Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

मैट्रिक इंटर के उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन समाप्ति की ओर | जल्द आयेगा रिजल्ट

arcarrierpoint

By arcarrierpoint

Updated On:

मैट्रिक इंटर के उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन समाप्ति की ओर | जल्द आयेगा रिजल्ट

मैट्रिक इंटर के उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन समाप्ति की ओर | जल्द आयेगा रिजल्ट:-बिहार बोर्ड ने इंटर व मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2025 की उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन की तिथि जारी कर दी है। होली की छुट्टी से पहले इंटर व मैट्रिक उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य समाप्त कर लिया जाएगा। परीक्षा केंद्र पर धारा 144 लागू रहेगा। सभी कर्मियों को आठ बजे तक मूल्यांकन केंद्र में प्रवेश करना अनिवार्य होगा। प्रत्येक मूल्यांकन केंद्र पर लगभग 200 से 500 के बीच परीक्षकों की संख्या मूल्यांकन केंद्र पर अनुमानित है। केंद्र पर सभी मूल्यांकन कार्य में शामिल कर्मियों को छोड़कर शेष सभी व्यक्तियों का प्रवेश वर्जित रहेगा।

इंटर परीक्षा 15 फरवरी को समाप्त हो जाएगी। इंटर के उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन 27 फरवरी से आठ मार्च तक किया जायेगा। वहीं, मैट्रिक की परीक्षा 17 से 25 फरवरी तक आयोजित की जाएगी। मैट्रिक के उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन एक से 10 मार्च तक किया जायेगा। इंटर के मूल्यांकन कार्य में लगे परीक्षक, शिक्षक व अन्य कर्मी 27 सुबह में योगदान करेंगे तथा उसी दिन कार्य शुरू करेंगे। मैट्रिक के मूल्यांकन कार्य में शामिल लोगों को भी एक मार्च को योगदान देना होगा। दोनों परीक्षाओं की उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य एक ही पाली में नौ बजे से शाम पांच बजे तक किया जाएगा। जो परीक्षक आवंटित उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन निर्धारित समय में नहीं करते हैं वो छह बजे तक मूल्यांकन कार्य पूरा करेंगे।

मूल्यांकन केंद्र पर जहां उत्तरपुस्तिकाएं रखी जाएगी वहां सीसीटीवी कैमरे लगाये जाएंगे। मूल्यांकन कक्ष में सीसीटीवी कैमरे इस प्रकार से लगाये जाएंगे कि उनमें मूल्यांकन कार्य में शामिल सभी लोग कैमरे की नजर में रहेंगे। निजी लैपटॉप या डेस्कटॉप पर भी अंकों की प्रविष्ट करायी जा सकती है। इसके लिए प्रति कंप्यूटर प्रति माह 2500 रुपये की दर से दिया जाएगा। मूल्यांकन केंद्र में 13 कंप्यूटर इंटरनेट से जुड़े रहेंगे। सभी केंद्र पर 20 कंप्यूटर के जानकार शिक्षक भी शामिल रहेंगे।

मैट्रिक की कॉपी में बारकोड फटा हुआ और उसकी जगह मोबाइल नंबर लिखा मिला। बिना बारकोड की इस कॉपी को देखकर परीक्षक भी हैरान रह गए। हैरानी यह कि बारकोड की जगह मोबाइल नंबर पर लिखा हुआ था। गणित की कॉपी में इस तरह की चीज देख परीक्षक ने केन्द्र निदेशक को सूचना दी।

मैट्रिक कॉपी जांच के दूसरे दिन रविवार को एक मूल्यांकन केन्द्र पर यह मामला सामने आया। संबंधित कॉपी के बारे में बोर्ड को सूचना दी गई। कॉपी जांच के दौरान यही चर्चा होती रही कि बिना बारकोड के यह कॉपी आई कैसे। जिले में दूसरे दिन सभी आठ मूल्यांकन केन्द्रों पर कॉपी जांच शुरू हुई। कहीं एक तो कहीं 16 फीसदी कॉपी की जांच हुई। मुखर्जी सेमिनरी केन्द्र पर 16 फीसदी कॉपी की जांच और ऑनलाइन इंट्री भी हुई।

वहीं, बीबी कॉलेजिएट में एक फीसदी भी आंकड़ा नहीं पहुंचा। यहां 0.48 फीसदी कॉपीयों की जांच ही हो सकी। प्रभात तारा स्कूल केन्द्र पर 11 फीसदी कॉपी की जांच हुई, इसमें 4 फीसदी की ऑनलाइन इंट्री हुई। विद्या बिहार स्कूल केन्द्र पर 8 फीसदी कॉपी की जांच हुई, जबकि दो फीसदी का ही अंक अपलोड हुआ। राधा कृष्ण केडिया केन्द्र पर 1 फीसदी कॉपी की जांच हुई। तिरहुत एकेडमी केन्द्र पर आंकड़ा जीरो फीसदी रहा। आबेदा में भी ऑनलाइन इंट्री का आंकड़ा जीरो रहा। चैपमैन में 3 फीसदी की ऑनलाइन इंट्री हुई।

जिले में मैट्रिक की कॉपी जांच में भी परीक्षार्थियों के अजब-गजब जवाब आ रहे हैं। मैथ की कई कॉपियों में परीक्षार्थी पास करने की गुहार लिखे हुए हैं। कई कॉपी में बच्चों ने लिखा है कि सर, पास कर दीजिए। शिक्षक हमारे स्कूल में तीन ही है। अधिकांश समय अपार बनाने में ही लगे रहते हैं।

मैट्रिक की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन रविवार से शुरू हो गयी. शनिवार की देर शाम तक योगदान होने की वजह से मूल्यांकन शुरू नहीं हो सका था. जिले में आठ केंद्रों पर 4.29 लाख उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन होना है. इसके लिए करीब 1600 से अधिक परीक्षकों की प्रतिनियुक्ति की गई है. मैट्रिक का मूल्यांकन 15 मार्च तक पूरा करना है.

जिले में सभी विषयों की चार लाख 29 हजार 253 उत्तर पुस्तिका आवंटित की गयी है. मैट्रिक के मूल्यांकन के लिए शहर के मुखर्जी सेमिनरी प्लस 2 स्कूल, बीबी कालेजिएट प्लस 2 स्कूल, प्रभात तारा बालिका उच्च विद्यालय, राधा कृष्ण केडिया बालिका उच्च विद्यालय, तिरहुत एकेडमी, आबेदा उच्च विद्यालय और चैपमैन बालिका उच्च विद्यालय को केंद्र बनाया गया है.

WhatsApp ChannelJOIN
Telegram ChannelJOIN
You Tube ChannelSUBSCRIBE

BSEB Update

Result

Scholarship

12th official answer key 2025A r caarier pointa r carrier pointanswer key objection kaise karebihar board inter result 2025bihar board inter result 2025 kab aayegabihar board matric result 2025bihar board matric result date 2025bihar board new update 2025bihar board news 2025inter official answer key 2025matric inter official answer key 2025matric inter result 2025matric official answer key 2025आठ केंद्रों पर मैट्रिक की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन शुरूआधा रिजल्ट जारीइंटर की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकनइंटर के उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकनमूल्यांकन एक ही पाली में नौ बजे से शाम पांच बजे तकमैट्रिक इंटर के उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन समाप्ति की ओरमैट्रिक इंटर के उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन समाप्ति की ओर | जल्द आयेगा रिजल्टसीसीटीवी कैमरे की नजर में होगा मूल्यांकन कार्यहोली के पहले इंटर व मैट्रिक की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन होगा समाप्त
arcarrierpoint

arcarrierpoint

यह वेबसाइट Sumit Sir के निर्देशन में संचालित है। इस बेवसाइट पर सही और सटीक जानकारी सबसे पहले उपलब्ध कराया जाता है। सुमित सर के पास पिछले पांच साल से ऑनलाइन और ऑफलाइन पढाने का अनुभव है। धन्यवाद।

Leave a Comment