Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Bihar board ofss Class 11th Admission Second merit list 2025 – यहाँ से देखें

arcarrierpoint

By arcarrierpoint

Updated On:

Bihar board ofss Class 11th Admission Second merit list 2025

11th Admission Second merit list 2025 – बोर्ड के द्वारा इंटर में नामांकन के लिए दूसरी मेधा सूची मंगलवार को जारी की जाएगी। साथ ही नामांकन प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी। राज्य के प्लस टू स्कूलों में 19 जुलाई तक नामांकन सूची के अनुसार होगा। नामांकन ओएफएसएसस के माध्यम से https://www.ofssbihar.net) पोर्टल के जरिए होगा। यूजर आईडी डाल कर इंटीमेशन लेटर को अपलोड कर संबंधित संस्थान में नामांकन होगा।

इनका नाम द्वितीय मेधा सूची में नहीं है, वे 15 से 19 जुलाई तक नया विकल्प भर सकते हैं। नये प्लस टू या संकाय का चुनाव कर सकते हैं। छात्र-छात्राएं न्यूनतम 10 और अधिकतम 20 विकल्प भर सकेंगे। इन्हीं विकल्पों के आधार पर उन्हें तीसरी लिस्ट में जगह मिलेगी। हालांकि दोबारा विकल्प के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा। प्लस टू स्कूलों को कहा गया है कि वे नामांकन के अगले दिन ओएफएसएस पोर्टल पर लिस्ट अनिवार्य रूप से अपलोड कर दें। इसमें लापरवाही पर संस्थान के प्राचार्य के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी। राज्य के 10 हजार के करीब प्लस टू स्कूलों में 17.50 लाख से अधिक सीटों पर 11वीं में नामांकन होना है।

Bihar board ofss Class 11th Admission Second merit list 2025
Bihar board ofss Class 11th Admission Second merit list 2025

दूसरी लिस्ट में प्लस टू स्कूलों आवंटन से असंतुष्ट छात्र-छात्राएं स्लाइड अप विकल्प का प्रयोग कर सकेंगे। बोर्ड ने कहा है कि अगर कोई विद्यार्थी उन्हें आवंटित किये जानेवाले स्कूलों से संतुष्ट नहीं हैं और दूसरे स्कूल या संकाय चुनना चाहते हैं तो ऐसे विद्यार्थी स्लाइड-अप का विकल्प चुन सकते हैं, लेकिन उनके लिए आवश्यक है कि वे पहले उस संस्थान में नामांकन ले लें, जहां उनका चयन हुआ है। अन्यथा उनका आवेदन रद्द कर दिया जायेगा।

सत्र 2025-27 के लिये राज्य के इण्टरमीडिएट स्तर की शिक्षा प्रदान करने वाले शिक्षण संस्थानों के प्रधानाध्यापक / प्राचार्य, सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों एवं नामांकन के इच्छुक विद्यार्थियों के लिए द्वितीय चयन सूची (Second Selection List) के संबंध में आवश्यक सूचना

  • द्वितीय चयन सूची जारी होने की तिथि- 15.07.2025
  • द्वितीय चयन सूची के अनुसार नामांकन की तिथि दिनांक 15.07.2025 से 19.07.2025 तक
  • संस्थान द्वारा OFSS Website https//:ofssbihar.net Login कर सीट अद्यतन (Update) किये जाने की अधिकतम तिथि- दिनांक 20.07.2025 तक
  • विद्यार्थियों द्वारा नामांकन के पश्चात् Slide Up की प्रक्रिया के लिये ऑनलाईन आवेदन की तिथि दिनांक 15.07.2025 से 19.07.2025 तक
  • जिस विद्यार्थी का चयन द्वितीय चयन सूची में किसी भी शिक्षण संस्थानों में नहीं होता है, उसके लिये नया विकल्प नरने अथवा पूर्व को विकल्प में परिवर्तन करने की विस्तारित अवधि दिनांक 15.07.2025 से 19.07.2025 तक
  • तृतीय सूची के प्रकाशन की सूचना बाद में दी जायेगी।

राज्य के इण्टरमीडिएट स्तर की शिक्षा प्रदान करने वाले मान्यता प्राप्त सभी सरकारी/गैर सरकारी इण्टरस्तरीय शिक्षण संस्थानों में सत्र 2025-27 में इण्टरमीडिएट कक्षा में Online Facilitation System For Students (OFSS) प्रणाली से नामांकन हेतु समिति द्वारा विज्ञप्ति संख्या पी. आर. 136/2025 के माध्यम से दिनांक 04.00.2025 को प्रकाशित प्रथम चयन सूची के अनुसार संबंधित शिक्षण संस्थानों में दिनांक 04.06.2025 से 10.06.2025 तक नामांकन हेतु अवधि निर्धारित था, जिसे विज्ञप्ति संख्य पी.आर. 139/2025 के माध्यम से दिनांक 28.06.2025 तक अवधि विस्तारित किया गया।

पुनः विज्ञप्ति संख्या पी. आर. 146/2025 के माध्यम से दिनांक 29.06.2025 से 03.07.2025 तक अवधि विस्तारित किया गया। प्रथम चयन सूची के आधार पर नामांकन प्रक्रिया समाप्त होने के पश्चात् विज्ञाप्ति संख्या- पी. आर. 149/2025 के माध्यम से 04.07.2025 से 06.07.2025 तक माध्यनिक विशेष एवं कम्पार्टमेंटल परीक्षा 2025 में उत्तीर्ण विद्यार्थियों से प्राप्त ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किया गया था। प्रथम चयन सूची के आधार पर नामांकन प्रक्रिया समाप्त होने के पश्चात् दिनाक 04.07.2025 से 06.07.2025 तक प्राप्त आवेदन पत्रों के उपरांत दिनांक 15.07.2025 को द्वितीय चयन सूत्री (Second Selection List) जारी की जा रही है।

नामांकन की अवधि में सभी विद्यालयों में प्रधानाध्यापक / प्राचार्य तथा सभी शिक्षकेत्तर कर्मियों को उपस्थित रहना अनिवार्य है, जो इन विद्यार्थियों के नामांकन संबंधित सभी कार्य करना सुनिश्चित करेंगे। चूंकि नामांकन कार्य में पर्याप्त संख्या में काउण्टरों की व्यवस्था एवं अन्य व्यवस्थाएं की जानी है, अतः यह आवश्यक है कि इंटर कक्षाओं में नामांकन हेतु संबंधित प्रधानाध्यापक / प्राचार्य द्वारा आवश्यकतानुसार अन्य शिक्षकों को भी प्रतिनियुक्त करना सुनिश्चित किया जाए।

  • इन्टरस्तरीय शिक्षण संस्थानों में 15वीं कक्षा में प्रथम चयन सूची के आधार पर नामांकन प्रक्रिया समाप्त होने के पश्चाद रिका / उपलब्ध सीटों की संकायवार कुल संख्या
  • विद्यार्थियों द्वारा OFSS Website पर किये गये ऑनलाईन आवेदन (CAF) में भरे गये शिक्षण संस्थान / संकाय का विकल्प
  • विद्यार्थियों के कक्षा 10वीं का प्राप्तांक प्रतिशत
  • आखाण संबंधी राज्य सरकार के प्रभावी प्रावधान

वैसे संस्थानों में, पाहीं 12वीं की पढ़ाई के साथ 10वीं की पढ़ाई भी होती है. वैसे संस्थानों से उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों ने यदि 12वीं की पढ़ाई हेतु विकल्पों में अपने मूल शिक्षण संस्थान (जहाँ से उन्होंने 10वीं की कक्षा उतीर्ण की है), का विकल्प दिया हैं, तो ऐसे मामलों में उन विद्यार्थियों को राज्य सरकार के निर्णयानुसार अपने मूल संस्थान में नामांकन हेतु प्राथमिकता दी गई है, अर्थात यदि उनकी अपने मूल संस्थान से ऊपर का विकल्प नामांकन हेतु प्राथमिकता सूची में नहीं मिलता है, तो उनका चयन यथासंभव अपने मूल विद्यालय में नामांकन हेतु किया जायेगा। यह प्रावधान उस संस्थान में संबंधित संकायवार सीटों की उपलब्ध संख्या, आवेदनकर्ता के प्राप्तांक प्रतिशत एवं आरक्षण कोटि के आधार पर ही मान्य होगा।

उदाहरणस्वरूप अगर किसी विद्यार्थी ने अपने विद्यालय का विकल्प, जहाँ से उन्होंने 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की है. को छट्टे स्थान पर दिया है और उनका चयन उनके मेधा एवं आरक्षण के आधार पर आडवे नम्बर के विकल्प में होता है, तो उस परिस्थिति में उन्हें छद्धे नम्बर के अपने मूल संस्थान में नामांकन के लिए चयनित किया जायेगा, परन्तु अगर ऐसे विद्यार्थी का चयन तीसरे विकल्प (जो छड़े विकल्प से ऊपर है) के संस्थान हेतु होता है, तो उस स्थिति में उनका चयन तीसरे विकल्प में दिये गये संस्थान में नामांकन के लिए चयनित किया जायेगा। किन्तु किसी नी शिक्षण संस्थान के लिए यह प्रावधान उनकी अधिकतम स्वीकृत सीट संख्या के अन्तर्गत ही अनुमान्य है।

अर्थात् यदि किसी संस्थान में अधिकतम स्वीकृत सीट संख्या (आरक्षण श्रेणीवार) से अधिक उसी संस्थान के विद्यार्थियों के इण्टर में नामांकन के लिए आवेदन दिया है तो वैसे स्थिति में आरक्षण श्रेणीवार मेधा सूची में ऊपर से सीमित संख्या अधिकतम सीट क्षमता के अनुसार) का ही इस संस्थान में प्राथमिकता के आधार पर इस प्रथम सूची में नामांकन किया जाएगा। शेष विद्यार्थियों (जो आरक्षण श्रेणीवार मेधा सूची में नीचे हैं) को उनका कह संस्थान नहीं दिया गया है बल्कि उनके मेधा क्रम एवं उनके द्वारा भरे गए विकल्पों के आधार पर उनका संस्थान आवंटित किया गया है।

अतः सत्र 2025-27 के लिये इन्टरमीडिएट कक्षा में नामांकन हेतु जो आवेदन पत्र जमा किया गया था, उसमें विद्यार्थियों द्वारा प्राथमिकता के अनुसार नामांकन हेतु जिन इन्टरस्तरीय शिक्षण संस्थानों का विकल्प दिया गया था, उनमें से भरे गये प्राथमिकता के आधार पर तथा 10वीं कक्षा की परीक्षा में प्राप्त कुल अंक प्रतिशत (%) आरक्षण कोटि एवं मूल संस्थान के संबंध में उपर्युक्त कंडिका-3 (v) के प्रावधान (यदि लागू हो तो) के आलोक में समिति द्वारा दिनांक 15.07.2025 को इण्टर में नामांकन हेतु द्वितीय बयन सूची (Second Selection List) जारी की गई है तथा उका सूबी को संबंधित इन्टरस्तरीय शिक्षण संस्थानों को उनके Login ID पर भेज दिया गया है। इन्टरस्तरीय शिक्षण संस्थानों के अलग-अलग संकायों का Cut Off Percentage (आरक्षण श्रेणीवार) मी समिति के Website पर दिनांक 15.07.2025 को जारी किया गया है, जिसे आवेदक https//:ofssbihar.net पर जाकर देख सकते हैं।

इसके साथ ही सभी आवेदकों को उनके Login ID में सूबना पत्र (Intimation Letter) भी निर्गत किया गया है, जिसे वे OFSS Website पर अपना User ID Password अंकित कर देखा सकते है तथा Reference ID/Barcode No. एवं अपना मोबाईल नम्बर के साथ Download कर सकते हैं। इस हेतु सभी चयनित अभ्यर्थियों को SMS भी भेजा गया है। इन्टरमीडिएट में नामांकन हेतु द्वितीय चयन सूची (Second Selection List) में चयनित विद्यार्थियों का निम्नानुसार इन्टरस्तरीय शिक्षण संस्थान आवंटित किया गया है:-

यदि किसी विद्यार्थी का चयन उसकी वरीयता(Preference) के संस्थान में चयन होता है, तो ऐसे संस्थानों में विद्यार्थी द्वारा पुनः नामांकन कराने के समय संस्थान द्वारा ऐसे विद्यार्थियों से कोई भी नामांकन शुल्क नहीं लिया जाये।

सम्पूर्ण चयन प्रक्रिया के समाप्ति के पश्चात (अर्थात प्रथम चयन सूची, द्वितीय चयन सूची तथा तृतीय चयन सूची के उपराना नामांकन के पश्चात्) जो विद्यार्थी अंतिम रूप से जहाँ नामांकित रहेंगे, उस संस्थान के प्रधान द्वारा नामांकन से संबंधित शुल्क की राशि की निम्नसपेण समीक्षा की जायेगी-

अगर नामांकन प्रथम नामांकन है. तो संस्थान द्वारा नियमानुसार पूरी नामांकन राशि प्राप्त कर ली गयी है।

अगर यह नामांकन द्वितीय अथवा तृतीय है, तो यह देखा जाना होगा कि विद्यार्थी द्वारा पूर्व के संस्थान में नामांकन के समय कितनी राशि जमा की गयी है। अगर यह राशि अंतिम रूप से नामांकित संस्थान के नामांकन शुल्क से ज्यादा है. तो अतिरिक्त राशि विद्यार्थी को पूर्व के नामांकित संस्थान द्वारा एक माह के अंदर वापस लौटा दी जाये और अगर पूर्व को संस्थान द्वारा लिया गया नामांकन शुल्क अंतिम रूप से नामांकित संस्थान के नामांकन शुल्क से कम है, तो उतनी अतिरिक्त राशि विद्यार्थी से अंतिम नामांकित संस्थान द्वारा प्राप्त कर लिया जाये। साथ ही विद्यार्थी के पूर्व नामांकित संस्थान द्वारा एक माह के अंदर उस विद्यार्थी से प्राप्त किये गये नामांकन शुल्क को उस विद्यार्थी के अंतिम नामांकित संस्थान को वापस कर दी जाये।

Computer से अपना नामांकन पत्र की प्रति प्राप्त करने के लिये अपना Common Application Form की प्रति एवं अपना मोबाईल संख्या जो उन्होंने Common Application Form भरने के समय उपयोग किया है. अपने पास सुरक्षित स्खोंगे।

  • सर्वप्रथम आवेदक किसी भी वेब ब्राउजर के माध्यम से OFSS के वेब पोर्टल https//:ofssbihar.net पर जायेंगे।
  • उसके पश्चात् आवेदक होम पेज पर दिये गये लिंक “इण्टरमीडिएट कक्षा में अपने चयन एवं नामांकन से संबंधित इण्टरस्तरीय शिक्षण संस्थानों एवं संकाय की जानकारी प्राप्त करने हेतु दिये गये लिंक पर क्लिक करेंगे।
  • क्लिक करने के पश्चात् एक नया पेज खुलेगा। इस पेज पर आवेदक को अपना Application Reference No. Barcode No. एवं जिस मोबाईल नम्बर के माध्यम से उन्होंने Common Application Form भरा है, उसे सही-सही भरेगे।
  • आगे बढ़ने के पहले आवेदक अपने द्वारा भरी गयी समी सूचना पुनः जींच लेंगे कि सूचनाएँ सही भरी गयी है।
  • बांधित सूचना डालने के पश्चात् आवेदक चयनित संबंधित शिक्षण संस्थानों, संकाय एवं विषय देख पायेंगे।
  • उसके पश्चात् आवेदक Download Intimation Letter लिंक पर क्लिक करके अपना नामांकन पत्र (Intimation Letter) डाउनलोड कर लेंगे।
  • वाउनलोड एवं प्रिंट किये गये पत्र, Common Applicaton Form का प्रिंट आउट समी अन्य प्रमाण पत्रों की मूल प्रति, रामी दो-दो फोटो प्रतियों एवं अपना 06 प्रति फोटो लेकर संबंधित प्रधानाध्यापक / प्राचार्य से सम्पर्क कर अपना नामांकन करायेंगे।

द्वितीय मेरिट लिस्ट देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

Admission

BSEB Update

बिहार बोर्ड इंटर में नामांकन शुरू | एडमिशन फी और ये ये डॉक्यूमेंटस लेकर जाएं

बिहार बोर्ड इंटर नामांकन प्रथम मेरिट लिस्ट 2025 – इस दिन होगा जारी

कक्षा 11वीं नामांकन के लिए प्रथम मेरिट लिस्ट जारी – यहाँ से देखें अपना नाम

arcarrierpoint

arcarrierpoint

यह वेबसाइट Sumit Sir के निर्देशन में संचालित है। इस बेवसाइट पर सही और सटीक जानकारी सबसे पहले उपलब्ध कराया जाता है। सुमित सर के पास पिछले पांच साल से ऑनलाइन और ऑफलाइन पढाने का अनुभव है। धन्यवाद।

2 thoughts on “Bihar board ofss Class 11th Admission Second merit list 2025 – यहाँ से देखें”

  1. Mera nhi aa rha hai likh rha hai ; Vidyarthi ka Pratham Charan list mein Naam nahin aaya hai vah agale merit list ka intezar Karen.

    Reply
  2. Sky8099 please subscribe karva dijiye
    प्लीज सर्च सब्सक्राइब करवा दीजिए

    Reply

Leave a Comment