Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

10 मिनट में बनाए वेबसाइट और एप ओ भी खुद से | 3 सेकेंड में बनाए फोटो से विडियो

arcarrierpoint

By arcarrierpoint

Updated On:

10 मिनट में बनाए वेबसाइट और एप ओ भी खुद से | 3 सेकेंड में बनाए फोटो से विडियो

10 मिनट में बनाए वेबसाइट और एप ओ भी खुद से | 3 सेकेंड में बनाए फोटो से विडियो:-यूटिलिटी: ‘जोहो क्रिएटर’ और ज़िया एआई की मदद से हर व्यक्ति बना सकता है एप

आज का दौर 10 मिनट कल्चर का है। 10 मिनट में कैब, 10 मिनट में ग्रॉसरी और 10 मिनट में खाना। अब यही ट्रेंड टेक की दुनिया में भी आ गया है। दरअसल 17 जुलाई को टेक्नोलॉजी कंपनी जोहो ने अपना लार्ज लैंग्वेज एआई मॉडल लॉन्च किया है। इसकी मदद से आप सिर्फ 10 मिनट में खुद का मोबाइल एप बना सकते हैं, वो भी बिना कोडिंग सीखे।

उनके दो नए प्लेटफॉर्म। जोहो क्रिएटर और एआई असिस्टेंट जिया की मदद से अब आम लोग, छोटे बिजनेसमैन या स्टूडेंट्स भी बिना किसी टेक्निकल टीम के एप तैयार कर सकते हैं। एसपायरिंग माइंड्स के एक सर्वे के अनुसार भारत में सिर्फ 4.6% इंजीनियर्स के पास ही सही कोडिंग स्किल्स है। वहीं भारत में करीब 6 करोड़ छोटे व्यापारी हैं जो अपने बिजनेस को डिजिटल बनाना चाहते हैं लेकिन डेवलपर्स हायर नहीं कर सकते। ऐसे में जानते हैं कैसे घर बैठे भी आप एप बना सकते हैं।

zoho.com/creator/index 1.html पर जाएं और अकाउंट बनाएं। ‘Start with Al’ पर क्लिक करें।
Zia को आइडिया बताएं टेस्ट करें। इसके बाद एप बनाने की प्रक्रिया शुरू होगी।

जोहो के एआई डायरेक्टर रामप्रकाश राममूर्ति ने बताया कि हम छोटे व्यापारियों को सपोर्ट कर रहे हैं। दरअसल जोहो क्रिएटर एक लो-कोड या नो-कोड प्लेटफॉर्म है यानी यहां आप टेक्निकल भाषा (कोडिंग) के बिना भी एप बना सकते हैं। वहीं जिया एक एआई असिस्टेंट है जो आपके आइडिया को समझकर, उसी पर एप डिजाइन करती है। जैसे फॉर्म, रिपोर्ट, डैशबोर्ड बनाना।

एक होम ट्यूटर हैं रोहित। वो चाहते हैं कि उनके छात्र घर बैठे वर्कशीट भरें और वह छात्र की प्रोग्रेस ट्रैक कर सकें। रोहित ने जोहो क्रिएटर पर लिखा- एक एप चाहिए जिसमें छात्र लॉगइन करें, क्लास चुनें, वर्कशीट भरें और मैं रिजल्ट देख सकूं।’ इस पर जिया ने एक फॉर्म बनाया स्टूडेंट लॉगइन के लिए। एक डैशबोर्ड रिजल्ट देखने के लिए। एक सेक्शन वीकली परफॉर्मेंस के लिए। अब रोहित फोन से भी सबकुछ ट्रैक कर सकते हैं।

जोहो क्रिएटर पर आप फ्री में डेमो बना सकते हैं। आप यह देख सकते हैं कि एप कैसा दिखेगा, लेकिन एप बनाने के लिए स्टैनडर्ड प्लान 480 रु. से शुरू है। इसके कुल तीन प्लान हैं। जानते हैं इनके बारे में…

स्टैनडर्ड प्लानः छोटे कारोबार, स्टार्टअप्स, होम-ट्यूटर्स या जो पहला एप बनाना चाहते हैं। उनके लिए है। इसकी कीमत 480 रुपए महीना है।

प्रोफेशनल प्लानः मिड-साइज बिजनेस के लिए, जो टीम के साथ काम करना चाहते हैं। मल्टीपल एप्स बनाने की सुविधा है। कीमत 1200 रु. है।


एंटरप्राइजेस प्लानः बड़े बिजनेस, स्कूल नेटवर्क्स, हेल्थकेयर जैसे सेक्टर के लिए है। इसकी कीमत 1500 रुपए महीना है।

गूगल ने अपने एआई जेमिनाए में एक नया फीचर जोड़ा है। अब आप किसी भी फोटो को 8 सेकंड के वीडियो में बदल सकते हैं। यह सुविधा गूगल के नए वीडियो जनरेशन मॉडल Veo 3 पर बेस्ड है। इसमें यूजर एक फोटो चुनते हैं और उसमें सीन और आवाज से जुड़े प्रॉम्प्ट देते हैं।

इसके बाद जेमिनाए उस फोटो को मूवमेंट और साउंड के साथ 8 सेकंड के वीडियो में बदल देता है। फिलहाल यह सिर्फ गूगल एआई प्रो और अल्ट्रा प्लान वाले यूजर्स के लिए शुरू की गई है। खास बात यह है कि भारत में कॉलेज छात्रों को 19500 वाला गूगल एआई प्रो प्लान एक साल के लिए बिल्कुल मुफ्त मिलेगा।

You Tube ChannelSUBSCRIBE
Telegram ChannelJOIN
Official websiteCLICK HERE

BSEB Update

10 मिनट में बनाए10 मिनट में बनाए वेबसाइट और एप ओ भी खुद से10 मिनट में बनाए वेबसाइट और एप ओ भी खुद से | 3 सेकेंड में बनाए फोटो से विडियो10 मिनट में भी बना सकते हैं खुद की एप-वेबसाइट3 सेकेंड में बनाए फोटो से विडियो480 रु. महीने से बना सकते हैं एपA r caarier pointa r carrier pointgreen screen video कैसे बनाएं?sumit sirएक्सपर्ट व्यूः सबसे पहले दोनों टूल्स को समझते हैंकहां से शुरू करें?केस स्टडीः इस उदाहरण से समझिए कैसे उपयोगी है टूलगूगल का नया टूल; फोटो से बनाएं 8 सेकंड का वीडियोगूगल के प्रो प्लान में मिलेंगी यह सुविधाएंछोटे कारोबार के लिएटेक्नोलॉजी कंपनी जोहो का दावा है किबड़े बिजनेस के लिए प्लानबिना एक लाइन कोड लिखेमिड साइज बिजनेस के लिएवीडियो टूल: गूगल ने लॉन्च किया वियो-3 वीडियो टूल; स्टूडेंट्स को मिलेगा 1 साल फ्रीवेबसाइट कैसे बनाएं
arcarrierpoint

arcarrierpoint

यह वेबसाइट Sumit Sir के निर्देशन में संचालित है। इस बेवसाइट पर सही और सटीक जानकारी सबसे पहले उपलब्ध कराया जाता है। सुमित सर के पास पिछले पांच साल से ऑनलाइन और ऑफलाइन पढाने का अनुभव है। धन्यवाद।

Leave a Comment