Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

15 जनवरी तक ऐसे अपने डाटा में कराएं सुधार तभी आएगा साइकिल पोशाक छात्रवृत्ति का पैसा

arcarrierpoint

By arcarrierpoint

Updated On:

15 जनवरी तक ऐसे अपने डाटा में कराएं सुधार तभी आएगा साइकिल पोशाक छात्रवृत्ति का पैसा

15 जनवरी तक ऐसे अपने डाटा में कराएं सुधार तभी आएगा साइकिल पोशाक छात्रवृत्ति का पैसा:-बिहार सरकार की साइकिल, पोशाक एवं छात्रवृत्ति योजना का लाभ पाने वाले लाखों छात्रों के लिए यह समय बेहद महत्वपूर्ण है। हाल की रिपोर्ट में साफ हो चुका है कि डाटा में थोड़ी-सी भी गड़बड़ी होने पर भुगतान रुक सकता है। इसी कारण बिहार शिक्षा विभाग ने निर्देश दिया है कि 15 जनवरी तक सभी छात्र अपना डाटा अनिवार्य रूप से सही करवा लें

  1. अपना डाटा कैसे चेक करें
  2. अगर पैसा नहीं आ रहा है तो क्या करें
  3. किस कक्षा में कितनी स्कॉलरशिप राशि मिलती है

शिक्षा विभाग ने शेष बचे 14 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं का त्रुटिपूर्ण उपस्थिति डाटा 15 जनवरी 2026 तक सुधारने के लिए कहा है।

इस संबंध में शिक्षा विभाग के संयुक्त सचिव सह प्रभारी पदाधिकारी अमित कुमार पुष्पक ने शुक्रवार को सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (योजना एवं लेखा) को पत्र भेजा है।

पत्र में निर्देश दिया गया है कि छात्र-छात्राओं के डाटा की त्रुटियों का निराकरण करते हुए 15 जनवरी 2026 तक ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर अपलोड करना है। त्रुटियों का निराकरण होने के बाद ही छात्र-छात्राओं को योजना का लाभ मिलेगा।

वित्तीय वर्ष 2025-26 के तहत लाभुक आधारित योजनाओं का लाभ देने के लिए 75 प्रतिशत उपस्थिति वाले 18 लाख 98 हजार 373 छात्र-छात्राओं का त्रुटिपूर्ण डाटा को 31 दिसंबर तक सुधारना था। लेकिन अब तक 4 लाख 48 हजार 488 छात्र-छात्राओं के त्रुटिपूर्ण डाटा की त्रुटियों का ही निराकरण किया जा सका है।

सूबे के 18 लाख बच्चों को 75 फीसदी उपस्थिति के बाद भी स्कूली योजना का लाभ मिलने पर संकट है। इ ट है। इन बच्चों के भेजे गए डाटा में कई तरह की गड़बड़ी मिली है।

विभाग ने मुजफ्फरपुर समेत सभी जिलों को बच्चों के नाम, सूची के साथ डाटा लौटाया है। मुजफ्फरपुर में ऐसे बच्चों की संख्या 40 हजार से अधिक है, जो 75 फीसदी उपस्थिति तो पूरा रहे हैं मगर उनके डाटा में कई तरह की गड़बड़ी है। ज्यादातर बच्चों का उम्र के अनुसार कक्षा में नामांकन नहीं है।

किसी का बैंक खाता गलत तो किसी कर का खाता ही नहीं डाला गया है। योजनाओं का लाभ देने के लिए 75% उपस्थिति वालों का नाम मांगा गया था। जिले से लगभग छह लाख बच्चों का नाम 75 फीसदी उपस्थिति वाले में भेजा गया था। विभाग ने 31 दिसम्बर तक का अल्टीमेटम दिया है और कहा है कि अगर डाटा में सुधार कर साक्ष्य के साथ नहीं भेजा जाता है तो इन बच्चों को छात्रवृति, पोशाक से लेकर अन्य स्कूली योजनाओं का लाभ नहीं मिलेगा।

कई बच्चे ऐसे हैं, जो पांच साल की उम्र में दूसरी कक्षा में नामांकित हैं। कई नौ साल बाद भी पहली कक्षा में है। सैकड़ों बच्चे ऐसे हैं, जो छठी-सांतवीं कक्षा में हैं, लेकिन उनका खाता नहीं दिया गया है।

इन बच्चों को पहले भी राशि मिली होगी, इसके बाद भी खाता नहीं होना कई तरह के संदेह को बढ़ाता है।

सभी बीईओ और हेडमास्टर को इस संबंध में निर्देश दिया गया है।

इतनी बड़ी संख्या में डाटा में गड़बड़ी कैसे रही।

विभागीय जांच में पाया गया है कि लाखों छात्रों के मामलों में:-

  • 75% उपस्थिति दर्ज नहीं है
  • नामांकन कक्षा उम्र के अनुसार सही नहीं है
  • बैंक खाता या IFSC गलत है
  • आधार लिंक नहीं है
  • स्कूल ने डाटा अपलोड नहीं किया है

इन्हीं कारणों से साइकिल–पोशाक–छात्रवृत्ति का पैसा अटका हुआ है

छात्र या अभिभावक खुद से घबराने की जरूरत नहीं है। डाटा चेक करने का सही तरीका नीचे दिया गया है:-

  • अपने स्कूल के प्रधानाध्यापक / क्लास टीचर से मिलें
  • उनसे निम्न बातें कन्फर्म कराएं:-
    • आपकी उपस्थिति 75% या अधिक है या नहीं
    • आपकी कक्षा, जन्मतिथि और नाम सही है या नहीं
    • बैंक खाता संख्या और IFSC सही दर्ज है या नहीं

यही सबसे भरोसेमंद और सही तरीका है।

  • जिस बैंक खाते में स्कॉलरशिप आती है
  • वहां जाकर पूछें:-
    • आधार लिंक है या नहीं
    • DBT (Direct Benefit Transfer) चालू है या नहीं

यह सबसे जरूरी सवाल है।

अगर आपका पैसा अभी तक नहीं आया है, तो:

  1. सीधे अपने विद्यालय से संपर्क करें
  2. विद्यालय ऑनलाइन पोर्टल पर खुद से आपका सुधार करेगा
  3. सुधार होने के बाद:
    • आपका नाम भुगतान सूची में शामिल हो जाएगा
    • 15 जनवरी से पहले या उसके तुरंत बाद पैसा आना शुरू हो जाएगा

ध्यान रखें:-
छात्र खुद से कहीं ऑनलाइन आवेदन नहीं करेगा,
पूरा सुधार विद्यालय द्वारा ही किया जाएगा।

नीचे तालिका में साफ–साफ समझिए:-

राशि छात्र की उपस्थिति और पात्रता पर निर्भर करती है।

  • 75% उपस्थिति अनिवार्य है
  • नामांकन कक्षा उम्र के अनुसार होना चाहिए
  • बैंक खाता आधार से लिंक होना चाहिए
  • विद्यालय से समय पर संपर्क करना सबसे जरूरी है

अगर आप चाहते हैं कि साइकिल–पोशाक–छात्रवृत्ति का पैसा बिना किसी रुकावट के आपके खाते में आए, तो:-

  • 15 जनवरी से पहले विद्यालय जाएं
  • अपना डाटा चेक कराएं
  • गलती हो तो तुरंत सुधार करवाएं

जैसे ही विद्यालय ऑनलाइन सुधार करेगा, आपका पैसा आना शुरू हो जाएगा।

यह जानकारी अन्य छात्रों और अभिभावकों तक जरूर शेयर करें,
ताकि किसी का हक का पैसा न रुके।

मेधासॉफ्ट के आधार पर मिलने वाली राशि नीचे दिए गए लिंक पे क्लिक कर आप देख सकते है की आपका पैसा आया की नहीं |

मेधासॉफ्ट में नाम देखेंCLICK HERE
साइकिल का पैसाCLICK HERE
पोशाक का पैसाCLICK HERE
छात्रवृति का पैसाCLICK HERE
Official websiteCLICK HERE
You tube ChannelSUBSCRIBE
Telegram ChannelJOIN

arcarrierpoint

arcarrierpoint

यह वेबसाइट Sumit Sir के निर्देशन में संचालित है। इस बेवसाइट पर सही और सटीक जानकारी सबसे पहले उपलब्ध कराया जाता है। सुमित सर के पास पिछले पांच साल से ऑनलाइन और ऑफलाइन पढाने का अनुभव है। धन्यवाद।

Leave a Comment

सर्दियों में हेयर फॉल क्यों बढ़ जाता है? दुसरे की सहायता करने से ये ग्रह होतें है खुश सुबह में योगा करने के फायदे चावल ज्यादा खाते हैं तो हो जाए सावधान- नहीं तो होगी ये प्रोब्लम गाड़ी EMI पर लेने के नुकसान
सर्दियों में हेयर फॉल क्यों बढ़ जाता है? दुसरे की सहायता करने से ये ग्रह होतें है खुश सुबह में योगा करने के फायदे चावल ज्यादा खाते हैं तो हो जाए सावधान- नहीं तो होगी ये प्रोब्लम गाड़ी EMI पर लेने के नुकसान