12वीं के बाद करें शार्ट टर्म कोर्स कम पैसे और कम समय में

12वीं के बाद करें शार्ट टर्म कोर्स कम पैसे और कम समय में

12वीं करें शार्ट टर्म:- 12वी पास करने के बाद कुछ स्टूडेंट्स जहाँ हायर एजुकेशन के लिए कॉलेज में एडमिशन लेते हैं तो कुछ स्टूडेंट्स आर्थिक परिस्थितियों को देखते हुए ऐसे कोर्स करना चाहते हैं जो शॉर्ट टर्म हों और जॉब ओरिएंटेड हो ताकि वे इन कोर्सेस के बाद जल्द से जल्द कमाई कर सकें। आजकल बहुत से प्राइवेट संस्थान ऐसे शॉर्ट टर्म कोर्स कराते हैं जिन्हें करने के बाद स्टूडेंट्स को आसानी से अच्छी सैलरी पर नौकरी मिल जाती है।

  • शॉर्ट टर्म कोर्स क्या है?
  • होटल मैनेजमेंट में डिप्लोमा कोर्स
  • शॉर्ट टर्म कोर्स 12वी पास साइंस
  • शॉर्ट टर्म कोर्स 12वी पास आर्ट्स 
  • शॉर्ट टर्म कोर्स 12वी पास कॉमर्स
  • मल्टीमीडिया 
  • वेब डिजाइनिंग
  • डिजिटल मार्केटिंग 
  • फोटोग्राफी में डिप्लोमा कोर्स

शॉर्ट टर्म कोर्स क्या है?-12वीं करें शार्ट टर्म कोर्स

शॉर्ट टर्म कोर्स से तात्पर्य ऐसे कोर्सेस से हैं, जिनकी अवधि मुख्यत: 6 महीने से लेकर के 1 साल या फिर अधिक से अधिक 2 वर्षों तक होती हैं। ऐसे कई छोटी अवधि के कोर्स हैं जिन्हें करने के बाद आपको आसानी से प्राइवेट क्षेत्र के विभिन्न भागो में नौकरी प्राप्त कर सकते हैं। इन कोर्सेज को करने के लिए आपको किसी विशेष योग्यता की आवश्यता नहीं होती है। आप 10वीं और 12वीं के बाद इन कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं। कुछ शॉर्ट कोर्स ऐसे हैं, जिनमें आप ग्रेजुएशन के बाद एडमिशन ले सकते हैं।

होटल मैनेजमेंट में डिप्लोमा 12वीं करें शार्ट टर्म कोर्स

बारहवीं पास करने के बाद स्टूडेंट्स होटल मैनेजमेंट में डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं। ये शॉर्ट टर्म कोर्स है इसकी अवधि 3 से 12 महीने की होती है। होटल मैनेजमेंट में डिप्लोमा कोर्स करने के बाद कॅरियर की काफी संभावना होती है। इस कोर्स को करने वाले स्टूडेंट्स शेफ, रिसेप्शनिस्ट रूम सर्विस स्टाफ और मैनजेर की नौकरी पा सकते हैं।

शॉर्ट टर्म कोर्स साइंस 12वीं करें शार्ट टर्म

  • Food Safety Management
  • Electronic Media
  • Electrical Power System Protection
  • Environmental Management in Europe
  • IOT Programming and Big Data

शॉर्ट टर्म कोर्स आर्ट्स

  • Certificate in Visual Arts
  • Photography and Introduction to Digital Imaging [7 months]
  • Graduate Certificate in Tourism, Hotel and Event Management
  • Intensive Legal English Plus International Law LL.M [4 months]
  • European Baking and Pastry Arts
  • Legal Studies-Global Access Program

कॉमर्स

  • Graduate Diploma in Banking and Finance Law
  • Graduate Certificate of Finance and Banking
  • Post Graduate Certificate in International Development
  • Post Graduate Certificate in Business
  • Graduate Certificate in International Development
  • Graduate Certificate in Economic Analysis
  • Graduate Certificate in Economics
  • Graduate Certificate in Political Economy
  • Graduate Certificate in Business (4 months)
  • Graduate Certificate in Risk Policy and Regulation (4 months)
  • Graduate Certificate in Applied Finance
  • Graduate Certificate in Finance & Investment Analysis
  • Graduate Certificate in Luxury Branding
  • Graduate Certificate in Project Management

मल्टीमीडिया 

दसवीं और बारहवीं पास स्टूडेंट्स मल्टीमीडिया में डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं ये कोर्स 6 महीने से एक साल का भी है और इसमें 2 साल का एडवांस डिप्लोमा कोर्स भी किया जा सकता है। डिप्लोमा इन मल्टीमीडिया कोर्स करने के बाद एनिमेटर ग्राफिक डिजाइनर और प्रमोशन मैनेजर की नौकरी पा सकते हैं

वेब डिजाइनिंग

 12वीं में पास हुए कैंडिडेट्स के लिए हैं. इस कोर्स की अवधि दो माह से छह माह तक की हो सकती है. इसमें आप जावा स्क्रिप्ट लर्निंग, फोटोशॉप, इलस्ट्रेटर, एचटीएमएल आदि के बारे में जानेंगे. ये कोर्स काफी डिमांड ने हैं. इस कोर्स को करने के बाद आप 30 हजार से लेकर 50 हजार रुपये की शुरुआती सैलरी पा सकते हैं.

डिजिटल मार्केटिंग 

डिजिटल मार्केटिंग में वर्तमान ही नहीं भविष्य में भी कॅरियर की काफी संभावना है इस कोर्स को बारहवीं के बाद किया जा सकता है। ग्रेजुएट स्टूडेंट्स भी डिजिटल मार्केटिंग में डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं। इसकी अवधि भी 3 से 12 महीने की होती है।

फोटोग्राफी में डिप्लोमा कोर्स

जिन स्टूडेंट्स को फोटोग्राफी में इंटरेस्ट है वे बारहवीं के बाद अपने इस शौक को कॅरियर ऑप्शन के तौर पर भी अपना सकते हैं। इस कोर्स की अवधि 6 महीने से शुरू होती है और इसमें स्पेशलाइजेशन कोर्स तक किया जा सकता है। डिप्लोमा इन फोटोग्राफी कोर्स करने के बाद कॅरियर की काफी संभावना होती है।

कुछ महत्वपूर्ण लिंक

SBI Mudra Loan Online Apply 2024Click Here
घर बैठे मोबाइल से खोले बैंक खाताClick Here
घर बैठे आधार कार्ड में मोबाइल नंबर जोड़ेClick Here
Polity MCQ in HindiClick Here
TELEGRAM CHANNELJOIN
YOU TUBE CHANNELSUBSCRIBE

घर से कौन सा बिजनेस शुरू करें? 30,000 से 35,000 महीना कमाएं (2023) Click Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *