सरकारी स्कूल में अब ऑनलाइन हाज़िरी | स्कूल में ही प्रतियोगिता परीक्षा की भी तैयारी:-जिले के सरकारी स्कूलों में कक्षा 10, 11, 12 के करीब तीन लाख विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं की ऑनलाइन तैयारी कराई जाएगी। इसके लिए 75 आईसीटी लैब में विशेष कक्षाएं शुरू होंगी।
जिला शिक्षा कार्यालय ने इसकी तैयारी शुरू की है। योजना का उद्देश्य है कि
सरकारी स्कूलों के मेधावी विद्यार्थियों को डॉक्टर-इंजीनियर बनने का मौका मिले। ऑनलाइन कक्षाओं के लिए उच्च माध्यमिक स्कूलों में कंप्यूटर और बड़ी स्क्रीन वाले टीवी लगाए जाएंगे। बिजली नहीं रहने पर बैटरी और इन्वर्टर से कक्षाएं चलेंगी।
प्रतियोगी परीक्षा के लिए तैयार होंगे सरकारी स्कूलों के बच्चे
जो विद्यार्थी विज्ञान विषय में रुचि नहीं रखते, उन्हें भी पीछे नहीं छोड़ा जाएगा। ऐसे छात्रों के लिए
एसएससी, रेलवे जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराई जाएगी। अलग ग्रुप बनाकर अतिरिक्त कक्षाएं चलाई जाएंगी।
तीन लाख विद्यार्थियों को ऑनलाइन पढ़ाया जाएगा
विभाग जल्द ही नामचीन संस्थानों के विशेषज्ञों से समझौता करने वाला है। इस योजना में आईआईटी कानपुर के शिक्षक सहयोग करेंगे। इन ऑनलाइन कक्षाओं में विद्यार्थियों को गणित, भौतिकी, रसायन और अंग्रेजी की पढ़ाई कराई जाएगी। वहीं मेडिकल की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों को जीवविज्ञान, वनस्पति विज्ञान और अंग्रेजी की कोचिंग दी जाएगी। सोमवार से शुक्रवार तक ऑनलाइन कक्षाएं चलेंगी और हर सप्ताह टेस्ट होगा। इसके जरिए मेधावी विद्यार्थियों की पहचान कर आगे की तैयारी के लिए अधिक प्रोत्साहन दिया जाएगा।
इंटर स्कूल पाइप बैंड और ब्रास बैंड प्रतियोगिता का होगा आयोजन
राज्य के सरकारी स्कूलों के बालक और बालिका वर्ग के बीच राज्य स्तरीय इंटर स्कूल पाइप बैंड और ब्रास बैंड प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी. प्रतियोगिता में राज्य के माध्यमिक, उच्च माध्यमिक विद्यालयों के बच्चे शामिल होंगे. यह नवंबर के अंतिम सप्ताह में आयोजित की जायेगी.
बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के राज्य परियोजना निदेशक मयंक वरवड़े ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को लिख कर कहा है कि
इंटर स्कूल बैंड प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए विद्यालयों की सहभागिता सुनिश्चित करेंगे. बैंड टीम में शामिल प्रतिभागी बच्चे एवं नोडल शिक्षक से संबंधित सूचना 30 अक्तूबर तक इ-मेल के माध्यम से उपलब्ध करायेंगे. राज्य स्तरीय इंटर स्कूल बैंड प्रतियोगिता (ऑनलाइन) आयोजन के लिए सभी जिलों द्वारा अपने जिले के बैंड टीम (बालिका-बालिका वर्ग में पाइप बैंड टीम और ब्रास बैंड) अलग-अलग तैयार करेंगे.
इनकी 10 से 15 मिनट की प्रस्तुतियों की वीडियो तैयार करेंगे.
साथ ही गूगल फॉर्म के माध्यम से 25 नवंबर तक उक्त वीडियो को राज्य कार्यालय को उपलब्ध करायेंगे. वीडियो तैयार करने में होने वाले खर्च की राशि पंजीकृत विद्यालयों को छात्र कोष में उपलब्ध करायी जायेगी.
सीबीएसइ और आइसीएसइ बोर्ड के बच्चे भी लेंगे भाग
राज्य स्तरीय इंटर स्कूल बैंड प्रतियोगिता में मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों के कक्षा नौवीं से 12वीं के बच्चे भी शामिल होंगे. बिहार शिक्षा परियोजना परिषद ने कहा है कि इसमें सीबीएसइ और आइसीएसइ बोर्ड से संबद्ध विद्यालयों के बालक-बालिका वर्ग की टीम शामिल होगी.
बिहार शिक्षा परियोजना परिषद का निर्देश
सरकारी स्कूलों में बच्चों की अब ऑनलाइन हाजिरी बनेगी। फेशियल रिकग्निशन बेस्ड ऑथेंटिकेशन सिस्टम से प्राथमिक से लेकर उच्च माध्यमिक स्कूल के बच्चों की उपस्थिति दर्ज की जाएगी। इसको लेकर बिहार शिक्षा परियोजना परिषद ने सभी जिलों को निर्देश जारी किया है।
सरकारी स्कूलों में अब बच्चों की बनेगी ऑनलाइन हाजिरी
सभी स्कूलों को परिषद की ओर से पहले ही 2-2 टैबलेट उपलब्ध करा दिया गया है। अटेंडेंस सिस्टम शुरू करने के लिए निजी एजेंसी को जिम्मेदारी दी गई है। साथ ही जिला स्तर पर डीपीओ एसएसए को नोडल बनाया गया है। वहीं, निगरानी के लिए जिले में 9 सदस्यीय तकनीकी जानकारों की कमेटी बनाने के लिए कहा गया है।
शिक्षा विभाग में शैक्षणिक सुधार के लिए लगातार बदलाव हो रहा है।
पिछले साल शिक्षकों के लिए ई-शिक्षाकोष पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन अटेंडेंस लागू किया गया था। अब यह पूरी तरह प्रभावी है। विभाग की ओर से स्कूलों में नामांकित बच्चों का अटेंडेंस ऑनलाइन बनवाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। 6 जिलों में ट्रायल के तौर पर 5-5 स्कूलों का चयन किया गया था। इसमें पटना के साथ ही नालंदा, वैशाली, जहानाबाद, सारण व भोजपुर जिले को शामिल किया गया।
रुकेगा फर्जीवाड़ा
बच्चों के अटेंडेंस की ऑनलाइन व्यवस्था होने से सरकारी स्कूलों में फर्जीवाड़ा पर रोक लगेगी। एमडीएम सहित अन्य सरकारी योजनाओं में अटेंडेंस के नाम पर खेल चलता है। स्कूलों में शिक्षक अपनी मर्जी से अटेंडेंस बनाते हैं। स्कूलों की जांच के दौरान अक्सर इस तरह की गड़बड़ी पकड़ी जाती है।
IMPORTANT LINK
| ARATTAI CHANNEL | CLICK HERE |
| WHATSAPP CHANNEL | CLICK HERE |
| TELEGRAM CHANNEL | JOIN |
| YOU TUBE CHANNEL | SUBSCRIBE |
BSEB Update
- बिहार बोर्ड मैट्रिक इंटर परीक्षा 2026 के लिए परीक्षा फॉर्म अब तीन नवम्बर तक भरें
- BSEB Matric Registration Form 2026 For Exam 2027
- Bihar Board inter Exam Form 2026 – Download Link
- Bihar Board Matric Exam Form 2026 – Download Link
- बिहार बोर्ड मैट्रिक इंटर परीक्षा 2026 का परीक्षा का रूटिन देखें
- बिहार बोर्ड मैट्रिक इंटर परीक्षा 2026 का कॉपी जांच करने वाले शिक्षकों का लिस्ट जारी
- इंटर बोर्ड परीक्षा 2026 के लिए अब 22 अक्टूबर तक भरें परीक्षा फॉर्म
- इंटर परीक्षा 2027 के लिए रजिस्ट्रेशन 24 तक होगा- 11वीं का रजिस्ट्रेशन
- BSEB Inter Registration Form 2026 For Exam 2027
- मैट्रिक बोर्ड परीक्षा 2026 के विधार्थीयों को मिला अंतिम मौका – रजिस्ट्रेशन शुरू
Scholarship
- मैट्रिक इंटर और स्नातक पास प्रोत्साहन राशि का बकाया पैसा इस दिन आएगा
- बिहार पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप 2025-26 के लिए आवेदन शुरू – जल्दी करें आवेदन
- बिहार बोर्ड मैट्रिक पास प्रोत्साहन राशि ₹10 हजार आना शुरू – यहाँ से चेक करें
- बिहार बोर्ड इंटर पास प्रोत्साहन राशि ₹25 हजार आना शुरू – यहाँ से चेक करें
- साइकिल पोशाक छात्रवृत्ति का पैसा सिधे खाते में भेजा गया – यहाँ से देखें
- मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना का बकाया ₹10 हजार आना शुरू
- इंटर और स्नातक पास विधार्थीयों को मिल रहा है हर माह ₹1000 – जल्दी करें आवेदन
- Bihar board Matric Pass Protsahan Rashi 2025- Apply Online
- Bihar board inter Pass Protsahan Rashi 2025- Apply Online
- मैट्रिक इंटर पास प्रोत्साहन राशि का पैसा आना शुरू- जल्दी चेक करें



