सिमुलतला कक्षा 6 प्रवेश परीक्षा का द्वितीय डमी एडमिट कार्ड जारी:-सिमुलतला आवासीय विद्यालय, सिमुलतला, जमुई के कक्षा-VI (सत्र 2026-27) में नामांकन हेतु प्रस्तावित प्रवेश परीक्षा (प्रारंभिक), 2026 का द्वितीय Dummy Admit Card समिति की वेबसाईट पर ऑनलाईन जारी करने तथा त्रुटि सुधार के संबंध में आवश्यक सूचना|
सिमुलतला द्वितीय डमी एडमिट कार्ड 2026 – मुख्य जानकारी
विषय | विवरण |
---|---|
परीक्षा का नाम | सिमुलतला आवासीय विद्यालय कक्षा 6 प्रवेश परीक्षा 2026 |
आयोजित करने वाला संस्थान | बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB), पटना |
एडमिट कार्ड का प्रकार | द्वितीय डमी एडमिट कार्ड |
जारी होने की तिथि | 08 अक्टूबर 2025 |
डाउनलोड की अंतिम तिथि | 10 अक्टूबर 2025 |
आधिकारिक वेबसाइट | secondary.biharboardonline.com |
एतद् द्वारा सिमुलतला आवासीय विद्यालय, सिमुलतला, जमुई के कक्षा-VI (सत्र 2026-27) में नामांकन हेतु प्रवेश परीक्षा (प्रारंभिक), 2026 में सम्मिलित होने वाले सभी अभ्यर्थी, उनके अभिभावक, संबंधित विद्यालय प्रधान, सभी प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी एवं सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को सूचित किया जाता है कि
उक्त परीक्षा में परीक्षा आवेदन पत्र एवं परीक्षा शुल्क जमा करने वाले अभ्यर्थियों का द्वितीय डमी प्रवेश पत्र समिति की वेबसाईट https://biharsimultala.com पर दिनांक 08.10.2025 से 10.10.2025 तक त्रुटि सुधार हेतु उपलब्ध रहेगा। वैसे अभ्यर्थी/उनके अभिभावक अपने यूजर आई०डी० एवं पासवर्ड का उपयोग कर उक्त परीक्षा का द्वितीय डमी प्रवेश-पत्र उक्त अवधि में डाउनलोड कर सकते हैं।
द्वितीय डमी प्रवेश पत्र (Second Dummy Admit Card) में
अगर किसी प्रकार की त्रुटि (यथा-अभ्यर्थी का नाम, पिता का नाम, माता का नाम, जन्मतिथि, लिंग, जाति कोटि एवं फोटो आदि) हो छात्र-छात्रा/अभिभावक समिति के उक्त वेबसाईट पर अपने यूजर आई०डी० एवं पासवर्ड के माध्यम तो से निर्धारित अवधि में त्रुटि का सुधार कर सकते हैं।
निर्धारित अवधि तक त्रुटिपूर्ण / अपूर्ण परीक्षा आवेदन-पत्र का सुधार यदि नहीं किया जाता है तो इसकी संपूर्ण जवाबदेही संबंधित अभ्यर्थी / उनके अभिभावक की होगी।
उक्त अवधि के बाद किसी प्रकार की त्रुटि सुधार करने का अवसर प्रदान नहीं किया जाएगा।
सिमुलतला : प्रवेश परीक्षा 2026 का द्वितीय डमी एडमिट कार्ड जारी
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने सिमुलतला आवासीय विद्यालय, जमुई में कक्षा 6 (सत्र 2026-27) में नामांकन के लिए आयोजित होने वाली प्रस्तावित प्रवेश परीक्षा (प्रारंभिक) 2026 का द्वितीय डमी एडमिट कार्ड जारी कर दिया है।
सिमुलतला कक्षा 6 द्वितीय डमी एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया
यह एडमिट कार्ड समिति की वेबसाइट ala.com](https://bih [https://biharsimult arsimultala.com) पर ऑनलाइन उपलब्ध है। अभ्यर्थी या उनके अभिभावक अपने यूजर आईडी और पासवर्ड के जरिए इसे 8 अक्टूबर से 10 अक्टूबर 2025 तक डाउनलोड कर सकते हैं और यदि किसी तरह की गलती हो तो ऑनलाइन सुधार भी कर सकते हैं।
यदि किसी जानकारी में गलती हो तो क्या करें?
समिति ने बताया कि यदि एडमिट कार्ड में अभ्यर्थी का नाम, माता-पिता का नाम, जन्मतिथि, लिंग, जाति या फोटो में कोई त्रुटि है, तो उसे निर्धारित तिथि के भीतर ठीक कर लेना अनिवार्य है। यदि निर्धारित समय के भीतर त्रुटि नहीं सुधारी गई या अपूर्ण आवेदन पत्र की गलती नहीं ठीक की गई, तो उसकी पूरी जिम्मेदारी अभ्यर्थी या उसके अभिभावक की होगी। 10 अक्टूबर 2025 के बाद किसी भी तरह की गलती सुधारने का अवसर नहीं दिया जाएगा।
महत्वपूर्ण तिथियाँ (Important Dates)
कार्यक्रम | तिथि |
---|---|
प्रथम डमी एडमिट कार्ड जारी | सितंबर 2025 |
त्रुटि सुधार की अंतिम तिथि | 10 अक्टूबर 2025 |
द्वितीय डमी एडमिट कार्ड जारी | 08 अक्टूबर 2025 |
प्रारंभिक परीक्षा (Pre Exam) | दिसंबर 2025 |
मुख्य परीक्षा (Mains Exam) | फरवरी 2026 (संभावित) |
कौन डाउनलोड कर सकते हैं द्वितीय डमी एडमिट कार्ड?
वे सभी विद्यार्थी जिन्होंने सिमुलतला कक्षा 6 प्रवेश परीक्षा 2026 के लिए आवेदन किया था और जिनका आवेदन सफलतापूर्वक स्वीकार किया गया है, वे इस कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं।
यदि किसी जानकारी में गलती हो तो क्या करें?
यदि डमी एडमिट कार्ड में
- नाम,
- जन्म तिथि,
- लिंग,
- फोटो या हस्ताक्षर,
- विद्यालय का नाम आदि में गलती है,
तो तुरंत अपने स्कूल प्रधान या जिला शिक्षा कार्यालय (DEO) से संपर्क करें।
सुधार केवल निर्धारित तिथि के अंदर ही किया जा सकता है।
सिमुलतला परीक्षा पैटर्न (Exam Pattern)
प्रारंभिक परीक्षा (Pre Exam)
- कुल अंक: 150
- प्रश्न प्रकार: वस्तुनिष्ठ (Objective Type)
- विषय: हिंदी, गणित, सामान्य ज्ञान
मुख्य परीक्षा (Mains Exam)
- कुल अंक: 300
- प्रश्न प्रकार: वर्णनात्मक (Descriptive Type)
- विषय: हिंदी, अंग्रेजी, गणित, सामान्य ज्ञान
अंतिम सुझाव
सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे द्वितीय डमी एडमिट कार्ड को ध्यान से जांचें, किसी भी गलती की स्थिति में समय रहते सुधार करवाएँ।
साथ ही परीक्षा से पहले फाइनल एडमिट कार्ड अवश्य डाउनलोड करें, क्योंकि उसी से परीक्षा में प्रवेश मिलेगा।
IMPORTAN LINK
द्वितीय डमी एडमिट कार्ड | CLICK HERE |
डमी एडमिट कार्ड | CLICK HERE |
सिमुलतला आवासीय विद्यालय में कक्षा 6 में नामांकन शुरू | New User – Register here.. Already Registered – View/Apply |
Declaration Form To Be Filled By School Head Master | Download Now |
Official Notification | Download Now |
Official Website | CLICK HERE |
You Tube Channel | SUBSCRIBE |
Telegram Channel | JOIN |
Official website | CLICK HERE |