Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

75% उपस्थिति को लेकर बड़ी खबर – 24 लाख बच्चों का नाम कटा- लिस्ट जारी

arcarrierpoint

By arcarrierpoint

Updated On:

75% उपस्थिति को लेकर बड़ी खबर - 24 लाख बच्चों का नाम कटा- लिस्ट जारी

75% उपस्थिति को लेकर बड़ी खबर :- लगातार अनुपस्थित और दो स्कूलों में नाम के चलते प्रदेश के सरकारी विद्यालयों से ढाई महीने में 23 लाख 33 हजार बच्चों के नाम काट दिये गए हैं। साथ ही नाम काटने का सिलसिला अभी जारी है।

शिक्षा विभाग के निर्देश पर स्कूलों के प्रधानाध्यापक के द्वारा यह कार्रवाई की जा रही है। जिन बच्चों के नाम काटे गये हैं, उनमें 18 लाख 90 हजार प्रारंभिक (कक्षा एक से आठ) स्कूलों के हैं। वहीं, चार लाख 43 हजार विद्यार्थी माध्यमिक उच्च माध्यमिक स्कूलों के हैं। लगातार गैर हाजिर रहने वाले बच्चों के नाम स्कूलों से हटाने का कार्य सितंबर, 2023 में शुरू किया गया।

विभाग ने निर्देश दिया था कि जो बच्चे लगातार तीन दिनों तक बिना सूचना के स्कूल नहीं आ रहे हैं, उनके अभिभावकों को नोटिस भेजें। इसके बाद भी बच्चे नहीं आ रहे हैं तो उनके नाम स्कूल से काट दें। विभाग ने यह भी साफ किया था कि बड़ी संख्या में ऐसे बच्चें भी हैं जो सरकारी के साथ-साथ निजी स्कूल में भी नामांकन लिये हुए हैं। विभाग ने कहा था कि विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने के ऐसे बच्चों का दो स्कूलों में नामांकित हैं। ऐसे बच्चे नियमित रूप से पढ़ने जाते हैं निजी स्कूलों में, पर कभी-कभी सरकारी स्कूल में भी आ जाते हैं। ऐसे बच्चों की भी पहचान कर नाम काटने का निर्देश जिलों को है।

राज्य के सभी 38 जिलों में बच्चों के नाम काटे गये हैं। इनमें सबसे अधिक पूर्वी चंपारण में 1.45 लाख बच्चों के नाम कटे हैं। इसी प्रकार पश्चिम चंपारण में 1.38 लाख, वैशाली में 1.34 लाख और मुजफ्फरपुर जिले में 1.05 लाख बच्चों के नाम कटे हैं। पटना जिले में ऐसे बच्चों की संख्या एक लाख 799 है।

राज्य के 55फीसदी स्कूलों ने विद्यार्थियों की उपस्थिति की सूचना नहीं दी। यह बात समीक्षा बैठक में सामने आई है। अब इन स्कूलों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। संतोषप्रद जवाब नहीं होने पर संबंधित स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

मालूम हो कि शिक्षा विभाग ने सभी माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों को छात्रों की उपस्थिति की जानकारी देने का निर्देश दिया था। स्कूलों में कम से कम 50 फीसदी छात्रों की उपस्थिति अनिवार्य है। इसके लिए विद्यालय स्तर पर प्रयास करने का भी निर्देश दिया गया है। दूसरी तरफ प्रत्येक स्कूल में प्रतिदिन कितने छात्र-छात्रा उपस्थित हो रहे हैं, इसको सूचना स्कूलों ने संबंधित जिला शिक्षा कार्यालय को नहीं भेजी गई। राज्यभर में कुल 9200 माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालय है। इनमें से पांच हजार के लगभग स्कूल का 50 फीसदी उपस्थिति का डेटा लंबित है। पटना जिला की बात करें तो कुल पांच सौ स्कूलों में 250 स्कूलों ने उपस्थिति को डेटा नहीं भेजा है।

इंटर मैट्रिक परीक्षा 2024 का परीक्षा फॉर्म भरा जा चुका है। ऐसे मैं दसवीं और 12वीं के छात्रों की हाजिरी 20 से 25% पर आ गई है। स्कूल प्रशासन के अनुसार माध्यमिक और प्लस टू दोनों ही स्तर पर शिक्षकों की कमी है। विषयवार शिक्षक नहीं हैं। ऐसे में छात्र कोचिंग में जाकर बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं।

75% उपस्थिति को लेकर बड़ी खबर - 24 लाख बच्चों का नाम कटा- लिस्ट जारी

जिन स्कूलों में 50 फीसदी छात्रों की उपस्थिति नहीं हो पाती है, उन स्कूलों के प्राचार्य का वेतन भी रुक सकता है। इसकी जानकारी शिक्षा विभाग पहले ही सभी जिला शिक्षा कार्यालय को दे चुका है। ऐसे में स्कूल प्राचार्य पर कार्रवाई भी हो सकती है।

  • 05 हजार विद्यालयों का उपस्थिति डेटा लंबित है राज्यभर में
  • 109 हजार 200 माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालय हैं सूबे में
  • समीक्षा बैठक में उपस्थिति की जानकारी नहीं देने की बातें आई सामने
  • 50 फीसदी छात्र-छात्राओं की उपस्थिति विद्यालयों में की गई है अनिवार्य
12th Exam 2023 RoutineClick Here
11th Exam 2023 RoutineClick Here
10th Exam 2023 RoutineClick Here
9th Exam 2023 RoutineClick Here
TELEGRAM ChannelJOIN
Whtsapp ChannelJOIN
YOU TUBESUBSCRIBE

9वीं 10वीं 11वीं मासिक परीक्षा और 12वीं सेंट अप परीक्षा का प्रश्नपत्र उत्तर पुस्तिका

मैट्रिक-इंटर परीक्षा 2024- सेंटर लिस्ट और परीक्षा का डेट जारी

बिहार के सरकारी स्कूल से 14 लाख बच्चों का नाम कटा – लिस्ट जारी जल्दी देखें

BSEB Inter Sent Up Exam 2024 Routine

मैट्रिक इंटर परीक्षा 2024- ऐसे विधार्थियो का नहीं आयेगा एडमिट कार्ड

बिहार बोर्ड ने दिया अंतिम मौका | नहीं तो नहीं दे पायेंगे परीक्षा | बडा बदलाव

Bihar Board Inter Exam Form 2024

BSEB मैट्रिक परीक्षा 2024 – द्वितीय डमि एडमिट कार्ड जारी

इंटर बोर्ड परीक्षा 2024- द्वितीय डमि एडमिट कार्ड जारी

Bseb Matric Dummy Admit Card 2024 download link

19 लाख प्रारंभिक स्कूलों के छात्र शामिल A r caarier point sumit sir उपस्थिति की सूचना नहीं देने वाले 55% स्कूलों को नोटिस कम से कम 50 फीसदी छात्रों की उपस्थिति अनिवार्य है के नाम स्कूलों से हटाने का कार्य डीईओ पटना ढाई माह में 23.33 लाख स्कूली बच्चों के नाम कटे ढाई माह में 23.33 लाख स्कूली. बच्चों के नाम कटे परीक्षा फॉर्म भरने के बाद कम हुई हाजिरी पूर्वी चंपारण में 12.45 लाख बच्चों के नाम कटे प्राचार्यों का रुक सकता है वेतन माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्यों को देनी थी विद्यार्थियों की जानकारी लगातार अनुपस्थित रहने पर कटे हैं ये नाम लगातार गैर हाजिर रहने वाले बच्चों लगातार गैर हाजिर रहने वाले बच्चों के नाम स्कूलों से हटाने का कार्य लगातार तीन दिनों तक बिना लगातार तीन दिनों तक बिना सूचना के स्कूल नहीं आ रहे हैं सूचना के स्कूल नहीं आ रहे हैं हाजिरी की सूचना नहीं देनेवाले का वेतन रुक सकता है। जिम्मेवारी प्राचार्यों की । अमित कुमार
arcarrierpoint

arcarrierpoint

यह वेबसाइट Sumit Sir के निर्देशन में संचालित है। इस बेवसाइट पर सही और सटीक जानकारी सबसे पहले उपलब्ध कराया जाता है। सुमित सर के पास पिछले पांच साल से ऑनलाइन और ऑफलाइन पढाने का अनुभव है। धन्यवाद।

1 thought on “75% उपस्थिति को लेकर बड़ी खबर – 24 लाख बच्चों का नाम कटा- लिस्ट जारी”

Leave a Comment