बिहार बोर्ड का अब सभी कार्य होगा ऑनलाइन | प्रमाण पत्र में सुधार होगा अब घर बैठे

बिहार बोर्ड का अब सभी कार्य होगा ऑनलाइन | प्रमाण पत्र में सुधार होगा अब घर बैठे

बिहार बोर्ड का अब सभी कार्य होगा ऑनलाइन | प्रमाण पत्र में सुधार होगा अब घर बैठे:-बिहार विद्यालय परीक्षा समिति सभी प्रक्रिया को ऑनलाइन करेगा. अब जल्द ही बिहार बोर्ड के सभी नौ प्रमंडलीय मुख्यालयों में बोर्ड के परीक्षा भवनों सह क्षेत्रीय कार्यालयों को ऑनलाइन किया जायेगा. इसकी तैयारी बिहार बोर्ड ने शुरू कर दी है.

समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि बिहार बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालयों की व्यवस्था बेहतर की जायेगी. वहां की सभी व्यवस्था ऑनलाइन होगी. काउंटर पर स्टूडेंट्स की भीड़ नहीं लगेगी. अगर कोई स्टूडेंट नाम में सुधार करना चाहता है या सर्टिफिकेट में किसी भी प्रकार का सुधार करना चाहता है, तो ऑनलाइन आवेदन का मौका मिलेगा.

लेकिन स्टूडेंट्स को अपने स्कूल व कॉलेजों से फॉरवर्डिंग प्रक्रिया अपनानी होगी. इसके बाद संबंधित कागजात को स्टूडेंट्स ऑनलाइन पीडीएफ या जेपीजी में अपलोड कर सकते हैं. इसके बाद शुल्क का भुगतान भी ऑनलाइन करेंगे. इसके बाद बोर्ड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस व मशीन लर्निंग के इस्तेमाल से स्टूडेंट्स के डाटा को वेरिफाइ करेगा. वेरिफिकेशन के बाद बोर्ड सुधार करेगा.

2020 की 27 जनवरी को ही बिहार के सभी नौ प्रमंडलीय मुख्यालयों में बोर्ड के परीक्षा भवनों सह क्षेत्रीय कार्यालयों का उद्घाटन हुआ था. इनमें पटना, मुंगेर, मगध, पूर्णिया, कोसी, सारण,भागलपुर, तिरहुत व दरभंगा में कुल 163.55 करोड़ रुपये की लागत से परीक्षा भवन व क्षेत्रीय कार्यालय का उद्घाटन हुआ था. वहां पर स्टूडेंट्स के सभी काम होने लगे थे. इसके बाद से सभी काम क्षेत्रीय कार्यालयों में हो रहे थे. अब बोर्ड नयी सुविधा देगा और ऑनलाइन व्यवस्था को बढ़ावा देगा. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस व मशीन लर्निंग के इस्तेमाल से सभी प्रक्रिया आसान हो जायेगी.

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बिहार बोर्ड) ने विद्यार्थियों की सहूलियत के लिए बड़ा निर्णय लिया है। नौ प्रमंडल में ऑनलाइन व्यवस्था शुरू की जाएगी। इसके तहत बिहार बोर्ड के विद्यार्थियों को अपना काम कराने के लिए ऑफलाइन प्रक्रिया के तहत कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना होगा। सभी काम विद्यार्थी घर बैठे ऑनलाइन ही कर सकेंगे|

विद्यार्थी मार्कशीट में नाम में सुधार, जन्म तिथि में सुधार, मार्कशीट के लिए आवेदन, यदि उनका मार्कशीट खो गया है तो उसके लिए आवेदन आदि सभी कार्य ऑनलाइन कर सकेंगे। इसके लिए उन्हें प्रमंडलीय कार्यालयों का चक्कर नहीं काटना पड़ेगा। विद्यार्थी जिस शिक्षण संस्थान से पढ़े हैं, वहां के प्रधान से अग्रेषित (फॉरवर्डिंग) कराने का काम कराएंगे। यानी विद्यार्थी ने जिस शिक्षण संस्थान से मैट्रिक या इंटर की पढ़ाई पूरी की है, उस विद्यालय के प्रधान से सभी चीज सत्यापित कराएंगे। इसके बाद बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की वेबसाइट पर जाकर सभी कागजात ऑनलाइन अपलोड करेंगे।

मालूम हो कि अबतक यह व्यवस्था ऑफलाइन थी। इसमें विद्यार्थियों को इन सभी कार्यों के लिए प्रमंडल कार्यालय के काउंटर पर जाना पड़ता था। अब इस व्यवस्था के तहत ऑनलाइन सभी प्रक्रिया को विद्यार्थी घर बैठे पूरी कर सकेंगे। विद्यार्थियों के आवेदन के निष्पादन के बाद उनके दस्तावेज डाक के माध्यम से उनके पते पर पहुंचाया जाएगा। बोर्ड की ओर से इस व्यवस्था को ऑनलाइन करने के लिए काम शुरु हो गया है।

बिहर बोर्ड की ओर से अपने कामकाज में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) और मशीन लर्निंग की व्यवस्था शुरू की जाएगी। इस ऑनलाइन व्यवस्था के तहत आए आवेदनों को भी एआई सत्यापित करेगा।

  • ■ नाम में सुधार, मार्कशीट के लिए आवेदन से जुड़े काम होंगे ऑनलाइन
  • ■ किसी काम के लिए क्षेत्रीय कार्यालयों का चक्कर नहीं काटना पड़ेगा
TELEGRAMJOIN
Whtsapp ChannelJOIN
YOU TUBESUBSCRIBE

BSEB UPDATE

SCHOLARSHIP

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *