Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

साइकिल पोशाक छात्रवृत्ति का पैसा सिधे खाते में भेजा गया – यहाँ से देखें

arcarrierpoint

By arcarrierpoint

Updated On:

साइकिल पोशाक छात्रवृत्ति का पैसा सिधे खाते में भेजा गया - यहाँ से देखें

साइकिल पोशाक छात्रवृत्ति का पैसा सिधे खाते में भेजा गया – यहाँ से देखें:-बिहार सरकार द्वारा विद्यार्थियों को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए कई योजनाएँ चलाई जाती हैं। इन्हीं योजनाओं में से एक है साइकिल एवं पोशाक छात्रवृत्ति योजना, जिसके तहत हर साल राज्य के लाखों विद्यार्थियों को वित्तीय सहायता दी जाती है। अब सरकार ने घोषणा की है कि इस बार का भुगतान सीधे लाभार्थियों के बैंक खाते में भेजा गया है।

  • साइकिल व पोशाक छात्रवृत्ति योजना क्या है?
  • किन छात्रों को इसका लाभ मिलता है?
  • कितना पैसा मिलता है?
  • पैसे का भुगतान कब और कैसे हुआ?
  • खाते में पैसा आया या नहीं – कैसे चेक करें?

वर्त्तमान वार्षिक दर में दोगुनी वृद्धि
राज्य के सभी प्राथमिक, मध्य एवं माध्यमिक विद्यालयों की कक्षा 1 से 10 तक के विद्यार्थियों के लिए मुख्यमंत्री बालक/बालिका छात्रवृत्ति योजना वर्ष 2013 से संचालित है।

वित्तीय वर्ष 2025-26 से मुख्यमंत्री बालक/बालिका छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत वर्ग 9 वीं एवं 10वीं के सामान्य कोटि के छात्र/छात्रा (अल्पसंख्यक सहित) के लिए निर्धारित वार्षिक छात्रवृत्ति दर ₹1800/- (अठारह सौ) को संशोधित करते हुए ₹3600/- (छत्तीस सौ) वार्षिक पुनर्निर्धारित किये जाने की स्वीकृति एवं दर संशोधन के फलस्वरूप उक्त योजना हेतु कुल वार्षिक व्यय ₹99,21,24,000/-(निन्यानबे करोड़ इक्कीस लाख चौबीस हजार रूपये) की स्वीकृति

राज्य प्राप्त के राजकीय / राजकीयकृत / सहायता (अल्पसंख्यक सहित) प्रारंभिक विद्यालयों में

अध्ययनरत सामान्य कोटि के छात्र/छात्रा तथा प्रस्वीकृत मदरसा /संस्कृत (सहायता प्राप्त) विद्यालयों के कक्षा 1 से 8 तक अध्ययनरत सामान्य कोटि के छात्राओं को वित्तीय वर्ष 2025-26 से छात्रवृति योजनान्तर्गत निर्धारित वार्षिक छात्रवृति दर को कक्षा 1 से IV तक रू० 600/- (छः सौ) को संशोधित करते हुए रु० 1200/- (बारह सौ), कक्षा-V से VI तक रू० 1200/- (बारह सौ) को संशोधित करते हुए रू० 2400/- (चौबीस सौ) एवं कक्षा VII से VIII तक रू० 1800/- (अठारह सौ) को संशोधित करते हुए रू० 3600/- (छत्तीस सौ) वार्षिक पुनर्निर्धारित किये जाने की स्वीकृति एवं दर संशोधन के फलस्वरूप उक्त योजना हेतु कुल वार्षिक व्यय रू० 3,00,00,00,000/- (तीन अरब) रूपये की प्रशासनिक स्वीकृति के संबंध में

यह योजना बिहार सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा चलाई जाती है। इसके अंतर्गत

  • छात्र-छात्राओं को साइकिल खरीदने के लिए सहायता राशि
  • वर्दी (पोशाक) के लिए प्रोत्साहन राशि
    दी जाती है, ताकि वे नियमित रूप से विद्यालय जा सकें और पढ़ाई जारी रख सकें।
  • यह योजना सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को दी जाती है।
  • कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों को साइकिल योजना का लाभ मिलता है।
  • वहीं कक्षा 1 से 12वीं तक पढ़ने वाले बच्चों को पोशाक (ड्रेस) छात्रवृत्ति राशि दी जाती है।

शिक्षा विभाग ने इस बार डीबीटी (Direct Benefit Transfer) के जरिए राशि विद्यार्थियों के बैंक खातों में भेज दी है।

  • भुगतान चरणबद्ध तरीके से किया जा रहा है।
  • सभी योग्य छात्र-छात्राओं के खाते में आधार व बैंक लिंकिंग के बाद पैसा भेजा जा रहा है।
  • अगर किसी छात्र का बैंक खाता आधार या NPCI से लिंक नहीं है तो भुगतान लंबित रह सकता है।
  1. बैंक पासबुक अपडेट करें – नजदीकी बैंक शाखा में जाकर एंट्री करा लें।
  2. ATM से मिनी स्टेटमेंट निकालें
  3. मोबाइल पर DBT अलर्ट SMS देखें (यदि बैंक में मोबाइल नंबर लिंक है)।
  4. PFMS (Public Financial Management System) पोर्टल पर भी आप DBT का स्टेटस देख सकते हैं –
    • वेबसाइट खोलें: https://pfms.nic.in
    • Know Your Payment पर क्लिक करें
    • बैंक का नाम, खाता संख्या और कैप्चा डालें
    • आपके खाते में भेजी गई छात्रवृत्ति की जानकारी दिखाई दे जाएगी।

अगर आपके खाते में पैसा नहीं आया है तो –

  • स्कूल से संपर्क करें और अपनी स्थिति बताएं।
  • बैंक में जाकर आधार और खाता लिंकिंग की स्थिति जांचें।
  • जिला शिक्षा पदाधिकारी (DEO) कार्यालय से जानकारी प्राप्त करें।

बिहार सरकार ने विद्यार्थियों की पढ़ाई को बढ़ावा देने के लिए साइकिल और पोशाक छात्रवृत्ति की राशि सीधे DBT के माध्यम से बैंक खाते में भेज दी है। अब विद्यार्थियों को बिचौलियों के चक्कर में नहीं पड़ना होगा और न ही किसी कार्यालय का चक्कर लगाना होगा। यदि आपने अभी तक चेक नहीं किया है तो तुरंत PFMS पोर्टल या बैंक जाकर अपने खाते की स्थिति जानें।

मेधासॉफ्ट के आधार पर मिलने वाली राशि नीचे दिए गए लिंक पे क्लिक कर आप देख सकते है की आपका पैसा आया की नहीं |

arcarrierpoint

arcarrierpoint

यह वेबसाइट Sumit Sir के निर्देशन में संचालित है। इस बेवसाइट पर सही और सटीक जानकारी सबसे पहले उपलब्ध कराया जाता है। सुमित सर के पास पिछले पांच साल से ऑनलाइन और ऑफलाइन पढाने का अनुभव है। धन्यवाद।

Leave a Comment