बिहार बोर्ड इंटर कम्पार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा 2025 का एडमिट कार्ड – बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बिहार बोर्ड) ने इंटरमीडिएट विशेष परीक्षा के तहत होने वाली प्रायोगिक विषयों की परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र वेबसाइट पर जारी कर दिया है। प्रवेश पत्र समिति की वेबसाइट https://biharboardonline.org और biharboardonline.com पर जारी कर दिया गया है।
बिहार बोर्ड इंटर कम्पार्टमेंटल परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी
प्रवेश पत्र 15 मई तक वेबसाइट पर अपलोड रहेगा। प्रायोगिक विषयों की परीक्षा 14 और 15 मई को निर्धारित परीक्षा केंद्र पर संचालित होगी। बोर्ड ने प्लस टू स्तर के मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान के प्राचार्य से परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र उपलब्ध कराने के लिए निर्देश दिया है। संबंधित संस्थान के प्रधान वेबसाइट से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर उसमें हस्ताक्षर और मुहर लगाकर परीक्षार्थियों को प्रदान करेंगे।
बिहार बोर्ड इंटर कम्पार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा 2025 का एडमिट कार्ड
प्रवेश पत्र केवल उन ही परीक्षार्थियों के लिए मान्य होगा जो जांच परीक्षा में उत्तीर्ण रहे हैं। जो परीक्षार्थी जांच परीक्षा में अनुत्तीर्ण रहे हैं या जिनका नामांकन रद्द कर दिया गया है, वैसे परीक्षार्थी प्रायोगिक परीक्षा में शामिल नहीं होंगे। दिव्यांग परीक्षार्थियों को श्रुतिलेखक की सुविधा दी जाएगी। प्रवेश पत्र डाउनलोड करने में किसी प्रकार की असुविधा होने पर समिति के हेल्पलाइन नंबर 0612 2230039 या ई मेल आईडी: intercompart@gmail.c om पर सूचित कर सकते हैं।
बिहार बोर्ड इंटर कम्पार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा, 2025
इन्टरमीडिएट विशेष परीक्षा, 2025 के प्रायोगिक विषयों की परीक्षा में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों, उनके अभिभावक, शिक्षण संस्थानों के प्रधान, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (मा०शि०) तथा सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को सूचित किया जाता है कि इन्टरमीडिएट विशेष परीक्षा, 2025 की प्रायोगिक विषयों की परीक्षा दिनांक 14.05.2025 से 15.05.2025 तक निर्धारित परीक्षा केन्द्र पर संचालित होगी। प्रायोगिक विषयों की परीक्षा में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों का प्रवेश पत्र समिति की वेबसाईट https://biharboardonline.org एवं biharboardonline.com पर जारी कर दिया गया है, जो दिनांक 15.05.2025 तक अपलोड रहेगा।
एडमिट कार्ड डाउनलोड करें
+2 स्तर के मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान के प्रधान से अनुरोध है कि अपने शिक्षण संस्थान से प्रायोगिक विषयों की परीक्षा में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों का प्रवेश पत्र समिति द्वारा उपलब्ध कराये गए यूजर आई०डी० एवं पासवर्ड के माध्यम से समिति के उक्त वेबसाईट से डाउनलोड कर अपने हस्ताक्षर एवं मुहर के साथ संबंधित परीक्षार्थी को प्राप्त कराना सुनिश्चित करेंगे तथा डाउनलोड किये गये प्रवेश-पत्र के आधार पर एक समेकित विवरण पंजी भी संधारित कर सुरक्षित रखेंगे।
कब से कब तक जारी होगा एडमिट कार्ड
प्रायोगिक विषयों की परीक्षा में सम्मिलित होने वाले सभी परीक्षार्थियों को सूचित किया जाता है कि वे अपने शिक्षण संस्थान के प्रधान से सम्पर्क कर अपना प्रवेश पत्र (शिक्षण संस्थान के प्रधान द्वारा हस्ताक्षरित एवं मुहरयुक्त) प्राप्त कर लेंगे तथा परीक्षा के लिए निर्धारित तिथि 14.05.2025 से 15.05.2025 तक की अवधि में अपने प्रवेश-पत्र में अंकित परीक्षा केन्द्र पर निर्धारित तिथि एवं पाली के अनुसार परीक्षा देने हेतु उपस्थित होंगे। यह प्रवेश-पत्र मात्र प्रायोगिक विषयों की परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु जारी किया जा रहा है। सैद्धान्तिक विषयों की परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु प्रवेश-पत्र अलग से जारी किया जा चुका है।
जिनका नामांकन रद्द है, परीक्षा सम्मिलित नहीं
यह प्रवेश-पत्र केवल उत्प्रेषण (Sent-up) जाँच परीक्षा में उत्प्रेषित / उत्तीर्ण परीक्षार्थियों के लिए ही मान्य होगा। उत्प्रेषण (Sent-up) जाँच परीक्षा में गैर-उत्प्रेषित/अनुत्तीर्ण /अनुपस्थित परीक्षार्थी तथा वैसे विद्यार्थी जिनका नामांकन रद्द किया जा चुका है, प्रायोगिक परीक्षा, 2025 में कदापि सम्मिलित नहीं होंगे।
सभी विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि
+2 स्तर के मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों के प्रधान को सूचित किया जाता है कि जो छात्र/छात्रा +2 विद्यालय / महाविद्यालय द्वारा आयोजित उत्प्रेषण (Sent-up) / जाँच परीक्षा में गैर-उत्प्रेषित (Non Sent-up) / अनुत्तीर्ण / अनुपस्थित तथा वैसे विद्यार्थी जिनका नामांकन रद्द /किया जा चुका है, उनका प्रवेश पत्र (Admit Card) किसी भी परिस्थिति में उनके द्वारा जारी नहीं किया जायेगा।
इस निर्देश की उपेक्षा करते हुए यदि किसी शिक्षण संस्थान के प्रधान द्वारा किसी भी गैर-उत्प्रेषित (Non Sent-up) / अनुत्तीर्ण / अनुपस्थित छात्र/छात्रा तथा वैसे विद्यार्थी जिनका नामांकन रद्द किया जा चुका है, का प्रवेश-पत्र जारी कर दिया जाता है, तो इसे घोर अनियमितता मानते हुए समिति द्वारा मामले को अत्यन्त गंभीरता से लिया जायेगा और इससे उत्पन्न होने वाली किसी भी कठिनाई के लिए परीक्षार्थी तथा संबंधित शिक्षण संस्थान के प्रधान जिम्मेवार होंगे।
दिव्यांग परीक्षार्थियों के लिए श्रुतिलेखक (Scribe/Writer) उपलब्ध
दिव्यांग परीक्षार्थियों के लिए श्रुतिलेखक (Scribe/Writer) की सुविधा उपलब्ध कराये जाने के संबंध मेंः- सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार के दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के पत्रांक- F.No. 34-02/2015-DD III दिनांक-29-08-2018 एवं पत्रांक F.No. 29-06/2019-DD III दिनांक-10-08-2022 द्वारा संसूचित प्रावधान के आलोक में दिव्यांग परीक्षार्थियों की सुविधा हेतु श्रुतिलेखक (Scribe/Writer) उपलब्ध कराने के संबंध में प्रायोगिक परीक्षा संचालन के लिए मार्गदर्शिका की कंडिका-8 में सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी के लिए निदेश संसूचित है।
श्रुतिलेखक (Scribe/Writer) की सुविधा लेने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा में 20 मिनट प्रति घंटा का क्षतिपूरक समय (Compensatory time) देय होगा। दिव्यांगजन को परीक्षा प्रारंभ होने के एक सप्ताह पूर्व संबंधित जिला शिक्षा पदाधिकारी को आवेदन देना होगा।
हेल्पलाईन नम्बर
ऑनलाईन प्रवेश पत्र डाउनलोड करने में किसी प्रकार की असुविधा होने पर समिति के हेल्पलाईन नम्बर-0612 2230039 अथवा E-mail ID: intercompart@gmail.com पर पर सूचित कर समाधान प्राप्त किया जा सकता है।
Some Important Link
WHATSAPP CHANNEL | CLICK HERE |
TELEGRAM CHANNEL | JOIN |
YOU TUBE CHANNEL | SUBSCRIBE |
BSEB Update
- बिहार बोर्ड अब साल में चार बार होगा परीक्षा | अप्रैल मासिक परीक्षा का डेट जारी
- Matric Compartmental-Cum Special Exam Routine 2025
- मैट्रिक कम्पार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा 2025 का रूटिन एडमिट कार्ड जारी
- इंटर कम्पार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा का रूटिन एडमिट कार्ड जारी
- Inter Compartmental-Cum Special Exam Routine 2025
- Inter Compartmental Cum Special Exam Form 2025
- Matric Compartmental Cum Special Exam Form 2025