स्नातक पास प्रोत्साहन राशि 2025- मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के नए पोर्टल पर बीआरएबीयू से चार सत्र में स्नातक उत्तीर्ण करीब 1.36 लाख छात्राओं का रिजल्ट अपलोड कर दिया गया है। अब विभाग की ओर से आवेदन के लिए पोर्टल खोला जाएगा।
कन्या उत्थान योजना के पोर्टल पर अपलोड किया गया 1.36 लाख छात्राओं का रिजल्ट
जिन छात्राओं का रिजल्ट पोर्टल पर अपलोड हो चुका है, वे जरूरी डॉक्यूमेंट्स के साथ ही ऑनलाइन आवेदन करेंगी। आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही विभाग की ओर से 50-50 हजार रुपए छात्राओं के खाते में भेजे जाएंगे। वहीं, किसी छात्रा का रिजल्ट अपलोड नहीं हुआ है, तो उसे मार्कशीट सहित अन्य डॉक्यूमेंट विश्वविद्यालय में जमा करना होगा। विभाग रिजल्ट अपलोड करने के लिए पोर्टल खोलेगा तो विश्वविद्यालय के स्तर से रिजल्ट अपलोड कर दिया जाएगा।
विश्वविद्यालय की ओर से बताया गया कि
छात्राएं पोर्टल पर अपना स्टेटस देख सकती हैं। स्टेटस में रिजल्ट अपलोड नहीं दिखा रहा तो आवेदन देना होगा। सौ से अधिक छात्राओं ने अबतक डीएसडब्ल्यू कार्यालय में आवेदन दिया है।
उनसे कहा गया है कि
विभाग रिजल्ट अपलोड करने के लिए पोर्टल खोलेगा तो उनका नाम जुड़ जाएगा। सत्र 2021-24 तक कुल 1.36 लाख छात्राओं का रिजल्ट नए पोर्टल पर अपलोड कर दिया गया है। बताया गया कि इसमें करीब 35 हजार पुरानी छात्राएं हैं।
रिजल्ट क्लीयर होने पर कर रहीं आवेदन
स्नातक सत्र 2021-24 का रिजल्ट पिछले साल दिसंबर में में जारी हुआ था। इसमें कई छात्राओं का रिजल्ट पेंडिंग हो गया था। इस कारण विश्वविद्यालय स्तर से उनका रिजल्ट पोर्टल पर अपलोड नहीं किया जा सका। जनवरी तक पोर्टल खुला था। इसके बाद कई छात्राओं का रिजल्ट क्लियर हो सका, तबतक पोर्टल बंद हो गया था। छात्राओं का कहना है कि विश्वविद्यालय की गलती से रिजल्ट पेंडिंग हुआ। परीक्षा में शामिल होने के बाद भी उन्हें अनुपस्थित बता दिया गया था। इसके बाद सुधार में समय लग गया। वहीं, अभी भी कई छात्राएं रिजल्ट क्लियर कराने के लिए चक्कर काट रही हैं।
बीआरएबीयू : सत्र 2018-21 से 2021-24 तक स्नातक उत्तीर्ण करने वालीं छात्राएं हैं
Bihar Graduation Scholarship 2024: मिलने वाले लाभ (Benefits)
इस योजना के तहत सरकार के तरफ राज्य की सभी छात्राएं जब स्नातक उत्तीर्ण करती है तो सरकार के तरफ से उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए कुछ पैसे दिए जाते है इस योजना के तहत सरकार के तरफ से स्नातक उत्तीर्ण करने पर 50,000/-रूपये दिए जाते है | इस योजना के तहत पहले केवल 25,000/- रूपये दिए जाते है किन्तु अब इस योजना के तहत छात्राओं को 50,000/- को दिए जाते है |
Bihar Graduation Scholarship 2024: लाभलेने के लिए पात्रता (Eligibility)
- इसके तहत लाभ केवल लड़िकयों को दिए जाते है ।
- इस योजना के तहत लाभ बिहार राज्य के स्थाई निवासी को दिए जाते है |
- इस योजना के तहत स्नातक उत्तीर्ण करने पर दिए जाते है |
- इसके तहत विवाहित और अविवाहित दोनों लड़िकयो को लाभदिए जाते है |
Bihar Graduation Scholarship 2024: महत्वपूर्ण दस्तावेज (Documents)
- छात्र का फोटो
- छात्र के हस्ताक्षर
- छात्र का आधार कार्ड
- बिहार का स्थायी आवासीय प्रमाण पत्र
- बैंक पासबुक का पहला पृष्ठ (बैंक अकाउंट आधार से लिंक होना अनिवार्य)
मुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना क्या है ?
मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना बिहार सरकार के द्वारा बालिकाओं को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए चलाई जाती है। इस योजना के तहत बालिका के जन्म से लेकर उसके स्नातक होने तक लगभग 89 हजार 100 रुपये की सहायता विभिन्न किश्तों में दी जाती है। विभिन्न किश्तों के सबसे अंत में मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना- मुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना के तहत स्नातक पास लड़कियों को हर साल आर्थिक सहायता दी जाती है.
Bihar Graduation Scholarship 50000 Online Apply Dates 2024
मुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन योजना कब से शुरू किये जायेगे आवेदन
उच्च शिक्षा विभाग की निदेशक डॉ रेखा कुमारी ने बिहार के सभी विश्वविद्यालयों के कुल सचिव को पत्र लिखकर नवंबर 2024 तक स्नातक उत्तीर्ण सभी छात्राओं का रिजल्ट 25 दिसंबर 2024 से पहले पोर्टल पर अपलोड करने का निर्देश दिया है। जब तक छात्राओं का रिजल्ट विश्वविद्यालय द्वारा पोर्टल पर अपलोड नहीं किया जाता है, तब तक ऑनलाइन आवेदन शुरू नहीं किए जा सकते हैं।
कुछ महत्वपूर्ण लिंक्स
यहां से करें आवेदन | CLICK HERE |
अपना पैसा चेक करें | CLICK HERE |
Whatsapp Group Join | CLICK HERE |
TELEGRAM | join |
YOUTUBE | SUBSCRIBE |