Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

बिहार बोर्ड मैट्रिक ओरिजिनल मार्कशीट 2024 – प्रोविजनल SLC आज से मिलना शुरू

arcarrierpoint

By arcarrierpoint

Published On:

बिहार बोर्ड मैट्रिक ओरिजिनल मार्कशीट 2024 - प्रोविजनल SLC आज से मिलना शुरू

बिहार बोर्ड मैट्रिक ओरिजिनल मार्कशीट 2024 – बिहार बोर्ड ने मैट्रिक परीक्षा 2024 का अंक पत्र, औपबंधिक प्रमाण पत्र, क्रास लिस्ट सहित अन्य मूल कागजात सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय को भेज दिया है। परीक्षा समिति ने कहा है कि विद्यालय के प्रधान अंक पत्र और औपबंधिक प्रमाण पत्र जिला शिक्षा कार्यालय से प्राप्त कर लें और छात्र-छात्राओं के बीच वितरित करें।

यह ओरिजिनल मार्कशीट ग्लोबलइसे डाउनलोड नहीं कर सकते इसे प्राप्त करने के लिए स्कूल जाना पड़ेगा इस स्कूल से ही प्राप्त कर सकते हैं|

इसके लिए कोई भी शुल्क नहीं लिया जाता है हालांकि इस SLC के तहत विद्यालय कुछ शुल्क लेते हैं तो स्कूल कॉलेज से ही पता चलेगा कि कितना शुल्क लगेगा

वितरण की शुरुआत04.08.2024
वितरण की अंतिम तिथि13.08.2024

वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2024 (पुनरीक्षण सहित) के अंक पत्र, औपबंधिक प्रमाण पत्र एवं क्रॉस लिस्ट / सारणीयन पंजी विद्यालय के प्रधान द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से प्राप्त कर छात्र/छात्रा को वितरण कराने के संबंध में आवश्यक सूचना

एतद् द्वारा संबंधित छात्र/छात्रा, उनके अभिभावक, विद्यालयों के प्रधान, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (माध्यमिक शिक्षा) एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी को सूचित किया जाता है कि वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2024 (पुनरीक्षण सहित) के अंक पत्र, औपबंधिक प्रमाण पत्र एवं क्रॉस लिस्ट / सारणीयन पंजी विद्यालयवार समिति द्वारा प्रतिनियुक्त विशेष दूत के माध्यम से जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में भेजा जा चुका है।

सभी विद्यालय प्रधान से अनुरोध है कि कंडिका-1 में वर्णित अभिलेख जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से शीघ्र प्राप्त कर अपने छात्र/छात्राओं को अंक पत्र एवं औपबंधिक प्रमाण पत्र अविलंब वितरित करेंगे तथा इसकी पावती एवं क्रॉस लिस्ट / सारणीयन पंजी विद्यालय में सुरक्षित संधारित रखेंगे। किसी छात्र/छात्रा का अंक पत्रादि अनुपलब्ध रहने पर जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय को सूचित करते हुए इसकी सूचना समिति को भी देंगे, ताकि अंक पत्रादि उपलब्ध कराने की दिशा में आवश्यक कार्रवाई की जा सके।

विद्यालयों के प्रधान को विशेष रूप से सूचित किया जाता है कि छात्र/छात्राओं को उक्त अंक पत्रादि वितरण करने से पूर्व उसका मिलान विद्यालय में रक्षित अभिलेख से अवश्य कर लें। मिलान करने के दरम्यान यदि किसी छात्र/छात्रा के अंक पत्र में त्रुटिपूर्ण फोटो यथा-किसी दूसरे छात्र-छात्रा/ व्यक्ति का फोटो मुद्रित हो अथवा फोटो मुदित नहीं हो अथवा अस्पष्ट फोटो मुद्रित हो, तो वैसे अंक पत्र संबंधित छात्र/छात्रा को हस्तगत् नहीं कराया जाय।

ऐसे त्रुटिपूर्ण अंक पत्र संगत साक्ष्य सहित अपने अग्रसारण पत्र के साथ समिति कार्यालय में दिनांक 13.08.2024 तक अनिवार्य रूप से जमा करना / कराना सुनिश्चित करेंगे, ताकि उसका सुधार करने की कार्रवाई की जा सके। निर्धारित तिथि तक विवरणी जमा नहीं करने की स्थिति में यदि किसी छात्र / छात्रा के अंक पत्र में फोटो संबंधित त्रुटि रह जाती है, तो इस पर विचार नहीं किया जाएगा और इसकी सम्पूर्ण जवाबदेही संबंधित विद्यालय के प्रधान की होगी।

सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी से अनुरोध है कि समिति द्वारा आपूरित वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2024 (पुनरीक्षण सहित) के अंक पत्र, औपबंधिक प्रमाण पत्र एवं क्रॉस लिस्ट / सारणीयन पंजी का पैकेट/बंडल संबंधित विद्यालय के प्रधान अथवा उनके द्वारा विधिवत् प्राधिकृत प्रतिनिधि को अविलंब प्राप्त कराने की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।

MATRIC RESULTDOWNLOAD LINK
MATRIC RESULT 2024 LINK-1 || LINK-2 
DOWNLOAD MATRIC MARK SHEET LINK-1 || LINK-2
VIEW DIVISION ONLYVIEW DIVISION
MATRIC RESULTANNUAL EXAM 2024
WHATSAPP CHANNELCLICK HERE
TELEGRAM CHANNELJOIN
YOU TUBE CHANNELSUBSCRIBE

Bihar Board Matric Objective Answer Key 2024 – Click Here

BSEB UPDATE

arcarrierpoint

arcarrierpoint

यह वेबसाइट Sumit Sir के निर्देशन में संचालित है। इस बेवसाइट पर सही और सटीक जानकारी सबसे पहले उपलब्ध कराया जाता है। सुमित सर के पास पिछले पांच साल से ऑनलाइन और ऑफलाइन पढाने का अनुभव है। धन्यवाद।

Leave a Comment