मैट्रिक इंटर के कॉपी चेक में मिल रहा है खुब अंक- मैट्रिक की अलग-अलग विषयों की कापियां जांचने को जिले में भेजी गयी हैं. जिसमें समिति द्वारा भेजी गयी संख्या और बारकोड सेंटर से प्राप्त कॉपियों की संख्या में काफी अंतर है. बार कोड सेंटर के अनुसार 9901 कॉपियां मुजफ्फरपुर नहीं पहुंची हैं. कॉपियों की संख्या यह अंतर काफी है.
बारकोड में मिली गड़बड़ी, 9901 कॉपियां नहीं पहुंचीं
सबसे अधिक तिरहुत एकेडमी में छह हजार से अधिक कॉपियां का अंतर है. मुखर्जी सेमिनरी में 1766, बीबी कॉलेजिएट में 854, प्रभात तारा बालिका विद्यालय में 589, तिरहुत एकेडमी में 6144 व चैपमैन बालिका उच्च विद्यालय मूल्यांकन केंद्र पर 548 कॉपियां बोर्ड से भेजी गयीं. उत्तरपुस्तिकाओं की संख्या और बार कोड सेंटर से प्राप्त उत्तरपुस्तिकाओं की संख्या में अंतर है.
अंतर है बहुत ज्यादा
तिरहुत एकेडमी केंद्र पर संस्कृत विषय में 3072, गणित में 768 व हिंदी में 2304 कॉपियां कम है. बीबी कॉलेजिएट केंद्र पर सोशल साइंस में 35823 में 35017, व 18480 में 18432 भेजी गयी है. चैपमैन बालिका उच्च विद्यालय केंद्र पर सोशल साइंस में 18432 में 17913, साइंस में 18432 में 17906 कॉपियां कम भेजी गयी है. ये स्थिति कमोबेश अधिकांश विषय व अधिकांश केंद्रों पर है. इसके अलावा कई अन्य विषयों में भी अंतर देखा जा रहा है.
एमआइएल, संस्कृत, साइंस व सोशल साइंस की सबसे अधिक कॉपियां
मुजफ्फरपुर, जिले में मैट्रिक की अधिकांश विषयों की कॉपी आयी है. इनमें सबसे अधिक कॉपियों की संख्या साइंस, विज्ञान, सोशल साइंस, संस्कृत, एमआइएल, हिन्दी आदि विषयों की है.
मैट्रिक की कॉपियों का शुरू नहीं हो सका मूल्यांकन
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की मैट्रिक की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए शनिवार को परीक्षकों ने योगदान दिया. देर शाम तक योगदान होने की वजह से मूल्यांकन शुरु नहीं हो सका. रविवार से मूल्यांकन शुरु होने की संभावना है. जिले में आठ केंद्रों पर 4.29 लाख उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन होना है. इसके लिए 1555 परीक्षकों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. पहले दिन 1346 परीक्षकों ने योगदान किया. शाम तक 209 परीक्षक योगदान नहीं दिया.
मैट्रिक इंटर के कॉपी चेक में मिल रहा है खुब अंक
मैट्रिक का मूल्यांकन 15 मार्च तक पूरा करना है. जिले में सभी विषयों की 4 लाख 29 हजार 253 उत्तर पुस्तिका आवंटित की गयी है. दोपहर तक सभी केंद्रों पर योगदान की प्रक्रिया ही पूरी की गयी. 209 परीक्षकों ने योगदान नहीं किया है. इसके अलावा सभी केंद्रों पर 704 में 552 एमपीपी व 161 में 156 मेकर-चेकर ने योगदान किया है. मैट्रिक के मूल्यांकन के लिए शहर के मुखर्जी सेमिनरी प्लस 2 स्कूल, बीबी कॉलेजिएट प्लस 2 स्कूल, प्रभात तारा बालिका उच्च विद्यालय, राधा कृष्ण केडिया बालिका उच्च विद्यालय, तिरहुत एकेडमी, आबेदा उच्च विद्यालय व चैपमैन बालिका उच्च विद्यालय को केंद्र बनाया गया है. सभी केंद्रों पर मजिस्ट्रेट व पुलिस बल की तैनाती की गयी है. समिति के निर्देश पर सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक मूल्यांकन पूरा करना है.
मैट्रिक कॉपियों का मूल्यांकन शुरू, 209 परीक्षक नहीं पहुंचे
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की मैट्रिक की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन शनिवार से शुरू हो गया। ले में 8 केंद्रों पर 3.85 लाख उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन होना है। इसके लिए 1555 परीक्षकों की प्रतिनियुक्ति की गई है। पहले दिन 1346 परीक्षकों ने योगदान किया। शाम तक 209 परीक्षक नहीं आए। विभाग की ओर से कहा गया है कि हर हाल में रविवार तक योगदान करके सभी परीक्षक मूल्यांकन शुरू कर दें।
मैट्रिक का मूल्यांकन 15 मार्च तक पूरा
मैट्रिक का मूल्यांकन 15 मार्च तक पूरा करना है। जिले में सभी विषयों की 3 लाख 85 हजार 417 उत्तर पुस्तिका आवंटित की गई है। इसमें बारकोडिंग के बाद 3 लाख 76 हजार 64 उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन केंद्रों पर भेज दी गई है। दोपहर तक सभी केंद्रों पर योगदान की प्रक्रिया ही पूरी की गई। 209 परीक्षकों ने योगदान नहीं किया है। इसके अलावा सभी केंद्रों पर 704 में 552 एमपीपी और 161 में 156 मेकर-चेकर ने योगदान किया है।
इस बार इंटर-मैट्रिक में अधिकतम 10 फिसती का ग्रेस मार्क्स मिलेगा
इंटर-मैट्रिक रिजल्ट से पहले बिहार बोर्ड ने जरूरतमंद परीक्षार्थी को ग्रेस अंक देने का नियमावली तय कर दी है। इस बार अधिकतम 10 फिसती तक ग्रेस अंक दिए जाएंगे | हालांकि भाषा विषय में फेल होने पर कोई भी ग्रेस अंक नहीं मिलेगा | अधिकतम 10 फिसती ग्रेस देने का फैसला बिहार बोर्ड ने पहली बार किया है | इससे पहले बोर्ड एक विषय में अधिकतम 8 फिसती और दो विषय में 4-4 फिसती तक ग्रेस देता था | बोर्ड की ओर से जारी नियमावली अनुसार यह नियम सभी छात्र पर लागू होगा |
कुछ महत्वपूर्ण लिंक –
₹6 हजार में मैट्रिक इंटर में बढ रहा है नम्बर | इस नम्बर पर भेजना है पैसा | देखें
BSEB Update
- बिहार बोर्ड मैट्रिक इंटर परीक्षा 2025 में फेल छात्र ग्रेस अंक से होगें पास
- ₹6 हजार में मैट्रिक इंटर में बढ रहा है नम्बर | इस नम्बर पर भेजना है पैसा | देखें पूरी डिटेल
- मैट्रिक इंटर बोर्ड परीक्षा 2025 का कॉपी चेक शुरू | 5 अंक के प्रश्न में मिल रहा है सिर्फ 3 अंक
- मैट्रिक इंटर परीक्षा 2025 का रिजल्ट जारी करने का डेट जारी – यहाँ से देखें अपना रिजल्ट डेट
- मैट्रिक इंटर की तरह होगी कक्षा 1 से 8वीं तक की वार्षिक परीक्षा 2025
- BSEB Class 1 to 8th Annual Exam 2025 routine question paper
- कक्षा 1 से 8वीं तक के वार्षिक परीक्षा का रूटिन प्रश्नपत्र जारी- यहाँ से देखें
- मैट्रिक परीक्षा का प्रश्नपत्र आया | आपके सामने खुलेगा प्रश्नपत्र | सेंटर का गेट 1 घंटा पहले बंद
- बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा 2025 के उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन शुरू | इस दिन आयेगा रिजल्ट
- बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2025 | परीक्षा सेंटर पर ये ये डॉक्यूमेंटस जरूर लेकर जाना
Result
- हिन्दी माध्यम और सरकारी स्कूल के बच्चे भी बन रहे हैं बीपीएससी टॉपर
- 69वीं बीपीएससी का रिजल्ट जारी- यहाँ से देखें टॉपर लिस्ट और टॉपर की स्ट्रेटजी
- जीवन में सफलता का रहस्य समझे | जीससे आप बन सकते हैं करोड़पति
- जीवन में होना है सफल तो सुंदर पिचई के ये बातें गांठ बांध लें
- अर्द्धवार्षिक परीक्षा का रिजल्ट जारी – यहाँ से देखें अपना रिजल्ट
- कक्षा 1 से 8वीं तक की अर्द्धवार्षिक परीक्षा का रिजल्ट जारी – यहाँ से देखें
- सफलता आपकी कदम चुमेगी | बस जीवन के इन रहस्य को समझ लें
- कड़ी मेहनत से ही मिलती है सफलता | विराट कोहली के सफलता के मंत्र जान कर चौंक जाएंगे आप
- गरीब से अमीर कैसे बने | अगर आप भी बनना चाहतें हैं अमीर तो जान लिजीए ये रहस्य
- कक्षा 11वीं में नामांकन के लिए बिहार बोर्ड ने जारी किया मैट्रिक का मार्कशीट- यहाँ से करें डाउनलोड