Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

कक्षा 12वीं अक्टूबर मासिक परीक्षा 2024 के गृह विज्ञान (Home Science) का प्रश्नपत्र उत्तर सहित

arcarrierpoint

By arcarrierpoint

Updated On:

कक्षा 12वीं अक्टूबर मासिक परीक्षा 2024 के गृह विज्ञान (Home Science) का प्रश्नपत्र उत्तर सहित

कक्षा 12वीं अक्टूबर मासिक परीक्षा 2024- गृह विज्ञान (Home Science) का प्रश्नपत्र उत्तर सहित- Class 12th Home Science October Monthly exam Exam 2024:- इस पोस्ट में बिहार बोर्ड से आयोजित मासिक परीक्षा 2023-25 का प्रश्न पत्र दिया गया है । यदि आप भी बिहार बोर्ड से इंटर बोर्ड परीक्षा 2025 में देंगे । तो आपके लिये स्कूल स्तर पर Monthly exam 2023-25 का आयोजन 21 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक हो रहा है । आपके मासिक परीक्षा के गृह विज्ञान विषय का अरिजनल प्रश्न पत्र उत्तर के साथ दिया गया है । इस पोस्ट के माध्यम से बिहार बोर्ड  12th मासिक परीक्षा 2023-25 के गृह विज्ञान विषय का प्रश्न पत्र उत्तर के साथ डाउनलोड कर सकते है ।

Bihar Board Class 12th October Monthly exam Home Science Question Paper With Answer

इस पोस्ट के माध्यम से मासिक परीक्षा के Home Science विषय के प्रश्न पत्र का PDF डाउनलोड कर सकते है । इसके साथ-साथ Objective और Subjective प्रश्नों का उत्तर भी डाउनलोड कर सकते है।

कक्षा 12वीं अक्टूबर मासिक परीक्षा 2024- EXAM CENTRE

इस परीक्षा का आयोजन आपके विद्यालय के स्तर पर होगा। अर्थात की जिस भी विद्यालय में आपका नामांकन है। उसी में जाकर आपको परीक्षा देना पड़ेगा |

Admit Card Of 12th October Monthly exam 2023-25

इस परीक्षा के लिए बिहार बोर्ड के तरफ से कोई भी ऑफिशियल एडमिट कार्ड जारी नहीं किया जाएगा। क्योंकि यह आपके विद्यालय के स्तर पर आयोजित होने वाला एकमात्र आंतरिक जांच परीक्षा है।

प्रश्न पत्र कहां से आएगा ?

कक्षा इंटर के मासिक परीक्षा का प्रश्न पत्र बिहार विद्यालय परीक्षा समिति तैयार करके भेजेगा उसके साथ साथ उत्तर पुस्तिका भी बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ही तैयार करके भेजेगा।             

कॉपी का जांच कहां होगा ?

कक्षा इंटर के मासिक परीक्षा के कॉपी का मूल्यांकन आपके विद्यालय के स्तर पर ही होगा।

12th October Monthly exam  2024 Home Science Question Paper

12th October Monthly exam  2024 Home Science Question Paper

BSEB Class 12th October Monthly exam Home Science Objective Answer Key –

12th Monthly exam Home Science Subjective Question Download Link –

नीचे दिए गए लिंक से आप सब्जेक्टिव प्रश्न का उत्तर पीडीएफ़ फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते है ।

नोट- यह प्रश्नपत्र और उत्तर 12th के अक्टूबर मासिक परीक्षा 2024 का है । Home Science Question Paper

1. मानवीय संसाधन (Human resources)- जो लोग किसी न किसी आर्थिक क्रिया में लगे रहते हैं वे सभी मानव संसाधन कहलाते हैं। जिस तरह से निर्माण का काम देश की जीडीपी में योगदान करता है उसी तरह से मानव पूँजी भी (उत्पादन में योगदान करके) देश की जीडीपी में योगदान करती है। मानव पूँजी के दखल के बिना अन्य सभी संसाधन बेकार साबित होते हैं।

2. आंतरिक सजावट (Interior decoration)- आंतरिक सजावट या इंटीरियर डेकोरेटिंग का मतलब है, किसी घर या कार्यालय को ग्राहक की पसंद और शैली के मुताबिक सजाना. इसमें रंग योजना, फर्नीचर, फर्श, कलाकृति, और सहायक उपकरण का चयन करना शामिल है. आंतरिक सजावट में, उस जगह का इस्तेमाल करने वाले व्यक्ति की पसंद और प्राथमिकताओं को ध्यान में रखा जाता है.

3. प्राथमिक रंग (Primary colours)- प्राथमिक रंग मूल रंग होते हैं जिन्हें अन्य रंगों का उत्पादन करने के लिए एक साथ मिलाया जा सकता है । उन्हें आमतौर पर लाल, पीला, नीला और कभी-कभी हरा माना जाता है। 

5.डाकघर (Post Office)- डाकघर एक सार्वजनिक सुविधा और खुदरा विक्रेता है जो डाक सेवाएँ प्रदान करता है, जैसे कि पत्र और पार्सल स्वीकार करना, डाकघर बक्से प्रदान करना और डाक टिकट , पैकेजिंग और स्टेशनरी बेचना। डाकघर अतिरिक्त सेवाएँ प्रदान कर सकते हैं, जो देश के अनुसार अलग-अलग होती हैं।

  • पत्र-पत्रिकाएँ- पुस्तकें, दैनिक समाचार पत्र, पत्रिकाएँ ज्ञानवर्धन के साथ-साथ मेज पर सजावट के काम भी आते हैं।
  • फर्नीचर – मेज, कुर्सी, अलमारी, सोफा पलंग आदि फर्नीचर गृह सज्जा के प्रमुख साधन हैं। उन्हें समय- समय पर पोंछते, धोते व पॉलिश करते रहना चाहिए।
  • कालीन/दरी – चटाई भी घर के फर्श की सज्जा करते हैं।
  • पायदान- जूट व रबर से बने पायदानों का प्रयोग आज बहुतायत से हो रहा है।
  • चित्र- पेंटिंग- दीवारों को सुन्दर बनाने के लिए इनका प्रयोग किया जाता है।
  • रंगोली – फर्श पर आकर्षक रंगों से रंगोली बनाई जाती है।
  • परदे- घर की सज्जा में फर्नीचर के बाद परदों का प्रमुख स्थान है। दरवाजे, खिड़कियों पर लगे कल. त्मिक परदे घर की सुन्दरता बढ़ाते हैं।
  • फूल-पौधे- घर में गमलों में लगे पौधे, फूलों के गुलदस्ते घर को सजाते हैं।
  • बिजली-उपकरण- आजकल विद्युत चालित सामग्री से सजावट का चलन जोरों
  • मनोरंजन के साधन – टेप, रेडियो, टी०वी० आदि घर की शोभा बढ़ाते हैं।
  • बचत करने से आप अनुपातिक व्यय से बच सकते हैं. 
  • बचत करने से आपकी वित्तीय सुरक्षा बढ़ती है. 
  • बचत करने से आप अपने भविष्य के खर्चों के लिए सुरक्षा जाल बना सकते हैं. 
  • बचत करने से आप तनाव और चिंता को कम कर सकते हैं. 
  • बचत करने से आप अप्रत्याशित आपात स्थितियों से निपट सकते हैं. 
  • बचत करने से आपको दीर्घकालिक सुरक्षा मिलती है. 
  • बचत करने से आप निवेश के ज़रिए ज़्यादा पैसे कमा सकते हैं. 
  • बचत करने से आप अपने व्यय और बचत को संतुलित रख सकते हैं. 

11th Monthly (September) exam 2023 All Subject question paper–CLICK HERE

12th October Monthly Exam 202412th October Monthly Exam 2024 Home Science Question Paper with12th October Monthly Exam 2024 Home Science Question Paper with Answe12वीं अक्टूबर मासिक परीक्षा 202412वीं अक्टूबर मासिक परीक्षा 2024 के गृह विज्ञान12वीं अक्टूबर मासिक परीक्षा 2024 के गृह विज्ञान (Home Science)12वीं अक्टूबर मासिक परीक्षा 2024 के गृह विज्ञान (Home Science) का प्रश्नपत्र12वीं अक्टूबर मासिक परीक्षा 2024 के गृह विज्ञान (Home Science) का प्रश्नपत्र उत्तर सहितa r carrier pointClass 12th October Monthly Exam 2024 Home Science Question Paper with Answersumit sirकक्षा 12वीं अक्टूबर मासिक परीक्षा 2024कक्षा 12वीं अक्टूबर मासिक परीक्षा 2024 के गृह विज्ञानकक्षा 12वीं अक्टूबर मासिक परीक्षा 2024 के गृह विज्ञान (Home Science)कक्षा 12वीं अक्टूबर मासिक परीक्षा 2024 के गृह विज्ञान (Home Science) का प्रश्नपत्रकक्षा 12वीं अक्टूबर मासिक परीक्षा 2024 के गृह विज्ञान (Home Science) का प्रश्नपत्र उत्तरकक्षा 12वीं अक्टूबर मासिक परीक्षा 2024 के गृह विज्ञान (Home Science) का प्रश्नपत्र उत्तर सहित
arcarrierpoint

arcarrierpoint

यह वेबसाइट Sumit Sir के निर्देशन में संचालित है। इस बेवसाइट पर सही और सटीक जानकारी सबसे पहले उपलब्ध कराया जाता है। सुमित सर के पास पिछले पांच साल से ऑनलाइन और ऑफलाइन पढाने का अनुभव है। धन्यवाद।

Leave a Comment