राज्य के 19.68 लाख विद्यार्थियों को नहीं मिली इस वर्ष छात्रवृत्ति की राशि
साइकिल पोशाक छात्रवृत्ति का पैसा के लिए मेधासॉफ्ट का लिस्ट जारी- देखें अपना नाम:–राज्य के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले 19.68 लाख से अधिक विद्यार्थियों को इस वर्ष छात्रवृत्ति नहीं मिली है. लंबित छात्रवृत्ति वाले इन विद्यार्थियों की संख्या पिछड़ा व कमजोर आय वर्ग के बालक / बालिकाओं की है. इस योजना के तहत एक करोड़ से अधिक बालक-बालिकाओं को छात्रवृत्ति देने का लक्ष्य रखा गया है. लंबित होने का प्रमुख कारण जिला शिक्षा कार्यालय द्वारा विद्यार्थियों के नाम, आधार और बैंक खाता में गलतियों में सुधार नहीं होना है. आधिकारिक जानकारी के मुताबिक शिक्षा विभाग से इस वर्ष तकरीबन 4.21 करोड़ विद्यार्थी लाभुकों को लाभान्वित करने का लक्ष्य रखा गया है. इसमें से अभी तक 3.18 करोड़ (75%) विद्यार्थियों को लाभ दिया जा चुका है. इनमें मुख्यमंत्री बालक / बालिका साइकिल योजना के प्रतीक्षारत लाभार्थियों की संख्या 11.32 लाख है.
इस पोस्ट में कौन-कौन सी जानकारी दी गई है?..
- एक विद्यार्थी कई योजनाओं का लाभुक, एक करोड़ लाभार्थी हैं राशि से वंचित
- ड्रेस का पैसा पाने के लिए 8.37 लाख लड़कियां कतार में
- डीबीटी से आती है राशि
- लंबित मामले
एक विद्यार्थी कई योजनाओं का लाभुक, एक करोड़ लाभार्थी हैं राशि से वंचित
19.69 लाख लाभुकों को इस साल अब तक साइकिल व पोशाक की राशि नहीं मिली है. शिक्षा विभाग ने गंभीरता को देखते हुए मेधा साफ्ट पोर्टल पर 2023-24 के लाभुकों की डेटा इंट्री शुरू कर दी है. इसका काम 30 सितंबर तक पूरा करना है, ताकि अक्तूबर तक लाभुक वंचित न रहे. हालांकि शिक्षा विभाग द्वारा दी जा रही अन्य सुविधाओं को एकमुश्त देखें तो मुख्यमंत्री बालक/ बालिका साइकिल योजना और बिहार शताब्दी मुख्यमंत्री बालिका पोशाक योजना (कक्षा नौ से 12) सहित दर्जन भर लाभुक आधारित / छात्रवृत्ति योजनाओं में एक करोड़ से अधिक लाभार्थी विद्यार्थियों को लाभ मिलना अभी बाकी है.
ड्रेस का पैसा पाने के लिए 8.37 लाख लड़कियां कतार में–
कक्षा नौ से बारहवीं की बालिकाओं के लिए बिहार शताब्दी मुख्यमंत्री बालिका पोशाक योजना के तहत स्कूल ड्रेस का पैसा पाने की चाह में 8.37 लाख लड़कियां अब भी कतार में हैं. इसके अलावा चालू शैक्षणिक सत्र में कक्षा एक से आठवीं के सामान्य वर्ग के लिए बालक/ बालिका छात्रवृत्ति, कक्षा एक से आठ में ही एससी/एसटी वर्ग के बालक/बालिका की छात्रवृत्ति, कक्षा नौ से दस में सामान्य वर्ग के विद्यार्थियों के लिए छात्रवृत्ति, इन्हीं कक्षाओं बीसी और इबीसी वर्ग के विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति व इन्हीं कक्षाओं में एससी/एसटी वर्ग के विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति अच्छी-खासी संख्या में लंबित हैं.
शिक्षा विभाग. 12 से अधिक योजनाओं में 75 फीसदी लाभार्थियों को ही मिली है राशि
डीबीटी से आती है राशि–साइकिल पोशाक छात्रवृत्ति का पैसा
इन योजना में राशि डीबीटी के जरिये बालिकाओं के खाते में जानी होती है. दरअसल लंबित मामलों की वजह अलग-अलग हैं. इसमें सबसे अहम कारण आवेदनों का सत्यापन न होना है. हालांकि इस दिशा में जरूरी दिशा निर्देश सक्षम अधिकारियों को दिये गये हैं.
लंबित मामले–साइकिल पोशाक छात्रवृत्ति का पैसा
मुख्यमंत्री किशोरी स्वास्थ्य कार्यक्रम योजना | 10.37 लाख विद्यार्थी |
मुख्यमंत्री बालिका पोशाक योजना (कक्षा एक से (आठ) | 15.55 लाख विद्यार्थी |
मुख्यमंत्री बा पोषाक योजना (एससी/एसटी/ बीपीएल) | 14.47 लाख विद्यार्थी |
मुख्यमंत्री बा पोशाक योजना (एपीएल वर्ग) | 33248 विद्यार्थी |
important link–साइकिल पोशाक छात्रवृत्ति का पैसा
मेधासॉफ्ट में नाम देखें | CLICK HERE |
अपना पैसा चेक करें | CLICK HERE |
OFFICIAL WEBSITE | CLICK HERE |
TELEGRAM CHANNEL | JOIN |
YOU TUBE CHANNEL | SUBSCRIBE |
10th
hi
Bhai