Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

मैट्रिक इंटर के कॉपी चेक में मिल रहा है खुब अंक | फेल छात्रों को ग्रेस अंक देकर कराया जा रहा है पास

arcarrierpoint

By arcarrierpoint

Updated On:

मैट्रिक इंटर के कॉपी चेक में मिल रहा है खुब अंक | फेल छात्रों को ग्रेस अंक देकर कराया जा रहा है पास

मैट्रिक इंटर के कॉपी चेक में मिल रहा है खुब अंक- मैट्रिक की अलग-अलग विषयों की कापियां जांचने को जिले में भेजी गयी हैं. जिसमें समिति द्वारा भेजी गयी संख्या और बारकोड सेंटर से प्राप्त कॉपियों की संख्या में काफी अंतर है. बार कोड सेंटर के अनुसार 9901 कॉपियां मुजफ्फरपुर नहीं पहुंची हैं. कॉपियों की संख्या यह अंतर काफी है.

सबसे अधिक तिरहुत एकेडमी में छह हजार से अधिक कॉपियां का अंतर है. मुखर्जी सेमिनरी में 1766, बीबी कॉलेजिएट में 854, प्रभात तारा बालिका विद्यालय में 589, तिरहुत एकेडमी में 6144 व चैपमैन बालिका उच्च विद्यालय मूल्यांकन केंद्र पर 548 कॉपियां बोर्ड से भेजी गयीं. उत्तरपुस्तिकाओं की संख्या और बार कोड सेंटर से प्राप्त उत्तरपुस्तिकाओं की संख्या में अंतर है.

तिरहुत एकेडमी केंद्र पर संस्कृत विषय में 3072, गणित में 768 व हिंदी में 2304 कॉपियां कम है. बीबी कॉलेजिएट केंद्र पर सोशल साइंस में 35823 में 35017, व 18480 में 18432 भेजी गयी है. चैपमैन बालिका उच्च विद्यालय केंद्र पर सोशल साइंस में 18432 में 17913, साइंस में 18432 में 17906 कॉपियां कम भेजी गयी है. ये स्थिति कमोबेश अधिकांश विषय व अधिकांश केंद्रों पर है. इसके अलावा कई अन्य विषयों में भी अंतर देखा जा रहा है.

मुजफ्फरपुर, जिले में मैट्रिक की अधिकांश विषयों की कॉपी आयी है. इनमें सबसे अधिक कॉपियों की संख्या साइंस, विज्ञान, सोशल साइंस, संस्कृत, एमआइएल, हिन्दी आदि विषयों की है.

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की मैट्रिक की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए शनिवार को परीक्षकों ने योगदान दिया. देर शाम तक योगदान होने की वजह से मूल्यांकन शुरु नहीं हो सका. रविवार से मूल्यांकन शुरु होने की संभावना है. जिले में आठ केंद्रों पर 4.29 लाख उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन होना है. इसके लिए 1555 परीक्षकों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. पहले दिन 1346 परीक्षकों ने योगदान किया. शाम तक 209 परीक्षक योगदान नहीं दिया.

मैट्रिक का मूल्यांकन 15 मार्च तक पूरा करना है. जिले में सभी विषयों की 4 लाख 29 हजार 253 उत्तर पुस्तिका आवंटित की गयी है. दोपहर तक सभी केंद्रों पर योगदान की प्रक्रिया ही पूरी की गयी. 209 परीक्षकों ने योगदान नहीं किया है. इसके अलावा सभी केंद्रों पर 704 में 552 एमपीपी व 161 में 156 मेकर-चेकर ने योगदान किया है. मैट्रिक के मूल्यांकन के लिए शहर के मुखर्जी सेमिनरी प्लस 2 स्कूल, बीबी कॉलेजिएट प्लस 2 स्कूल, प्रभात तारा बालिका उच्च विद्यालय, राधा कृष्ण केडिया बालिका उच्च विद्यालय, तिरहुत एकेडमी, आबेदा उच्च विद्यालय व चैपमैन बालिका उच्च विद्यालय को केंद्र बनाया गया है. सभी केंद्रों पर मजिस्ट्रेट व पुलिस बल की तैनाती की गयी है. समिति के निर्देश पर सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक मूल्यांकन पूरा करना है.

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की मैट्रिक की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन शनिवार से शुरू हो गया। ले में 8 केंद्रों पर 3.85 लाख उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन होना है। इसके लिए 1555 परीक्षकों की प्रतिनियुक्ति की गई है। पहले दिन 1346 परीक्षकों ने योगदान किया। शाम तक 209 परीक्षक नहीं आए। विभाग की ओर से कहा गया है कि हर हाल में रविवार तक योगदान करके सभी परीक्षक मूल्यांकन शुरू कर दें।

मैट्रिक का मूल्यांकन 15 मार्च तक पूरा करना है। जिले में सभी विषयों की 3 लाख 85 हजार 417 उत्तर पुस्तिका आवंटित की गई है। इसमें बारकोडिंग के बाद 3 लाख 76 हजार 64 उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन केंद्रों पर भेज दी गई है। दोपहर तक सभी केंद्रों पर योगदान की प्रक्रिया ही पूरी की गई। 209 परीक्षकों ने योगदान नहीं किया है। इसके अलावा सभी केंद्रों पर 704 में 552 एमपीपी और 161 में 156 मेकर-चेकर ने योगदान किया है।

इंटर-मैट्रिक रिजल्ट से पहले बिहार बोर्ड ने जरूरतमंद परीक्षार्थी को ग्रेस अंक देने का नियमावली तय कर दी है। इस बार अधिकतम 10 फिसती तक ग्रेस अंक दिए जाएंगे | हालांकि भाषा विषय में फेल होने पर कोई भी ग्रेस अंक नहीं मिलेगा | अधिकतम 10 फिसती ग्रेस देने का फैसला बिहार बोर्ड ने पहली बार किया है | इससे पहले बोर्ड एक विषय में अधिकतम 8 फिसती और दो विषय में 4-4 फिसती तक ग्रेस देता था | बोर्ड की ओर से जारी नियमावली अनुसार यह नियम सभी छात्र पर लागू होगा |

WhatsApp ChannelJOIN
Telegram ChannelJOIN
You Tube ChannelSUBSCRIBE

₹6 हजार में मैट्रिक इंटर में बढ रहा है नम्बर | इस नम्बर पर भेजना है पैसा | देखें

BSEB Update

Result

arcarrierpoint

arcarrierpoint

यह वेबसाइट Sumit Sir के निर्देशन में संचालित है। इस बेवसाइट पर सही और सटीक जानकारी सबसे पहले उपलब्ध कराया जाता है। सुमित सर के पास पिछले पांच साल से ऑनलाइन और ऑफलाइन पढाने का अनुभव है। धन्यवाद।

Leave a Comment