₹10000 और ₹25000 के लिए आवेदन शुरू- वित्तीय वर्ष 2025-26 में मुख्यमंत्री बालक / बालिका प्रोत्साहन योजना अन्तर्गत लाभान्वित होने के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित वार्षिक मैट्रिक एवं इन्टरमीडिएट परीक्षा 2025 में उत्तीर्ण छात्र/छात्राओं द्वारा मेधासॉफ्ट पोर्टल पर सूचनाओं के अंकित किये जाने के संबंध में।
“मुख्यमंत्री बालक/बालिका प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत DBT से सीधा लाभ”
एतद् द्वारा सूचित किया जाता है कि उच्च शिक्षा की ओर प्रोत्साहित करने एवं छात्र/छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाकर समाज की मुख्यधारा में लाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री बालक / बालिका प्रोत्साहन योजना अन्तर्गत निम्न योजनाओं हेतु लाभान्वित किया जाना है:-यह राशि सीधे पात्र लाभुकों के खाते में DBT के माध्यम से अन्तरित की जायेगी।
योजना का नाम | पात्रता | कोटि | प्रोत्साहन राशि |
---|---|---|---|
मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना | मैट्रिक परीक्षा में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण | सामान्य वर्ग एवं पिछड़ा वर्ग की छात्राएँ | प्रथम श्रेणी – ₹10,000/- |
मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना | मैट्रिक परीक्षा में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण | सामान्य वर्ग के छात्र | प्रथम श्रेणी – ₹10,000/- |
मुख्यमंत्री अनु. जाति एवं अनु. जनजाति मेधावृत्ति योजना | मैट्रिक परीक्षा में प्रथम एवं द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण | अनु. जाति एवं अनु. जनजाति की छात्र/छात्राएँ | प्रथम श्रेणी – ₹10,000/-द्वितीय श्रेणी – ₹8,000/- |
मुख्यमंत्री अनु. जाति एवं अनु. जनजाति मेधावृत्ति योजना (इंटरमीडिएट) | इंटरमीडिएट परीक्षा में प्रथम एवं द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण | अनु. जाति एवं अनु. जनजाति की छात्राएँ | प्रथम श्रेणी – ₹15,000/-द्वितीय श्रेणी – ₹10,000/- |
मुख्यमंत्री पिछड़ा वर्ग / अत्यंत पिछड़ा वर्ग मेधावृत्ति योजना | मैट्रिक परीक्षा में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण | पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग के छात्र/छात्राएँ | प्रथम श्रेणी – ₹10,000/- |
मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना (अल्पसंख्यक) | मैट्रिक परीक्षा में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण | अल्पसंख्यक वर्ग के छात्र/छात्राएँ | प्रथम श्रेणी – ₹10,000/- |
मैट्रिक व इंटर 2025 पास छात्रों के लिए DBT से सीधा लाभ
पात्र लाभुकों को ऑनलाईन प्रोत्साहन राशि उनके खाते में अन्तरित करने हेतु NIC द्वारा एक पोर्टल का निर्माण किया गया है, जिसमें बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से मैट्रिक एवं इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2025 में उत्तीर्ण सभी योग्य छात्र/छात्राओं की जिलावार एवं संस्थानवार विवरण अपलोड कर दिया गया है।
मेघासॉफ्ट पोर्टल पर 15 अगस्त से जानकारी की जाँच व अपडेट
तदालोक में सभी पात्र छात्र/छात्राओं एवं उनके अभिभावकों को सूचित किया जाता है कि वे NIC के द्वारा विकसित मेघासॉफ्ट पोर्टल पर www.medhasoft.bihar.gov.in के माध्यम से Login कर स्वयं से संबंधित सभी सूचनाओं की सत्यता की जाँच कर लें। ज्ञातव्य हो कि संबंधित पोर्टल दिनांक-15.08.2025 से खुला रहेगा। इसके अलावा उक्त पोर्टल में Login करने के पश्चात रिक्त कॉलम में वांछित सूचनाओं यथा अपना बैंक खाता नं०, बैंक शाखा का नाम, आई०एफ०एस०सी० कोड एवं आधार संख्या से संबंधित सूचना आदि को अंकित किया जाना है।
मेधासॉफ्ट पोर्टल लॉगिन के लिए पंजीयन संख्या व जन्मतिथि/प्राप्तांक आवश्यक
NIC के द्वारा विकसित मेधासॉफ्ट पोर्टल पर Login करने के लिए छात्र/छात्राओं को संबंधित परीक्षा का पंजीयन संख्या के साथ जन्मतिथि अथवा मैट्रिक / इन्टरमीडिएट परीक्षा, 2025 में हासिल किये गये कुल प्राप्तांक की आवश्यकता पड़ेगी।
“प्रोत्साहन राशि हेतु आधार-सीडेड स्वयं के नाम का बैंक खाता अनिवार्य”
ध्यान रहे कि बैंक खाता आधार से Seeded हो तथा पात्र छात्र/छात्राओं के अपने नाम से बैंक खाता खुला होना चाहिए तथा यह खाता राष्ट्रीयकृत बैंक, मान्यता प्राप्त निजी बैंक अथवा इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के बिहार में अवस्थित किसी शषा में संचालित होना चाहिए।
“ऑनलाइन जानकारी भरते समय सोशल डिस्टेंसिंग का प्रयोग करें”
इंटरनेट के माध्यम से सूचनाओं को अंकित किये जाने क्रम में सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करने पर विशेष ध्यान रखा जाये। प्रयास किया जाए की सूचनाओं को अंकित किये जाने का कार्य निजी अथवा घरेलू मोबाईल / लैपटॉप / कम्प्यूटर आदि के माध्यम से किया जाय।
सहायता के लिए मोबाईल नं0
किसी भी प्रकार की तकनीकी सहायता के लिए मोबाईल नं0-8986294256, 9534547098. एवं ईमेल-mkuyinter2022@gmail.com पर सहयोग प्राप्त किया जा सकता है।
उक्त योजना हेतु ऑनलाईन आवेदन मेधासॉफ्ट पोर्टल (www.medhasoft.bihar.gov.in) के माध्यम से ही किया जायेगा। अन्य किसी पोर्टल/ माध्यम से किये गए आवेदन स्वीकार नहीं किए जायेंगे।
कुछ महत्वपूर्ण लिंक्स
10th Pass Scholarship 2025 Apply | CLICK HERE |
12th Pass Scholarship 2025 Apply | CLICK HERE |
Whatsapp Group Join | CLICK HERE |
TELEGRAM | join |
YOUTUBE | SUBSCRIBE |
Scholarship
- मैट्रिक इंटर पास प्रोत्साहन राशि 2025 के लिए ₹850 करोड़ आया – इस दिन आयेगा आपके खाते में
- Bihar board Matric Pass Protsahan Rashi 2025- Apply Online
- Bihar board inter Pass Protsahan Rashi 2025- Apply Online
- इंटर और मैट्रिक पास प्रोत्साहन राशि 2025 | आवेदन के लिए खुला पोर्टल