75% उपस्थिति अनिवार्य सरकारी स्कूलों में अभिभावकों को देना होगा शपथ पत्र

75% उपस्थिति अनिवार्य सरकारी स्कूलों में अभिभावकों को देना होगा शपथ पत्र

BSEB सरकारी स्कूलों में 75% उपस्थिति अनिवार्य:- नौवीं से 12वीं तक के विद्यार्थी प्रतिदिन स्कूल जा रहे हैं। या नहीं, इसके लिए अभिभावकों से शपथ पत्र देना होगा। बिहार बोर्ड ने सभी स्कूलों को सोमवार को शपथ पत्र भेज दिया। स्कूल अभिभावकों से शपथ पत्र भरवाकर उसे वापस बिहार बोर्ड को भेजेंगे। शपथ पत्र से अभिभावकों को यह सुनिश्चित करना होगा कि उनके बच्चे हर दिन स्कूल जा रहे हैं।

  • 75% उपस्थिति होने पर छात्र देंगे परीक्षा
  • 75% उपस्थिति होने पर मिलेगी प्रोत्साहन राशि
  • बिहार बोर्ड को देना होगा शपथ पत्र
  • कुछ महत्वपूर्ण लिंक

75% उपस्थिति होने पर छात्र देंगे परीक्षा

बता दें कि बिहार बोर्ड ने 9वीं से 12वीं तक की कक्षा में 75% उपस्थिति अनिवार्य कर दी है। जिन छात्रों की 10वीं और 12वीं में उपस्थिति 75% नहीं होगी, उन्हें बोर्ड परीक्षा से वंचित होना पड़ सकता है। बोर्ड के अनुसार फरवरी 2024 में मैट्रिक-इंटर की वार्षिक परीक्षा होगी। फरवरी की पहली तारीख तक सभी परीक्षार्थियों की 75% उपस्थिति पूरी होनी चाहिए।

75% उपस्थिति होने पर मिलेगी प्रोत्साहन राशि

मैट्रिक व इंटर रिजल्ट के बाद जो विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से पास होते हैं।, उन्हें बिहार बोर्ड प्रोत्साहन राशि देता है। वर्ष 2024 से उन्हीं छात्रों को प्रोत्साहन राशि मिलेगी, जिनकी कक्षा में 75% उपस्थिति रहेगी। बोर्ड के अनुसार 75% उपस्थिति की अनिवार्यता प्रोत्साहन राशि में भी लागू होगी।

बिहार बोर्ड को देना होगा शपथ पत्र

75% उपस्थिति अनिवार्य सरकारी स्कूलों में अभिभावकों को देना होगा शपथ पत्र

बोर्ड ने सभी जिला शिक्षा कार्यालय के माध्यम से अभिभावकों के लिए शपथ पत्र भेजा है। शपथ पत्र भरने के बाद अभिभावकों को अपना नाम, हस्ताक्षर, बच्चे का नाम, मोबाइल नंबर, स्कूल का नाम, कक्षा आदि। की जानकारी देनी है। बता दें कि हर साल 30 लाख से अधिक परीक्षार्थी मैट्रिक और इंटर की वार्षिक परीक्षा में शामिल होते हैं।

कुछ महत्वपूर्ण लिंक

शपथ पत्र PDF DOWNLOADCLICK HERE
12th Half Yearly Exam 2023 RoutineClick Here
 11th Half Yearly Exam 2023 RoutineClick Here
10th Half Yearly Exam 2023 RoutineClick Here
9th Half Yearly Exam 2023 RoutineClick Here
TELEGRAMJOIN
YOU TUBESUBSCRIBE

75% से कम उपस्थिती वाले विधार्थी नहीं दे पायेंगे बिहार बोर्ड से मैट्रिक इंटर की बोर्ड परीक्षा

2 thoughts on “75% उपस्थिति अनिवार्य सरकारी स्कूलों में अभिभावकों को देना होगा शपथ पत्र”

  1. Sir ek bataye ye sawidhan Jo lagu kiya gya school me 75% attendens ka augar hamare lakh kosish ke baad vi 75% nhi ho paya to uska vii kuch upayy hai ya nhi

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *