11वीं और 12वीं में पढने वाले कामगारों के बच्चों को ₹10000 की छात्रवृत्ति:-बिहार के असंगठित क्षेत्र के कामगार के बच्चों बढ़ी हुई छात्रवृत्ति मिलेगी. 11वीं और 12वीं में पढ़ने वाले बच्चों को ढाई हजार प्रति वर्ष मिलेगा. इसी तरह आइटीआइ के छात्रों को प्रति वर्ष पांच हजार और पॉलिटेक्निक छात्रों को प्रति वर्ष दस हजार मिलेगा. पहले सभी को 12 सौ रुपये सालाना की छात्रवृति मिलती थी. श्रम संसाधन विभाग ने इसको लेकर तैयारी पूरी कर ली है.
कामगारों के बच्चों को अब मिलेगी सालाना ढाई हजार से 10 हजार की छात्रवृति, बढ़ायी गयी राशि
विभाग ने इस बार छात्रों को छात्रवृत्ति बढ़ी हुई राशि के अनुसार देने का निर्णय लिया है. साथ ही विभाग ने दिशा-निर्देश दिया है कि छात्रवृति की राशि अधिक से अधिक बच्चों को मिले, इसके लिए विशेष अभियान चलाया जाये. इसके लिए तारीख तय कर ली गई है. विभाग की ओर से इस बाबत जिलों को निर्देश भेजा जा चुका है. जून में ही जिलावार 11वीं व 12वीं में पढ़ने वाले बच्चों के साथ आइटीआइ और पॉलिटेक्निक की संख्या का आकलन कर लिया गया है. जुलाई के प्रथम सप्ताह में कामगारों के बीच फॉर्म तीन का वितरण भी कर दिया गया है. योजना को लेकर कामगारों के बीच प्रचार-प्रसार का काम पहले ही हो चुका है. अब कैंप लगाकर कामगार के बच्चों को भी छात्रवृत्ति की सुविधा दी जा रही है.
11वीं व 12वीं के बच्चों को ढाई हजार प्रति वर्ष मिलेंगे
पहले मिलती थी 1200 रुपये सालाना छात्रवृति
अधिकारियों के मुताबिक बढ़ी हुई छात्रवृति योजना का लाभ लेने वालों को बिहार का नागरिक होना अनिवार्य होगा. साथ ही राज्य के भीतर सरकारी संस्थानों में पढ़ने वाले सभी छात्रों को यह सुविधा दी जायेगी. लाभ लेने के लिए आवेदक प्रखंडों में सेवा देने वाले श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी एवं जिलों में सेवा देने वाले श्रम अधीक्षकों के यहां कर सकते हैं. जांच-पड़ताल और जरूरी कागजातों के आधार पर ही कामगार के बच्चों को छात्रवृत्ति दी जायेगी. पहले इन सभी छात्रों को 1200 रुपये छात्रवृति मिलती थी.
कुछ महत्वपूर्ण लिंक
1-12वीं तक का पैसा साइकिल पोशाक छात्रवृत्ति | CLICK HERE |
inter Pass Protsahan Rashi 2024 | CLICK HERE |
matric pass protsahan rashi 2024 | CLICK HERE |
Whtsapp Channel | JOIN |
Telegram Channel | JOIN |
You Tube Channel | SUBSCRIBE |
Official Notification | CLICK HERE |
Official website | CLICK HERE |