Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

जिनके पास आधार है उनको ही मिलेगा फ्री स्टडी मेटेरियल- यहाँ से देखें लिस्ट

arcarrierpoint

By arcarrierpoint

Updated On:

जिनके पास आधार है उनको ही मिलेगा फ्री स्टडी मेटेरियल- यहाँ से देखें लिस्ट

जिनके पास आधार है उनको ही मिलेगा फ्री स्टडी मेटेरियल- यहाँ से देखें लिस्ट:-सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले वैसे बच्चे जिनके पास आधार कार्ड होगा उन्हीं बच्चों को स्टूडेंट किट दिया जाएगा। शैक्षणिक सत्र 2024-25 के कक्षा एक से 12 तक के बच्चों को स्टूडेंट किट का वितरण शुरू है।

बिहार शिक्षा परियोजना परिषद ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को पत्र के माध्यम से कहा है कि स्टूडेंट किट देने के बाद प्रधानाध्यापक बच्चों के साथ किट वितरण का फोटो ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर अपलोड करेंगे। पोर्टल पर फोटो अपलोड करने का प्रशिक्षण पहले ही दिया जा चुका है। फोटो अपलोड कक्षावार होना चाहिए। स्टूडेंट किट अगस्त में पूरा कर लेना है।

जिले में अब तक ढाई लाख बच्चों की ई शिक्षा कोष पर एंट्री नहीं हुई है। 27 जुलाई के बाद पोर्टल बंद कर दिया जाएगा। इसे लेकर विभाग ने डीपीओ और सभी बीईओ से जवाब मांगा है। जिले के सभी सरकारी स्कूलों के साथ ही निजी स्कूलों और कोचिंग में पढ़ने वाले बच्चों का भी ई शिक्षा कोष पर ऑनलाइन नामांकन (इंट्री) कराया जाना है।

इस बार शिक्षा कोष पर बच्चों का ऑनलाइन नामांकन आधार सीडिंग के साथ कराया जा रहा है। जिले में अब तक 28 फीसदी बच्चों की एंट्री नहीं हो पाई है। निजी स्कूलों की स्थिति और भी खराब है। 500 निजी स्कूलों को यू डायस कोड मिला हुआ है, मगर इनमें से अब तक डेढ़ सौ स्कूलों ने ही बच्चों ऑनलाइन नामांकन शुरू किया है। ऐसे में 350 से अधिक निजी स्कूल कार्रवाई के घेरे में हैं। वहीं विभिन्न प्रखंडों के बीईओ और हेडमास्टर पर भी कार्रवाई की गई है।

जिले में नौ प्रखंड ऐसे हैं जिनको रेड जोन में रखा गया है। इन प्रखंडों में 30 फीसदी से अधिक बच्चों का ऑनलाइन नामांकन अभी भी अटका हुआ है। सकरा, मीनापुर, मड़वन, कटरा, कुढ़नी, मुशहरी, औराई, मोतीपुर, कांटी प्रखंड में स्थिति अधिक खराब है। यहां 13 हजार से लेकर 20 हजार बच्चों का अभी तक ऑनलाइन डाटा नहीं दिया गया है। बुधवार को इसकी समीक्षा करते हुए संबंधित स्कूल के हेडमास्टर को भी चिन्हित किया गया। जिले में ऑनलाइन नामांकन नहीं करने वाले अब तक 600 एचएम का वेतन बंद किया गया है। बीईओ से स्पष्टीकरण मांगा गया है।

जिला शिक्षा अधिकारी अजय कुमार सिंह ने कहा कि निजी स्कूल के सभी बच्चों का ई शिक्षा कोष पर ऑनलाइन नामांकन करना है। जितने बच्चों का ऑनलाइन नामांकन होगा, माना जाएगा कि यही बच्चे नामांकित हैं। इसके अलावा जो बच्चे होंगे, उनका कोई अस्तित्व नहीं होगा। स्कूलों में जांच के दौरान अगर शिक्षा कोष पर नामांकित बच्चों से अधिक बच्चों की संख्या मिलती है तो संबंधित निजी स्कूल के निदेशक और प्राचार्य पर कार्रवाई की जाएगी और ऐसे स्कूलों का यू डाइस कोड भी निलंबित कर दिया जाएगा।

कक्षा एक स्कूल बैग-1, स्लेट के साथ व्हाइट बोर्ड-1, चॉक-50 पीस, व्हाइट बोर्ड मार्कर और डस्टर-3, क्रेयॉन कलर-12 रंगों का एक सेट, ड्राइंग बुक और वाटर बोतल – 1-1

कक्षा-दो : नोटबुक सिंगल लाइन, फोर लाइन और स्क्वायर लाइन-3-3, पेंसिल-10 पीस के साथ कटर, रबड़ और स्केल 1-1, पेंसिल बॉक्स, ड्राइंग बुक, कलर पेंसिल 12 रंगों का एक सेट वाटर बोतल

कक्षा-तीन : नोटबुक सिंगल लाइन, फोर लाइन और गणित-3-3 पेंसिल-10 पीस के साथ कटर, रबड़ और स्केल 1-1, पेंसिल बॉक्स, ड्राइंग बुक, कलर पेंसिल 12 रंगों का एक सेट और वाटर बोतल

कक्षा-चार : नोटबुक सिंगल लाइन, फोर लाइन और गणित-3-3, पेन 3 रिफिल 10 पीस, वाटर कलर 12 रंगों का एक सेट, पेंसिल बॉक्स-1 वाटर बोतल – 1

कक्षा-पांच नोटबुक सिंगल लाइन, फोर लाइन और गणित-3-3, इंस्ट्रूमेंट बॉक्स-1, वाटर कलर 12 रंगों का एक सेट, पेंसिल बॉक्स-1 वाटर बोतल – 1

कक्षा छह : आठ – स्कूल बैग-1, ज्योमेट्री बॉक्स-1, नोटबुक-2, प्लास्टिक स्केल-1, आक्सफोर्ड डिक्शनरी मिनी अंग्रेजी से हिंदी-1, अंग्रेजी कर्सिव राइटिंग नोटबुक-1, पेन 5, ए4आकार का कलर सीट- 12

कक्षा 9वीं-10वीं : ज्योमेट्री बॉक्स-1, स्कूल एटलस हिंदी-1, ग्राफ बुक-1, नोटबुक – 3, पेन-5, आक्सफोर्ड डिक्शनरी मिनी अंग्रेजी से हिंदी-1

कक्षा-11वीं-12वीं : सामान्य ज्ञान-1, नोटबुक-2, रीजनिंग बुक-1, स्पोकेन इंग्लिश बुक- 1

OFFICIAL UPDATECLICK HERE
Whtsapp ChannelJOIN
Telegram ChannelJOIN
You Tube ChannelSUBSCRIBE
Official NotificationCLICK HERE
Official websiteCLICK HERE

BSEB UPDATE

arcarrierpoint

arcarrierpoint

यह वेबसाइट Sumit Sir के निर्देशन में संचालित है। इस बेवसाइट पर सही और सटीक जानकारी सबसे पहले उपलब्ध कराया जाता है। सुमित सर के पास पिछले पांच साल से ऑनलाइन और ऑफलाइन पढाने का अनुभव है। धन्यवाद।

Leave a Comment