Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

साइकिल पोशाक छात्रवृत्ति की राशि आया | नया सत्र का पैसा- यहाँ से चेक करें

arcarrierpoint

By arcarrierpoint

Updated On:

साइकिल पोशाक छात्रवृत्ति की राशि आया

साइकिल पोशाक छात्रवृत्ति की राशि आया- राज्य में 80 हजार सरकारी स्कूलों के कक्षा 2 से 12 तक के लगभग 2 करोड़ बच्चे पोशाक और छात्रवृत्ति की राशि का इंतजार कर रहे हैं। इस साल शिक्षा विभाग की जून के अंत तक ही राशि भेजने की तैयारी थी। इसके लिए कक्षा में बच्चों की 75 प्रतिशत अनिवार्यता समाप्त करने का प्रस्ताव है। मगर शिक्षा विभाग के इस प्रस्ताव पर वित्त विभाग की अभी तक सहमति नहीं मिली है।

वित्त विभाग की सहमति में ही बच्चों की पोशाक और छात्रवृत्ति की राशि अटकी हुई है। वित्त विभाग की स्वीकृति के बाद कैबिनेट की मंजूरी ली जानी है। इसके बाद बच्चों के खातों में राशि जाएगी। शिक्षा विभाग ने बच्चों की छात्रवृत्ति और पोशाक आदि की राशि के लिए बजट का प्रावधान पहले ही कर लिया है। बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होना है। इसलिए सरकार का लक्ष्य है चुनाव आचार संहिता लागू होने के पहले ही सभी स्कूली छात्र-छात्राओं को विभिन्न योजनाओं की राशि उनके खातों में भेज दी जाए।

इसके पहले हर साल कक्षा में 75 प्रतिशत से कम हाजिरी वाले छात्र-छात्राओं को योजना का लाभ नहीं दिया जाता था। इस प्रावधान में इस साल बदलाव किया जा रहा है। नौवीं कक्षा में नामांकित सभी छात्र और छात्राओं को साइकिल की राशि उनके खातों में जाएगी। एससी-एसटी वर्ग के छात्र-छात्राओं को एससी-एसटी कल्याण विभाग से छात्रवृत्ति और पोशाक राशि दी जाती है। ए

ससी-एसटी विभाग से शिक्षा विभाग को ही संबंधित छात्र-छात्राओं की राशि मिल जाती है। कक्षा 1 से 12 तक की सभी छात्राओं को पोशाक की राशि दी जाती है। कक्षा 1 से 8 तक के सभी छात्रों को भी पोषाक की राशि दी जाती है। कक्षा 9 के सभी छात्र और छात्राओं को साइकिल योजना के तहत 3 हजार रुपये की राशि दी जाती है। कक्षा 1 से 12 तक के विभिन्न वर्ग के लिए नियमानुसार छात्रवृत्ति की राशि दी जाती है।

कक्षाराशि प्रतिवर्ष
वर्ग 1 से 4600 रुपये
कक्षा 5 से 61200 रुपये
वर्ग 7 से 101800 रुपये

कक्षा एक के बच्चों की 75 प्रतिशत की हाजिरी की अनिवार्यता नहीं रहती है. इसलिए इसमें शिथिल करने संबंधी अनुमति की जरूरत नहीं होती है। शिक्षा विभाग ने इस साल सरकारी स्कूलों में कक्षा एक में नामांकित लगभग 6 लाख बच्चों को 600 रुपये की दर से पोशाक के लिए 6 करोड़ की राशि भेजी है।

मेधासॉफ्ट के आधार पर मिलने वाली राशि नीचे दिए गए लिंक पे क्लिक कर आप देख सकते है की आपका पैसा आया की नहीं |

Scholarship

मैट्रिक इंटर स्नातक पास प्रोत्साहन राशि के लिए इस दिन से शुरू होगा आवेदन

Bihar board inter Pass Protsahan Rashi 2025- Apply Online

Bihar board Matric Pass Protsahan Rashi 2025- Apply Online

Aadhar Bank Account Seeded Process(आधार कार्ड बैंक खाते से सीडेड करें )

आधार सीडिंग जरूरी | तभी मिलेगा साइकिल पोशाक छात्रवृत्ति प्रोत्साहन राशि का लाभ

arcarrierpoint

arcarrierpoint

यह वेबसाइट Sumit Sir के निर्देशन में संचालित है। इस बेवसाइट पर सही और सटीक जानकारी सबसे पहले उपलब्ध कराया जाता है। सुमित सर के पास पिछले पांच साल से ऑनलाइन और ऑफलाइन पढाने का अनुभव है। धन्यवाद।

Leave a Comment