बिहार बोर्ड मैट्रिक इंटर की सेंटअप परीक्षा का ऑफिसयल तिथि जारी:-बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटर सेंटअप परीक्षा की तिथि जारी कर दी है. परीक्षा का आयोजन स्कूलों में 11 नवंबर से किया जायेगा. इसके लिए समिति ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को पत्र जारी कर दिया है. समिति की ओर से परीक्षा सामग्री इंटर सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को भेजी जा रही है.
इंटर की सेंटअप परीक्षा 11 नवंबर से…
30 अक्तूबर से चार नवंबर के बीच सभी प्लस टू स्कूल व कॉलेज डीइओ कार्यालय से उसे प्राप्त कर सकते हैं. प्रश्नपत्र की गोपनीयता की जिम्मेदारी शिक्षण संस्थान के प्रधान की होगी. प्रश्नपत्र नौ नवंबर तक स्कूलों को भेज देना होगा. प्रश्नपत्र लीक न होने पाये व गोपनीय प्रश्नपत्र को सुरक्षित रखने – की संपूर्ण जिम्मेदारी शिक्षण संस्थान के प्रधान की होगी. परीक्षा में पूरे बिहार से 15 लाख से अधिक स्टूडेंट्स के शामिल होने की उम्मीद है.
परीक्षा में शामिल होने वालों का ही जारी होगा एडमिट कार्ड
इस परीक्षा में सफल स्टूडेंट्स को ही इंटर वार्षिक परीक्षा 2025 में शामिल होने का मौका मिलेगा और उन्हीं का एडमिट कार्ड भी जारी किया जायेगा. सेंटअप परीक्षा का प्रश्नपत्र इंटर परीक्षा के अनुसार तैयार किया गया है, ताकि परीक्षार्थी पूर्व से ही समिति द्वारा आयोजित होने वाली वार्षिक परीक्षा के लिए अपने आप को तैयार कर सकें. सेंटअप परीक्षा की उत्तरपुस्तिकाओं की जांच पूर्व व्यवस्था के अनुसार सभी विद्यालयों व महाविद्यालयों में ही की जायेगी.
अब 28 तक भरें इंटर व मैट्रिक परीक्षा का फॉर्म
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटर व मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2025 के लिए ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि बढ़ा दी है. स्टूडेंट्स अब विलंब शुल्क के साथ 28 अक्तूबर तक ऑनलाइन फॉर्म बोर्ड के पोर्टल पर जाकर भर सकते हैं. इससे पहले परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि 21 अक्तूबर को समाप्त हो गयी थी, जिसे बढ़ा कर 28 अक्तूबर कर दी गयी है. केवल मान्यता प्राप्त प्लस टू स्कूलों के प्रधान के द्वारा ही वैध छात्र-छात्राओं का परीक्षा आवेदन भरा जायेगा व निर्धारित शुल्क जमा किया जायेगा. जिन प्लस टू स्कूलों की मान्यता रद्द है, वे फॉर्म नहीं भर सकते हैं.
मैट्रिक परीक्षा 2026 के लिए 29 तक रजिस्ट्रेशन
मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2026 में शामिल होने वाले नौवीं कक्षा के स्टूडेंट्स विलंब शुल्क के साथ 29 तक रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. वे विलंब शुल्क के साथ वेबसाइट second- ary.biharboardonline. com पर जाकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. इससे पहले विलंब शुल्क के साथ आवेदन करने की अंतिम तिथि सात सितंबर थी, जिससे मंगलवार से 29 अक्तूबर तक बढ़ा दिया गया. बोर्ड ने कहा है कि इसमें ऐसे विद्यार्थी, जिनका रजिस्ट्रेशन शुल्क पहले से मा है, लेकिन आवेदन नहीं भरा जा जमा सका है, उनका भी ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है. बोर्ड ने कहा है कि विलंब शुल्क 26 अक्तूबर तक जमा किया जायेगा.
नोट:– मैट्रिक का भी सेंटअप परीक्षा नवंबर माह में ही होगा| मैट्रिक की सेंटअप परीक्षा का ऑफिसयल तिथि जारी होगा|
कुछ महत्वपूर्ण लिंक
Inter Sent Up Exam 2025 routine | CLICK HERE |
Whtsapp Channel | JOIN |
Telegram Channel | JOIN |
You Tube Channel | SUBSCRIBE |
BSEB UPDATE
- BSEB Inter Sent Up Exam 2025 routine Syllabus Question paper
- बिहार बोर्ड मैट्रिक इंटर परीक्षा 2025 रूटिन – फरवरी में बोर्ड परीक्षा
- कक्षा 9वीं 10वीं 11वीं 12वीं कि मासिक परीक्षा 17 से 28 तक | अक्टूबर मासिक परीक्षा का रूटिन
- मैट्रिक इंटर सेंट अप परीक्षा 2025 में 75% हाजरी जरूरी- नहीं तो परीक्षा से बाहर
- बिहार बोर्ड मैट्रिक का परीक्षा फॉर्म अब 09 अक्टूबर तक भरें – यहाँ से भरें अपना परीक्षा फॉर्म
- कक्षा 11वीं रजिस्ट्रेशन फॉर्म 2026 – अब 09 अक्टूबर तक भरें अपना रजिस्ट्रेशन फॉर्म
- बिहार बोर्ड मैट्रिक इंटर परीक्षा फॉर्म 2025 अब 09 अक्टूबर तक भरें
- BSEB Inter Registration Form 2025 For Exam 2026
- Bihar Board Matric Exam Form 2025 – Download Link
- Bihar Board inter