10वीं पास के लिए डाक विभाग में सरकारी नौकरी | यहाँ से करें आवेदन:-दसवीं के बाद सरकारी नौकरी से जुड़ने का मौका तलाश रहे युवाओं से भारतीय डाक विभाग ने ग्रामीण डाक सेवक के 44228 पदों पर आवेदन आमंत्रित किये हैं. जानें इन रिक्तियों के बारे में विस्तार से…
दसवीं पास युवाओं के लिए डाक विभाग में बंपर वेकेंसी
भा रतीय डाक विभाग ने ग्रामीण डाक सेवक पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. पोस्ट ऑफिस जीडीएस भर्ती 2024 का उद्देश्य देश भर के 23 सर्कलों में 44228 ग्रामीण डाक सेवक (ब्रांच पोस्टमास्टर (बीपीएम), असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमास्टर (एबीपीएम) एवं डाक सेवक) की रिक्तियों को भरना है. निर्धारित पात्रता शर्तों को पूरा करनेवाले पुरुष एवं महिला उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
आवश्यक योग्यता
मान्यताप्राप्त संस्थान से गणित एवं अंग्रेजी विषय के साथ दसवीं उत्तीर्ण करनेवाले उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदक जिस राज्य से आवेदन कर रहा है, उसने वहां की स्थानीय भाषा का दसवीं कक्षा तक अध्ययन किया हो. इसके साथ ही अभ्यर्थी को कंप्यूटर ऑपरेट करने के साथ साइकिल चलाना भी आना चाहिए. योग्यता के बारे में विस्तार से जानने के लिए अधिसूचना देखें.
आयु सीमा
ग्रामीण डाक सेवक पद के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 32 वर्ष तय है. आयु की गणना 5 अगस्त, 2024 के आधार पर की जायेगी.सभी आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकार के नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जायेगी.
चयन प्रक्रिया
ग्रामीण डाक सेवक पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन 10वीं में प्राप्त अंकों की मेरिट के आधार पर किया जायेगा. यह मेरिट राज्यवार या सर्कलवार तैयार की जायेगी. मेरिट में शामिल उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जायेगा. अधिक जानकारी के लिए अधिसूचना देखें.
वेतन
ब्रांच पोस्ट मास्टर के पद पर चयनित उम्मीदवारों को 12,000 से 29,380 रुपये प्रतिमाह वेतन दिया जायेगा. वहीं, असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमास्टर और डाक सेवक के पद पर चयनित उम्मीदवार को 10,000 से 24,470 रुपये प्रतिमाह दिये जायेंगे.
आवेदन शुल्क
सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा, जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, दिव्यांग और महिलाओं के लिए आवेदन निशुल्क है.
ऐसे करें आवेदन
इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवारों को इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा| अंतिम तिथि : 5 अगस्त, 2024 अन्य जानकारी के लिए देखें : https://in dia- postgdsonline. cept.gov.in/ Notifications/ Model_
कुछ महत्वपूर्ण लिंक
OFFICIAL UPDATE | CLICK HERE |
Whtsapp Channel | JOIN |
Telegram Channel | JOIN |
You Tube Channel | SUBSCRIBE |
Manish Kumar. Ghar kuar paur East Champaran Motihari