Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

सरकारी स्कूल में कक्षा 1-8 वीं की अर्द्धवार्षिक परीक्षा का रूटीन जारी – बड़ा बदलाव

arcarrierpoint

By arcarrierpoint

Updated On:

सरकारी स्कूल में कक्षा 1-8 वीं की अर्द्धवार्षिक परीक्षा का रूटीन जारी - बड़ा बदलाव

सरकारी स्कूल में कक्षा 1-8 वीं की अर्द्धवार्षिक परीक्षा का रूटीन जारी – बड़ा बदलाव:-राज्य के सभी सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त प्रारंभिक विद्यालयों में पहली से आठवीं की अर्द्धवार्षिक परीक्षा 2025 के कार्यक्रम में संशोधन किया गया है। अब परीक्षा 10 सितंबर से शुरू होगी और 18 सितंबर तक चलेगी। परीक्षा 10, 11, 12, 13, 14, 16, 17 और 18 सितंबर को होगी।

बिंदुविवरण
परीक्षा तिथि10 से 18 सितंबर 2025
पहले तय तिथि10 से 15 सितंबर 2025
परीक्षा प्रकारकक्षा 1–2 → मौखिक परीक्षा
कक्षा 3–8 → लिखित परीक्षा
परीक्षा पालीपहली पाली – सुबह 10:00 से 12:00 बजे तक
दूसरी पाली – दोपहर 1:00 से 3:00 बजे तक
सह-शैक्षणिक गतिविधियाँ12 बिंदुओं पर 100 अंकों का मूल्यांकन (कला, खेल, व्यावसायिक शिक्षा, कंप्यूटर आदि)
प्रश्नपत्र उपलब्धता3 सितंबर तक डीईओ कार्यालय में
नियंत्रण कक्ष9 से 18 सितंबर 2025 तक
मूल्यांकन कार्य20 सितंबर 2025 तक पूरा करना होगा
अभिभावक-शिक्षक बैठक27 सितंबर 2025 को सभी विद्यालयों में

पहले परीक्षा 10 सितंबर से शुरू होकर 15 सितंबर तक निर्धारित थी। एक से 8 के विद्यार्थियों के सह शैक्षणिक गतिविधियों का भी मूल्यांकन होगा। 12 बिंदुओं पर 100 अंकों पर सह शैक्षणिक गतिविधियों का मूल्यांकन किया जाएगा। परीक्षा दो पालियों में होगी। पहली पाली की परीक्षा 10 से 12 बजे तक, दूसरी पाली की परीक्षा 1 बजे से 3 बजे तक चलेगी।

राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद ने संशोधित परीक्षा कार्यक्रम जारी करते हुए परीक्षा की मानक संचालन प्रक्रिया भी जारी कर दी है। परिषद ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को पत्र भेजकर परीक्षा की तैयारी शुरू करने को कहा है।

तिथिपहली पाली (10–12 बजे)दूसरी पाली (1–3 बजे)
10 सितंबरपर्यावरण अध्ययन/सामाजिक विज्ञान
(कक्षा 3 से 8)
विज्ञान
(कक्षा 6 से 8)
11 सितंबरहिन्दी (द्वितीय भाषा/ अहिन्दी भाषी के लिए) (कक्षा 3 से 8)गणित
(कक्षा 3 से 8)
12 सितंबरसह शैक्षिणिक गतिविधियों का समेकनसह शैक्षणिक गतिविधियों का समेकन
13 सितंबरहिन्दी/ बांग्ला / उर्दू
(कक्षा 3 से 8)
संस्कृत
(कक्षा 6 से 8)
14 सितंबरसह शैक्षिणिक गतिविधियों का समेकनसह शैक्षिणिक गतिविधियों का समेकन
16 सितंबरअंग्रेजी(कक्षा 3 से 8)
17 सितंबरहिन्दी/ बांग्ला / उर्दू
(कक्षा 1-2)
गणित
(कक्षा 1-2)
18 सितंबरअंग्रेजी(कक्षा 1-2)

पहली और दूसरी कक्षा की अद्धवार्षिक परीक्षा मौखिक होगी। तीसरी से आठवीं तक की परीक्षा लिखित होगी। पहली दूसरी की परीक्षा विद्यालय के वर्ग शिक्षक द्वारा ही संपन्न करायी जाएगी। इसके लिए विषयवार प्रश्न ई-शिक्षा कोष से उपलब्ध कराया जाएगा। तीसरी कक्षा के बच्चों की शारीरिक शिक्षा एवं कल्याण, कला विषय और छठी कक्षा के बच्चों का शारीरिक शिक्षा एवं कल्याण, व्यावसायिक शिक्षा, कंप्यूटर विज्ञान और कला विषय का मूल्यांकन विद्यालय स्तर पर किया जाएगा, ग्रेडिंग की जाएगी।

तीसरी से आठवीं की प्रश्न पत्र 3 सितंबर कर तक डीईओ कार्यालय में उपलब्ध करा दिया जाएगा, जहां से सभी बीईओ को विद्यालय में वितरण के लिए भेजा जाएगा। प्रश्न पत्र सह उत्तर पुस्तिका वितरण और संग्रहण का प्रत्येक स्तर पर वीडियो रिकॉर्डिंग की जाएगी।

9 से 18 सितंबर की अवधि में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया जाएगा। वीक्षण के लिए प्रतिनियुक्त किए जाने वाले शिक्षकों की सूची डीईओ को 8 सितंबर तक देना होगा। मूल्यांकन का कार्य 20 तक पूरा कर लेने को कहा गया है। 27 सितंबर को प्रारंभिक विद्यालयों में अभिभावक-शिक्षक बैठक होगी

  • कक्षा 1–2 की परीक्षा वर्ग शिक्षक द्वारा ही मौखिक रूप से ली जाएगी।
  • प्रश्नपत्र ई-शिक्षा कोष से उपलब्ध कराए जाएंगे।
  • प्रश्नपत्र वितरण व उत्तर पुस्तिका संग्रहण की वीडियो रिकॉर्डिंग अनिवार्य होगी।
  • मूल्यांकन पूरा होने के बाद ग्रेडिंग विद्यालय स्तर पर की जाएगी।

बिहार के सभी प्रारंभिक विद्यालयों (सरकारी व सहायता प्राप्त) में अर्द्धवार्षिक परीक्षा अब संशोधित तिथियों के अनुसार होगी। विद्यार्थियों और अभिभावकों को नए कार्यक्रम के अनुसार तैयारी करनी चाहिए और 27 सितंबर को होने वाली अभिभावक-शिक्षक बैठक में जरूर शामिल होना चाहिए।

You Tube ChannelSUBSCRIBE
Telegram ChannelJOIN
Official websiteCLICK HERE
arcarrierpoint

arcarrierpoint

यह वेबसाइट Sumit Sir के निर्देशन में संचालित है। इस बेवसाइट पर सही और सटीक जानकारी सबसे पहले उपलब्ध कराया जाता है। सुमित सर के पास पिछले पांच साल से ऑनलाइन और ऑफलाइन पढाने का अनुभव है। धन्यवाद।

Leave a Comment