सिमुलतला आवासीय विद्यालय में कक्षा 6ठी में नामांकन के लिए डमी एडमिट कार्ड जारी:-सिमुलतला आवासीय विद्यालय, सिमुलतला, जमुई के कक्षा-VI (सत्र 2026-27) में नामांकन हेतु प्रस्तावित प्रवेश परीक्षा (प्रारंभिक), 2026 का Dummy Admit Card समिति की वेबसाईट पर ऑनलाईन जारी करने तथा त्रुटि सुधार करने के संबंध में आवश्यक सूचना|
एतद् द्वारा सिमुलतला आवासीय विद्यालय, सिमुलतला, जमुई के कक्षा-VI (सत्र 2026-27) में नामांकन हेतु प्रवेश परीक्षा (प्रारंभिक), 2026 में सम्मिलित होने वाले सभी अभ्यर्थी, उनके अभिभावक, संबंधित विद्यालय प्रधान, सभी प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी एवं सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को सूचित किया जाता है कि
Dummy Admit Card जारी
उक्त परीक्षा में परीक्षा आवेदन-पत्र एवं परीक्षा शुल्क जमा करने वाले अभ्यर्थियों का डमी प्रवेश पत्र समिति की वेबसाईट https://biharsimultala.com पर दिनांक 03.10.2025 से 06.10.2025 तक त्रुटि सुधार हेतु उपलब्ध रहेगा। वैसे अभ्यर्थी / उनके अभिभावक अपने यूजर आई०डी० एवं पासवर्ड का उपयोग कर उक्त परीक्षा का डमी प्रवेश पत्र उक्त अवधि में डाउनलोड कर सकते हैं।
त्रुटि सुधार (Correction)
डमी प्रवेश-पत्र (Dummy Admit Card) में अगर किसी प्रकार की त्रुटि (यथा अभ्यर्थी का नाम, पिता का नाम, माता का नाम, जन्मतिथि, लिंग, जाति कोटि एवं फोटो आदि) हो तो छात्र-छात्रा/अभिभावक समिति के उक्त वेबसाईट पर अपने यूजर आई०डी० एवं पासवर्ड के माध्यम से निर्धारित अवधि में त्रुटि का सुधार कर सकते हैं।
निर्धारित अवधि तक त्रुटिपूर्ण / अपूर्ण परीक्षा आवेदन-पत्र का सुधार यदि नहीं किया जाता है तो इसकी संपूर्ण जवाबदेही संबंधित अभ्यर्थी / उनके अभिभावक की होगी।
उक्त अवधि के बाद किसी प्रकार की त्रुटि सुधार करने का अवसर प्रदान नहीं किया जायेगा।
Dummy Admit Card क्यों जारी किया जाता है?
Dummy Admit Card जारी करने का मुख्य उद्देश्य यह है कि विद्यार्थियों द्वारा भरे गए आवेदन पत्र में किसी भी प्रकार की त्रुटि (नाम, जन्मतिथि, माता-पिता का नाम, फोटो, हस्ताक्षर आदि) को समय रहते सुधारा जा सके।
एक बार सुधार की अंतिम तिथि निकल जाने के बाद अभ्यर्थी को दोबारा मौका नहीं मिलेगा।
महत्वपूर्ण तिथियाँ
- Dummy Admit Card जारी होने की तिथि – 03 अक्टूबर 2025
- अंतिम तिथि डाउनलोड व सुधार हेतु – 06 अक्टूबर 2025
- Correction के बाद Final Admit Card – परीक्षा से पूर्व अलग से जारी होगा
Dummy Admit Card डाउनलोड करने की प्रक्रिया
- सबसे पहले बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
- “Download Dummy Admit Card – SAV Class VI Entrance Exam 2026” लिंक पर क्लिक करें।
- अब अपना Application Number और Date of Birth डालें।
- स्क्रीन पर आपका Dummy Admit Card दिखेगा।
- इसे डाउनलोड करें और सभी विवरण ध्यान से जाँचें।
किन-किन जानकारियों की जाँच करें?
Dummy Admit Card डाउनलोड करने के बाद विद्यार्थी को नीचे दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक देखना होगा:
- विद्यार्थी का नाम
- माता एवं पिता का नाम
- जन्मतिथि
- लिंग, श्रेणी (General/SC/ST/EBC आदि)
- फोटो एवं हस्ताक्षर
- परीक्षा का विवरण
यदि इनमें से किसी भी प्रकार की गलती हो तो तुरंत ऑनलाइन सुधार करें।
ध्यान देने योग्य बातें
- Dummy Admit Card केवल जाँच और सुधार के लिए होता है, परीक्षा में प्रवेश के लिए मान्य नहीं होगा।
- Final Admit Card अलग से जारी किया जाएगा।
- अंतिम तिथि (06 अक्टूबर 2025) के बाद सुधार का कोई मौका नहीं मिलेगा।
निष्कर्ष
सिमुलतला आवासीय विद्यालय कक्षा 6 प्रवेश परीक्षा 2026 के लिए Dummy Admit Card जारी हो गया है। सभी अभ्यर्थी इसे समय पर डाउनलोड कर लें और यदि कोई त्रुटि है तो अंतिम तिथि से पहले सुधार अवश्य कर लें। इससे उन्हें परीक्षा के समय किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होगी।
IMPORTAN LINK
डमी एडमिट कार्ड | CLICK HERE |
सिमुलतला आवासीय विद्यालय में कक्षा 6 में नामांकन शुरू | New User – Register here.. Already Registered – View/Apply |
Declaration Form To Be Filled By School Head Master | Download Now |
Official Notification | Download Now |
Official Website | CLICK HERE |
You Tube Channel | SUBSCRIBE |
Telegram Channel | JOIN |
Official website | CLICK HERE |
Ru