Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

11वीं और 12वीं में पढने वाले कामगारों के बच्चों को ₹10000 की छात्रवृत्ति

arcarrierpoint

By arcarrierpoint

Published On:

11वीं और 12वीं में पढने वाले कामगारों के बच्चों को ₹10000 की छात्रवृत्ति

11वीं और 12वीं में पढने वाले कामगारों के बच्चों को ₹10000 की छात्रवृत्ति:-बिहार के असंगठित क्षेत्र के कामगार के बच्चों बढ़ी हुई छात्रवृत्ति मिलेगी. 11वीं और 12वीं में पढ़ने वाले बच्चों को ढाई हजार प्रति वर्ष मिलेगा. इसी तरह आइटीआइ के छात्रों को प्रति वर्ष पांच हजार और पॉलिटेक्निक छात्रों को प्रति वर्ष दस हजार मिलेगा. पहले सभी को 12 सौ रुपये सालाना की छात्रवृति मिलती थी. श्रम संसाधन विभाग ने इसको लेकर तैयारी पूरी कर ली है.

विभाग ने इस बार छात्रों को छात्रवृत्ति बढ़ी हुई राशि के अनुसार देने का निर्णय लिया है. साथ ही विभाग ने दिशा-निर्देश दिया है कि छात्रवृति की राशि अधिक से अधिक बच्चों को मिले, इसके लिए विशेष अभियान चलाया जाये. इसके लिए तारीख तय कर ली गई है. विभाग की ओर से इस बाबत जिलों को निर्देश भेजा जा चुका है. जून में ही जिलावार 11वीं व 12वीं में पढ़ने वाले बच्चों के साथ आइटीआइ और पॉलिटेक्निक की संख्या का आकलन कर लिया गया है. जुलाई के प्रथम सप्ताह में कामगारों के बीच फॉर्म तीन का वितरण भी कर दिया गया है. योजना को लेकर कामगारों के बीच प्रचार-प्रसार का काम पहले ही हो चुका है. अब कैंप लगाकर कामगार के बच्चों को भी छात्रवृत्ति की सुविधा दी जा रही है.

अधिकारियों के मुताबिक बढ़ी हुई छात्रवृति योजना का लाभ लेने वालों को बिहार का नागरिक होना अनिवार्य होगा. साथ ही राज्य के भीतर सरकारी संस्थानों में पढ़ने वाले सभी छात्रों को यह सुविधा दी जायेगी. लाभ लेने के लिए आवेदक प्रखंडों में सेवा देने वाले श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी एवं जिलों में सेवा देने वाले श्रम अधीक्षकों के यहां कर सकते हैं. जांच-पड़ताल और जरूरी कागजातों के आधार पर ही कामगार के बच्चों को छात्रवृत्ति दी जायेगी. पहले इन सभी छात्रों को 1200 रुपये छात्रवृति मिलती थी.

 1-12वीं तक का पैसा
साइकिल पोशाक छात्रवृत्ति
CLICK HERE
 inter Pass Protsahan Rashi 2024CLICK HERE
matric pass protsahan rashi 2024CLICK HERE
Whtsapp ChannelJOIN
Telegram ChannelJOIN
You Tube ChannelSUBSCRIBE
Official NotificationCLICK HERE
Official websiteCLICK HERE
arcarrierpoint

arcarrierpoint

यह वेबसाइट Sumit Sir के निर्देशन में संचालित है। इस बेवसाइट पर सही और सटीक जानकारी सबसे पहले उपलब्ध कराया जाता है। सुमित सर के पास पिछले पांच साल से ऑनलाइन और ऑफलाइन पढाने का अनुभव है। धन्यवाद।

Leave a Comment