स्नातक पास प्रोत्साहन राशि के लिए खुला पोर्टल | ₹50 हजार प्रोत्साहन राशि:-कन्या उत्थान योजना के लिए जून 2024 तक जारी रिजल्ट के आधार पर डाटा अपलोड करने के लिए विभाग ने 15 अगस्त तक का समय दे रखा है। उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. रेखा कुमारी सभी विश्वविद्यालयों के कुलसचिव को पत्र भेजकर 20 जुलाई को ही पोर्टल खुलने की जानकारी दे चुकी हैं।
10 दिनों से पोर्टल खुल नहीं रहा 15 तक अपलोड करना है डाटा
जबकि, स्थिति यह है कि 10 दिनों से विश्वविद्यालय के अधिकारी और कर्मचारी पोर्टल खुलने का इंतजार कर रहे हैं। उच्च शिक्षा निदेशक ने बीआरएबीयू समेत सभी यूनिवर्सिटी को पत्र भेजकर कहा है कि योजना के लिए विश्वविद्यालयों को कॉलेज का नाम, संचालित कोर्स और जून 2024 तक प्रकाशित रिजल्ट पोर्टल पर अपलोड करना है। साथ ही पूर्व में छूटे हुए रिजल्ट के साथ ही सरकार से मान्यता प्राप्त पाठ्यक्रमों को भी पोर्टल पर जोड़ने के लिए कहा गया है। विश्वविद्यालय की ओर से बताया गया कि उच्च शिक्षा निदेशक का पत्र आ गया है, लेकिन पोर्टल अब तक नहीं खुला है। निदेशालय से इसे लेकर कोई जानकारी भी नहीं दी जा रही है।
2019-22 में उत्तीर्ण छात्राओं का कल तक जमा करना है डाटा :
सभी अंगीभूत और स्थाई संबद्धता वाले कॉलेजों से स्नातक सत्र 2019-22 में उत्तीर्ण छात्राओं की की सूची 31 जुलाई तक उपलब्ध करानी है। इसे लेकर डीएसडब्ल्यू कार्यालय से सभी कॉलेजों को पत्र भेजकर कहा गया है कि घोषणा पत्र के साथ प्राचार्य सूची उपलब्ध करा दें। उल्लेख करना है कि सूची में शामिल छात्राएं सत्र 2019-22 में उत्तीर्ण हुई हैं। इनका नामांकन सरकार से मान्यता प्राप्त विषय और स्वीकृत सीट के विरुद्ध हुआ था। घोषणा पत्र में पहले भेजी गई सूची में शामिल छात्राओं की संख्या के साथ कुल उत्तीर्ण छात्राओं की संख्या भी बतानी है।
कन्या उत्थान योजना उच्च शिक्षा निदेशक सभी विवि को भेज चुके हैं पत्र
छात्राएं परेशान: 16 कॉलेजों ने लेट दिया डाटा 10 हजार से अधिक छात्राएं हैं लाभ से वंचित
मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के लिए 10 हजार से अधिक छात्राएं करीब 6 महीने से कॉलेज और विश्वविद्यालय का चक्कर लगा रही हैं। बिहार विश्वविद्यालय के 16 अंगीभूत व संबद्ध कॉलेजों ने समय पर विश्वविद्यालय को डाटा उपलब्ध नहीं कराया। इस कारण ये छात्राएं अब तक आवेदन भी नहीं कर सकी हैं। उनका कहना है कि वे समय पर कॉलेज में संबंधित डॉक्युमेंट्स दे चुकी हैं। जब कॉलेज ने नहीं दिया तो उनकी क्या गलती है। पिछले साल दिसंबर में ही पोर्टल बंद हो गया।
सत्र 2018-19 और 2019-22 में स्नातक उत्तीर्ण छात्राओं का आवेदन पिछले साल लिया गया था। इस साल जनवरी में छात्राओं ने पोर्टल पर देखा तो उनका नाम नहीं था। इसके बाद वो विश्वविद्यालय का चक्कर लगाने लगीं। सोमवार को छात्र संवाद में भी कई छात्राओं ने कन्या उत्थान योजना के पोर्टल पर नाम नहीं जुड़ने की शिकायत की। डीएसडब्ल्यू कार्यालय के अनुसार 10 हजार से से अधिक अधिक छात्राओं छा का डॉक्युमेंट्स कॉलेजों ने पोर्टल बंद होने के बाद उपलब्ध कराया। इस कारण उनका नाम नहीं जुड़ सका है। पोर्टल खुलते नाम जोड़ दिया जाएगा। बताया जा रहा है कि सरकार की ओर से अगस्त के पहले या दूसरे सप्ताह में पोर्टल खोला जाएगा।
छात्र-छात्राओं की संख्या के अनुसार शिक्षक का पद सृजित करने का कुलपति से आग्रह
बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में छात्र राजद के नेता चंदन यादव ने विभिन्न विषयों में शिक्षकों का पद बढ़ाने की मांग की है। उन्होंने सोमवार को कुलपति से मिलकर छात्र हित में शिक्षकों की संख्या बढ़ाने का अनुरोध किया। कुलपति को दिए ज्ञापन में उन्होंने कहा है कि विश्वविद्यालय में संचालित पारंपरिक कोर्स के कई महत्वपूर्ण विषयों में शिक्षकों की कमी है। पिछले कुछ साल में छात्रों की संख्या में काफी वृद्धि हुई है, जबकि शिक्षकों के नए पद सृजित ही नहीं किए गए। उन्होंने कुलपति से अनुरोध किया है|
कि पोस्ट क्रिएशन कमेटी की बैठक बुलाकर विभाग और कॉलेजों में आवश्यकता के अनुसार नए पद सृजित किए जाएं। साथ ही सरकार को इसका प्रस्ताव बनाकर शीघ्र भेजा जाए ताकि छात्र-छात्राओं का पठन-पाठन सुचारु रूप से चल सके। छात्र नेता ने कहा है कि शिक्षकों की कमी दूर होने के बाद एनईपी-2020 के निर्देशों का अनुपालन भी सही ढंग से हो सकेगा। चंदन यादव ने बताया कि कुलपति ने उनकी मांगों से सहमति जताते जताते हुए आवश्यक कार्रवाई का भरोसा दिलाया है। शीघ्र ही कोई न कोई निदान निकलने की संभावना है।
कुछ महत्वपूर्ण लिंक
Whtsapp Channel | JOIN |
Telegram Channel | JOIN |
You Tube Channel | SUBSCRIBE |
Official Notification | CLICK HERE |
SCHOLARSHIP
- Bihar board inter Pass Protsahan Rashi 2024- Apply Online
- Bihar board matric pass protsahan rashi 2024
- Bihar Board Inter Pass Protsahan Rashi सबका पैसा आया यंहा से करें चेक
- 11वीं और 12वीं में पढने वाले कामगारों के बच्चों को ₹10000 की छात्रवृत्ति
- बिहार बोर्ड कक्षा 1-12वीं तक का पैसा | साइकिल पोशाक छात्रवृत्ति का पैसा आया
- बिहार राज्य के विधार्थीयों को ₹1000 प्रतिमाह का मिल रहा है बेरोजगारी भात्ता – यहाँ से करें आवेदन
- इंटर पास सभी छात्र छात्राओं को मिल रहा है ₹20 हजार की छात्रवृत्ति | BSEB NSP Scholarship 2024
- स्टुडेंट क्रेडिट कार्ड से अब स्नातक और पिजी के छात्रों को भी मिलेगा पैसा -Apply Now
- Bihar Post Matric Scholarship 2024-25 – Pmsonline Apply
- Bihar Board Matric Pass Protsahan Rashi सबका पैसा आया यंहा से करें चेक
BSEB UPDATE
- मैट्रिक इंटर बोर्ड परीक्षा 2025 के लिए फिर से रजिस्ट्रेशन शुरू | मिला अंतिम मौका
- मैट्रिक बोर्ड परीक्षा 2026 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू | 13 अगस्त तक है मौका
- जिनके पास आधार है उनको ही मिलेगा फ्री स्टडी मेटेरियल- यहाँ से देखें लिस्ट
- बिहार बोर्ड मैट्रिक इंटर की बोर्ड परीक्षा अब ऑनलाइन होगा- नया नियम जारी
- मैट्रिक इंटर की बोर्ड परीक्षा अब होगा ऑनलाइन – बिहार बोर्ड
- कक्षा 1 से 12वीं तक के विधार्थीयों को फ्री किताबें कॉपी इस दिन से मिलेगा
- मैट्रिक मार्कशीट 2024 जारी | मैट्रिक का ओरिजिनल मार्कशीट प्रोविजनल SLC मिलना शुरू
- कक्षा 9वीं 10वीं 12वीं के विधार्थीयों का जुलाई मासिक परीक्षा 2024 का रिजल्ट डेट जारी
- बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2026 के लिए अब 29 तक होगा रजिस्ट्रेशन- यहाँ से भरें फॉर्म
- BSEB Matric Registration Form 2025 For Exam 2026