबिक प्रत्येक दिन विद्यार्थियों के होम वर्क की जांच की जायेगी।

वह निर्धारित पाठ्यक्रम बनाएं। पूर्वाह्न 9:30 से 10 बजे तक बच्चों के गेटअप, पोशाक, बाल और नाखून की जांच होगी। साथ ही प्रार्थना, सामान्य ज्ञान, समाचार वाचन और अन्य परिचर्चाएं होंगी।

प्रत्येक कक्षा के बच्चों के लिए खेलकूद, संगीत, पेंटिंग की एक घंटा अनिवार्य होगी। यह गतिविधि अलग-अलग कक्षाओं के लिए अलग-अलग समय पर होगी। किसी भी शिक्षक के अवकाश पर होने के कारण कोई कक्षा बाधित नहीं होगी। शनिवार को पूरे दिन गैरशैक्षणिक गतिविधियां होंगी। इन गतिविधियों में बाल संसद, खेलकूद, चित्रकला, सांस्कृतिक कार्यक्रम शामिल होंगे।

  • सूबे में ठंड बढ़ते ही जारी हुई संशोधित मॉडल समय सारणी
  • संस्कृत विद्यालय और उर्दू विद्यालय भी संशोधित मॉडल समय सारणी से चलेंगे

राज्य के सभी प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक/उच्च माध्यमिक, संस्कृत विद्यालय, मदरसा विद्यालय सहित मॉडल टाइम-टेबल निम्न रूप से निर्धारित किया जाता है :-

क्रम संख्यासमयगतिविधि / घंटी
109:30 AMविद्यालय शुरू होने का समय
209:30 AM – 10:00 AMप्रार्थना, राष्ट्रगान, गेट-अप जांच
310:00 AM – 10:40 AMपहली घंटी
410:40 AM – 11:20 AMदूसरी घंटी
511:20 AM – 12:00 PMतीसरी घंटी
612:00 PM – 12:40 PMमध्याह्न भोजन (MDM) एवं मध्यांतर
712:40 PM – 01:20 PMचौथी घंटी
801:20 PM – 02:00 PMपांचवीं घंटी
902:00 PM – 02:40 PMछठी घंटी
1002:40 PM – 03:20 PMसातवीं घंटी
1103:20 PM – 04:00 PMआठवीं घंटी
1204:00 PMछुट्टी

(09:30 AM 10:00 AM) बच्चों का गेट अप, पोशाक, बाल और नाखून की जाँच शिक्षकों के द्वारा की जाएगी। इसके बाद प्रार्थना यथा निर्धारित, बिहार गीत आदि करायेंगे। तत्पश्चात सामान्य ज्ञान, समाचार वाचन एवं अन्य परिचर्चा कराई जाएगी। असेम्बली में सभी शिक्षक / शिक्षिका / शिक्षकेत्तर कर्मी उपस्थित रहेंगे तथा प्रत्येक दिन राष्ट्रगान (जन-गण-मन) से समापन करायेंगे। इस कार्यक्रम में लाउड स्पीकर का प्रयोग अनिवार्य रहेगा।

अनिवार्य रूप से प्रत्येक कक्षा के बच्चों के लिए खेलकूद/संगीत/ नृत्य/पेंटिंग का एक घंटी निर्धारित करना सुनिश्चित करेंगे। प्रत्येक गतिविधि के लिए अलग-अलग वर्ग के लिए अलग-अलग समयांतराल निर्धारित करेंगे। एक ही साथ सभी वर्गों के लिए एक विद्या/ गतिविधि जैसे-खेल-कूद आदि निर्धारित नहीं करेंगे।

समयांतराल निर्धारित करेंगे। एक ही साथ सभी वर्गों के लिए एक विद्या/ गतिविधि जैसे-खेल-कूद आदि निर्धारित नहीं करेंगे।

शनिवार को विद्यालय में पूरे दिन गतिविधि (यथा निर्धारित बैगलेस सुरक्षित शनिवार वर्ग 01 से 08 तक के लिए) जारी रहेगी। मध्यान्तर तक माध्यमिक/उच्च माध्यमिक विद्यालयों में अध्यापन कार्य होगा। भोजनावकाश/मध्यान्तर के बाद बाल संसद/सभा, खेल-कूद, सृजनात्मक गतिविधि, अभिभावकों के साथ बैठक (महीने में एक शनिवार को) आयोजित की जायेगी। जिस माह में पाँचवा शनिवार आएगा उस शनिवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन करते हुए पिछले सभी शनिवार में बच्चों द्वारा निर्मित सामग्रियों / गतिविधियों का प्रदर्शन किया जायेगा एवं समीक्षा करते हुए शिक्षकों द्वारा आकलन/मूल्यांकन किया जायेगा।

संस्कृत बोर्ड के अन्तर्गत विद्यालय तथा राजकीय उर्दू विद्यालय भी इस मॉडल टाइम-टेबल का पालन करेंगे।

सभी वर्ग शिक्षक कक्षा में अपेक्षाकृत कमजोर बच्चों को आगे की पंक्तियों में अनिवार्य रूप से बैठाएँगे। यदि कमजोर बच्चे नहीं हैं तभी अन्य बच्चे आगे की पंक्ति में बैठेंगे। सामान्य विद्यालय के प्रत्येक वर्ग/सेक्शन में छात्र एवं छात्राएँ एक साथ बैठेंगे। छात्र एवं छात्राओं के लिए अलग-अलग वर्ग/सेक्शन का संचालन नहीं किया जायेगा।

शिक्षक की उपलब्धता के आधार पर प्रधानाध्यापक रूटीन बनाना सुनिश्चित करेंगे। निर्धारित पाठ्यक्रम पूरा कराने की जिम्मेदारी प्रधानाध्यापक की होगी।

प्रत्येक दिन छात्र/छात्राओं को गृह कार्य देना एवं अगले दिन उसकी जाँच करना प्रत्येक शिक्षक का दायित्व होगा।

प्रतिदिन विद्यालय परिसर, वर्गकक्ष, रसोईघर एवं शौचालय आदि की साफ-सफाई के निरीक्षण करने की जिम्मेदारी प्रधानाध्यापक की होगी।

सरकारी स्कूलों का नया टाइम-टेबल बच्चों की पढ़ाई, स्वास्थ्य और समग्र विकास को ध्यान में रखकर बनाया गया है। इससे न केवल शैक्षणिक गुणवत्ता बेहतर होगी, बल्कि छात्रों में अनुशासन, खेल भावना और रचनात्मकता भी विकसित होगी। अभिभावकों को सलाह दी जाती है कि वे अपने बच्चों के विद्यालय से कक्षा-वार गतिविधि की जानकारी अवश्य प्राप्त करें।

ARATTAI CHANNELCLICK HERE
WHATSAPP CHANNELCLICK HERE
TELEGRAM CHANNELJOIN
YOU TUBE CHANNELSUBSCRIBE

A r caarier pointa r carrier pointaaj ki school newsbagless saturday schoolbihar school time tablebreaking school newseducation department latest newseducation department newsEducation News Hindigovernment school latest newsgovernment school new time tablegovernment school routinegovernment school routine hindigovernment school time tablegovernment school updategovernment school update 2025high school time tablekis ghanti kya padhai hogimiddle school time tablenew school time table 2025primary school time tableschool assembly rulesschool ka naya time tableschool news breakingschool news today hindischool opening time changeschool routine new updateschool rules hindischool rules new guidelineschool rules new updateschool time table changeschool timing changedschool timing changed todayschool timing newsschool timing news todaysumit sirनया टाइम टेबल देखिए किस घंटी क्या पढाई होगासरकारी स्कूल 9.30 से चार बजे तक चलेंगेसरकारी स्कूल का टाइम हुआ चेंजसरकारी स्कूल का टाइम हुआ चेंज | नया टाइम टेबल देखिए किस घंटी क्या पढाई होगासरकारी स्कूल का समय बदलासरकारी स्कूल टाइम टेबलसरकारी स्कूल समय बदला
arcarrierpoint

arcarrierpoint

यह वेबसाइट Sumit Sir के निर्देशन में संचालित है। इस बेवसाइट पर सही और सटीक जानकारी सबसे पहले उपलब्ध कराया जाता है। सुमित सर के पास पिछले पांच साल से ऑनलाइन और ऑफलाइन पढाने का अनुभव है। धन्यवाद।

Leave a Comment

विदुर नीति के ये बातें जिवन बदल देगी पढाई के साथ सिखें ये स्किल- पढाई के साथ कमाइ भी इन 5 राशियों के लिए 2026 रहेगा- सबसे अच्छा ये गेम आपका मांइड तेज कर देगा ठंडी में सेव खाने के फायदे – देख चौंक जाएंगे आप
विदुर नीति के ये बातें जिवन बदल देगी पढाई के साथ सिखें ये स्किल- पढाई के साथ कमाइ भी इन 5 राशियों के लिए 2026 रहेगा- सबसे अच्छा ये गेम आपका मांइड तेज कर देगा ठंडी में सेव खाने के फायदे – देख चौंक जाएंगे आप