Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

बिहार बोर्ड इंटर ऑफिसियल आंसर की जारी – 12th Objective official answer key 2025

arcarrierpoint

By arcarrierpoint

Updated On:

बिहार बोर्ड इंटर ऑफिसियल आंसर की जारी - 12th Objective official answer key 2025

बिहार बोर्ड इंटर ऑफिसियल आंसर की जारी – 12th Objective official answer key 2025:-बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटर परीक्षा में पूछे गये वस्तुनिष्ठ प्रश्नों की आंसर-की जारी कर दी है. आंसर की समिति की वेबसाइट http://objection.biharboardon line.com पर गुरुवार को जारी कर दिया है.

किसी भी परीक्षार्थियों को वस्तुनिष्ठ प्रश्नों की आंसर-की में कोई आपत्ति है, तो वह समिति की वेबसाइट पर जाकर पांच मार्च तक आपत्ति दर्ज कर सकता है. बोर्ड ने कहा है कि पांच मार्च को शाम पांच बजे तक ही आंसर-की पर आपत्ति दर्ज की जा सकेगी. कला, विज्ञान, वाणिज्य संकाय व व्यावसायिक पाठ्यक्रम के सभी सैद्धांतिक विषयों की परीक्षा में निर्धारित अंकों के 50 प्रतिशत अंकों के वस्तुनिष्ठ प्रश्न परीक्षार्थियों से पूछे गये हैं, जिनमें ओएमआर आधारित उत्तर-पत्रकों का प्रयोग सभी विषयों में परीक्षार्थियों द्वारा किया गया है.

परीक्षार्थियों के द्वारा दिये गये उत्तर के मूल्यांकन के लिए समिति द्वारा विषय विशेषज्ञों की टीम से सभी विषयों के प्रश्नों की आंसर-की को तैयार कराया गया है. आंसर-की पर आपत्ति दर्ज करने के लिए समिति की उक्त वेबसाइट पर जाकर रजिस्टर ऑब्जेक्शन रिकार्डिंग आंसर-की इंटर एग्जाम 2025 लिंक या http://objection.biharboardon-line.com जाकर अपनी आपत्ति दर्ज कर सकते हैं. समिति ने कहा है कि निर्धारित तिथि के बाद आपत्तियों पर विचार नहीं किया|

इंटर परीक्षा की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य गुरुवार से 125 केंद्रों पर शुरू हो गया. आठ मार्च तक मूल्यांकन कार्य समाप्त करने का लक्ष्य रखा गया है. इंटर के लिए 68 लाख से अधिक उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन होना है. मूल्यांकन के लिए पटना जिले में सात और पटना प्रमंडल में कुल 25 केंद्रों बनाये गये हैं. इंटर की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए 21 हजार से अधिक प्रधान व सहायक शिक्षकों को लगाया गया है. 10 हजार के करीब एमपीपी (मार्क्स पोस्टिंग पर्सनल) की नियुक्ति की गयी है. रिजल्ट मार्च के अंतिम सप्ताह में जारी होने की संभावना है.

इन्टरमीडिएट वार्षिक (सैद्धान्तिक) परीक्षा, 2025 में परीक्षार्थियों से पूछे गए वस्तुनिष्ठ प्रश्नों (Objective Questions) के Answer Key पर आपत्ति/आपत्तियाँ दर्ज करने के संबंध में आवश्यक सूचना

इन्टरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2025 की कला, विज्ञान, वाणिज्य संकाय एवं व्यावसायिक पाठ्यक्रम के सभी सैद्धान्तिक विषयों की परीक्षा में निर्धारित अंकों के 50% (पचास प्रतिशत) अंकों के वस्तुनिष्ठ प्रश्न (Objective Questions) परीक्षार्थियों से पूछे गए हैं, जिसमें OMR (Optical Mark Reader) आधारित उत्तर-पत्रकों (Answer-Sheets) का प्रयोग सभी विषयों में परीक्षार्थियों द्वारा किया गया है। परीक्षार्थियों के द्वारा दिये गए उत्तर के मूल्यांकन (जाँच) के लिए समिति द्वारा विषय-विशेषज्ञों की टीम से सभी विषयों के प्रश्नों का Answer Key तैयार कराया गया है, जो समिति की वेबसाईट http://objection.biharboardonline.com पर उपलब्ध है।

यदि किसी भी व्यक्ति / व्यक्तियों (परीक्षार्थियों सहित) को कोई आपत्ति /आपत्तियाँ हों, तो वे दिनांक 05.03.2025 को अपराह्न 05:00 बजे तक समिति के उक्त वेबसाईट पर “Register objection regarding Answer Key Inter Exam 2025” Link अथवा https://biharboardonline.com पर जाकर अपनी आपत्ति/आपत्तियाँ दर्ज कर सकते हैं। निर्धारित तिथि के बाद किसी भी व्यक्ति/व्यक्तियों द्वारा आपत्ति/आपत्तियाँ किसी माध्यम से की जाती है, तो उस पर विचार नहीं किया जाएगा।

इन्टर वार्षिक परीक्षा में पूछे गए 50% वस्तुनिष्ठ प्रश्नों का उत्तर बिहार विधालय परीक्षा समिति के विशेषज्ञों के द्वारा तैयार किया गया है। इसी उत्तर के अनुसार 50% वस्तुनिष्ठ प्रश्नों का उत्तर का चेक किया जाएगा । अतः इसे आप डाउनलोड कर देख सकते है ।

नीचे दिए गए लिंक से पहले उत्तर कुंजी डाउनलोड करें । फिर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर का मिलन करे । और अगर कोई उत्तर आपको लगता है की बुक के अनुसार सही है । और बिहार बोर्ड उसका गलत उत्तर कुंजी जारी कर दिया है । तो आप निर्धारित अवधि में उसपे आपती दर्ज कर सकते है ।

Board NameBSEB Patna
Exam NameIntermediate Exam 2025
Objective Answer Key Release Date02-03-2025
StreamsArts, Commerce, Science
Last Date to Download05-03-2025
Last Date to Raise Objections05-03-2025

50% ऑब्जेक्टिव का 100% सही उत्तर 05 मार्च तक बिहार बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट पर रहेगा 05 मार्च से पहले अपना आपत्ति दर्ज करें या अपना आंसर को मिलान करें कितना सही हुआ है 05 मार्च के बाद इस वेबसाइट से ऑप्शन को हटा दिया जाएगा !

BSEB Update

Result

arcarrierpoint

arcarrierpoint

यह वेबसाइट Sumit Sir के निर्देशन में संचालित है। इस बेवसाइट पर सही और सटीक जानकारी सबसे पहले उपलब्ध कराया जाता है। सुमित सर के पास पिछले पांच साल से ऑनलाइन और ऑफलाइन पढाने का अनुभव है। धन्यवाद।

Leave a Comment