बिहार पुलिस और दारोगा की बम्पर बहाली- इस साल बिहार पुलिस में 20 हजार नए सिपाहियों की बहाली होगी। यह वही बहाली है जिसकी परीक्षा पिछले साल अक्टूबर माह में हुई थी। परीक्षा पेपर लीक की वजह से रद्द हो गई थी। सिपाहियों की बहाली के लिए परीक्षा इसी महीने होगी। यह 6 चरणों में 7,11,18, 21, 25 और 28 अगस्त को एक ही शिफ्ट में 12 बजे से 2 बजे तक होगी। दो हजार एसआई की भी बहाली भी इसी साल होगी। डीआईजी, कार्मिक रंजीत कुमार मिश्रा ने बताया कि आरक्षण का आवंटन किस तरह होगा, इसका फैसला उच्चतम न्यायालय के अंतिम निर्णय के बाद लिया जाएगा।
1275 एसआई को रेंज आवंटित, पटना को मिलेंगे 178
नव नियुक्त 1275 पुलिस अवर निरीक्षक यानी एसआई को रेंज आवंटित कर दिया गया है। पहली अगस्त से 10 अगस्त तक उन्हें आवंटित रेंज में योगदान देना है। सबसे अधिक मगध रेंज को 226 एसआई मिले हैं जबकि पटना को 178 दारोगा मिलेंगे जिनमें 9 बिहार के बाहर के हैं। इसी तरह तिरहुत रेंज को 87, मिथिला रेंज को 100, पूर्णिया रेंज को 42, शाहाबाद रेंज को 192, चंपारण रेंज को 81, सारण रेंज को 81, कोशी रेंज को 32, भागलपुर रेंज को 64, बेगूसराय रेंज को 80 और मुंगेर रेंज को 112 दारोगा मिले हैं।
नेट की तरह ही सहायक प्रोफेसर की नियुक्ति के लिए राज्य में बेट परीक्षा का आयोजन होगा
राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) की तरह ही बिहार में राज्य पात्रता परीक्षा (बेट) का आयोजन किया जाएगा। बेट परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थी की नियुक्ति विश्वविद्यालयों में सहायक प्रोफेसर के रूप में होगी। ये निर्देश शिक्षामंत्री सुनील कुमार ने गुरुवार को राज्य उच्चतर शिक्षा परिषद की बैठक में दिया। शिक्षामंत्री ने बैठक में उच्च शिक्षा निदेशक को बेट का सिलेबस बनवाने को कहा है। साथ ही अधिकारियों को ऑनलाइन परीक्षा लेने की व्यवस्था के लिए प्रस्ताव तैयार करने को कहा है।
बीपीएससी में नकल करते पकड़े गए तो देश की किसी परीक्षा में नहीं बैठ सकेंगे
बीपीएससी द्वारा ली जाने वाली परीक्षा में कदाचार के आरोप में गिरफ्तार अभ्यर्थी देश भर में ब्लैक लिस्टेड होंगे। ये देश के किसी भी आयोग की परीक्षा में नहीं बैठ सकेंगे। इसके लिए बीपीएससी देश के सभी राज्यों के आयोग और प्रतियोगी परीक्षा लेने । वाली संस्थाओं को पत्र लिखेगा। गिरफ्तार अभ्यर्थियों की जानकारी देगा। साथ ही स्कॉलर और वास्तविक अभ्यर्थी भी अयोग्य घोषित होंगे। गौरतलब है कि जनवरी से जुलाई तक बीपीएससी द्वारा आयोजित परीक्षाओं में लगभग 200 अभ्यर्थी कदाचार के आरोप में गिरफ्तार हुए हैं। इसमें 60 अभ्यर्थी टीआरई 3 की परीक्षा में गिरफ्तार हुए हैं।
राज्य में इन मामलों में पकड़े जाते रहे हैं अभ्यर्थी
- बायोमेट्रिक अटेंडेंस के समय सबसे अधिक फर्जी अभ्यर्थी पकड़े गए।
- फेस स्कैनर के दौरान फोटो का मिलान नहीं होने की वजह से अभ्यर्थियों की गिरफ्तारी हुई।
- स्कॉलर द्वारा परीक्षा देने के सबसे कम मामले सामने आए हैं।
- सिग्नेचर का मिलान नहीं होने के कारण अभ्यर्थियों को पकड़ा गया।
- नकल करने के आरोप में अभ्यर्थियों की गिरफ्तारी हुई।
पेपर 5 सेट और 5 कलर में प्रिंट किया जा रहा है
- अलग-अलग सेट को अलग- अलग प्रिटिंग प्रेस में प्रिंट कराया जाएगा।
- अलग-अलग वाहनों से पेपर विभिन्न जिले के ट्रेजरी में पहुंचाने की व्यवस्था की जाएगी।
- वाहनों की जीपीएस और कैमरा सिस्टम से मॉनिटरिंग की जाएगी।
- 3 घंटे पहले सेंटरों को अलग- अलग सेट और कलर का पेपर अलॉट किया जाएगा।
- मुख्यालय से डीएम को मैसेज के माध्यम से सेंटर को भेजने वाले पेपर की जानकारी दी जाएगी।
- 2.30 घंटे पहले अभ्यर्थियों की सेंटर में इंट्री शुरू की जा जाएगी। ऐसे में पेपर लीक होने पर भी 750 प्रश्नों को याद करने के लिए केवल 30 मिनट का समय मिलेगा।
- परीक्षा को मुख्यालय से सीसीटीवी द्वारा मॉनिटरिंग की जाएगी। सेंटर में जैमर लगाया जाएगा।
- फेस स्कैनिंग के साथ ही फिंगर प्रिंट की भी जांच की जाएगी।
पेपर कोडिंग का इस्तेमाल
परीक्षाओं में नकल को रोकने के लिए बीपीएससी पेपर कोडिंग, प्रिटिंग प्रेस की मॉनिटरिंग, ट्रांसपोर्ट पर नजर रखेगी। यदि कदाचार के आरोप में कोई अभ्यर्थी गिरफ्तार होता है तो बीपीएससी द्वारा सभी प्रतियोगी परीक्षा के लिए उसे अयोग्य घोषित किया जाता है। अब दूसरे राज्य के आयोग को भी इसकी सूचना दी जाएगी।
अगस्त में बीपीएससी की ओर से 456 पदों पर परीक्षा का आयोजन
अगस्त में बीपीएससी की ओर से 456 पदों के लिए परीक्षा होगी। इसमें 2 अगस्त को आईटीआई में उप प्रधानाचार्य के 76 पदों के लिए परीक्षा होगी। परीक्षा में 13 हजार से अधिक अभ्यर्थी शामिल होंगे। जबकि, 12 और 13 अगस्त को ब्लॉक हार्टीकल्चर ऑफिसर के 318 पदों के लिए परीक्षा होगी। 16 अगस्त को सिमुलतल्ला आवासीय विद्यालय में सेकेंडरी और हाईस्कूल में शिक्षकों 62 पदों के लिए परीक्षा होगी।
कुछ महत्वपूर्ण लिंक
OFFICIAL UPDATE | CLICK HERE |
Whtsapp Channel | JOIN |
Telegram Channel | JOIN |
You Tube Channel | SUBSCRIBE |
BSEB UPDATE
- मैट्रिक मार्कशीट 2024 जारी | मैट्रिक का ओरिजिनल मार्कशीट प्रोविजनल SLC मिलना शुरू
- कक्षा 9वीं 10वीं 12वीं के विधार्थीयों का जुलाई मासिक परीक्षा 2024 का रिजल्ट डेट जारी
- बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2026 के लिए अब 29 तक होगा रजिस्ट्रेशन- यहाँ से भरें फॉर्म
- BSEB Matric Registration Form 2025 For Exam 2026
- कक्षा 1-12वीं तक के विधार्थीयों को मिल रह है फ्री किताबें कॉपी गेस और गाइड
- कक्षा 1 से 12वीं तक के बच्चों को मिल रहा है फ्री में बुक गेस गाइड कॉपी पेन- लिस्ट में देखें अपना नाम
- नौवीं का रजिस्ट्रेशन शुरू | स्कूल के टाइम में बदलाव | अब बनेगा ऑनलाइन हाजरी
- मैट्रिक परीक्षा 2026 के रजिस्ट्रेशन शुरू | बिहार बोर्ड 10वीं रजिस्ट्रेशन फॉर्म 2026
- अब 9 बजे से चलेंगे स्कूल | नया टाइम टेबल जारी | देखिए किस घंटी क्या पढाई होगा
- 9वीं 10वीं का मासिक परीक्षा कल से शुरू- देखें रूटिन प्रश्नपत्र